कक्षा 10 हिन्दी पाठ -12 मेरे बिना तुम प्रभु Objective Question Answer 2023
1. रेनर मारिया रिल्के कहाँ के रहने वाले थे ?
(a) टेक्सस (अमेरिका)
(b) प्राग (आस्ट्रिया)
(c) लंदन (इंग्लैण्ड)
(d) इलाहाबाद (भारत)
2. रेनर मारिया रिल्के किस भाषा के कवि थे ?
(a) अंग्रेजी
(b) फ्रेंच
(c) जर्मन
(d) लैटिन
3. रिल्के का जन्म कब हुआ था ?
(a) 1875
(b) 1885
(c) 1857
(d) 1889
4. मारिया रिल्के की रचना है –
(a) एडवेन्ट
(b) पोस्ट एलियट पोइट्री
(c) ओडिसी
(d) इनमें से सभी
5. आपके पाठ्य-क्रम में मारिया रिल्के की कविता किस नाम से संकलित है ?
(a) हे प्रभु!
(b) हे राम!
(c) एक वृक्ष की हत्या
(d) मेरे बिना तुम प्रभु
6. आपके पाठ्यक्रम में निर्धारित रेनर मारिया रिल्के की कविता का अनुवाद किसने किया ?
(a) अशोक वाजपेयी ने
(b) धर्मवीर भारती ने
(c) डॉ० धर्मवीर ने
(d) रामखिलावन यादव ने
7. “जब मैं तुम्हारा जलपात्र, टूटकर बिखर जाऊँगा जब मैं तुम्हारी मदिरा सूख जाऊँगा या स्वादहीन हो जाऊँगा।” पंक्ति किस पाठ से अवतरित है ?
(a) शिक्षा और संस्कृति
(b) आविन्यों
(c) मेरे बिना तुम प्रभु
(d) लौटकर आऊँगा फिर
8. रेनर मारिया रिल्के ने मनुष्य शरीर को क्या कहा है ?
(a) श्रेष्ठ
(b) शक्ति स्वरूपा
(c) जलपात्र
(d) जल
9. कवि ने शरीर को जलपात्र क्यों कहा ?
(a) क्योंकि शरीर को ईश्वर ने बनवाया
(b) शरीर नश्वर है
(c) शरीर कमजोर होता है
(d) शरीर हाड-माँस का बना होता है।
10. “मैं तुम्हारा वेश हूँ, तुम्हारी वृत्ति हूँ मुझे खोकर तुम अपना अर्थ खो बैठोगे ?” पंक्तियाँ किसकी है ?
(a) जीवनानंद दास की
(b) रेनर मारिया रिल्के की
(c) अशोक वाजपेयी की
(d) महात्मा गाँधी की
11. “मैं तुम्हारा वेश हूँ” से कवि का अभिप्राय है ?
(a) मनुष्य ही ईश्वर है
(b) मनुष्य ईश्वर का अनुचर
(c) मनुष्य सर्वश्रेष्ठ है
(d) मनुष्य ही ईश्वर का रूप है
Class 10th Hindi Mere Bina Tum Prabhu Objective Question Bihar Board
12. “तुम्हारा शानदार लबादा गिर जाएगा तुम्हारी कृपादृष्टि जो कभी मेरे कपोलों की” पंक्तियाँ किस . पाठ से अवतरित हैं ?
(a) लौटकर आऊँगा फिर
(b) आविन्यों
(c) मेरे बिना तुम प्रभु
(d) श्रम विभाजन और जाति-प्रथा
13. कवि ने क्यों कहा कि मुझे खोकर तुम अपना अर्थ खो बैठोगे ?
(a) मनुष्य सर्वश्रेष्ठ है
(b) ईश्वर-मनुष्य एक-दूसरे के पूरक हैं
(c) ईश्वर और मनुष्य दोनों ही पृथ्वी के संचालन करते हैं
(d) मनुष्य परमात्मा का ही अंग है
14. “नर्म शय्या पर विश्राम करती थी निराश होकर वह सुख खोजेगी।” पंक्ति किस पाठ से अवतरित है ?
(a) स्वदेशी
(b) श्रम-विभाजन और जाति-प्रथा
(c) आविन्यों
(d) मेरे बिना तुम प्रभु
15. कवि ने मनुष्य के न रहने पर ईश्वर को गृहहीन और स्वागत विहीन क्यों कहा ?
(a) मनुष्य ही केवल ईश्वर की वंदना कर सकता है
(b) मनुष्य ईश्वर को सहारा देता है
(c) ईश्वर-मनुष्य एक दूसरे के पूरक हैं
(d) इनमें से सभी “दर की चट्टानों की ठंडी गोद में
16. सर्यास्त के रंगों में ‘घुसने का सुख” पंक्ति किस कवि की हैं।’
(a) जीवनानंद
(b) अशोक वाजपेयी
(c) कुँवर नारायण
(d) रेनर मारिया रिल्के
17. शानदार लबादा क्या है ?
(a) संसार
(b) ईश्वर की सत्ता
(c) स्वर्ग
(d) इनमें से सभी
18. शानदार लबादा किसका है ?
(a) कवि का
(b) ईश्वर का
(c) मनुष्य जाति का
(d) इनमें से कोई नहीं
19. कवि किसको सुख देता था ?
(a) परिवार बालों को
(b) समाज को
(c) देशवासियों को
(d) ईश्वर को
20. कवि के अनुसार किसके बिना ईश्वर का अस्तित्व नहीं रहेगा।
(a) स्वयं कवि के बिना
(b) मनुष्य के
(c) पृथ्वी के
(d) इनमें से सभी
21. कवि ने स्वयं अपने-आपको ईश्वर का क्या कहा ?
(a) मुकुट
(b) आसन
(c) चरण
(d) पादुका
22. कवि को क्या आशंका होती है ?
(a) मृत्यु होने की
(b) सृष्टि के विनाश की
(c) मनुष्य के बिना ईश्वर का क्या होगा
(d) मनुष्य जाति की
23. कविता किसके द्वारा संबोधित है ?
(a) ईश्वर-द्वारा
(b) स्वयं कवि द्वारा
(c) मनुष्य जाति द्वारा
(d) आत्मा द्वारा
24. कविता के आधार पर ईश्वर का आधार क्या है ?
(a) बह्मांण
(b) सृष्टि
(c) मनुष्य जाति
(d) कवि
25. कविता के आधार पर यदि मुनष्य नहीं रहा तो क्या होगा ?
(a) सृष्टि का विनाश
(b) पृथ्वी पर प्रलय आ जायेगा
(c) ईश्वर का अस्तित्व भी समाप्त हो जायेगा
(d) इनमें से कोई नहीं
26. ईश्वर के विषय में किसके पास ज्ञान है ?
(a) समस्त प्राणियों को
(b) कवि को
(c) साधु-सत्याक्षियों को
(d) मनुष्य जाति को
27. प्रस्तुत कविता में कवि ने किसके महत्त्व का बखान किया है ?
(a) ईश्वर का
(b) स्वयं अपना
(c) मनुष्य जाति का
(d) समस्त प्राणियों का
28. ‘सूर्यास्त के रंगों में घुलने का सुख से कवि का क्या अभिप्राय है ?
(a) बिना मनुष्य के संसार का कोई महत्त्व नहीं
(b) संसार शास्वत सत्य है
(c) प्रकृति चिरंजीवी है
(d) इनमें से कोई नहीं
29. इनमें से अव्यय है –
(a) जब
(b) तब
(c) कभी
(d) इनमें से सभी
30. ईश्वर का पर्यायवाची है –
(a) परमात्मा
(b) नाथ
(c) पालनहारा
(d) इनमें से सभी
31. शानदार शब्द है –
(a) तत्भव
(b) तत्सम
(c) देशज
(d) विदेशी
32. मदिरा का पर्यायवाची है –
(a) सुरा
(b) सोमरस
(c) मद्य
(d) इनमें से सभी