कक्षा 10 हिन्दी पाठ -6 जनतंत्र का जन्म Objective Question Answer 2023, Class 10th Hindi Jantantra ka Janm Objective Question Bihar Board
Class 10th Hindi Objective Question

कक्षा 10 हिन्दी पाठ -6 जनतंत्र का जन्म Objective Question Answer 2023 || Class 10th Hindi Jantantra ka Janm Objective Question Bihar Board

कक्षा 10 हिन्दी पाठ -6 जनतंत्र का जन्म Objective Question Answer 2023


1 ‘जनतंत्र का जन्म’ कविता के रचनाकार हैं –

Join Telegram

(a) कुँवरनारायण
(b) दिनकर
(c) अनामिका
(d) अज्ञेय

(b) दिनकर 


2. दिनकर किस राज्य के रहने वाले थे ?

(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) उत्तराखण्ड
(d) महाराष्ट्र

(a) बिहार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

3. दिनकर जी का जन्म कब हुआ था ?

(a) 1902
(b) 1905
(c) 1907
(d) 1908

(d) 1908


4. दिनकर जी को किस रचना के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया था ?

(a) उर्वशी
(b) संस्कृति के चार अध्याय
(c) हारे को हरिनाम
(d) परशुराम की प्रतीक्षा

  (a) उर्वशी


5. दिनकर जी को किस रचना के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया था ?

(a) संस्कृति के चार अध्याय
(b) प्राणभंग
(C) हुंकार
(d) कुरूक्षेत्र

(a) संस्कृति के चार अध्याय


6. “सदियों की ठंडी-बुझी राग सुगबुगा उठीं, मिट्टी सोने का ताज पहन इठलाती है।” पंक्ति किस कविता से अवतरित हैं ?

(a) भारतमाता
(b) स्वदेशी
(c) जनतंत्र का जन्म
(d) हिरोशिमा

  (c) जनतंत्र का जन्म


7. दो राह, समय के रथ का घर्घर …………. सुनो।

(a) आवाज
(b) शोर
(c) नाद
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) नाद 


8. ‘सिंहासन खाली करो कि जनता आती है’ पंक्ति किस कविता से अवतरित है ?

(a) स्वदेशी
(b) हिरोशिमा
(c) हमारी नींद
(d) जनतंत्र का जन्म

  (d) जनतंत्र का जन्म


9. “लेकिन होता भूडोल, बवंडर उठते हैं, जनता जब कोपाकुल हो भृकुटि चढ़ाती है” किस कविता से अवतरित है ?

(a) स्वदेशी
(b) जनतंत्र का जन्म
(c) अक्षर-ज्ञान
(d) हिरोशिमा

(b) जनतंत्र का जन्म 


10. “आरती लिए तू किसे ढूँढता है मूरख, मंदिरों, राजप्रसादों में, तहखानों में” किस कविता से अवतरित है ?

(a) स्वदेशी
(b) जनतंत्र का जन्म
(c) हिरोशिमा
(d) एक वृक्ष की हत्या

(a) स्वदेशी


11. फावड़े और हल …………….. बनने को हैं।

(a) हथियार
(b) औजार
(c) राजदंड
(d) शस्त्र

(c) राजदंड 


12. हुंकारों से …………….. की नींव उखड़ जाती।

(a) सत्ता
(b) सिंहासन
(c) महलों
(d) दीवारों

  (c) महलों


13. वह जिधर चाहती …………. उधर ही मुड़ता है।

(a) काल
(b) सूरज
(c) हवा का रूख
(d) शासन

(a) काल


14. सबसे विराट जनतंत्र ……. का आ पहुँचा।

(a) संसार
(b) विश्व
(c) जगत
(d) देश

(c) जगत


15. देवता कहीं सड़क पर ……………… तोड़ रहे।

(a) सिग्नल
(b) पत्थर
(c) गिट्टी
(d) कानून

(c) गिट्टी 


16. सदियों की ठंडी-बुझी राख क्या हो उठी ?

(a) जल उठी
(b) सुलग उठी
(c) उड़ गई
(d) सुगबुगा उठी

(d) सुगबुगा उठी


17. कवि सिंहासन क्यों खाली करने के लिए कहता है ?

(a) सत्ता परिवर्तन हो गया
(b) चुनाव का बिगुल बज गया
(c) देश आजाद हो गया
(d) जनतंत्र का उदय हो गया

(d) जनतंत्र का उदय हो गया


18. रथ का घर्घर-नाद क्या है ?

(a) जनतंत्र का उदय
(b) काल का आगमन
(c) प्रधानमंत्री की सवारी
(d) जनता की चीख-पुकार

(a) जनतंत्र का उदय


19. जनता कैसी है ?

(a) मूर्ख
(b) अशिक्षित
(c) असभ्य
(d) अबोध

(d) अबोध 


20. जाड़े-पाले का सहन कौन करता है ?

(a) सिपाही
(b) चौकीदार
(c) जनता
(d) पुलिसवाला

(c) जनता


21. दिनकर जी ने साँप किसे कहा है ?

(a) नेताओं को
(b) अंग्रेजों को
(c) असभ्य लोगों को
(d) शोषकों को

  (d) शोषकों को


22. दिनकर जी के अनुसार कौन अपने दर्द को बयान नहीं करता है ?

(a) किसान
(b) मजदूर
(c) जनता
(d) भारतमाता

(c) जनता


23. वेदना कौन सहता है ?

(a) भारतमाता
(b) जनता
(c) स्त्री
(d) पेड़

(b) जनता


24. नेता जनता को क्या समझते हैं ?

(a) मूर्ख
(b) असभ्य
(c) लाचार.
(d) दुधमुँही

  (d) दुधमुँही


25. बवंडर उठने से दिनकर जी का क्या तात्पर्य है ?

(a) आँधी आना
(b) भूकंप आना
(c) जनता का जागना
(d) युद्ध होना

(c) जनता का जागना


26. हुँकारों से महलों की नींद उखड़ जाने से कवि का क्या तात्पर्य है ?

(a) महलों का ढहजाना
(b) युद्ध आरंभ होना
(c) सत्ता का हिल जाना
(d) गृह युद्ध होना

(c) सत्ता का हिल जाना 


27. जनता की राह को क्यों नहीं रोका जा सकता है ?

(a) जनता क्रोधित हो जाती है
(b) जनता हिंसा में विश्वास रखती है
(c) जनता में अनंत शक्ति होती है
(d) इनमें से कोई नहीं

  (c) जनता में अनंत शक्ति होती है


28. दिनकर के अनुसार भारत में सदियों से क्या फैला है ?

(a) भ्रष्टाचार
(b) अत्याचार
(c) पराधीनता का अंधकार
(d) ज्ञान का प्रकाश

(c) पराधीनता का अंधकार


29. जनता के स्वप्न कैसे हैं ?

(a) काल्पनिक
(b) सुदंर
(c) अजेय
(d) व्यर्थ के

(c) अजेय


30. विराट जनतंत्र कहाँ आ गया है ?

(a) भारत में
(b) विश्व में
(c) रूस में
(d) कहीं नहीं

(a) भारत में


Class 10th Hindi Jantantra ka Janm Objective Question Bihar Board

31. कवि किसके लिए सिंहासन तैयार करवाना चाहता है ?

(a) जनता के लिए
(b) प्रधानमंत्री के लिए
(c) राष्ट्रपति के लिए
(d) किसानों के लिए

(a) जनता के लिए


32. कवि किसका अभिषेक करने के लिए कहता है ?

(a) महात्मा गाँधी का
(b) जवाहरलाल नेहरू का
(c) राजा का
(d) प्रजा का

(d) प्रजा का


33. कवि किसे देवता कहता है ?

(a) साधु-सन्यासियों को
(b) ईमानदार नेताओं को
(c) नवाबों को
(d) किसान-मजदूर को

  (d) किसान-मजदूर को


34. सच्चे देवता कहाँ मिलते हैं ?

(a) मंदिरों में
(b) राज-प्रसादों में
(c) तीर्थ स्थलों पर
(d) खेत-खलिहानों में

(d) खेत-खलिहानों में


35. विराट जनतंत्र क्या है ?

(a) स्वाधीन भारत
(b) जनतांत्रिक भारत
(c) कृषि-प्रधान भारत
(d) विकसित भारत

(b) जनतांत्रिक भारत 


36. दिनकर जी किसके जागने की बात कर रहे हैं ?

(a) जनता की
(b) सोये हुए लोगों की
(c) आलसी लोगों की
(d) सत्ताधारियों की

(a) जनता की


37. जनतंत्र का दूसरा नाम है –

(a) गणतंत्र
(b) लोकतंत्र
(c) राजतंत्र
(d) कुलीनतंत्र

(b) लोकतंत्र


38. ताज का हवा में उठने का क्या अर्थ है ?

(a) विद्रोह
(b) परिवर्तन
(c) गृह-युद्ध
(d) राजतंत्र का अंत

(d) राजतंत्र का अंत


39. कवि ने जनता को मिट्टी की अबोध मूरतें क्यों कहा ?

(a) जनता मूर्ख है
(b) जनता अशिक्षित है
(c) जनता नासमझ है
(d) जनता अयोग्य है

(c) जनता नासमझ है


40. सही अर्थों में जनतंत्र का उदय कब होता है ?

(a) जब चुनाव होते हैं।
(b) जब सरकार का गठन होता है
(c) जब जनता जागृत होती है
(d) जब जनता विद्रोह करती है

(c) जब जनता जागृत होती है


41. जनतंत्र में शक्ति किसके पास होती है ?

(a) जनता के हाथों में
(b) जनता द्वारा चुने गए लोगों के हाथों में
(c) राष्ट्रपति के हाथों में
(d) न्यायालय के हाथों में

(b) जनता द्वारा चुने गए लोगों के हाथों में


42. कवि ने किसान-मजदूरों को देवता क्यों कहा ?

(a) ये अधिक परिश्रम करते हैं
(b) ये अधिक योग्य होते हैं ।
(c) ये संपूर्ण देश के लिए उत्पादन करते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) ये संपूर्ण देश के लिए उत्पादन करते हैं


43. इनमें से किसे राष्ट्रकवि कहा जाता है ?

(a) रामधारी सिंह दिनकर
(b) सच्चिदानंद हीरानंद वात्सयायन अज्ञेय
(c) समित्रानंदन पंत
(d) कुँवरनारायण

(a) रामधारी सिंह दिनकर 


44. ‘सदी’ शब्द का पर्यायवाची है –

(a) शताब्दी
(b) युग
(c) काल
(d) समय

(a) शताब्दी


45. ताज का पर्यायवाची है –

(a) महल
(b) मुकुट
(c) सिंहासन
(d) किला

(b) मुकुट


46. तिमिर का पर्यायवाची है –

(a) तम
(b) अंधकार
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) दोनों


47. मंदिर का पर्यायवाची है।

(a) गृह
(b) घर
(c) निवास
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


48. ‘ताव’ शब्द में कौन-सा लिंग है ?

(a) पुल्लिंग
(b) स्त्रीलिंग
(c) नपुंसक लिंग
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) पुल्लिंग


49. जाड़े-पाले में समास है।

(a) तत्पुरूष
(b) द्विगु
(c) द्वन्द्व
(d) अव्यवी भाव

(c) द्वन्द्व


50. अंग-अंग शब्द में समास है –

(a) कर्मधारय
(b) द्वन्द्व
(c) द्विगु
(d) अव्यवी भाव

  (b) द्वन्द्व


51. ‘जनमत’ में समास है –

(a) तत्पुरूष
(b) नब समास
(c) कर्मधारयं
(d) द्वन्द्व

  (a) तत्पुरूष


52. ‘शताब्दी’ में समास है-

(a) तत्पुरूष
(b) कर्मधारय
(c) द्विगु
(d) बहुव्रीहि

(c) द्विगु


53. अजय में समास है –

(a) नब समास
(b) बहुव्रीहि
(c) कर्मधारय
(d) तत्पुरूष

  (a) नब समास


54. ‘दुधमुंही’ में समास है –

(a) तत्पुरूष
(b) कर्मधारय
(c) द्विगु
(d) नज समास

  (a) तत्पुरूष


55. राज प्रसाद में समास है –

(a) तत्पुरूष
(b) द्विगु
(c) नब समास
(d) कर्मधारय

(b) द्विगु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *