Thu. Oct 5th, 2023
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Youtube Channel Join Now
कक्षा-10 हिन्दी (गोधूलि भाग 2) नागरी लिपि Objective Question Answer 2023, Class 10th Hindi Nagri Lipi Objective Question Answer For Bihar Board 2023, नागरी लिपि ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023, क्लास 10th हिंदी नागरी लिपि ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, नागरी लिपि प्रश्न उत्तर, नागरी लिपि ncert solutions, नागरी लिपि pdf, V2 Academy
Join Telegram

दोस्तों अगर आप लोग मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और क्लास 10th हिंदी का ऑब्जेक्टिव तथा सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर पढ़ना चाहते हैं तो यहां पर आप लोगों को नागरी लिपि का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है और मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर क्लास टेंथ हिंदी का ऑनलाइन टेस्ट तथा क्लास टेंथ हिंदी का मॉडल पेपर भी दिया गया है जिससे आप लोग पढ़कर के मैट्रिक परीक्षा देने की तैयारी कर सकते हैं और नागरी लिपि का सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर भी पढ़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं

कक्षा-10 हिन्दी (गोधूलि भाग 2) नागरी लिपि Objective Question Answer 2023


1. नागरी लिपि निबंध के लेखक हैं।

(a) यतीन्द्र मिश्र
(b) अशोक वाजपेयी
(c) विनोद कुमार शुक्ल
(d) गुणाकर मुले

(d) गुणाकर मुले


2. गुणाकर मुले का जन्म 1935 ई० में महाराष्ट्र के ………. जिले में हुआ था।

(a) अमरावती
(b) नागपूर
(c) पुणे
(d) मुम्बई

(a) अमरावती


3. गुणाकर मूले की निम्न क्षेत्र में भी पकड़ थी।

(a) अंतरिक्ष विज्ञान
(b) पुरालिपिशास्त्र
(c) गणित
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


4. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना गुणाकर मुले से संबंधित नहीं हैं।

(a) अक्षरों की कहानी
(b) महान वैज्ञानिक
(c) अशोक के फूल
(d) नक्षत्र लोक

(c) अशोक के फूल


5. निम्नलिखित में मुले की किस पुस्तक में संसार की प्रायः सभी पुरालिपियों की जानकारी उपलब्ध है –

(a) ब्रह्माण्ड परिचर
(b) अक्षर कथा
(c) सूर्य
(d) भारतीय लिपियों की कहानी

(b) अक्षर कथा


6. जिस लिपि में “नागरी लिपि” लेख लिखा गया इसे कहते हैं।

(a) नागरी/देवनागरी लिपि
(b) खरोष्ठी लिपि
(c) ब्रह्मी लिपि
(d) गुरूमुखी लिपि

(a) नागरी/देवनागरी लिपि


7. पहली बार नागरी लिपी के टाइप कब बने और इसे छापा जाने लगा।

(a) 3 सदी पहले
(b) 2 सदी पहले
(c) 4 सदी पहले
(d) 1 सदी पहले

  (b) 2 सदी पहले


8. हिंदी और इसकी विविध बेलियाँ लिखी जाती हैं।

(a) गुजराती लिपि
(b) खरोष्ठी लिपि
(c) देवनागरी लिपि
(d) गुरूमुखी लिपि

(c) देवनागरी लिपि


9. मराठी भाषा की लिपि है।

(a) गुरूमुखी
(b) पतामहीं
(c) खरोष्ठी
(d) देवनागरी

(d) देवनागरी


Class 10th Hindi Nagri Lipi Objective Question Answer For Bihar Board 2023

10. मराठी में केवल एक अक्षर अतिरिक्त है। वह है –

(a) अ
(b) त्र
(c) क्ष
(d) ळ

(d) ळ


11. किस लिपि को प्राचीन नागरी लिपि की बहन माना जाता है।

(a) खरोष्ठी
(b) बंगला
(c) गुरूमुखी
(d) गुजराती

(b) बंगला


12. नागरी लिपि के आरंभिक लेख प्राप्त होते हैं।

(a) दक्षिण भारत
(b) उत्तर भारत
(c) उत्तर-पश्चिम भारत
(d) पूर्वी भारत

(a) दक्षिण भारत


13. निम्नलिखित में से किस शासक के लेख नंदिनागरी लिपि में है।

(a) मान्यखेट के राष्ट्रकूट
(b) देवगिरि के यादव
(c) विजयनगर के शासक
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


14. लेखों की लिपि को नंदिनागरी नाम सबसे पहले दिया था।

(a) कोंकण के शिलाहार ने
(b) देवगिरी के यादव
(c) विजयनगर के शासक
(d) चोल शासक

  (c) विजयनगर के शासक


15. राजराज व राजेन्द्र जैसे राजाओं के सिक्कों पर नागरी लिपि मिलती है ये मुख्यतः संबंधित थे ।
(a) चाड़
(b) चेर
(c) चाल
(d) चालुकम (चालुक्य)

  (a) चाड़


16. सिक्कों पर “वीरकेरलस्य” शब्द नागरी लिपि में पाये गये है।

(a) उ०प्र० से
(b) केरल से
(c) महाराष्ट्र से
(d) आंध्रा से

(b) केरल से


17. दक्षिण से प्राप्त वरगुण का पलियम ताम्रपत्र (9वीं सदी)……. लिपि में है।

(a) प्राकृत लिपि
(b) खरोष्ठी लिपि
(c) तमिल
(d) नागरी लिपि

(d) नागरी लिपि


18. इस्लामी शासन की नींव डालने वाले शासक ………. के लाहौर के टकसाल में ढाले गये चाँदी के सिक्के पर नागरी लिपि है।

(a) इल्तुत्मिश
(b) महमूद गज़नवी
(c) ऐबक
(d) आरामशाह

  (b) महमूद गज़नवी


19. राम-सीता की आकृति व “रामसीय” शब्द वाला सिक्का चलवाया था।

(a) जहाँगीर
(b) शाहजहाँ
(c) अकबर
(d) शेरशाह सूरी

(c) अकबर


नागरी लिपि ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023

20. नागरी लिपि देश की सार्वदेशिक लिपि थी।

(a) ईसा की 8-9वीं सदी
(b) 5-6 वीं सदी
(c) ईसा की 3 – 2वीं सदी
(d) 1 -2 वीं सदी

(a) ईसा की 8-9वीं सदी


21. नागरी लिपि की मुख्य पहचान है कि –

(a) इसके सिरे पर पूरी लकीर होती
(b) इसके सिरे पर आधी लकीर होती
(c) यह बिना लकीर की होती है।
(d) इसके सिरे की लकीर की लम्बाई अक्षरों की मोटाई से कम
होती है या अधिक होती है

(a) इसके सिरे पर पूरी लकीर होती


22. दक्षिण भारत और उत्तर भारत से नागरी लिपि के लेख क्रमशः प्राप्त होते हैं।

(a) 10वीं व 9वीं सदी
(b) 9वीं व 10वीं सदी
(c) 8वीं व 11वीं सदी
(d) 5वीं व 6वीं सदी

(b) 9वीं व 10वीं सदी


23. नागरी लिपि की उत्पत्ति हुई।

(a) काशी
(b) मालवा
(c) गुजरात
(d) मतभेद है

(d) मतभेद है


24. किसने लिखा कि मालवा में नागर लिपि का प्रयोग होता था।

(a) इब्नबतूता
(b) फरिश्ता
(c) अल्बेरूनी
(d) अल-जुनेदी

(c) अल्बेरूनी


25. “पादताडितकम्” नामक नाटक से पता चलता है कि ……… को नगर कहते थे।

(a) काशी
(b) पाटलिपुत्र
(c) कोशल
(d) वैशाली

(b) पाटलिपुत्र 


26. उत्तर भारत की नागर शैली संबंधित है।

(a) स्थापत्य से
(b) संगीत से
(c) नृत्य से
(d) भाषा से

(a) स्थापत्य से


27. किसका नाम व्यक्तिगत रूप से “देव” था ?

(a) चन्द्रगुप्त प्रथम
(b) समुद्रगुप्त
(c) चन्द्रगुप्त (विक्रमादित्य)
(d) कुमारगुप्त

(c) चन्द्रगुप्त (विक्रमादित्य)


28. गुप्तों की राजधानी जिसे “देवनगर” कहा जाता था ?

(a) काशी
(b) पटना
(c) त्रावणकोर
(d) वैशाली

  (b) पटना


29. कहाँ के शासकों ने अपने लेखों की लिपि को नंदिनागरी कहा था।

(a) बहमनी राज्य
(b) मगध राज्य
(c) विजयनगर राज्य
(d) चोल राज्य

(c) तेलुगु 


क्लास 10th हिंदी नागरी लिपि ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

30. विजयनगर के राजाओं के लेख मिलते हैं।

(a) कन्नड़
(b) नागरी लिपि
(c) तेलुगु
(d) इनमें से सभी

(b) नागरी लिपि


31. भारत में इस्लामी शासकों का शासन प्रारम्भ होता है –

(a) 13वीं सदी
(b) 12वीं सदी
(c) 14वीं सदी
(d) 11वीं सदी

(d) 11वीं सदी


32. हिन्दी साहित्य की प्राप्ति कब से होती है ?

(a) 5वीं – 6वीं सदी से
(b) 8वीं – 9वीं सदी से
(c) 7वीं – 8वीं सदी से
(d) 10वीं – 11वीं सदी से

(b) 8वीं – 9वीं सदी से


33. राष्ट्रकूट शासन की नींव डाली थी।

(a) कृष्णदेव राय
(b) राजराजा
(c) दंतीदुर्ग
(d) राजेन्द्र – I

(c) दंतीदुर्ग


34. ऐलोरा में कैलाश मंदिर का निर्माण हुआ था।

(a) राजेन्द्र चोल
(b) दंतीदुर्ग
(c) चन्द्रगुप्त (I)
(d) कृष्ण (प्रथम)

(d) कृष्ण (प्रथम)


35. अमोधवर्ष ने राष्ट्रकूट राज्य की नई राजधानी बनायी थी।

(a) तंजापूर
(b) मदुरै
(c) कोच्चि
(d) मान्यखेट

(d) मान्यखेट


36. गणितसार-संग्रह के रचनाकार महावीराचार्य – शासनकाल में थे।

(a) अमोधवर्ष
(b) चन्द्रगुप्त
(c) दंतीदुर्ग
(d) वृष्ण (I)

(a) अमोधवर्ष


37. कर्नाटक प्रदेश का “श्रवणबेलगोल” प्रसिद्ध है।

(a) बौद्ध धर्म हेतु
(b) जैन धर्म हेतु
(c) वैष्णव हेतु
(d) शैव हेतु

  (b) जैन धर्म हेतु


38. “कलिंग लिपि” उड़ीसा में ………. की एक विशेष शैली है।

(a) गुरूमुखी
(b) देवनागरी
(c) ब्रह्मी
(d) गुजराती

(c) ब्रह्मी


39. सर्वप्रथम उत्तर भारत के ……………… राजाओं के लेखों में नागरी लिपि देखने को मिलती है।

(a) मगध के शासक
(b) पाल शासक
(c) सोलंकी
(d) गुर्जर-प्रतिहार

(d) गुर्जर-प्रतिहार


नागरी लिपि प्रश्न उत्तर

40. नेपाली भाषा किस लिपि में लिखी जाती है ?

(a) खरोष्ठी
(b) देवनागरी
(c) ब्राचड़
(d) ब्रह्मी

(b) देवनागरी


41. हिंदी की पूर्वी. भाषा में कौन-सी भाषा देवनागरी में लिखी जाती थीं ?

(a) संस्कृत
(b) प्राकृत
(c) अपभ्रंश
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


42. दक्षिण भारतीय भाषाओं की लिपियों का विकास किससे माना जाता है ?

(a) देवनागरी
(b) ब्राचड़
(c) खरोष्ठी
(d) ब्राह्मी

(d) ब्राह्मी


43. भारत में सर्वप्रथम किस मुस्लिम शासक ने सिक्कों पर देवनागरी अंकित करवायी थी ?

(a) महमूद गजनवी ने
(b) मुहम्मद गौरी ने
(c) कुतबुद्दीन ऐबक ने
(d) जहाँगीर ने

  (a) महमूद गजनवी ने


44. नागरी लिपि पर अक्षरों के ऊपर पूरी रेखा को क्या कहते हैं ?

(a) रेखा
(b) पूर्व रेखा
(c) ऊर्ध्वा रेखा
(d) शिरोरेखा

(d) शिरोरेखा


45. कहाँ के राजाओं ने वेदों को लिपिबद्ध करवाया ?

(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) विजयनगर
(d) दिल्ली

(c) विजयनगर


46. हिंदी के प्रथम कवि माने जाते हैं –

(a) सरहपा (सरहपाद)
(b) अद्दहमाणं
(c) देवसेन
(d) स्वयंभू

(a) सरहपा (सरहपाद)


47. हिंदी भाषा को हम किस लिपि में लिखते हैं ?

(a) देवनागरी में
(b) सिद्धम में
(c) खरोष्ठी में
(d) ब्राह्मी में

  (a) देवनागरी में


48. दक्षिण भारत में प्रथम नागरी लिपि में लिखा लेख माना जाता है –

(a) राजा दंतिदुर्ग का
(b) अमोघवर्ष का
(c) यादवं राजा का
(d) कुमारिल का

  (a) राजा दंतिदुर्ग का


49. उत्तर भारत में सर्वप्रथम किसके लेखकों में नागरी लिपि मिलती है ?

(a) अमोषवर्ष के
(b) गुप्तवंश के
(c) गुर्जर-प्रतिहार के
(d) मौर्यवंश के

(c) गुर्जर-प्रतिहार के


50. ग्वालियर प्रशस्ति किस लिपि में है ?

(a) ब्राह्मी
(b) खरोष्ठी
(C) ब्राचड
(d) नागरी

  (d) नागरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *