दोस्तों अगर आप लोग मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और क्लास 10th हिंदी का ऑब्जेक्टिव तथा सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर पढ़ना चाहते हैं तो यहां पर आप लोगों को नाखून क्यों बढ़ते हैं का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है और मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर क्लास टेंथ हिंदी का ऑनलाइन टेस्ट तथा क्लास टेंथ हिंदी का मॉडल पेपर भी दिया गया है जिससे आप लोग पढ़कर के मैट्रिक परीक्षा देने की तैयारी कर सकते हैं और नाखून क्यों बढ़ते हैं का सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर भी पढ़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं
कक्षा-10 हिन्दी (गोधूलि भाग 2) नाखून क्यों बढ़ते हैं Objective Question Answer 2023
1. हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म सन् 1907 में कहाँ हुआ था ?
(a) बलिया
(b) वाराणसी
(c) पटना
(d) कलकत्ता
2. नाखून क्यों बढ़ते हैं के रचयिता हैं।
(a) अमरकांत
(b) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(c) मैक्समूलर
(d) महात्मा गाँधी
3. हजारी प्रसाद मुख्यतः निम्न भाषा को जानते थे।
(a) संस्कृत
(b) प्राकृत
(c) बंग्ला
(d) इनमें से सभी
4. कबीर, तुलसी व रवीन्द्रनाथ के व्यक्तित्व का मिश्रण थे।
(a) अशोक वाजपेयी
(b) मैक्समूलर
(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(d) अम्बेडकर
5. द्विवेदी के अनुसार भारतीय संस्कृति देन है।
(a) अनेक जातियों की
(b) ब्राह्मण की
(c) वैश्य की
(d) क्षत्रिय की
6. द्विवेदी जी की प्रमुख रचना/रचनाएँ हैं/है।
(a) अशोक के फूल
(b) बाणभट्ट की आत्मकथा
(c) विचार और वितर्क
(d) इनमें से सभी
7. द्विवेदी जी को “आलोकपर्व’ पर दिया गया।
(a) साहित्य अकादमी पुरस्कार
(b) डी०लिट
(c) पदम् भूषण
(d) इनमें से सभी
8. द्विवेदी जैसे प्रख्यात विद्वान का निधन 1979 में . था।
(a) बलिया में
(b) अहमदाबाद में
(c) दिल्ली में
(d) वाराणसी में
9. “नाखून क्यों बढ़ते हैं” में …………. दृष्टिकोण नज़र आता है।
(a) व्यक्तिवादी
(b) मानवतावादी
(c) अवसरवादी
(d) स्वार्थवादी
Class 10th Hindi Nakhun kyon Badhte hai Objective Question For Bihar Board 2023
10. “नाखून के बहाने” द्विवेदी जी क्या दर्शाना चाहते हैं ?
(a) प्राकृतिक तौर पर नाखून का बढ़ना
(b) सभ्यता व संस्कृति का विकास
(c) समाज की बुराई बढ़ना
(d) इनमें से कोई नहीं
11. आदिम पाश्विक वृत्ति और सांस्कृतिक संघर्ष चेतना का प्रमाण हैं ?
(a) नाखून का बढ़ना
(b) बाल का बढ़ना
(c) स्वच्छ न रहना
(d) अमानवीय व्यवहार करना
12. नाखून बार-बार काटते रहने से मनुष्य –
(a) सौंदर्यबोध व चेतना का विकास करता है
(b) मनुष्य अपने को सभ्य बनाता है
(c) सौंदर्य व चेतना को निरूपित करता है
(d) अपने विकास को बाधित करता है
13. लेखक ……. के बहाने मनोरंजन शैली में मानव-सत्य का दिग्दर्शन करने का सफल प्रयत्न करता है।
(a) बाल
(b) नाखून
(c) हाथ-पैर की स्वच्छता
(d) आत्मा की पवित्रता
14. “नाखून क्यों बढ़ते हैं” व्यक्ति में भाव नहीं जगाता है।
(a) सौंदर्य बोध का
(b) इतिहास चेतना का
(c) सांस्कृतिक आत्मगौरव का
(d) विद्वेष का
15. “नाखून क्यों बढ़ते हैं” में किसे दयनीय जीवन बताया गया है ?
