कक्षा 10 हिन्दी पाठ -4 स्वेदेशी Objective Question Answer 2023
1. ‘स्वदेशी’ कविता के रचयिता हैं।
(a) दिनकर
(b) जीवनानंद दास
(c) बदरीनारायण चौधरी प्रेमघन
(d) वीरेन डंगवाल
2. बदरीनारायण चौधरी जी की जन्मस्थली है –
(a) मिर्जापुर
(b) बनारस
(c) मुंगेर
(d) मुजफ्फरपुर
3. प्रेमघन जी किस युग के कवि हैं ?
(a) भारतेन्दु युग
(b) द्विवेदी युग हो
(c) छायावादी युग
(d) प्रगतिवादी युग
4. प्रेमघन जी के आदर्श थे।
(a) तुलसीदास
(b) केशवदास
(c) भारतेन्दु
(d) प्रतापनारायण मिश्र
5. ‘रसिक समाज’ की स्थापना किसने की थी ?
(a) भारतेन्दु ने
(b) प्रेमघन ने
(c) वीरेन डंगवाल ने
(d) दिनकर ने
6. ‘नागरी नीरद’ पत्रिका किसकी है।
(a) प्रेमघन की
(b) दिनकर की
(c) अनामिका की
(d) कुँवर नारायण की
7. ‘आनंद कादंबिनी’ के संपादक थे।
(a) भारतेन्दु
(b) कुँवरनारायण
(c) प्रेमघन
(d) सुमित्रानंद पंत
8. प्रेमघन की रचनाएँ हैं –
(a) भारत सौभाग्य
(b) जीर्णजनपद
(c) मयंक महिमा
(d) इनमें से सभी
9. ‘स्वदेशी’ कविता किस छंद में है ?
(a) दोहा
(b) सोरठा
(c) सवैया
(d) चौपाई
10. “सबै बिदेसी वस्तु नर, गति रति रीत लखात भारतीयता कछु न अब, भारत म दरसात।” पंक्ति है।
(a) सुमित्रानंदन पंत
(b) बदरीनारायण प्रेमघन
(c) कुँवरनारायण
(d) वीरेन डंगवाल
11. “मनुज भारती देखि कोउ, सकत नहीं पहचान” पंक्ति के रचनाकार हैं।
(a) रसखान
(b) घनानंद
(c) दिनकर
(d) बदरीनारायण प्रेमघन
12. ‘पढ़ि विद्या परदेस की, बुद्धि विदेसी पाय’ पंक्ति के रचयिता कौन हैं ?
(a) दिनकर
(b) सुमित्रानंदन पंत
(c) अनामिका
(d) इनमें से कोई नहीं
13. “करत खुशामद झूठ प्रशंसा मानहुँ बने-
(a) कंगाली
(b) भिखारी
(c) डफाली
(d) इनमें से कोई नहीं
14. कवि को भारत में क्या नहीं दिखाई पड़ती है ?
(a) अपनापन
(b) देसीयता
(c) भारतीयता
(d) सज्जनता
15. किसे देखकर नहीं पहचाना जा सकता है ?
(a) विदेशियों को
(b) भारतीयों को
(c) जादूगरों को
(d) नेताओं को
16. विदेशी विद्या पढ़कर बुद्धि कैसी हो गई ?
(a) बुद्धि भ्रष्ट हो गई
(b) बद्धि फिर गई
(c) बुद्धि विदेशी हो गई
(d) इनमें से कोई नहीं
17. प्रेमघन के अनुसार अब भारत में हिंदी कौन नहीं बोल सकता है ?
(a) मुसलमान लोग
(b) हिंदू लोग
(c) इसाई लोग
(d) पारसी लोग
18. प्रेमघन के अनुसार भारतीय लोग अब क्या बोलने लगे ?
(a) अंग्रेजी
(b) हिंदी
(c) फारसी
(d) उर्दू
Class 10th Hindi Swadeshi Objective Question Bihar Board
19. भारतीयों के घरों में किस ढंग की वस्तुएँ होती हैं ?
(a) साधारण ढंग की
(b) असाधारण ढंग की
(c) देसी ढंग की
(d) विदेशी ढंग की
20. प्रेमघन के अनुसार हिंदुस्तानी नाम सुनकर कौन संकुचित और लज्जित होते हैं ?
(a) अंग्रेज लोग
(b) फ्रेंच लोग
(c) विदेशी लोग
(d) भारतीय लोग
21. प्रेमघन के अनुसार हिंदुस्तानी लोग किन वस्तुओं से घिन करने लगे हैं ?
(a) साधारण वस्तुओं से
(b) विदेशी वस्तुओं से
(c) भारतीय वस्तुओं से
(d) इनमें से कोई नहीं
22. प्रेमघन के अनुसार भारत के बाजारों में किस तरह का माल भरा पड़ा है ?
(a) चीनी माल
(b) भारतीय माल
(c) अंग्रेजी माल
(d) अमेरीकी माल
23. नेताओं के विषय में प्रेमघन जी की राय है ?
(a) नेता अपराधी है
(b) नेता भ्रष्टचारी हैं
(c) नेता अयोग्य हैं
(d) नेता लालची हैं
24. धोती किन लोगों से नहीं सँभल सकती है ?
(a) साहुकारों से
(b) जमींदारों से
(c) अंग्रेजों से
(d) नेताओं से
25. प्रेमघन के अनुसार चारों वर्ण के लोग क्या करने लगे हैं ?
(a) चापलूसी
(b) डकैती
(c) धोखाधड़ी
(d) गुलामी
26. प्रेमघन के अनुसार भारतीय लोग बन गए हैं।
(a) गुलाम
(b) भिखारी
(c) डफाली
(d) कमजोर
27. प्रेमघन के अनुसार हिंदुस्तानी लोगों में सपने तक में क्या नहीं शेष रहा है ?
(a) सज्जनता
(b) योग्यता
(c) देशप्रेम
(d) भारतीयता
28. देश में कौन सी वृत्ति बढ़ गई है ?
(a) दास-वृत्ति
(b) वेश्या-वृत्ति
(c) चौर्य-वृत्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
29. प्रेमघन के अनुसार भारतीय लोग किसकी खुशामद करते हैं ?
(a) नेताओं की
(b) जमींदारों की
(c) अंग्रेजों की
(d) राजाओं की
30. ‘वसन’ का अर्थ है।
(a) बसना
(b) वस्त्र
(c) वस्तु
(d) व्यापार
31. ‘सकल’ शब्द का अर्थ है ?
(a) शक्ल
(b) शकरकंद
(c) संपूर्ण
(d) बाजार
32. ‘हाट’ शब्द का अर्थ है।
(a) डाटना
(b) बाजार
(c) कला
(d) दुकान
33. ‘रूचि’ शब्द का विशेषण होगा –
(a) रूचियाँ
(b) रूचिकर
(c) रूचियुक्त
(d) रूचिपूर्ण
34. देस का विशेषण होगा –
(a) देसीयता
(b) देसकाल
(c) देशज
(d) देसवासी
35. ‘वस्तु’ शब्द है –
(a) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) क्रिया
(d) विशेषण
36. ‘भारतीयता’ किस तरह की संज्ञा है ?
(a) भाववाचक
(b) व्यक्तिवाचक
(c) समूहवाचक
(d) जातिवाचक
37. ‘हाट’ शब्द किस तरह की संज्ञा है ?
(a) भाव वाचक
(b) व्यक्तिवाचन
(c) समूहवाचक
(d) जातिवाचक
38. भारत का अन्य नाम है –
(a) आर्यावर्त
(b) जम्मूद्वीप
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
39. भारत को हिंदुस्तान नाम किसने दिया ?
(a) अरबों ने
(b) तुर्कों ने
(c) ईरानियों ने
(d) अफगानियों ने
40. गृह का पर्यायवाची शब्द है।
(a) कक्ष
(b) घर
(c) महल
(d) पहाड़
41. मनुष्य का पर्यायवाची नहीं है।
(a) मानव
(b) नर
(C) मनुज
(d) सुर
42. ‘स्वदेशी’ का विलोम है –
(a) देसी
(b) परदेसी
(c) विदेशी
(d) इनमें से कोई नहीं
43. कपड़ों का पर्यायवाची नहीं है।
(a) बसन
(b) वेश
(c) चीर
(d) बासन