कक्षा 10 हिन्दी पाठ -7 हिरोशिमा Objective Question Answer 2023
1. ‘अज्ञेय’ का पूरा नाम है –
(a) सचिन आनंद ‘अज्ञेय’
(b) सचिदानंद ‘अज्ञेय’
(c) सच्चिदानंद हीरानंद ‘अज्ञेय’
(d) सच्चिदानंद हीरानंद वात्सयायन ‘अज्ञेय’
2. अज्ञेय की कविता आपकी पाठ्य-पुस्तक में किस नाम संकलित है ?
(a) जनतंत्र का जन्म
(b) हिरोशिमा
(c) अक्षर-ज्ञान
(d) सदानीरा
3. अज्ञेय का जन्म कब हुआ था ?
(a) 1911 ई०
(b) 1907 ई० में
(c) 1903 ई०
(d) 1910 ई० में
4. इनमें से कौन-सी रचना अज्ञेय की है ?
(a) भग्नदूत
(b) इत्यलम्
(c) बावरा अहेरी
(d) इनमें से सभी
5. ‘हिरोशिमा’ कविता अज्ञेय के किस संग्रह से अवतरित है ?
(a) बावरा अहेरी से
(b) इत्यलम् से
(c) चिंता से
(d) सदानीरा से
6. ‘हिरोशिमा’ कविता किस देश के शहर पर आधारित है।
(a) अफगानिस्तान
(b) रूस
(c) जापान
(d) चीन
7. हिरोशिमा कविता का विषय है –
(a) एटम बम की विभीषिका
(b) जैविक अस्त्रों का प्रयोग
(c) राजनीतिक उथल-पुथल
(d) विश्व-शांति
8. “एक दिन सहसा सूरज निकला। को क्षितिज पर नहीं नगर के चौक” किस कविता की पंक्ति है –
(a) हमारी नींद
(b) लौटकर आऊँगा फिर
(c) हिरोशिमा
(d) स्वदेशी
9. “धूप बरसी पर अन्तरिक्ष से नहीं फटी मिट्टी से।” पंक्ति किस कविता की है ?
(a) हिरोशिमा
(b) एक वृक्ष की हत्या
(C) अक्षर-ज्ञान
(d) इनमें से कोई नहीं
10. “सब ओर पड़ी- वह सूरज _____ नहीं उगा था पूरब में, वह” पंक्ति किस कविता की है ?
(a) अक्षर-ज्ञान
(b) एक वृक्ष की हत्या
(c) लौटकर आऊँगा फिर
(d) हिरोशिमा
11. “कुछ क्षण का वह उदय-अस्त्! केवल एक प्रज्वलित क्षण की” पंक्ति कविता की है ?
(a) मेरे बिना तुम प्रभु
(b) एक वृक्ष की हत्या
(c) लौटकर आऊँगा फिर
(d) हिरोशिमा
12. .सूरज क्षितिज से न निकलकर कहाँ से निकला ?
(a) वायुमण्डल से
(b) अंतरिक्ष से
(c) पूरब दिशा से
(d) नगर के चौक से
13. कवि ने मानव द्वारा रचित सूरज किसे कहा है ?
(a) हिरोशिमा को
(b) एटम बम को
(c) अस्त्र को
(d) कृत्रिम सूरज को
14. नगर के चौक पर क्या हुआ ?
(a) युद्ध आरंभ हो गया
(b) भगदड़ मच गई
(c) दंगा हो गया
(d) मानव-निर्मित सूरज उदय हुआ
15. काल-सूर्य क्या है ?
(a) प्रातः का सूर्य
(b) दोपहर का सर्य
(c) एटम बम
(d) वायुयान
16 पहिये टूटकर बिखने से कवि का क्या तात्पर्य है ?
(a) सूरज की किरणे फैल गई
(b) सूरज उदित हो गया
(c) बम के टुकड़े चारों ओर फैल गए
(d) इनमें से कोई नहीं
17. बम के टुकड़े कितनी दिशाओं में फैल गए ?
(a) दो दिशाओं में
(b) तीन दिशाओं में
(c) चारों दिशाओं में
(d) दसों दिशाओं में
18. सूर्य (बम) का उदय-अस्त कितनी देर का था ?
(a) एक घण्टे का
(b) एक पहर का
(c) एक दिन का
(d) कुछ क्षण का
19. अज्ञेय ने कैसी दोपहरी का वर्णन किया है ?
(a) तेज धूप वाली
(b) बिना धूप वाली
(c) दृश्य सोख लेने वाली दोपहरी
(d) वर्षा वाली दोपहरी
Class 10th Hindi Hiroshima Objective Question Bihar Board
20. दृश्य सोख लेने वाली दोपहरी का क्या अर्थ है ?
(a) बिना धूप के दोपहरी
(b) अत्यधिक प्रकाशवाली दोपहरी
(c) मई-जून की दोपहरी
(d) सूर्य-ग्रहण की दोपहरी
21. बम गिरने के बाद पहला दृश्य क्या था ?
