दोस्तों अगर आप लोग मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और क्लास 10th हिंदी का ऑब्जेक्टिव तथा सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर पढ़ना चाहते हैं तो यहां पर आप लोगों को जित-जित मैं निखरत हूँ का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है और मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर क्लास टेंथ हिंदी का ऑनलाइन टेस्ट तथा क्लास टेंथ हिंदी का मॉडल पेपर भी दिया गया है जिससे आप लोग पढ़कर के मैट्रिक परीक्षा देने की तैयारी कर सकते हैं और जित-जित मैं निखरत हूँ का सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर भी पढ़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं
कक्षा-10 हिन्दी (गोधूलि भाग 2) जित-जित मैं निखरत हूँ Objective Question Answer 2023
1. “जित-जित मैं निखरत हूँ” साक्षात्कार किसके द्वारा दिया गया है ?
(a) अंबेडकर
(b) मैक्समूलर
(c) अमरकांत
(d) बिरजू महाराज
2. बिरजू महाराज का वास्तविक ……………. था।
(a) बृजमोहननाथ मिश्र
(b) बिरजू महाराज
(c) बिराज महाराज
(d) बिरजू नाथ
3. बिरजू महाराज मुख्यतः ……………. से संबंधित थे।
(a) मणिपूरी
(b) कत्थक
(c) मोहनी अट्टम
(d) भारत नाट्यम
4. निम्न क्षेत्र में भी बिरजू महाराज को निपुणता हासिल थी।
(a) ठुमरी
(b) भजन
(c) गजल गायकी
(d) इनमें से सभी
5. प्रस्तुत विशेषताओं में से कौन-सी एक विशेषता बिरजू महाराज – से संबंधित नहीं है।
(a) सौम्य-हँसमुख
(b) मिलनसार व्यक्तित्व
(c) विलासी जीवन
(d) संघर्षशील
6. ईश्वरी प्रसाद मिश्रा (इलाहाबादी) बिरजू महाराज के ……..थे।
(a) पहले ज्ञात अध्यापक
(b) चाचा
(c) ताऊ
(d) दादा
7. बिरजू महाराज की पहली प्रस्तुति “मन्मथनाथ गुप्त समारोह” का आयोजन ………………. में हुआ था।
(a) पुणे
(b) वाराणसी
(c) बंगाल
(d) लखनऊ
8. अच्छन महाराज, बिरजू महाराज के ………….. थे।
(a) मित्र
(b) गुरू
(c) चाचा
(d) पिता
9. जनसाधारण और नृत्य रसिकों के बीच ……………. और बिरजू महाराज एक दूसरे के पर्यायवाची हैं।
(a) कुटिया अट्टम
(b) कत्थक
(c) कुचिपुड़ी
(d) उड़ीया
Class 10th Hindi Jeet Jeet mai Nirkhat hun Objective Question Answer For Bihar Board 2023
10. कत्थक एक ……………… का रूप है।
(a) नृत्य
(b) भाषा
(c) स्थापत्य
(d) कला
11. बिरजू महाराज कौन-से वाद्य बजाते थे?
(a) सितार
(b) गिटार
(c) तबला
(d) इनमें से सभी
12. बिरजू महाराज की सुयोग्य शिष्या मशहूर नृत्यांगना और रंगकर्म की पत्रिका “नटरंग” की सम्पादक …………. साक्षात्कार ले रही हैं।
(a) शाश्वती
(b) रश्मि वाजपेयी
(c) दुर्गा
(d) सुनिता वाजपेयी
13. 6 साल की उम्र में बिरजू महाराज के नाच का कार्यक्रम ……. के जुबली में रखा गया।
(a) लखनऊ
(b) कलकत्ता
(c) दिल्ली
(d) मुम्बई
14. आठ-साढ़े आठ साल की आयु में, बिरजू महाराज ………. में नाचकर फर्स्ट प्राइज प्राप्त किया था।
(a) लखनऊ
(b) कानपूर
(c) देहरादून
(d) कलकत्ता
15. बिरजू जब नौ साल के थे तो बाबूजी की मृत्यु …….. से हो गई।
(a) लू लगने
(b) स्वाभाविक रूप से
(c) हार्ट अटैक
(d) दुर्घटना
16. 500 रूपये नज़राना के तौर पर लेकर बिरजू महाराज को भण्डा…………….. बाधा था।
(a) बाबूजी ने
(b) अम्मा ने
(c) ताऊ ने
(d) चाचा ने
17. बिरजू महाराज ट्यूशन से कितना पैसा प्राप्त करते थे।
(a) 100 रूपये
(b) 80 रूपये
(c) 60 रूपये
(d) 50 रूपये
18. फेल होकर चौदह साल की आयु में बिरजू महाराज ….. में आ गये।
(a) मैनपूरी
(b) लखनऊ
(c) इलाहाबाद
(d) देहरादून
19. 14 साल की आयु में बिरजू महाराज को संगीत भारती ले गयी थी।
(a) कपिला जी
(b) रश्मि
(c) दुर्गा
(d) अम्मा
जित-जित मैं निखरत हूँ ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023
20. 14 साल की आयु में बिरजू महाराज की तनख्वाह अब 50 रूपये न रहकर …………… थे।
(a) 100 रूपये
(b) 150 रूपये
(c) 250 रूपये
(d) 200 रूपये
21. बाबुजी की मृत्यु के बावजूद भी बिरजू महाराज को दो प्रोग्राम करना पड़ा क्योंकि –
(a) बाबूजी की दसवीं के लिए 500 रूपये की जरूरत थी।
(b) बिरजू नृत्य को कर्तव्य मानते थे।
(c) बिरजू को अधिक पैसे कमाने थे।
(d) बिरजू मन को बहलाने जाते थे।
22. बिरजू महाराज ने संगीत भारती से नौकरी छोड़ दी क्योंकि –
(a) वहाँ काम अधिक था तनख्वाह कम
(b) बिरजू का मन नहीं लगता था
(C) बिरजू की गुप्ता जी से कहासुनी हो गयी थी
(d) गुप्ता जी सारा ध्यान भरतनाट्यम और मणिपुरी पर देते थे
23. बिरजू महाराज ………… में नाँचने के बाद वहाँ की जनता और अखबार द्वारा लोकप्रिय हुए।
(a) लखनऊ
(b) कलकत्ता
(c) दिल्ली
(d) देहरादून
24. कलकत्ता कान्फ्रेंस में कामयाब होने के बाद बिरजू महाराज ने कितने वर्ष कठिन रियाज़ किया।
(a) 1 वर्ष
(b) 2 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 3 वर्ष
25. बिरजू महाराज का पहला विदेशी ट्रिप ……….. को था।
(a) इंग्लैण्ड
(b) अमेरिका
(c) रूस
(d) जर्मनी
26. बिरजू महाराज को संगीत नाटक अकादमी अवार्ड्स ……….. की आयु में मिला था।
(a) 27 वर्ष
(b) 26 वर्ष
(c) 28 वर्ष
(d) 25 वर्ष
27. बिरजू महाराज की शादी ……………. में हुई थी।
(a) 16 वर्ष की आयु
(b) 17 वर्ष की आयु
(c) 18 वर्ष की आयु
(d) 19 वर्ष की आयु
28. बिरजू महाराज के अनुसार ……….. भविष्य में कुछ बेहतर करेंगी।
(a) निधि
(b) रश्मि
(c) निर्मला
(d) शाश्वती
29. बिरजू महाराज ने ………….. से ठुमरी सीखी थी।
(a) बाबुजी
(b) अम्मा
(c) ईश्वरी प्रसाद
(d) चाचा
क्लास 10th हिंदी जित-जित मैं निखरत हूँ ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
30. बिरजू महाराज के संबंध में कौन-सा तथ्य असत्य है।
(a) बिरजू महाराज को नृत्य में विशेषज्ञता प्राप्त है।
(b) बिरजू महाराज का संबंध वाद्य यंत्र से भी है।
(c) बिरजू महाराज फिल्मी दुनिया से भी जुड़े रहे।
(d) इनमें से कोई नहीं
31. पं० बिरजू महाराज का साक्षात्कार किसने लिया है ?
(a) यतीन्द्र मिश्र ने
(b) अशोक वाजपेयी ने
(c) रश्मि वाजपेयी ने
(d) रामविलास शर्मा ने
32. बिरजू महाराज के पिता नहीं चाहते थे ?
(a) नवाब के यहाँ नौकरी करना
(b) बिरजू महाराज को शिष्य बनाना
(c) कार्यक्रम करना
(d) नृत्य करना
33. बिरजू महाराज को पहली बार पुरस्कार कहाँ मिला था ?
(a) लखनऊ में
(b) कलकत्ता में
(c) इलाहाबाद में
(d) काशी में
34. बिरज महाराज ने अपने पिता के साथ आखिरी प्रोग्राम कहाँ किया था ?
(a) दिल्ली में
(b) रामपुर में
(c) इलाहाबाद में
(d) मैंनपुरी में
35. कपिला जी लखनऊ क्यों आई थी ?
(a) शिष्य ढूँढने के लिए
(b) प्रोग्राम करने के लिए
(c) नृत्य सिखाने के लिए
(d) बिरजू महाराज की खबर लेने के लिए
36. बिरजू महाराज ने क्या संभाल कर रखा है ?
(a) तबला
(b) पैस
(c) अवार्ड
(d) साईकिल
जित-जित मैं निखरत हूँ प्रश्न उत्तर
37. संगीत भारती…………… स्थिति है ?
(a) दिल्ली
(b) मुम्बई
(c) लखनऊ
(d) जौनपुर
38. संगीत भारती का पुराना नाम है ?
(a) संगीत कला केन्द्र
(b) नाट्य-नृत्य अकादमी
(c) हिंदुस्तानी म्यूजिक डांस अकादमी
(d) भारतीय डांस अकादमी
39. पं० बिरजू महाराज संगीत कब बजाते थे ?
(a) रियाज के समय
(b) प्रोग्राम में
(c) शिक्षा देते समय
(d) रियाज से थकने पर
40. बिरजू महाराज अपना सबसे बड़ा जज मानते हैं ?
(a) अपने पिता को
(b) शंभू महाराज को
(c) अम्मा जी को
(d) कपिला जी को