कक्षा-10 हिन्दी (गोधूलि भाग 2) परंपरा का मूल्यांकन Objective Question Answer 2023, Class 10th Hindi Parampara ka Mulyankan Objective Question Answer in Hindi, परंपरा का मूल्यांकन ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023, क्लास 10th हिंदी परंपरा का मूल्यांकन ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, परंपरा का मूल्यांकन प्रश्न उत्तर, परंपरा का मूल्यांकन ncert solutions, परंपरा का मूल्यांकन pdf, V2 Academy
Class 10th Hindi Objective Question

कक्षा-10 हिन्दी (गोधूलि भाग 2) परंपरा का मूल्यांकन Objective Question Answer 2023 || Class 10th Hindi Parampara ka Mulyankan Objective Question Answer in Hindi

दोस्तों अगर आप लोग मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और क्लास 10th हिंदी का ऑब्जेक्टिव तथा सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर पढ़ना चाहते हैं तो यहां पर आप लोगों को परंपरा का मूल्यांकन का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है और मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर क्लास टेंथ हिंदी का ऑनलाइन टेस्ट तथा क्लास टेंथ हिंदी का मॉडल पेपर भी दिया गया है जिससे आप लोग पढ़कर के मैट्रिक परीक्षा देने की तैयारी कर सकते हैं और परंपरा का मूल्यांकन का सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर भी पढ़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं

Join Telegram

कक्षा-10 हिन्दी (गोधूलि भाग 2) परंपरा का मूल्यांकन Objective Question Answer 2023


1. परंपरा का मूल्यांकन निबंध के रचनाकार हैं।

(a) मैक्समूलर
(b) महात्मा गाँधी
(c) रामविलास शर्मा
(d) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(c) रामविलास शर्मा


2. विख्यात आलोचक रामविलास शर्मा का जन्म 10 अक्टूबर 1912 को …………. में हुआ था।

(a) उन्नाव
(b) बलिया
(c) कानपुर
(d) आगरा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(a) उन्नाव


3. रामविलास शर्मा का निधन 30 मई 2000 ई० को …….में हुआ।

(a) लखनऊ
(b) दिल्ली
(c) उन्नाव
(d) बरेली

(b) दिल्ली


4. “भारत में अंग्रेजी राज और मार्क्सवाद” के लेखक है।

(a) महात्मा गाँधी
(b) अम्बेडकर
(c) अमरकांत
(d) रामविलास शर्मा

(d) रामविलास शर्मा


5. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना रामविलास शर्मा की है।

(a) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(b) भाषा और समाज
(c) विराम चिह्न
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


6. जो लोग साहित्य में युग परिवर्तन चाहते हैं उनके लिए आवश्यक है।

(a) संस्कृति का ज्ञान
(b) साहित्य की परंपरा का ज्ञान
(c) नृत्य का ज्ञान
(d) इतिहास का ज्ञान

(b) साहित्य की परंपरा का ज्ञान


7. जो महत्त्व ऐतिहासिक भौतिकवाद हेतु इतिहास का है। वही आलोचना के लिए ……….. की परंपरा का है।

(a) साहित्य
(b) कला
(c) ज्ञान
(d) इतिहास

(a) साहित्य


8. साहित्य की परंपरा का मूल्यांकन करने में हम सर्वप्रथम उस साहित्य का ……… निर्धारित करते हैं।

(a) लेखन
(b) सन्दर्भ
(c) मूल्य
(d) उपयोगिता

(c) मूल्य


9. पूँजीवाद के विकास के साथ संभावना बनी रहती है।

(a) सम्पत्तिशाली
(b) संपत्तिशाली वर्गों का पतन
(c) पूँजी का महत्त्व कम होने की
(d) व्यापार में गिरावट आने की

(a) सम्पत्तिशाली 


Class 10th Hindi Parampara ka Mulyankan Objective Question Answer in Hindi

10. सामाजिक विकासक्रम में अधिक प्रगतिशील कहा जायेगा ?

(a) पर्यावरणवाद
(b) पूँजीवाद
(c) फासीवाद
(d) समाजवाद

(d) समाजवाद


11. पुराने चरखे और करघे के मुकाबले मशीनों के व्यवहार में श्रम उत्पादकता में ……….. हुई।

(a) कमी
(b) बढ़ोत्तरी
(c) स्थिर
(d) उतार चढ़ाव

(b) बढ़ोत्तरी


12. तमाम कवि अपनी रचना से स्वयं नई परंपरा को जन्म देते हैं पुराने कवियों कों/की –

(a) नज़रअंदाज़ कर
(b) आलोचना कर
(c) अनुकरण कर
(d) सीखकर

(d) सीखकर


13. जो साहित्य दूसरे साहित्य की नकल करके लिखा जाये ऐसा साहित्य होगा ?