(a) सारा शहर तेज प्रकाश से घिर गया
(b) लोग भागने लगे
(c) शहर जलने लगा
(d) लोग डर गए
22. हिरोशिमा पर अप्रत्यक्ष रूप से निकलने वाला सूरज क्या था ?
(a) प्रलय
(b) भूकंप
(c) सुनामी
(d) अणु बम
23: छायाएँ दिशाहीन क्यों पड़ रही थीं ?
(a) सूरज पश्चिम से निकला था
(b) सूरज पर ग्रहण लगा था
(c) सूरज दिशाहीन था
(d) इनमें से कोई नहीं
24. मनुष्य की छायाएँ कहाँ पड़ी हुई हैं ?
(a) हिरोशिमा में
(b) बंगाल में
(c) बंग्लादेश में
(d) कहीं नहीं
25. मानव जलकर क्या हो गए ?
(a) भाप
(b) राख
(c) मिट्टी
(d) खाक
26. हिरोशिमा में मनुष्य की साखी के रूप में क्या हैं ?
(a) म्यूजियम
(b) पत्थर पर लिखी मनुष्य की छाया
(c) कब्रिस्तान है
(d) खाक है
27. ‘हिरोशिमा’ पर बम किसने गिराया था ?
(a) अमेरिका ने
(b) जापान ने
(c) चीन ने
(d) कोरिया ने
28. हिरोशिमा पर एटम बम कब गिराया गया ?
(a) 6 अगस्त 1945
(b) 9 अगस्त 1945
(c) 15 अगस्त 1947
(d) 20 अगस्त 1947
29. एटम बम गिरने से क्या भ्रम हुआ ?
(a) सूरज निकलने का भ्रम हुआ
(b) दोपहर हो जाने का भ्रम हुआ
(c) सूर्य-ग्रहण होने का भ्रम हुआ
(d) इनमें से कोई नहीं
30. एटम बम गिरने से सबसे पहले क्या हुआ ?
(a) लोगों को दिखना बंद हो गया
(b) लोगों को सुनना बंद हो गया
(c) लोगों को सांस लेना बंद हो गया
(d) घर से निकलना बंद हो गया
31. ‘हिरोशिमा’ कविता हमें क्या याद दिलाती है ?
(a) अमानवीय घटना
(b) जापान की हार
(c) विश्व युद्ध की समाप्ति
(d) शांति की स्थापना
32. हिरोशिमा के नरसंहार का आप किसे जिम्मेदार मानते हैं ?
(a) अमेरिका को
(b) मनुष्य को
(c) ईश्वर को
(d) विश्वयुद्ध को
33. हिरोशिमा कविता क्या संदेश देती है ?
(a) विश्व शांति
(b) अस्त्र-शस्त्र
(c) रक्षात्मक अविष्कारों की खोज
(d) शक्ति सम्पन्न बनना
34. एटम बम गिरने से किसकी हानि हुई ?
(a) मनुष्य की
(b) जीव-जंतुओं की
(c) पर्यावरण की
(d) इनमें से सभी
35. हिरोशिमा कविता पढ़कर आपको क्या ज्ञात हुआ ?
(a) मानवीय त्रासदी
(b) एटम बम की शक्ति
(c) एटम की आवश्यकता का
(d) इनमें से कोई नहीं
36. ‘क्षितिज’ शब्द में कारक है –
(a) कर्ता कारक
(b) कर्म कारक
(c) करण कारक
(d) अधिकरण कारक
37. ‘अंतरिक्ष में कारक है –
(a) करण कारक
(b) अधिकरण कारक
(c) कर्मकारक
(d) अपादान कारक
38. ‘मिट्टी’ शब्द में कारक है –
(a) करण कारक
(b) अधिकरण कारक
(c) सम्बंध कारक
(d) अप्रत्यक्ष कारक
39. ‘निकला’ शब्द में कौन-सा काल है ?
(a) भूतकाल
(b) वर्तमान काल
(c) भविष्यकाल
(d) कलयुग
40. ‘नगर’ में संज्ञा है –
(a) व्यक्तिवाचक
(b) समूहवाचक
(c) द्रव्यवाचक
(d) जातिवाचक
41. मानव में कौन-सी संज्ञा है ?
(a) जातिवाचक
(b) भाववाचक
(c) समूहवाचक
(d) जातिवाचक
42. भाप में संज्ञा है –
(a) भावाचक
(b) द्रव्यवाचक
(c) जातिवाचक
(d) समूहवाचक
43. सूर्य का पर्यायवाची है –
(a) दिनकर
(b) भास्कर
(c) रवि
(d) इनमें से सभी
44. प्रज्वलित में संज्ञा है –
(a) भाववाचक
(b) द्रव्यवाचक
(c) जातिवाचक
(d) व्यक्तिवाचक