कक्षा-10 हिन्दी (गोधूलि भाग 2) नाखून क्यों बढ़ते हैं Objective Question Answer 2023, Class 10th Hindi Nakhun kyon Badhte hai Objective Question For Bihar Board 2023, नाखून क्यों बढ़ते हैं ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023, क्लास 10th हिंदी नाखून क्यों बढ़ते हैं ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, नाखून क्यों बढ़ते हैं प्रश्न उत्तर, नाखून क्यों बढ़ते हैं ncert solutions, नाखून क्यों बढ़ते हैं pdf, V2 Academy
Class 10th Hindi Objective Question

कक्षा-10 हिन्दी (गोधूलि भाग 2) नाखून क्यों बढ़ते हैं Objective Question Answer 2023 || Class 10th Hindi Nakhun kyon Badhte hai Objective Question For Bihar Board 2023

दोस्तों अगर आप लोग मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और क्लास 10th हिंदी का ऑब्जेक्टिव तथा सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर पढ़ना चाहते हैं तो यहां पर आप लोगों को नाखून क्यों बढ़ते हैं का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है और मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर क्लास टेंथ हिंदी का ऑनलाइन टेस्ट तथा क्लास टेंथ हिंदी का मॉडल पेपर भी दिया गया है जिससे आप लोग पढ़कर के मैट्रिक परीक्षा देने की तैयारी कर सकते हैं और नाखून क्यों बढ़ते हैं का सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर भी पढ़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं

Join Telegram

कक्षा-10 हिन्दी (गोधूलि भाग 2) नाखून क्यों बढ़ते हैं Objective Question Answer 2023


1. हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म सन् 1907 में कहाँ हुआ था ?

(a) बलिया
(b) वाराणसी
(c) पटना
(d) कलकत्ता

(a) बलिया


2. नाखून क्यों बढ़ते हैं के रचयिता हैं।

(a) अमरकांत
(b) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(c) मैक्समूलर
(d) महात्मा गाँधी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(b) हजारी प्रसाद द्विवेदी


3. हजारी प्रसाद मुख्यतः निम्न भाषा को जानते थे।

(a) संस्कृत
(b) प्राकृत
(c) बंग्ला
(d) इनमें से सभी

  (d) इनमें से सभी


4. कबीर, तुलसी व रवीन्द्रनाथ के व्यक्तित्व का मिश्रण थे।

(a) अशोक वाजपेयी
(b) मैक्समूलर
(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(d) अम्बेडकर

(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी


5. द्विवेदी के अनुसार भारतीय संस्कृति देन है।

(a) अनेक जातियों की
(b) ब्राह्मण की
(c) वैश्य की
(d) क्षत्रिय की

(a) अनेक जातियों की


6. द्विवेदी जी की प्रमुख रचना/रचनाएँ हैं/है।

(a) अशोक के फूल
(b) बाणभट्ट की आत्मकथा
(c) विचार और वितर्क
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


7. द्विवेदी जी को “आलोकपर्व’ पर दिया गया।

(a) साहित्य अकादमी पुरस्कार
(b) डी०लिट
(c) पदम् भूषण
(d) इनमें से सभी

  (a) साहित्य अकादमी पुरस्कार


8. द्विवेदी जैसे प्रख्यात विद्वान का निधन 1979 में . था।

(a) बलिया में
(b) अहमदाबाद में
(c) दिल्ली में
(d) वाराणसी में

(c) दिल्ली में


9. “नाखून क्यों बढ़ते हैं” में …………. दृष्टिकोण नज़र आता है।

(a) व्यक्तिवादी
(b) मानवतावादी
(c) अवसरवादी
(d) स्वार्थवादी

  (b) मानवतावादी


Class 10th Hindi Nakhun kyon Badhte hai Objective Question For Bihar Board 2023

10. “नाखून के बहाने” द्विवेदी जी क्या दर्शाना चाहते हैं ?

(a) प्राकृतिक तौर पर नाखून का बढ़ना
(b) सभ्यता व संस्कृति का विकास
(c) समाज की बुराई बढ़ना
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) सभ्यता व संस्कृति का विकास


11. आदिम पाश्विक वृत्ति और सांस्कृतिक संघर्ष चेतना का प्रमाण हैं ?

(a) नाखून का बढ़ना
(b) बाल का बढ़ना
(c) स्वच्छ न रहना
(d) अमानवीय व्यवहार करना

(a) नाखून का बढ़ना


12. नाखून बार-बार काटते रहने से मनुष्य –

(a) सौंदर्यबोध व चेतना का विकास करता है
(b) मनुष्य अपने को सभ्य बनाता है
(c) सौंदर्य व चेतना को निरूपित करता है
(d) अपने विकास को बाधित करता है

  (c) सौंदर्य व चेतना को निरूपित करता है


13. लेखक ……. के बहाने मनोरंजन शैली में मानव-सत्य का दिग्दर्शन करने का सफल प्रयत्न करता है।

(a) बाल
(b) नाखून
(c) हाथ-पैर की स्वच्छता
(d) आत्मा की पवित्रता

  (b) नाखून


14. “नाखून क्यों बढ़ते हैं” व्यक्ति में भाव नहीं जगाता है।

(a) सौंदर्य बोध का
(b) इतिहास चेतना का
(c) सांस्कृतिक आत्मगौरव का
(d) विद्वेष का

  (d) विद्वेष का


15. “नाखून क्यों बढ़ते हैं” में किसे दयनीय जीवन बताया गया है ?