(a) उच्च कोटि का
(b) निम्न कोटि का
(c) औसत कोटि का
(d) उच्चतम कोटि का

(b) निम्न कोटि का 


14. महान साहित्यकार की कला की आवृत्ति हो सकती है ?

(a) भाषा में
(b) भाव में
(c) सौन्दर्य में
(d) किसी भी क्षेत्र में नहीं

(d) किसी भी क्षेत्र में नहीं 


15. पूँजीवादी विचारधारा का आधार क्या है ?

(a) अर्थ
(b) कला
(c) समाज
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) अर्थ


16. सामन्ती दुनिया में कविता का केन्द्र था ?

(a) भारत
(b) भारत-ईरान
(c) पाकिस्तान
(d) यूनान

(b) भारत-ईरान


17. रैफेल, माइकेल, एंजेलो, लेओनार्दो द विन्ची देन हैं।

(a) भारत
(b) स्पेन
(c) इटली
(d) यूनान

(c) इटली


18. लैटिन कवि वर्जिल पर कविता …. ………. ने लिखी –

(a) शेक्सपियर
(b) टॉल्सटाय
(c) मिल्टन
(d) टेनीसन

(d) टेनीसन


19. साहित्य के विकास में …………… की विशेष भूमिका होती है।

(a) मनुष्यों
(b) जनसमुदायों
(c) जातियों
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


परंपरा का मूल्यांकन ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023

20. यूरोप के सांस्कृतिक विकास में मुख्य भूमिका थी ?

(a) रोम
(b) यूनान
(c) पुर्तगाल
(d) इंग्लैण्ड

(b) यूनान


21. शेली और बायरन ने …………. में स्वाधीनता हेतु एकात्मकता की भावना को उजागर किया।

(a) यूनानियों
(b) रोमन
(c) अमेरिकियों
(d) फ्रांसीसियों

(a) यूनानियों


22. …………. के लोगों ने हिटलर विरोधी संग्राम को महान राष्ट्रीय संग्राम कहा।

(a) इटली
(b) फ्रांस
(c) सेवियत संघ
(d) आस्ट्रिया

(c) सेवियत संघ


23. टॉल्सटॉय (Tolstoy), ………. देश में पढ़े जाने वाले महान साहित्यकार थे।

(a) इटली
(b) यूनान
(c) इंग्लैण्ड
(d) सेवियत संघ

(d) सेवियत संघ


24. सेवियत संघ में बहुजातीय राष्ट्रीयता का पुनर्जन्म कब हुआ ?

(a) 1917
(b) 1919
(c) 1991
(d) 1914

(a) 1917


25. बहुजातीय राष्ट्र की हैसियत से सबसे सुदृढ़ उदाहरण है ?

(a) रूस
(b) भारत
(c) श्रीलंका
(d) अमेरिका

(b) भारत


26. भारतीय संस्कृति के निर्माण में सबसे महत्त्वपूर्ण योगदान है ?

(a) व्यापारी
(b) डॉक्टर
(c) कवि
(d) अध्यापक

(c) कवि


27. भारतीय बहुजातीय राष्ट्र के विकास में कवियों में सबसे प्रमुख भूमिका रही थी।

(a) कालिदास
(b) तुलसीदास
(c) कबीर
(d) व्यास और वाल्मीकि

  (d) व्यास और वाल्मीकि


28. देश के संसाधनों का सबसे अच्छा उपभोग ………… व्यवस्था में ही संभव है।

(a) समाजवादी
(b) पूँजीवादी
(c) फासीवादी
(d) नारीवादी

(a) समाजवादी 


29. साहित्य की परंपरा का संपूर्ण ज्ञान संभव है।

(a) समाजवादी व्यवस्था में
(b) पूँजीवादी व्यवस्था में
(c) फासीवादी व्यवस्था में
(d) पर्यावरणवादी व्यवस्था में

(a) समाजवादी व्यवस्था में


क्लास 10th हिंदी परंपरा का मूल्यांकन ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

30. रूसी जाति की अस्मिता को सुदृढ़ और पुष्ट ……….. साहित्यकार ने किया है।

(a) शेक्सपियर
(b) एंजोलो
(c) टोल्सटॉय
(d) मिल्टन

(c) टोल्सटॉय 


31. साहित्य की परंपरा के ज्ञान से ही किसका विकास हुआ ?

(a) प्रगतिशील आलोचना का
(b) मार्क्सवादी आलोचना का
(c) सौष्ठववादी आलोचना
(d) प्रयोगवादी आलोचना का

(a) प्रगतिशील आलोचना का


32. साहित्य के मूल्यांकन के समय रामविलास जी किसका ध्यान रखते हैं ?

(a) साहित्य-सिद्धांतों का
(b) वर्ग-विभाजन का
(c) शोषितों के श्रम का
(d) रचनाकार का

(c) शोषितों के श्रम का


33. साहित्य किससे सम्बद्ध है ?

(a) मनुष्य जीवन से
(b) बुद्धिवाद से
(c) पूँजीवाद से
(d) समाजवाद से

  (a) मनुष्य जीवन से


34. प्रगतिशील सभ्यता है ?

(a) सामंती व्यवस्था
(b) पूँजीवादी व्यवस्था
(c) समाजवादी सभ्यता
(d) उपरोक्त सभी

(c) समाजवादी सभ्यता


35. नए कवि पुराने कवियों का करते हैं ?

(a) अनुसरण
(b) अनुकरण
(c) मनन
(d) इनमें से कोई नहीं

  (c) मनन


36. अधम कोटि का साहित्य है ?

(a) नकल किया हुआ
(b) प्रभावित साहित्य
(c) वैचारिक सम्बद्ध
(d) विचारधारा मुक्त साहित्य

(a) नकल किया हुआ


37. महान साहित्यकार की कला की नहीं होती है ?

(a) नकल
(b) आवृत्ति
(c) प्रभाव
(d) अनुसरण

(b) आवृत्ति


38. अमेरिका अधीन था ?

(a) इंग्लैण्ड
(b) रूस
(c) स्पेन
(d) जापान

(a) इंग्लैण्ड


39. साहित्य के निर्माण में निर्णायक भूमिका होती है ?

(a) पूँजीवादियों की
(b) समाजवादियों की
(c) प्रतिभाशाली लोगों की
(d) शासन की

(c) प्रतिभाशाली लोगों की  


परंपरा का मूल्यांकन प्रश्न उत्तर

40. साहित्य के मूल्य …………… मूल्यों की अपेक्षा अधिक स्थायी होते हैं ?

(a) सामाजिक
(b) राजनीतिक
(c) आर्थिक
(d) धार्मिक

(b) राजनीतिक 


41. टेनीसन किस भाषा के कवि थे ?

(a) लैटिन
(b) अंग्रेजी
(c) जर्मन
(d) फ्रेंच

(b) अंग्रेजी


42. शासन समाप्त हो जाने के बाद भी कौन लोग याद रखे जाते हैं ?

(a) कवि
(b) राजा
(c) प्रजा
(d) इनमें से सभी

(a) कवि


43. प्रतिभाशाली मनुष्यों के साथ ही साहित्य के विकास में भूमिका होती है –

(a) जनसमुदायों की
(b) जातियों की
(c) समाजशास्त्रियों की
(d) (a) तथा (b)

(d) (a) तथा (b)


44. मानव समाज में होता रहता है ?

(a) परिवर्तन
(b) विखण्डन
(c) संघर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) परिवर्तन


45. सोवियत संघ पर आक्रमण किसने किया था ?

(a) जर्मनी ने
(b) इटली ने
(c) इंग्लैण्ड ने
(d) फ्रांस ने

(a) जर्मनी ने 


परंपरा का मूल्यांकन pdf

46. सोवियत संघ में पुर्नजन्म हुआ ?

(a) राष्ट्रीयता का
(b) जातीयता का
(c) बहुराष्ट्रीय जातीयता का
(d) पँजीवाद का

(c) बहुराष्ट्रीय जातीयता का


47. समाजवाद हमारे लिए हैं ?

(a) दिवास्वप्न
(b) आवश्यकता
(c) हानिकारक
(d) राष्ट्रीय आवश्यकता

(d) राष्ट्रीय आवश्यकता


48. देश के साधनों का अच्छा उपयोग संभव है ?

(a) समाजवादी व्यवस्था में
(b) पूँजीवादी व्यवस्था में
(c) सामंतवादी व्यवस्था में
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) समाजवादी व्यवस्था में


49. वर्जिल थे ?

(a) समाजशास्त्री
(b) कवि
(c) इतिहासकार
(d) वैज्ञानिक

(b) कवि


50. संस्कृति की विशद धारा में भारतीय साहित्य भी गौरवशाली परंपरा का होगा ?

(a) नवीन योगदान
(b) विकास
(c) प्रसार
(d) ह्रास

(a) नवीन योगदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *