कक्षा 10 हिन्दी पाठ -2 प्रेम अयानी श्री राधिका Objective Question Answer 2023
1. रसखान जन्म से थे –
(a) मुसलमान
(b) हिंदू
(c) सिक्ख
(d) बौद्ध
2. रसखान का जन्म स्थान है –
(a) आगरा
(b) दिल्ली
(c) लाहौर
(d) पंजाब
3. प्रेमवाटिका रचना किसकी है –
(a) गुरूनानक की
(b) कबीरदास की
(c) रसखान की
(d) घनानंद की
4. सुजान रसखान के रचनाकार हैं –
(a) कबीरदास
(b) गुरूनानक
(c) रसखान
(d) घनानंद
5. रसखान के गुरू थे –
(a) सूरदास
(b) रामानंद
(c) गोस्वामी विट्ठलनाथ
(d) गोस्वामी तुलसीदास
6. ‘प्रेमवाटिका’ में किस तरह की रचनाएँ हैं ?
(a) प्रेम-निरूपण संबंधी
(b) भक्ति संबंधी
(c) श्रृंगार संबंधी
(d) वीर रस संबंधी
7. रसखान वंशज थे –
(a) सय्यद वंशज
(b) मुगल वंशज
(c) पठान वंशज
(d) लोदी वंशज
8. मालीं-मालिन हैं –
(a) कवि और उसकी पत्नी
(b) कृष्ण और गोपियाँ
(c) कवि और उसकी कविता
(d) राधा-कृष्ण
9. रसखान के नेत्र किसे देखने के बाद अपने वश में नहीं रहते हैं –
(a) ईश्वर को देखकर
(b) बाग के सौन्दर्य को देखकर
(c) राधा-कृष्ण को देखकर
(d) स्वप्न देखकर
10. कवि ने कृष्ण को चोर कहा क्योंकि ?
(a) कृष्ट नटखट हैं
(b) कृष्ण माखन चुराते थे
(c) कृष्ण मन को चुराते हैं
(d) कृष्ण गाए चराते थे
11. नँदनंद हैं –
(a) रसखान
(b) कृष्ण
(c) राधा
(d) गोपियाँ
12. मन किसका चोरी हो गया है –
(a) कवि का
(b) राधा का
(c) देवताओं का
(d) गोपियों का
13. कवि अपनी पलकों को नहीं झपकता हैं क्योंकि –
(a) राधा-कृष्ण के रूप को अपलक देखना चाहता है
(b) कवि बीमार है
(c) कवि का मन खिन्न है
(d) कवि बेमन से है।
14. कवि किस पर राज-पाट को न्यौछावर करने के लिए तैयार है ?
(a) कृष्ण के चरवाहे रूप पर
(b) कृष्ण के बाल रूप पर
(c) कृष्ण के अवतारी होने पर
(d) राधा-कृष्ण के संयोग पर
15. सिद्धियाँ होती हैं –
(a) आठ
(b) छः
(c) बारह
(d) सोलह
16. कवि क्या देखना चाहता है ?
(a) चारधाम
(b) मथुरा नगरी
(c) ब्रज के वन
(d) काशी नगरी
17. कवि किस वृक्ष पर सोने के महलों को न्यौछावर कर देना चाहता है ?
(a) बट वृक्ष
(b) पीपल वृक्ष पर
(c) सागौन वृक्ष पर
(d) करील वृक्ष पर
18. रसखान किसकी भक्ति करते हैं ?
(a) कृष्ण की
(b) राधा की
(c) राधा-कृष्ण की
(d) विष्णु की
19. कृष्ण किसके अवतार माने जाते हैं –
(a) विष्णु के
(b) इंद्र के
(c) धर्मराज के
(d) शिव के
20. रसखान की भक्ति कहलाती है –
(a) निर्गुन भक्ति
(b) नवधा भक्ति
(c) युगल भक्ति
(d) दास भक्ति
Class 10th Hindi Prem Ayani Shri Radhika Objective Question Bihar Board
21. “इन मुसलमान हरिजनन पै, कोटिन हिंदू वारिये” किसके लिए कहा गया है ?
(a) रहीमदास के लिए
(b) रसखान के लिए
(c) रसलीन के लिए
(d) बरकातुल्ला प्रेमी के लिए
22. लकुटी का अर्थ है –
(a) बड़ी लाठी
(b) वस्त्र
(c) छोटी लाठी
(d) शस्त्र
23. कवि रसखान के मन को चुरा ले गया है –
(a) बालक कृष्ण
(b) योगीराज कृष्ण
(c) चितचोर कृष्ण
(d) योद्धा कृष्ण
24. निधियाँ कितनी मानी जाती हैं ?
(a) नौ
(b) उन्नीस
(c) बारह
(d) ग्यारह
25. इनमें से कृष्ण का एक और नाम है –
(a) राधेय
(b) धनंजय
(c) राधेश्वर
(d) गंगाधर
26. रसखान ने किस छंद में कृष्ण की भक्ति की है ?
(a) दोहा में
(b) चौपाई में
(c) सवैयों में
(d) सोरठों में
27. राधा का पर्यायवाची हैं-
(a) रधिका
(b) राधे
(c) राघव
(d) गोपिका
28. कृष्ण का पर्यायवाची है –
(a) वासुदेव
(b) द्वारिकाधीश
(c) गोपाल
(d) इनमें से सभी
29. कृष्ण की पत्नी का नाम हैं –
(a) राधा
(b) श्यामा
(c) रूक्मणी
(d) सवित्री
30. कामरिया का अर्थ है –
(a) कमर
(b) वस्त्र
(c) कंबली
(d) लगोंटी
31. तिहूँपुर पर क्या है ?
(a) मथुरा
(b) ब्रज क्षेत्र
(c) तीनों लोक
(d) स्वर्ग
32. रसखान ने दीक्षा प्राप्त की थी –
(a) योग में
(b) पुष्टिमार्ग में
(c) साहित्य में
(d) भक्ति में
33. राधिका कृष्ण की हैं –
(a) पत्नी
(b) दासी
(c) सखी
(d) सहयोगी
34. मुसलमान कवियों में सबसे बड़े कृष्ण-भक्त कवि हैं –
(a) कबीरदास
(b) रसखान
(c) रहीम
(d) रसनिधि
35. हिंदी के लोकप्रिय जातीय कवि हैं –
(a) घनानंद
(b) गुरूनानक
(c) सुमित्रानंदन पंत
(d) रसखान
36. रसखान के लिए ‘इन मुसलमान हरिजनन पै’ कोटिन हिंदू वारिये’ किसने कहा है ?
(a) कुँवरनारायण ने
(b) भारतेन्दु ने
(c) वीरेन डंगवाल ने
(d) दिनकर ने
37. ‘दृग’ का अर्थ है –
(a) हिरण
(b) मोर
(c) आँख
(d) हाथ 3
38. ‘सर’ का अर्थ है –
(a) वाण
(b) खोपड़ी
(c) हवा की तेज आवाज़
(d) भाला
39. ‘प्रेम-अयनि’ का अर्थ है –
(a) प्रेम करने वाला
(b) प्रेम का खजाना
(c) सखा
(d) रक्षक
40. रसखान की आप किस कवि से तुलना करेंगे ?
(a) सूरदास से
(b) दिनकर से
(c) तुलसीदास से
(d) गुरूनानक से