(a) पिता
(b) बेटी
(c) माँ
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) पिता


16. मनुष्य जब वनमानुष था तब उसे नाखून की जरूरत थी।

(a) जीवन रक्षा हेतु
(b) अस्त्र हेतु
(c) चीर-फाड़ हेतु
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


17. मनुष्य ने नाखून के प्रयोग के बाद क्रमशः प्रयोग करना शुरू किया।

(a) धातु का
(b) मशीनों का
(c) पत्थर का व पेड़ की डाल का
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) पत्थर का व पेड़ की डाल का


18. आर्यों की विजय का मुख्य कारण था।

(a) वो कद में छोटे थे
(b) घोड़े व लोहे के अस्त्र
(c) हाथी का प्रयोग
(d) इनमें से सभी

(b) घोड़े व लोहे के अस्त्र


19. मनुष्य को कीचड़ भरे घाट तक घसीटा है।

(a) उसकी मानवता ने
(b) हाई-टेकनीक अस्त्रों के प्रयोग ने
(c) मनुष्य के सकारात्मक ज्ञान ने
(d) मनुष्य के सौहार्द व सहानुभूति ने

(b) हाई-टेकनीक अस्त्रों के प्रयोग ने


नाखून क्यों बढ़ते हैं ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023

20. मनुष्य का नाखून काटने से कोई लाभ नहीं क्योंकि।

(a) उसकी बर्बरता बढ़ती जा रही है
(b) स्व की भावना बढ़ती जा रही है
(c) प्रगति के नाम पर अंधा हो गया है
(d) इनमें से सभी

  (d) इनमें से सभी


21. 2000 साल पहले मानव नाखून को संवारता था इसके साक्ष्य मिले हैं।

(a) पंचतंत्र से
(b) मेद्यदूत से
(c) कामसूत्र से
(d) अष्टध्यायी से

(c) कामसूत्र से


22. विलासी व्यक्ति 2000 साल पहले अपने नाखून को संवारते थे।

(a) त्रिकोण
(b) वर्तुलाकार
(c) दंतुल
(d) इनमें से सभी

  (d) इनमें से सभी


23. प्राणिविज्ञानियों के अनुसार मनुष्य में कुछ सहज वृत्तियाँ होती हैं।

(a) नाखून का बढ़ना
(b) पलक झपकना
(c) केश का बढ़ना
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


24. “इंण्डिपेण्डेन्स” शब्द किस भाषा में था ?

(a) बंगाली
(b) अंग्रेजी
(c) हिंदी
(d) फारसी

(b) अंग्रेजी


25. स्वाधीनता से तात्पर्य था।

(a) स्वयं के अधीन होना
(b) कंपनी के अधीन रहना
(c) अन्य पर शासन करना
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) स्वयं के अधीन होना


26. मनुष्य को सुख कैसे मिलेगा ?

(a) पाश्विक प्रवृत्ति से
(b) प्रेम व त्याग से
(c) अंधाधुन अस्त्र बनाने से
(d) आपसी विद्वेष से

  (b) प्रेम व त्याग से


27. मनुष्य का नाखून बढ़ना बंद हो जायेगा तब वह –

(a) स्वाधीनता के स्व से मुक्ति लेगा
(b) पाश्विक प्रवृत्ति बनाये रखेगा।
(c) अस्त्र का निर्माण करेगा
(d) द्वेष की भावना रखेगा

(a) स्वाधीनता के स्व से मुक्ति लेगा


28. मनुष्य के जीवन का चरितार्थ है ?

(a) प्रेम में
(b) मैत्री में
(c) त्याग में
(d) इनमें से सभी में

(d) इनमें से सभी में


29. मनुष्य में कौन-सी भावना स्वतः आ जाती है जो पशुत्त्व का घोतक है ?

(a) प्रेम
(b) त्याग
(c) घृणा
(d) सौहार्द व भाईचारा

  (c) घृणा


क्लास 10th हिंदी नाखून क्यों बढ़ते हैं ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

30. “बच्चे कभी-कभी चक्कर में डाल देने वाले प्रश्न कर बैठते हैं” पंक्ति किस पाठ से अवतरित है ?

(a) नागरी लिपि
(b) भारत से हम क्या सीखें
(c) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(d) परंपरा का मूल्यांकन

(c) नाखून क्यों बढ़ते हैं


31. लेखक किसके द्वारा प्रश्न पूछने पर नाखून पर विचार करने के लिए बाध्य हुआ ?

(a) शिष्य के द्वारा
(b) पुत्र के द्वारा
(c) स्वयं अंत: मन के द्वारा
(d) पुत्री द्वारा

(d) पुत्री द्वारा


32. लेखक के अनुसार मनुष्य कितने वर्ष पहले जंगली था ?

(a) कुछ हजार वर्ष
(b) कुछ दस हजार वर्ष
(c) कुछ लाख वर्ष
(d) कई सौ वर्ष

(c) कुछ लाख वर्ष


33. लेखक के अनुसार मनुष्य की जंगली अवस्था में उसके लिए क्या आवश्यक था ?

(a) खेती
(b) शरीर पर बाल
(c) नाखून
(d) अस्त्र-शस्त्र

(c) नाखून


34. इंद्र के वज्र के लिए किसने अपनी अस्थियों का दान किया था ?

(a) विश्वामित्र ने
(b) संदीपन मुनि ने
(c) दधीचि मुनि ने
(d) ऋषि भार्गव ने

(c) दधीचि मुनि ने


35. नाखून का बढ़ना मनुष्य को क्या बोध कराता है ?

(a) जगली होने का
(b) हिंसक होने का
(c) पशुता का
(d) उपरोक्त सभी

  (d) उपरोक्त सभी


36. नाखून का बढ़ना किसकी निशानी है ?

(a) आदिमानव की
(b) हिंसक होने की
(c) युद्ध-प्रेमी होने की
(d) पशुता की

(d) पशुता की


37. नाखून को बार-बार काटना किसकी निशानी है ?

(a) आधुनिकता की
(b) प्रगतिशीलता की
(c) मनुष्यता की
(d) शांति-प्रिय होने की

(c) मनुष्यता की


38. एक अंतराल के बाद नाखून को किस लिए बढ़ाया जाता था ?

(a) शिकार के लिए
(b) रक्षा के लिए
(c) खेती करने के लिए
(d) श्रृंगार और विनोद के लिए

  (d) श्रृंगार और विनोद के लिए


39. लेखक के अनुसार आज मनुष्य किस ओर बढ़ रहता है ?

(a) पशुता की ओर
(b) मनुष्यता की ओर
(c) काल की ओर
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) पशुता की ओर


नाखून क्यों बढ़ते हैं प्रश्न उत्तर

40. “जातियाँ इस देश में अनेक आई हैं” पंक्ति किस पाठ से अवतरित हैं ?

(a) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(b) भारत से हम क्या सीखें
(c) परंपरा का मूल्यांकन
(d) शिक्षा और संस्कृति

  (a) नाखून क्यों बढ़ते हैं


41. हजारी प्रसाद के अनुसार मनुष्य पशु से क्यों भिन्न है ?

(a) मनुष्य सर्वश्रेष्ठ है
(b) मनुष्य में त्याग और संयम है ।
(c) मनुष्य में मस्तिष्क है
(d) इनमें से सभी

(b) मनुष्य में त्याग और संयम है ।


42. सुख-दुख को सहानुभूति के साथ देखना क्या कहलाती है ?

(a) मनुष्यता
(b) बुद्धिमानी
(c) सज्जनता
(d) संत प्रवृत्ति

  (a) मनुष्यता


43. हजारी प्रसाद द्विवेदी ने किस बूढ़े का सांकेतिक वर्णन किया है ?

(a) महात्मा बुद्ध का
(b) गौतम ऋषि का
(c) महात्मा गाँधी का
(d) महावीर स्वामी का

(c) महात्मा गाँधी का


44. द्विवेदी जी के अनुसार महात्मा गाँधी ने कहाँ देखने के लिए कहाँ है ?

(a) आकाश की ओर
(b) चंद्रमा की ओर
(c) स्वयं के भीतर
(d) ईश्वर की ओर

(c) स्वयं के भीतर


45. उदण्डता किसकी प्रवृत्ति है ?

(a) मनुष्यता की
(b) पशुता की
(c) नटखटपन की
(d) प्रसन्नता की

(b) पशुता की


46. नाखून बढ़ना बंद होने पर लेखक क्या संभावना व्यक्त करता है ?

(a) उसे नाखून की आवश्यकता नहीं रहेगी
(b) मनुष्य में पशुता समाप्त हो जायेगी
(c) मनुष्य में त्याग पैदा हो जायेगा
(d) इनमें से सभी

  (b) मनुष्य में पशुता समाप्त हो जायेगी


47. अस्त्र-शस्त्र की रोक किसके लिए आवश्यक है ?

(a) मनुष्यता के लिए
(b) जीवन के लिए
(c) सृष्टि के लिए
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


48. मनुष्यता का चरितार्थ कहा होता है ?

(a) प्रेम में
(b) दया में
(c) मैत्री में
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


49. हमारे नाखूनों का बढ़ता क्या है ?

(a) प्रवृत्ति
(b) वृत्ति
(c) सहजात वृत्ति
(d) इनमें से सभी

  (c) सहजात वृत्ति


50. नाखून के बहाने लेखक ने किस पर चिंतन-मंथन किया है ?

(a) समाज पर
(b) साहित्य पर
(C) मानवता पर
(d) सत्य अहिंसा पर

(C) मानवता पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *