कक्षा 10 हिन्दी पाठ -1 राम बिनु विरथे जगी जन्मा Objective Question Answer 2023
1. गुरूनानक का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) अमृतसर
(b) जालंधर
(c) पटना
(d) तलबंडी
2. इनमें से कौन-सी रचना गुरूनानक की नहीं है ?
(a) दो सुखने
(b) जपुजी
(c) आसादीवार
(d) सोहिला
3. गुरूनानक किसके उपासक थे ?
(a) राम के
(b) निर्गुन ईश्वर के
(c) ईसा के
(d) कृष्ण के
4. गुरूनानक की रचनाओं का संग्रह ‘गुरू ग्रंथ साहिब’ संग्रहित किया था।
(a) गुरू तेगहादुर
(b) गुरू गोविंद सिंह
(c) गुरू अर्जुन देव
(d) गुरू अंगद
5. मनुष्य माया जाल में क्यों फँसा रहता है ?
(a) राम का गुणगान न करके
(b) पूजा-पाठ न करके
(c) दान-दक्षिणा न करके
(d) गुरू की आज्ञा न मान के
6. …………….. नाम बिनु बिरथे जगि जनमा।
(a) गुरू
(b) भगवान
(c) राम
(d) ईश्वर
7. किसके बिना प्राणी को मुक्ति नहीं मिलती है ?
(a) ज्ञान के
(b) पूजा-पाठ के
(c) तीर्थ-यात्रा के
(d) गुरूसबद के
8. जटा मुकुट तन ………… लगाई।
(a) माटी
(b) गंगा-जल
(c) भसम
(d) चंदन
9. जो नर दुख में ……….. नहिं माने।
(a) दुःख
(b) चिंता
(c) क्रोध
(d) काम
10. गुरूनानक किसके नाम-स्मरण पर बल देते हैं ?
(a) गुरू के
(b) राम (निराकार ईश्वर) के
(c) माता-पिता के
(d) बड़ों के
11. तीर्थ-स्थलों पर कौन लोग घूमते रहते हैं ?
(a) ब्रह्मचारी
(b) सन्यासी
(c) अज्ञानी
(d) बुजुर्ग
12: किसके प्रसाद से ईश्वर को प्राप्त किया जा सकता है ?
(a) गुरू के
(b) माता-पिता के
(c) साधु-सन्यासी के
(d) महापुरूषों के
13. गुरूनानक ने क्या पी लिया है ?
(a) अमृत
(b) नीर
(c) छाछ
(d) हरिरस
14. गुरूनानक के राम हैं –
(a) दशरथ-पुत्र राम
(b) निराकार ईश्वर
(c) साकार राम
(d) मर्यादा पुरूषोत्तम राम
15. गुरूनानक को ……………. धर्म का संस्थापक माना जाता है।
(a) इस्लाम
(b) बौद्ध
(c) सनातन
(d) सिक्ख
16. दुख में दुख को कौन नहीं मानता है ?
(a) जिसके हृदय में ब्रह्म होता है
(b) जिसके हृदय में सम्मान होता है
(c) पुजारी
(d) योगी
17. सुख स्नेह अरू ………… नहिं जाके।
(a) सम्मान
(b) भय
(c) लालच
(d) क्रोध
18. आसा मनसा सबकुछ कौन त्याग देता है ?
(a) योगी
(b) साधक
(c) गुरू
(d) जिसके हृदय में ब्रह्म होता है।
Class 10th Hindi Ram Binu Birthe Jagi Janma Objective Question Bihar Board
19. वाणी विष के समान कब हो जाती है ?
(a) क्रोध में
(b) दुख में
(c) अज्ञानता में
(d) ईश्वर का भजन न करने पर
20. हरिरस है –
(a) अमृत
(b) अनमोल रत्न
(c) ज्ञान
(d) ईश्वर की भक्तिरूपी रस
21. ब्रह्म का निवास होता है-
(a) व्यक्ति के हृदय में
(b) तीर्थ-स्थलों में
(c) पवित्र-स्थलों में
(d) पर्वतों में
22. गुरू कृपा होने पर क्या होता है ?
(a) तरक्की हो जाती है
(b) सत्य का ज्ञान होता है न
(c) व्यक्ति ज्ञानी हो जाता है
(d) मंगल कार्य संपन्न होता है
23. सिक्ख धर्म के पवित्र स्थल को कहते हैं।
(a) मठ
(b) मंदिर
(c) गिरजाघर
(d) गुरुद्वारा
24. सिक्ख धर्म की प्रार्थना को कहते हैं –
(a) नमाज़
(b) गुरूवाणी
(c) कव्वाली
(d) आरती
25. गुरूनानक का जन्म-स्थल कहलाता है।
(a) पवित्र-स्थल
(b) नानक साहब
(c) मोक्ष-धाम
(d) शांति निकेतन
26. इनमें से किसके पिता का नाम कालूचंद खत्री था ?
(a) घनानंद के
(b) रसखान के
(c) गुरूनानक के
(d) कबीरदास के
27. ‘सोहिला’ के रचनाकार हैं –
(a) अमरकांत
(b) विनोदकुमार शुक्ल
(c) घनानंद
(d) गुरूनानक
28. गुरूनानक का जन्म ………… ई० में हुआ था।
(a) 1469
(b) 1492
(c) 1481
(d) 1472
29. पानी से पानी मिलकर बनता है –
(a) अमृत
(b) पानी
(c) विशेष द्रव्य
(d) मृत्युंजय
30. संसार के सत्य को कैसे जाना जा सकता है ?
(a) गुरू कृपा से
(b) तप से
(c) ज्ञान से
(d) अध्ययन से
31. गुरूनानक किसमें लीन हो गए ?
(a) अमृत में
(b) सुख में
(c) ईश्वर में
(d) स्वर्ग में
32. गुरूनानक किसे अत्यधिक महत्त्व देते हैं ?
(a) अपने-आपको
(b) गुरू को
(c) ज्ञान को
(d) साधना को
33. गुरूनानक को आप किस वर्ग में रखेंगे ?
(a) योगी
(b) संत
(c) नाथ
(d) सिद्ध
34. गुरूनानक की भक्ति इनमें से किस कवि से मिलती है ?
(a) रसखान से
(b) तुलसीदास से
(c) कबीरदास से
(d) सूरदास से