कक्षा-10 हिन्दी (गोधूलि भाग 2) मछली Objective Question Answer 2023, Class 10th Hindi Machhli ka Objective Question paper 2023, कक्षा-10 हिन्दी मछली ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023, क्लास 10th हिंदी मछली ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, क्लास 10th हिंदी मछली प्रश्न उत्तर, क्लास 10th हिंदी मछली ncert solutions, क्लास 10th हिंदी मछली pdf, V2 Academy
Class 10th Hindi Objective Question

कक्षा-10 हिन्दी (गोधूलि भाग 2) मछली Objective Question Answer 2023 || Class 10th Hindi Machhli ka Objective Question paper 2023

दोस्तों अगर आप लोग मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और क्लास 10th हिंदी का ऑब्जेक्टिव तथा सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर पढ़ना चाहते हैं तो यहां पर आप लोगों को मछली का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है और मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर क्लास टेंथ हिंदी का ऑनलाइन टेस्ट तथा क्लास टेंथ हिंदी का मॉडल पेपर भी दिया गया है जिससे आप लोग पढ़कर के मैट्रिक परीक्षा देने की तैयारी कर सकते हैं और मछली का सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर भी पढ़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं

Join Telegram

कक्षा-10 हिन्दी (गोधूलि भाग 2) मछली Objective Question Answer 2023


1. मछली कहानी के लेखक निम्नलिखित में से हैं।

(a) नलिन विलोचन शर्मा
(b) अमरकांत
(c) विनोद कुमार शुक्ल
(d) यतीन्द्र मिश्र

(c) विनोद कुमार शुक्ल


2. विनोद कुमार शुक्ल का जन्म । जनवरी 1937 ई० में राजनांदगाँव, ……… में हुआ था।

(a) छत्तीसगढ़
(b) उ०प्र०
(c) हरियाणा
(d) बिहार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(a) छत्तीसगढ़ 


3. विनोद कुमार शुक्ल का पहला कविता संग्रह था।

(a) खिलेगा तो देखेंगे
(b) पेड़ पर कमरा
(c) लगभग जयहिंद
(d) सबकुछ होना बचा रहेगा

(c) लगभग जयहिंद 


4. निम्न में से कौन-सा उपन्यास शुक्ल जी से संबंधित नहीं है।

(a) नौकर की कमीज़
(b) खिलेगा तो देखेंगे
(c) दीवार में एक खिड़की रहती थी
(d) इनमें से कोई नहीं

(d) इनमें से कोई नहीं


5. इतावली भाषा में शुक्ल जी की कौन-सी कहानी का अनुवाद हुआ।

(a) पेड़ पर कमरा
(b) महाविद्यालय
(c) नौकर की कमीज़
(d) इनमें से सभी

(a) पेड़ पर कमरा


6. मणिकौल द्वारा ……… उपन्यास पर फिल्म का निर्माण हुआ है।

(a) खिलेगा तो देखेंगे
(b) नौकर की कमीज़
(c) दीवार में एक खिड़की रहती थी
(d) इनमें से कोई नहीं

  (b) नौकर की कमीज़


7. विनोद कुमार शुक्ल को …….. में साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं।

(a) 1995. ई०
(b) 1985 ई०
(c) 1980 ई०
(d) 1990 ई०

(d) 1990 ई०


8. बीसवीं शती के ………… दशक में विनोद कुमार शुक्ल एक कवि के रूप में सामने आए थे।

(a) दूसरे-तीसरे
(b) तीसरे-चौथे
(c) सातवें-आठवें
(d) चौथे-पाँचवें

(c) सातवें-आठवें


9. मछली कहानी …………. से ली गयी है।

(a) महाविद्यालय
(b) नौकर की कमीज़
(c) पेड़ पर कमरा
(d) लगभग जयहिन्द

(a) महाविद्यालय


Class 10th Hindi Machhli ka Objective Question paper 2023

10. मछली कहानी के विषय में सत्य है।

(a) यह लिंग-भेद की समस्या को स्पर्श करती है।
(b) जीवन यथार्थ व संबंधों को दर्शाती है।
(c) कहानी में प्रतीकात्मकता पायी जाती है।
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी 


11. दौड़ते हुए एक पतली गली में घुस गए थे क्योंकि –

(a) गली में मछलियाँ बिकती थी
(b) दूसरे रास्तों पर भीड़-भाड़ थी
(c) गली में मिठाईयों की दुकानें थीं
(d) गली सड़क से साफ-सुथरी थी

(b) दूसरे रास्तों पर भीड़-भाड़ थी 


12. भीड़ में बिखराव आ गया था क्योंकि –

(a) देर रात हो गई थी
(b) आँधी चलने लगी थी
(c) बारिश की बूंदें पड़ने लगी थी
(d) तेज़ लू चलने लगी थी

  (c) बारिश की बूंदें पड़ने लगी थी


13. संतू भागने से बचने के लिए –

(a) एक ठेले के नीचे छिप गया
(b) एक दूकान में चला गया
(c) सिर के ऊपर मछली वाला थैला रख लिया
(d) एक मकान के नीचे खड़ा हो गया

(d) एक मकान के नीचे खड़ा हो गया


14. झोले में ……… मछलियाँ थीं।

(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) पाँच

  (a) तीन


15. मछलियाँ लेकर संतू और लेखक दौड़ रहे थे क्योंकि –

(a) उन्हें घर जल्दी पहुँचना था
(b) देर रात हो गयी थी टन
(c) उन्हें डर था मछलियाँ मर न जायें
(d) पिता जी का भय था

(c) उन्हें डर था मछलियाँ मर न जायें


16. बच्चे मन ही मन ……… मछली पिताजी से माँगने के लिए सोच रहे थे।

(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) तीन

(a) एक 


17. बच्चों ने तीनों मछलियाँ एक ………… में उड़ेल दी –

(a) टब
(b) तालाब
(c) भगोने
(d) बाल्टी

(d) बाल्टी


18. छोटी मछली हाथ से फिसलकर –

(a) बाल्टी में वापस जा गिरी
(b) संतू की जेब में जा गिरी
(c) नहानघर की नाली में घुस गयी
(d) घर के बाहर की नाली में चली गई

(b) संतू की जेब में जा गिरी


19. ………… ने बताया कि वह मछली इस नाली से शहर की सबसे बड़ी नाली में जाएगी।

(a) पिताजी
(b) संतू
(c) लेखक
(d) दीदी

(d) दीदी


कक्षा-10 हिन्दी मछली ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023

20. मोहरा नदी शहर से कितनी दूर थी।

(a) दो मील
(b) पाँच मील
(c) तीन मील
(d) चार मील

(c) तीन मील


21. …….. से मैंने कहा “अपन ये सबसे ऊपर वाली मछली पिताजी से माँग लेंगे”।

(a) संतू
(b) दीदी
(c) नौकर
(d) माँ

(a) संतू


22. मछलियों को मरने से बचाने के लिए –

(a) उन्हें तालाब में छोड़ दिया
(b) उन्हें नाली में छोड़ दिया
(c) एक मछुवारे को दे दिया
(d) बरसते पानी में खड़े होकर झोले का मुँह खोल दिया

(d) बरसते पानी में खड़े होकर झोले का मुँह खोल दिया


23. मछली को छूकर देखने से ……… डरता था/डरती थी/डरते थे।

(a) दीदी
(b) संतू
(c) नौकर
(d) पिताजी

(b) संतू


24. …………. जो मछली मर जाती है उसकी आँखों में झाँकने से अपनी परछाई नहीं दिखती।

(a) दीदी कहती थी
(b) पिताजी कहते थे
(c) माँ कहती थी
(d) नौकर कहता था

(a) दीदी कहती थी


25. ……….. मछली काटा करता था/करते थे/करती थी –

(a) दीदी
(b) पिताजी
(c) नौकर
(d) माँ

(c) नौकर


26. घर में मछली ………… खाते थे/खाता था/खाती थी।

(a) संतू
(b) केवल पिताजी
(c) दीदी
(d) इनमें से सभी

(b) केवल पिताजी


27. ………… मछली उठाकर बाहर की तरफ सरपट भागा/भागी/भागे।

(a) दीदी
(b) लेखक
(c) नौकर
(d) संतू

(d) संतू


28. दीदी कमरे में कर रही थी।

(a) खाना बना रही थी
(b) सिलाई कर रही थी
(c) सिसकियाँ ले रही थीं
(d) पढ़ाई कर रही थीं

(c) सिसकियाँ ले रही थीं


29. भग्गू ……… के डर से मछली छीनने की कोशिश कर रहा था।

(a) पिताजी
(b) दीदी
(c) संतू
(d) माँ

(a) पिताजी 


क्लास 10th हिंदी मछली ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

30. “भग्ग! अगर नरेन घर में घुसे तो साले के हाथ पैर तोड बाहर फेंक देना”। यह कथन है।

(a) दीदी ने
(b) संतू ने
(c) लेखक ने
(d) पिताजी ने

(d) पिताजी ने


31. कहानी में मछली किसका प्रतीक है ?

(a) दीदी का
(b) हिंसा का
(c) मांसाहार का
(d) इनमें से सभी

(a) दीदी


32. मछली कहानी का भाव है ?

(a) स्त्री की बंदिश
(b) मर्यादाओं की रक्षा
(c) जड़ संस्कार
(d) इनमें से सभी

  (d) इनमें से सभी


33. नरेन कौन है ?

(a) लेखक का भाई
(b) स्वयं लेखक
(c) दीदी का प्रेमी
(d) कर्जदार

(c) दीदी का प्रेमी


34. भग्गू कौन है ?

(a) लेखक का पड़ोसी
(b) लेखक का भाई
(c) घर का नौकर
(d) लेखक का रिश्तेदार

(c) घर का नौकर


35. मछली छूने से कौन डर रहा था ?

(a) दीदी
(b) संतू
(c) लेखक
(d) भग्गू

(b) संतू


क्लास 10th हिंदी मछली प्रश्न उत्तर

36. लेखक और संतू मछली की आँख में देख रहे थे ?

(a) आँख के रंग
(b) परछाई
(c) उम्मीद
(d) आँखों की बनावट

(b) परछाई


37. संतू क्यों उदास था ?

(a) भीगने की वजह से
(b) दीदी की वजह से
(c) मछलियों के कटने की वजह से
(d) इनमें से सभी

(c) मछलियों के कटने की वजह से 


38. लेखक के घर में क्या आया था ?

(a) मिठाई
(b) सब्जी
(c) मछली
(d) मांस

(c) मछली


39. संतू मछली लेकर कहाँ भागा था ?

(a) घर की ओर
(b) बाहर की ओर
(c) नदी की ओर
(d) कुएँ की ओर

(d) कुएँ की ओर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *