दोस्तों अगर आप लोग मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और क्लास 10th हिंदी का ऑब्जेक्टिव तथा सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर पढ़ना चाहते हैं तो यहां पर आप लोगों को नौबतखाने में इबादत का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है और मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर क्लास टेंथ हिंदी का ऑनलाइन टेस्ट तथा क्लास टेंथ हिंदी का मॉडल पेपर भी दिया गया है जिससे आप लोग पढ़कर के मैट्रिक परीक्षा देने की तैयारी कर सकते हैं और नौबतखाने में इबादत का सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर भी पढ़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं
कक्षा-10 हिन्दी (गोधूलि भाग 2) नौबतखाने में इबादत Objective Question Answer 2023
1. “नौबतखाने में इबादत” व्यक्तिचित्र के रचयिता हैं।
(a) अंबेडकर
(b) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(c) यतीन्द्र मिश्र
(d) महात्मा गाँधी।
2. यतीन्द्र मिश्र जी का जन्म उत्तर प्रदेश के ……….. में हुआ।
(a) अयोध्या
(b) फैज़ाबाद
(c) लखनऊ
(d) बाराबंकी
3. उनके प्रमुख तीन काव्य संग्रहों में से एक है।
(a) यदा-कदा
(b) अयोध्या तथा अन्य कविताएँ
(c) ड्योढ़ी पर आलाप
(d) इनमें से सभी
4. प्रख्यात शास्त्रीय गायिका गिरजा देवी के जीवन और संगीत साधना पर एक पुस्तक …………. लिखी।
(a) देवप्रिय
(b) यदा-कथा
(c) गिरजा
(d) गिरजा एक गायिका
5. यतीन्द्र मिश्र ने जाने-माने गीतकार ……….. की कविताओं का संपादन “यार जुलाहे” नाम से किया है।
(a) लता मंगेशकर
(b) मो० रफी
(c) बर्मन
(d) गुलज़ार
6. “नौबतखाने में इबादत” प्रसिद्ध ………. भारतरत्न उस्ताद बिस्मिल्लिा खाँ पर रोचक शैली में लिखा गया व्यक्तिचित्र है।
(a) तबला वादक
(b) सितार वादक
(c) शहनाई वादक
(d) गिटार वादक
7. इस व्यक्तिचित्र में सन् ……….. से ……….. के आसपास की काशी में स्थित बालाजी मंदिर ड्योढ़ी का उल्लेख है।
(a) 1890-1895
(b) 1916-1922
(c) 1910-1920
(d) 1940-1950
8. कमरूद्दीन के मामा सादिक हुसैन और ………… देश के जाने माने शहनाई वादक हैं।
(a) अलीबख्श
(b) शमसुद्दीन
(c) गुलामबख्श
(d) अमजद अली
9. कमरूद्दीन का जन्म बिहार ………….. में हुआ था।
(a) पटना
(b) डुमराँव
(c) भागलपूर
(d) सीतामढ़ी
Class 10th Hindi Nauvatkhane me Ibadat ka Objective Question Answer For Bihar Board
10. 5-6 वर्ष की आयु में कमरूद्दीन बिहार से ……….. आ गये।
(a) लखनऊ
(b) कानपूर
(c) अवध
(d) काशी
11. ……….. बजाने के लिए रीड का प्रयोग होता है।
(a) सितार
(b) गिटार
(c) शहनाई
(d) तबला
12. रीड नरकट (एक प्रकार की घास) से बनाई जाती है जो डुमराँव के ……………. में पाई जाती है।
(a) नदियों के कछारों में
(b) जंगलों में
(c) रेगिस्तान क्षेत्र में
(d) पहाड़ी क्षेत्रों में
13. बिस्मिल्लाह खाँ का असली नाम था।
(a) नुरूद्दीन
(b) कमरूद्दीन
(c) शमसुद्दीन
(d) अमजद अली
14. बिस्मिल्लाह खाँ ………. के नौबतखाने रियाज़ के लिए जाते थे।
(a) काशी मंदिर
(b) दुर्गा मंदिर
(c) तुलसी मंदिर
(d) बालाजी मंदिर
15. बिस्मिल्लाह खाँ को संगीत की प्रेरणा रसूलन बाई और …….. से प्राप्त हुई।
(a) फूलनबाई
(b) मीराबाई
(c) बतूलनबाई
(d) मधुमती बाई
16. कौन-सा कथन गलत है।
(a) वैदिक इतिहास में शहनाई का उल्लेख नहीं है।
(b) रीड को नय बोलते है
(c) शहनाई को “शाहनेय” की उपाधि दी गई है
(d) इनमें से कोई नहीं
17. ……… द्वारा रची बंदिश में शहनाई, मुरली, बंशी, श्रृंगी आदि का वर्णन आया है।
(a) वाल्मीकि
(b) अलबरूनी
(c) तानसेन
(d) सूरदास
18. बिस्मिल्ला खाँ और शहनाई के साथ मुस्लिम पर्व ……….. का नाम जुड़ा है।
(a) ईद
(b) बकरा-ईद
(c) शब-ए-बारात
(d) मुहर्रम
19. 8वीं तारीख को खाँ साहब शहनाई बजाते तो दालमंडी में फातमान के करीब ……. की दूरी तक पैदल बजाते हुए जाते थे।
(a) 8 किलोमीटर
(b) 9 किलोमीटर
(c) 10 किलोमीटर
(d) 12 किलोमीटर
नौबतखाने में इबादत ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023
20. उनकी (बिस्मिल्लाह खाँ) आँखे …………. और उनके परिवार की शहादत से नम रहती थी।
(a) हज़रत ईस्माइल
(b) इमाइ हुसैन
(c) मेंहदी साहब
(d) मुहम्मद साहब
21. ………. बिस्मिल्ला खाँ की पसंदीदा हीरोइन थी।
(a) मधुबाला
(b) नरगिस
(c) शायरा-बानो
(d) सुलोचना
22. बिस्मिल्ला खाँ बचपन में नाना की शहनाई ढूँढते और एक-एक शहनाई को फेंक कर खारिज करते क्योंकि –
(a) वह बजाने में असमर्थ होते थे
(b) उन्हें शहनाई पसन्द नहीं थे
(c) वह यह सोचते थे कि मीठी वाली शहनाई दादा कहीं और रखते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
23. बचपन में बिस्मिल्ला खान अलीबख्श की शहनाई पर ……… दाद देते थे।
(a) सिर हिलाकर
(b) पत्थर पटक कर
(c) हाथ हिलाकर
(d) ताली बजाकर
24. काशी में एक प्राचीन एवं अद्भूत परंपरा ………… में संगीत आयोजन की है।
(a) संकटमोचन मंदिर
(b) बालाजी मंदिर
(c) काशी मंदिर
(d) दुर्गा मंदिर
25. संकटमोचन मन्दिर काशी के ………… में लंका पर स्थित है।
(a) उत्तर
(b) पश्चिम
(c) दक्षिण
(d) पूर्व
26. बिस्मिल्ला खाँ की श्रद्धा ………… जी के प्रति भी थी।
(a) भैरव मन्दिर
(b) शिव मन्दिर
(c) दुर्गा मन्दिर
(d) काशी विश्वनाथ मन्दिर
27. धत्! पगली ई भारत रत्न हमको शहनाईया पे मिला है, …… पे नाहीं।
(a) कमीज़
(b) टोपी
(c) कुर्ता
(d) लुगिया
28. ……….. में जिस तरह बाबा विश्वानाथ और बिस्मिल्ला खाँ एक-दूसरे के पूरक रहे, उसी तरह मुहर्रम-ताजिया और होली-अबीर की संस्कृत भी एक दूसरे के पूरक रहे हैं।
(a) काशी
(b) लखनऊ
(c) आगरा
(d) डुमराँव
29. नब्बे वर्ष की भरी आयु में …… को संगीत रसिको से विदा हुए।
(a) 2001
(b) 2006
(c) 2007
(d) 2009
क्लास 10th हिंदी नौबतखाने में इबादत ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
30. …….. में मरण भी मंगल है।
(a) इलाहाबाद
(b) वैष्णोदेवी
(c) काशी
(d) मगहर
31. बाला जी मंदिर की ड्योढ़ी पर मंगल ध्वनि कौन बजाता था ?
(a) उस्ताद आमिर खाँ साहब
(b) उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ
(c) उस्ताद जमील खाँ
(d) उस्ताद सालार खाँ
32. बाला जी मंदिर का रास्ता जाता था ?
(a) रसूलन बाई-बतूलनबाई के यहाँ से
(b) बर्फ वाले के यहाँ से
(c) चौराहे से
(d) कचौड़ियों वाले के यहाँ से
33. संगीत के अतिरिक्त बिस्मिल्ला खाँ को पसंद था ?
(a) घूमना
(b) किताबे पढ़ना
(c) फिल्में देखना
(d) नाटक देखना
34. ‘शहनाई’ शब्द का मूल शब्द है ?
(a) शाहनीय
(b) शाहनेय
(c) शाहीन
(d) इनमें से कोई नहीं
35. शहनाई के नायक माने जाते हैं ?
(a) सालार खाँ
(b) अमजद अली खाँ
(c) बिस्मिल्ला खाँ
(d) जमील खाँ
36. बिस्मिल्ला खाँ साहब नमाज़ में क्या दुआ मांगते थे ?
(a) सुर बक्ख दे
(b) इज्जत बख्श दे
(c) रहमत बख्श दे
(d) बरकत बख्श दे
37. मुहर्रम में बिस्मिल्ला खाँ क्या बजाते थे ?
(a) दीपक राग
(b) भैरव राग
(c) हम्द
(d) नौहा
38. उस्ताद बिस्मिल्लाह खाँ को किसकी कचौड़ी पसंद थी ?
(a) बाला जी की
(b) गुप्ता जी की
(c) कुलसुम की
(d) पण्डित जी की
39. कुलसुम की कचौड़ी को खाँ साहब ने कहा ?
(a) रागमय
(b) तालमय
(c) संगीत-मय
(d) सुरमय
नौबतखाने में इबादत प्रश्न उत्तर
40. बिस्मिल्ला खाँ बाला जी मंदिर से मिलने वाली कमाई कहाँ खर्च करते थे ?
(a) कचौड़ियों पर
(b) मलाई बर्फ पर
(c) संगीत पर
(d) फिल्मों पर
41. काशी में संगीत आयोजन होता था।
(a) बाला जी
(b) काशी विश्वनाथ में
(c) संकटमोचन मंदिर में
(d) भैरव मंदिर में
42. बिस्मिल्ला खाँ को किस शहर से लगाव था ?
(a) मक्का
(b) मदीना
(c) काशी
(d) प्रयाग
43. काशी किसकी पाठशाला है ?
(a) शिक्षा की
(b) भाषा की
(c) संस्कृति की
(d) आधुनिकता की
44. आनंदकानन है ?
(a) काशी
(b) प्रयाग
(c) डुमराँव
(d) जौनपुर
45. बिस्मिल्ला खाँ का क्या सर चढ़के बोलने लगता है ?
(a) गाना
(b) सितार
(c) शहनाई
(d) बंसी
नौबतखाने में इबादत pdf
46. खाँ साहब को किसकी कमी खलती थी ?
(a) मलाई बर्फ वालों की
(b) मिठाई वालों की
(c) चाय वालों की
(d) जेलेबी वालों की
47. गायकों के मन में किसके लिए आदर नहीं रहा ?
(a) मृतकों के लिए
(b) निर्देशकों के लिए
(c) अभिनेताओं के लिए
(d) संगीतकारों के लिए
48. मलाई बर्फ वाले कहाँ से गायब हो गए ?
(a) अस्सी घाट से
(b) बाला जी से
(c) पक्का महल से
(d) इनमें से कोई नहीं
49. लेखक ने बिस्मिल्ला खाँ को क्या कहा ?
(a) उस्तादों के उस्ताद
(b) कोहिनूर
(c) नायाब हीरा
(d) संगीत-शिरोमणि
50. लेखक के अनुसार उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ साहब को याद किया जायेगा ?
(a) संगीत अकादमी के लिए
(b) पदम्विभूषण के लिए
(c) भारतरत्न के लिए
(d) अजेय संगीत के लिए