कक्षा-10 हिन्दी (गोधूलि भाग 2) शिक्षा और संस्कृति Objective Question Answer 2023, Class 10th Hindi Siksha aur Sanskriti Objective Question Answer For Bihar Board 2023 , शिक्षा और संस्कृति ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023, क्लास 10th हिंदी शिक्षा और संस्कृति ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, शिक्षा और संस्कृति उत्तर, शिक्षा और संस्कृतिncert solutions, शिक्षा और संस्कृति pdf, V2 Academy
Class 10th Hindi Objective Question

कक्षा-10 हिन्दी (गोधूलि भाग 2) शिक्षा और संस्कृति Objective Question Answer 2023 || Class 10th Hindi Siksha aur Sanskriti Objective Question Answer For Bihar Board 2023

दोस्तों अगर आप लोग मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और क्लास 10th हिंदी का ऑब्जेक्टिव तथा सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर पढ़ना चाहते हैं तो यहां पर आप लोगों को शिक्षा और संस्कृति का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है और मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर क्लास टेंथ हिंदी का ऑनलाइन टेस्ट तथा क्लास टेंथ हिंदी का मॉडल पेपर भी दिया गया है जिससे आप लोग पढ़कर के मैट्रिक परीक्षा देने की तैयारी कर सकते हैं और शिक्षा और संस्कृति का सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर भी पढ़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं

Join Telegram

कक्षा-10 हिन्दी (गोधूलि भाग 2) शिक्षा और संस्कृति Objective Question Answer 2023


1. “शिक्षा और संस्कृति’ के लेखक ……….. हैं।

(a) अमरकांत
(b) महात्मा गाँधी
(c) गुणाकर
(d) मैक्समूलर

(b) महात्मा गाँधी


2. राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 पोरबंदर .. ……….. में हुआ था।

(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्यप्रदेश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(a) गुजरात


3. गाँधी जी अफ्रीका में ………… तक रहे।

(a) 1880-1890
(b) 1890-1900
(c) 1900-1910
(d) 1893-1914

(d) 1893-1914 


4. अंग्रेजों के विरूद्ध गाँधी जी ने अहिंसा का पहला प्रयोग ……. में किया था।

(a) इंग्लैण्ड
(b) भारत
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) जर्मनी

(c) दक्षिण अफ्रीका 


5. गाँधी जी स्वाधीनता संग्राम में ………… में कूदे।

(a) 1915-20
(b) 1920-25
(c) 1925-30
(d) 1930-35

(a) 1915-20 


6. गाँधी जी को ………….. ने महात्मा कहा।

(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) रविन्द्र नाथ ठाकुर
(c) सरदार पटेल
(d) जिन्ना

(b) रविन्द्र नाथ ठाकुर 


7. गोडसे ने 30 जनवरी ………… को दिल्ली में गाँधी जी की गोली मारकर हत्या कर दी।

(a) 1940
(b) 1945
(c) 1948
(d) 1950

(c) 1948


8. अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस …………. को मनाया जाता है।

(a) 30 जनवरी
(b) 1 अक्टूबर
(c) 5 अक्टूबर
(d) 2 अक्टूबर

(d) 2 अक्टूबर


9. ………. सबसे बढ़िया और उदात्त शिक्षा है।

(a) अहिंसक प्रतिरोध
(b) हिंसक प्रतिरोध
(c) शान्ति से सहना
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) अहिंसक प्रतिरोध


10. गाँधीजी ………. से प्रभावित थे।

(a) मिल्टन
(b) टॉल्सटॉय
(c) रूसो
(d) एंजोलो

  (b) टॉल्सटॉय


11. गाँधी जी के अनुसार सच्ची शिक्षा स्थूल इन्द्रियों से हो सकती हैं। इनमें से कौन-सी स्थूल इंन्द्री है।

(a) हाथ
(b) पैर
(c) नाक
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


Class 10th Hindi Siksha aur Sanskriti Objective Question Answer For Bihar Board 2023

12. शरीर और मस्तिष्क के साथ ………. भी आवश्यक है।

(a) सैद्धान्तिक ज्ञान
(b) विदेशी भाषा का ज्ञान
(c) आत्मा की जागृति
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) आत्मा की जागृति


13. गाँधी जी का आध्यात्मिक शिक्षा से तात्पर्य …….. से है।

(a) धर्म
(b) भाषा
(c) संस्कृति
(d) हृदय

(d) हृदय


14. ……….. से गाँधी जी का अभिप्राय शरीर, बुद्धि और आत्मा के सभी उत्तम गुणों के विकास से है।

(a) कर्त्तव्य
(b) शिक्षा
(c) कर्म
(d) धर्म

(b) शिक्षा


15. पढ़ना-लिखना. शिक्षा का –

(a) अन्त है
(b) आदि है
(c) शिक्षा देने के, साधनों में साधन
(d) लक्ष्य

(c) शिक्षा देने के, साधनों में साधन 


16. बच्चों में शिक्षा का प्रारंभ इस तरह करो कि ……….. सिखाई/ सिखाया जा सके/सकी।

(a) उपयोगी दस्तकारी
(b) सैद्धान्तिक ज्ञान
(c) आधुनिक शिक्षा
(d) जीवन का लक्ष्य आधुनिक भाषा से ही प्राप्त होगा

(a) उपयोगी दस्तकारी


17. प्रारंभिक शिक्षा में निम्नलिखित में से कौन-सी चीजें मूल सिद्धान्त में शामिल होनी चाहिये।

(a) सफाई
(b) तन्दुरूस्ती
(c) भोजनशास्त्र
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


18. गाँधी जी के अनुसार अनिवार्य शारीरिक शिक्षा देने के लिए…….. आवश्यक है।

(a) संगीतमय कवायद
(b) खेल कवायद
(c) गद्य कवायद
(d) पद्य कवायद

(a) संगीतमय कवायद


19. गाँधी जी की कताई और धुनाई जैसे ग्रामोद्योगों द्वारा ………. शिक्षा देने की योजना रही थी।

(a) माध्यमिक
(b) प्राथमिक
(c) उच्च
(d) उच्चतर

(b) प्राथमिक 


शिक्षा और संस्कृति ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023

20. गाँधी के अनुसार स्वराज्य मिलने के बाद ………….. शिक्षा का उद्देश्य होना चाहिए।

(a) रटकर पास होना
(b) सैद्धान्तिक ज्ञान
(c) चरित्र निर्माण
(d) जॉब पाना

(c) चरित्र निर्माण


21. गाँधी जी दूसरी भाषा में मौजूद ज्ञान को –

(a) देशी भाषा में उपलब्ध कराना चाहते थे।
(b) उन्हीं की भाषा में पढ़वाना चाहते थे।
(c) भारतीय ज्ञान से उच्च मानते थे। .
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) देशी भाषा में उपलब्ध कराना चाहते थे।


22. कौन-सा कथन सत्य है।

(a) भिन्न भाषाओं में फैला ज्ञान अपनी भाषा के अनुवाद हो
(b) शिक्षा “करके सीखने” वाली हुई।
(c) पहले अपनी संस्कृति को जाने तब अन्य की।
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


23. गाँधी जी ने वकालत ………….. से की थी।

(a) अमेरिका
(b) लन्दन
(c) भारत
(d) जर्मनी

(b) लन्दन 


24. कौन-सी रचना गाँधी जी से संबंधित नहीं है।

(a) डिवाइडेड इंडिया
(b) हिंदस्वराज
(c) सत्य के साथ मेरे प्रयोग
(d) हरिजन

(a) डिवाइडेड इंडिया


25. कोई संस्कृति ज़िन्दा नहीं रह सकती यदि वह –

(a) दूसरी संस्कृति अपनाती है
(b) दूसरी संस्कृति का आदर करती है
(c) दूसरी संस्कृति को संरक्षण दे ।
(d) दूसरी संस्कृति का बहिष्कार करे

(d) दूसरी संस्कृति का बहिष्कार करे


26. सब देशों की संस्कृतियों की ………….. मेरे घर के चारों ओर बहती रहे।

(a) रोशनी
(b) हवा
(c) सुगन्ध
(d) एहसासात

(b) हवा


27. गाँधी जी ने ……….. पक्षों पर खूब लिखा।

(a) शिक्षा
(b) राजनीतिक
(c) सामाजिक-सांस्कृतिक
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


28. गाँधी जी की दो प्रसिद्ध पत्रिका जिनमें से एक “यंग इण्डिया” थी और दूसरी –

(a) अछूत
(b) दलित
(c) हरिजन
(d) शूद्र

(c) हरिजन 


29. गाँधी जी के कार्यों में से महत्त्वपूर्ण कार्य था/थे।

(a) अछूतोद्धार का काम
(b) सर्वोदय कार्यक्रम चलाना
(c) स्वराज की माँग
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


क्लास 10th हिंदी शिक्षा और संस्कृति ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

30. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन असत्य है।

(a) गाँधी जी भारतीय शिक्षा व संस्कृति को पहले रखते थे।
(b) गाँधी जी बुनियादी शिक्षा पर बल देते थे।
(c) गाँधी जी विभिन्न भाषाओं के साहित्य को पढ़ने को प्रोत्साहन देते थे
(d) गाँधी जी साक्षरता को ही शिक्षा मानते थे

(d) गाँधी जी साक्षरता को ही शिक्षा मानते थे 


31. गाँधी जी के अनुसार अक्षर-ज्ञान से पहले क्या शिक्षा मिलनी चाहिये ?

(a) जीवन की शिक्षा
(b) शारीरिक शिक्षा
(c) दार्शनिक शिक्षा
(d) इनमें से सभी

(a) जीवन की शिक्षा 


32. आध्यात्मिक शिक्षा है ?

(a) ईश्वरीय-ज्ञान
(b) धर्म की शिक्षा
(c) हृदय की शिक्षा
(d) कर्तव्य की शिक्षा

(c) हृदय की शिक्षा


33. गाँधी जी बच्चों को कैसे शिक्षा देना आरंभ करना चाहते थे ?

(a) राष्ट्रीयता से
(b) दस्तकारी से
(c) व्यायाम से
(d) अहिंसा से

(b) दस्तकारी से


34. दस्तकारी की शिक्षा से किसका विकास होगा ?

(a) देश का
(b) राज्य का
(c) मस्तिष्क और आत्मा का
(d) ज्ञान का

(c) मस्तिष्क और आत्मा का 


35. गाँधी जी आजाद भारत में जोड़ना चाहते थे ?

(a) गाँव को शहरों से
(b) मालिक को मज़दूर से
(c) कारखानों को मशीन से
(d) इनमें से सभी

(a) गाँव को शहरों से


36. गाँधी जी किसके विरोध में थे ?

(a) औद्योगीकरण
(b) राजनीतिकरण
(c) मशीनीकरण
(d) इनमें से सभी

(c) मशीनीकरण


37. गाँधी जी बालकों के लिए सबसे अधिक किस पर बल देते थे ?

(a) नैतिकता पर
(b) उत्पादन पर
(c) चरित्र-निर्माण पर
(d) आदर्श पर

(c) चरित्र-निर्माण पर


38. चरित्रवान लोगों को गाँधी जी क्या सौंपना चाहते थे ?

(a) संगठन का कार्य
(b) सुरक्षा का कार्य
(c) उत्पादन का काम
(d) राजनीति का काम

(a) संगठन का कार्य


39. गाँधी जी शिक्षा के माध्यम के रूप में किस भाषा के स्वीकार करते हैं ?

(a) अंग्रेजी
(b) हिंदी
(c) संस्कृत
(d) देशी भाषाएँ

(d) देशी भाषाएँ


शिक्षा और संस्कृति ncert solutions

40. गाँधी जी किस विदेशी साहित्यकार का नाम बार-बार लेते हैं ?

(a) वर्जिल
(b) टेनीसन
(c) एडिसन
(d) टॉल्सटॉय

(d) टॉल्सटॉय


41. टॉल्सटाय किस भाषा के साहित्यकार हैं ?

(a) अंग्रेजी
(b) रूसी
(c) जर्मन
(d) फ्रेंच

(b) रूसी


42. अंग्रेज साहित्यकारों में गाँधी जी किसका नाम लेते हैं ?

(a) शैली
(b) मिल्टन
(c) शेक्सपियर
(d) (a) तथा (b)

(d) (a) तथा (b)


43. दूसरी संस्कृतियों का करना चाहिये ?

(a) विरोध
(b) सहयोग
(c) दूरी
(d) सम्मान

(d) सम्मान


44. संस्कृति कब खतरे में पड़ जाती है ?

(a) दूसरी संस्कृति अपनाने पर
(b) बाहरी संस्कृतियों के आगमन से
(c) दूसरी संस्कृति का विरोध करने पर
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) दूसरी संस्कृति का विरोध करने पर


45. क्या भारत में शुद्ध आर्य संस्कृति है ?

(a) हाँ
(b) नहीं ”
(c) थोड़ी बहुत
(d) पता नहीं

(b) नहीं ”


46. गाँधी जी दूसरी संस्कृतियों के लिए भारत के दरवाजे क्या करना चाहते थे ?

(a) बंद करन चाहते थे
(b) खोलना चाहते थे
(c) हमेशा के लिए बंद करना चाहते थे है
(d) थोड़े समय के लिए खोलना चाहते थे

(b) खोलना चाहते थे(b) खोलना चाहते थे 


47. गाँधी जी ने कविवर कहा है ?

(a) कालीदास को
(b) वाल्मीकि को
(c) टैगोर को
(d) शरतचंद को

(c) टैगोर को 


48. भारतीय संस्कृति में क्या है ?

(a) मिलावट
(b) संघर्ष
(c) प्रतिरोध
(d) सामंजस्य

  (d) सामंजस्य


49. गरीब-अमीर के भेद के विषय में गाँधी जी क्या राय रखते थे ?

(a) आर्थिक समानता
(b) भेद अप्राकृतिक न हो।
(c) कोई अमीर न हो
(d) कोई गरीब न हो

(b) भेद अप्राकृतिक न हो।


50. गाँधी जी ने कहाँ की संस्कृति को जबरदस्ती और कृत्रिम बताई –

(a) यूनानी
(b) लातीनी
(c) अमेरिकी
(d) अंग्रेजी

(c) अमेरिकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *