कक्षा 10 हिन्दी पाठ -11 लौटकर आऊंगा फिर Objective Question Answer 2023
1. जीवनानंद दास जी का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) बंगाल में
(b) बिहार में
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश में
2. जीवनानंद जी का जन्म कब हुआ था ?
(a) 1885 ई०
(b) 1889 ई०
(c) 1899 ई०
(d) 1900 ई०
3. जीवनानंद जी किस भाषा में लेखन करते थे ?
(a) अंग्रेजी
(b) हिंदी
(c) बाँग्ला
(d) मराठी
4. जीवनानंद की इनमें से कौन-सी रचना है ?
(a) झरा पालक
(b) वनलता सेन
(c) धूसर पांडुलिपि
(d) इनमें से सभी
5. जीवनानंद जी का किसके बाद प्रभावशाली काव्यांदोलन कर्ता के रूप में नाम आता है ?
(a) बंकिम चंद्र
(b) शरतचंद्र
(c) रविंद्रनाथ टैगोर
(d) इनमें से कोई नहीं
6. लौटकर आऊँगा फिर कविता किसकी है ?
(a) अनामिका की
(b) जीवनानंद की
(c) कुँवरनारायण की
(d) इनमें से कोई नहीं
7. “एक दिन-बंगाल में नहीं शायद होऊँगा मनुष्य तब, होऊँगा अबाबील” पंक्तियाँ किस कविता की हैं ?
(a) लौटकर आऊँगा फिर
(b) मेरे बिना तुम प्रभु
(c) हिरोशिमा
(d) हमारी नींद
8. ‘ कवि कहाँ पुनः लौटने की बात करता है ?
(a) भारत देश में
(b) बंग्लादेश में
(c) बंगाल भूमि पर
(d) इनमें से सभी
9. “या फिर कौवा उस भोर का-फूटेगा नयी
धान की फसल पर जो” पंक्तियाँ किस कविता से हैं ?
(a) मेरे बिना तुम प्रभु
(b) हिरोशिमा
(c) एक वृक्ष की हत्या
(d) लौटकर आऊँगा फिर
10. कवि अगले जन्म में क्या बनने की संभावना व्यक्त करता है ?
(a) मनुष्य
(b) पशु
(c) पक्षी
(d) बादल
11. कवि कौआ बनने पर क्या करने के लिए कहता है ?
(a) पेड़ों पर पेंग भरेगा
(b) आकाश में उड़ता रहेगा
(c) पानी में तैरता रहेगा
(d) गीत गाएगा
12. यदि अगले जन्म में कवि हंस बना तो क्या करेगा ?
(a) आकाश की सैर
(b) करतब करेगा
(c) तैराकी करेगा
(d) खेतों में घूमेगा
13. कवि को क्या बुला रही है ?
(a) कवि की माँ
(b) बंगाल की धरती
(c) कवि की स्मृतियाँ
(d) इनमें से कोई नहीं
14. “नदियाँ, मैदान बंगाल के बुलायेंगे
मैं आऊँगा” पंक्ति किस कवि की हैं ?
(a) रामधारी सिंह दिनकर
(b) जीवनानंद दास
(c) सुमित्रानंदन पंत
(d) अनामिका
15. कवि ने बंगाल की नदियों के किनारों को क्या कहा है ?
(a) हरे सजल
(b) निर्मल
(c) मनमोहक
(d) पावन
Class 10th Hindi Lautkar Aaunga Phir Objective Question Bihar Board
16. “जिसे नदी धोती ही रहती है पानी से इसी हरे सजल किनारे पर” पंक्ति किस पाठ से अवतरित है ?
(a) एक वृक्ष की हत्या
(b) आवियों
(c) लौटकर आऊँगा फिर
(d) मछली
17. कवि शाम में किस रूप में हवा में उड़ने की बात करता है ?
(a) अबाबील के रूप में
(b) उल्लू के रूप में
(c) हंस के रूप में
(d) मोर के रूप में
18. “शायद तुम सुनोगे कपास के पेड़ पर उसकी बोली घसीली जमीन पर फेंकना मुट्ठी भर-भर चावल” पंक्तियाँ किस पाठ से अवतरित हैं।
(a) आविन्यों:
(b) एक वृक्ष की हत्या
(c) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(d) लौटकर आऊँगा फिर
19. एक मुट्ठी भर चावल कौन फेंकेगा ?
(a) कवि
(b) स्त्री
(c) बच्चा
(d) किशोरी
20. हंस के रूप में जन्म लेने के बाद कवि किसकी तरह नृत्य करने की बात करता है ?
(a) स्त्री. की तरह
(b) नृतकी की तरह
(c) किशोरी की तरह
(d) इनमें से सभी
21. “देखोगे, रूपसा के गंदले-से पानी में नाव लिए जाते एक लड़के को-उड़ते फटे पाल की नाव” प्रस्तुत पंक्तियाँ किस पाठ से हैं ?
(a) लौटकर आऊँगा फिर
(b) एक वृक्ष ही हत्या
(c) आविन्यों
(d) मछली
22. हरी घास की गंध से आकर्षित होकर कवि किस रूप में जाना चाहता है ?
(a) अबाबील रूप में
(b) कौए के रूप में।
(c) हंस के रूप में
(d) नाविक के रूप में
23. कवि पुनः बंगाल की धरती पर ही क्यों आना चाहता है ?
(a) बंगाल सुंदर है
(b) बंगाल कवि का प्रिय राज्य है
(c) बंगाल कवि की मातृभूमि
(d) बंगाल में नदियाँ अधिक हैं
24. ‘लौटर आऊँगा फिर’ कविता में कवि ने किस फसल का वर्णन किया है ?
(a) ज्वार की
(b) गेहूँ की
(c) धान की
(d) दलहन की
25. कवि किसके बुलाने पर पुनः आना चाहता है ?
(a) नदियों
(b) तालाबों के
(c) झरनों के
(d) बंगभूमि के
26. हंस के पैर किस रंग के होते हैं ?
(a) लाल
(b) काले
(c) सफेद
(d) नीले
27. कवि किस रूप में बंगाल में लौटना चाहता है ?
(a) मनुष्य
(b) पक्षी
(c) (a) तथा (b)
(d) पशु रूप में
28. कवि बादलों के बीच किस तरह सैर करना चाहता है ?
(a) सारस के रूप में
(b) अबाबील के रूप में
(c) उल्लू के रूप में
(d) कौऐ के रूप में
29. कवि अंधेरे में क्या करना चाहता है ?
(a) सोना चाहता है
(b) नदियों की सैर करना चाहता है
(c) बंगाल-भूमि को देखना चाहता है
(d) कटहल के पेड़ पर बैठना चाहता है
30. कवि पुनः बंगाल-भूमि पर इसलिए भी आना चाहता है क्योंकि –
(a) बंगाल अत्यंत सुंदर है
(b) बंगाल ऐतिहासिक राज्य है
(c) बंगाल नदियों, तालाब और समंदर वाला राज्य है
(d) कवि को बंगाल से अत्यंत प्रेम और श्रद्धा है
31. कवि को इनमें से क्या बुला रहा है ?
(a) कवि की माँ
(b) कवि के मित्र
(c) कवि के रिश्तेदार
(d) बंगाल की नदियाँ और मैदान
32. “लौटते होंगे रंगीन बादलों के बीच, सारस अँधेरे में होऊँगा मैं उन्हीं के बीच” पंक्ति किस कवि की हैं ?
(a) जीवनानंद दास की
(b) अनामिका की
(c) अज्ञेय की
(d) अशोक वाजपेयी की
33. प्रस्तत कविता ‘लौटकर आऊँगा फिर’ कवि की किस भावन को व्यक्त करती है ?
(a) प्रसन्न होने की
(b) दुखी होने की
(c) मातृ-भूमि के प्रति प्रेम को
(d) माया के प्रति मोह को
34. प्रस्तुत कविता ‘लौटकर आऊँगा फिर’ कवि की किस इच्छा को व्यक्त करती है ?
(a) पुनः जीवित होने की
(b) सांसारिक भोग की
(c) मातृ भूमि पर पुनः लौटने की
(d) अतृप्त इच्छाओं की पूर्ति की
35. कवि कपास के पेड़ पर किस रूप बैठना चाहता है ?
(a) उल्लू
(b) अबाबील
(c) सारस
(d) मधुमक्खी
36. नदी का पर्यायवाची है –
(a) सरिता
(b) प्रवाहिनी
(c) निर्झरणी
(d) इनमें से सभी
37. बादल का पर्यायवाची है –
(a) मेघ
(b) घन
(c) जलद
(d) इनमें से कोई नहीं
38. हवा का पर्यायवाची है –
(a) पवन
(b) समीर
(c) अनिल
(d) इनमें से सभी
39. पक्षी का पर्यायवाची है –
(a) पखेरू
(b) खेचर
(c) खग
(d) इनमें से सभी
40. हंस का पर्यायवाची है –
(a) मराल
(b) मुक्तभुक
(c) सरस्वतिवाहन
(d) इनमें से सभी
41. नया का तत्सम होगा –
(a) नयन
(b) नवीन
(c) नवधा
(d) इनमें से कोई नहीं
42. मेघ का विशेषण होगा –
(a) आकाश
(b) बादल
(c) गर्जना
(d) इनमें से कोई नहीं
43. ‘मैं सर्वनाम है –
(a) पुरूषवाचक सर्वनाम
(b) निश्चयवाचक सर्वनाम
(c) (a) तथा (d) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
44. किशोरी का पुल्लिंग होगा –
(a) कैशोर्य
(b) किशोर्य
(c) शौर्य
(d) किशोर