(a) पिता
(b) बेटी
(c) माँ
(d) इनमें से कोई नहीं
16. मनुष्य जब वनमानुष था तब उसे नाखून की जरूरत थी।
(a) जीवन रक्षा हेतु
(b) अस्त्र हेतु
(c) चीर-फाड़ हेतु
(d) इनमें से सभी
17. मनुष्य ने नाखून के प्रयोग के बाद क्रमशः प्रयोग करना शुरू किया।
(a) धातु का
(b) मशीनों का
(c) पत्थर का व पेड़ की डाल का
(d) इनमें से कोई नहीं
18. आर्यों की विजय का मुख्य कारण था।
(a) वो कद में छोटे थे
(b) घोड़े व लोहे के अस्त्र
(c) हाथी का प्रयोग
(d) इनमें से सभी
19. मनुष्य को कीचड़ भरे घाट तक घसीटा है।
(a) उसकी मानवता ने
(b) हाई-टेकनीक अस्त्रों के प्रयोग ने
(c) मनुष्य के सकारात्मक ज्ञान ने
(d) मनुष्य के सौहार्द व सहानुभूति ने
नाखून क्यों बढ़ते हैं ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023
20. मनुष्य का नाखून काटने से कोई लाभ नहीं क्योंकि।
(a) उसकी बर्बरता बढ़ती जा रही है
(b) स्व की भावना बढ़ती जा रही है
(c) प्रगति के नाम पर अंधा हो गया है
(d) इनमें से सभी
21. 2000 साल पहले मानव नाखून को संवारता था इसके साक्ष्य मिले हैं।
(a) पंचतंत्र से
(b) मेद्यदूत से
(c) कामसूत्र से
(d) अष्टध्यायी से
22. विलासी व्यक्ति 2000 साल पहले अपने नाखून को संवारते थे।
(a) त्रिकोण
(b) वर्तुलाकार
(c) दंतुल
(d) इनमें से सभी
23. प्राणिविज्ञानियों के अनुसार मनुष्य में कुछ सहज वृत्तियाँ होती हैं।
(a) नाखून का बढ़ना
(b) पलक झपकना
(c) केश का बढ़ना
(d) इनमें से सभी
24. “इंण्डिपेण्डेन्स” शब्द किस भाषा में था ?
(a) बंगाली
(b) अंग्रेजी
(c) हिंदी
(d) फारसी
25. स्वाधीनता से तात्पर्य था।
(a) स्वयं के अधीन होना
(b) कंपनी के अधीन रहना
(c) अन्य पर शासन करना
(d) इनमें से कोई नहीं
26. मनुष्य को सुख कैसे मिलेगा ?
(a) पाश्विक प्रवृत्ति से
(b) प्रेम व त्याग से
(c) अंधाधुन अस्त्र बनाने से
(d) आपसी विद्वेष से
27. मनुष्य का नाखून बढ़ना बंद हो जायेगा तब वह –
(a) स्वाधीनता के स्व से मुक्ति लेगा
(b) पाश्विक प्रवृत्ति बनाये रखेगा।
(c) अस्त्र का निर्माण करेगा
(d) द्वेष की भावना रखेगा
28. मनुष्य के जीवन का चरितार्थ है ?
(a) प्रेम में
(b) मैत्री में
(c) त्याग में
(d) इनमें से सभी में
29. मनुष्य में कौन-सी भावना स्वतः आ जाती है जो पशुत्त्व का घोतक है ?
(a) प्रेम
(b) त्याग
(c) घृणा
(d) सौहार्द व भाईचारा
क्लास 10th हिंदी नाखून क्यों बढ़ते हैं ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
30. “बच्चे कभी-कभी चक्कर में डाल देने वाले प्रश्न कर बैठते हैं” पंक्ति किस पाठ से अवतरित है ?
(a) नागरी लिपि
(b) भारत से हम क्या सीखें
(c) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(d) परंपरा का मूल्यांकन
31. लेखक किसके द्वारा प्रश्न पूछने पर नाखून पर विचार करने के लिए बाध्य हुआ ?
(a) शिष्य के द्वारा
(b) पुत्र के द्वारा
(c) स्वयं अंत: मन के द्वारा
(d) पुत्री द्वारा
32. लेखक के अनुसार मनुष्य कितने वर्ष पहले जंगली था ?
(a) कुछ हजार वर्ष
(b) कुछ दस हजार वर्ष
(c) कुछ लाख वर्ष
(d) कई सौ वर्ष
33. लेखक के अनुसार मनुष्य की जंगली अवस्था में उसके लिए क्या आवश्यक था ?
(a) खेती
(b) शरीर पर बाल
(c) नाखून
(d) अस्त्र-शस्त्र
34. इंद्र के वज्र के लिए किसने अपनी अस्थियों का दान किया था ?
(a) विश्वामित्र ने
(b) संदीपन मुनि ने
(c) दधीचि मुनि ने
(d) ऋषि भार्गव ने
35. नाखून का बढ़ना मनुष्य को क्या बोध कराता है ?
(a) जगली होने का
(b) हिंसक होने का
(c) पशुता का
(d) उपरोक्त सभी
36. नाखून का बढ़ना किसकी निशानी है ?
(a) आदिमानव की
(b) हिंसक होने की
(c) युद्ध-प्रेमी होने की
(d) पशुता की
37. नाखून को बार-बार काटना किसकी निशानी है ?
(a) आधुनिकता की
(b) प्रगतिशीलता की
(c) मनुष्यता की
(d) शांति-प्रिय होने की
38. एक अंतराल के बाद नाखून को किस लिए बढ़ाया जाता था ?
(a) शिकार के लिए
(b) रक्षा के लिए
(c) खेती करने के लिए
(d) श्रृंगार और विनोद के लिए
39. लेखक के अनुसार आज मनुष्य किस ओर बढ़ रहता है ?
(a) पशुता की ओर
(b) मनुष्यता की ओर
(c) काल की ओर
(d) इनमें से कोई नहीं
नाखून क्यों बढ़ते हैं प्रश्न उत्तर
40. “जातियाँ इस देश में अनेक आई हैं” पंक्ति किस पाठ से अवतरित हैं ?
(a) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(b) भारत से हम क्या सीखें
(c) परंपरा का मूल्यांकन
(d) शिक्षा और संस्कृति
41. हजारी प्रसाद के अनुसार मनुष्य पशु से क्यों भिन्न है ?
(a) मनुष्य सर्वश्रेष्ठ है
(b) मनुष्य में त्याग और संयम है ।
(c) मनुष्य में मस्तिष्क है
(d) इनमें से सभी
42. सुख-दुख को सहानुभूति के साथ देखना क्या कहलाती है ?
(a) मनुष्यता
(b) बुद्धिमानी
(c) सज्जनता
(d) संत प्रवृत्ति
43. हजारी प्रसाद द्विवेदी ने किस बूढ़े का सांकेतिक वर्णन किया है ?
(a) महात्मा बुद्ध का
(b) गौतम ऋषि का
(c) महात्मा गाँधी का
(d) महावीर स्वामी का
44. द्विवेदी जी के अनुसार महात्मा गाँधी ने कहाँ देखने के लिए कहाँ है ?
(a) आकाश की ओर
(b) चंद्रमा की ओर
(c) स्वयं के भीतर
(d) ईश्वर की ओर
45. उदण्डता किसकी प्रवृत्ति है ?
(a) मनुष्यता की
(b) पशुता की
(c) नटखटपन की
(d) प्रसन्नता की
46. नाखून बढ़ना बंद होने पर लेखक क्या संभावना व्यक्त करता है ?
(a) उसे नाखून की आवश्यकता नहीं रहेगी
(b) मनुष्य में पशुता समाप्त हो जायेगी
(c) मनुष्य में त्याग पैदा हो जायेगा
(d) इनमें से सभी
47. अस्त्र-शस्त्र की रोक किसके लिए आवश्यक है ?
(a) मनुष्यता के लिए
(b) जीवन के लिए
(c) सृष्टि के लिए
(d) इनमें से सभी
48. मनुष्यता का चरितार्थ कहा होता है ?
(a) प्रेम में
(b) दया में
(c) मैत्री में
(d) इनमें से सभी
49. हमारे नाखूनों का बढ़ता क्या है ?
(a) प्रवृत्ति
(b) वृत्ति
(c) सहजात वृत्ति
(d) इनमें से सभी
50. नाखून के बहाने लेखक ने किस पर चिंतन-मंथन किया है ?
(a) समाज पर
(b) साहित्य पर
(C) मानवता पर
(d) सत्य अहिंसा पर