कक्षा 10 हिन्दी पाठ -9 हमारी नींद Objective Question Answer 2023
1. वीरेन डंगवाल का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) टिहरी गढ़वाल
(b) अल्मोड़ा
(c) काशी
(d) पटना
2. वीरेन डंगवाल का जन्म कब हुआ था ?
(a) 1947
(b) 1949
(c) 1950
(d) 1952
3. वीरेन डंगवाल की रचना है –
(a) दुष्चक्र में स्रष्टा
(b) इसी दुनिया में
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
4. ‘हमारी नींद’ कविता के रचयिता हैं –
(a) मंगलेश डबराल
(b) कुँवर नारायण
(c) वीरेन डंगवाल
(d) दिनकर
5. ‘हमारी नींद’ कविता का केन्द्रीय विषय है –
(a) बेरोजगारी
(b) भ्रष्टाचार
(C) अपराध
(d) सामाजिक गैर-जिम्मेदारी
6. “मेरी नींद के दौरान कुछ इंच बढ़ गए पेड़” पंक्ति किस कविता से अवतरित हैं ?
(a) एक वृक्ष की हत्या
(b) मैं लौटकर आऊँगा फिर
(c) हमारी नींद
(d) इनमें से कोई नहीं
7. “धकेलना शुरू की बीज की फूली हुई छत, भीतर से” पंक्ति है –
(a) एक वृक्ष की हत्या से
(b) हमारी नींद से
(c) जनतंत्र का जन्म से
(d) मैं लौटकर आऊँगा फिर से
8. “एक मक्खी का जीवन-क्रम पूरा हुआ कई शिशु पैदा हुए, और उनमें से’ पंक्ति किस कविता की हैं ?
(a) हमारी नींद
(b) एक वृक्ष की हत्या
(c) स्वदेशी
(d) इनमें से कोई नहीं
9. “गरीब बस्तियों में भी धमाके से हुआ देवी जागरण” पंक्ति किस कविता की हैं ?
(a) एक वृक्ष की हत्या
(b) जनतंत्र का जन्म
(c) हमारी नींद
(d) मैं लौटकर आऊँगा फिर
10. कवि किन लोगों की नींद की बात करता है ?
(a) आलसी लोगों की हार
(b) समाज के प्रति उदासीन लोगों की
(c) नेताओं की
(d) प्रशासनिक अधिकारियों की
11. नींद से कवि का क्या अभिप्राय है ?
(a) सामाजिक उदासीनता
(b) आरामपसंद
(c) स्वार्थीपन
(d) इनमें से सभी
12. “याने साधन तो सभी जुटा लिए हैं अत्याचारियों ने मगर जीवन हठीला है” पंक्ति किस कविता से अवतरित है ?
(a) हमारी नींद
(b) लौटकर आऊँगा फिर
(c) एक वृक्ष की हत्या
(d) हिरोशिमा
13. लाउडस्पीकर पर क्या हुआ ?
(a) भाषण
(b) देवीजागरण
(c) वंदना
(d) इनमें से कोई नहीं
14. देवी जागरण कहाँ हुआ ?
(a) हॉल में
(b) मंदिर में
(c) चौराहे पर
(d) गरीब बस्तियों में
15. साधन किसने जुटा लिए हैं ?
(a) नेताओं ने
(b) गरीबों ने
(c) अमीरों ने
(d) अत्याचारियों ने
16. “जो भूले नहीं करना साफ और मजबूत इनकार।” पंक्ति किस पाठ से अवतरित है ?
(a) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(b) परंपरा का मूल्यांकन
(c) हमारी नींद
(d) हिरोशिमा
17. “एक मक्खी का जीवन-क्रम पूरा हुआ कई शिशु पैदा हुए, और उनमें से कई तो मारे भी गए” से कवि का क्या अभिप्राय है।
(a) जीवन की निरस्सारता
(b) गरीबों के जीवन की अवहेलना
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
18. हमारी नींद के दौरान क्या होता रहता है ?
(a) प्राकृतिक घटना-चक्र
(b) सामाजिक-गतिविधियाँ
(c) सामाजिक घटनाएँ
(d) इनमें से सभी
Class 10th Hindi Hamari Nind Objective Question Bihar Board
19. किसके जीवन का कोई मूल्य नहीं है ?
(a) आलसियों के
(b) अपराधियों के
(c) गरीबों के
(d) इनमें से कोई नहीं
20. सुविधा सम्पन्न लोग, किसके जीवन का मूल्य नहीं समझते है ?
(a) किसी का नहीं
(b) सभी का
(c) अपराधियों का
(d) गरीबों का
21. किन लोगों का जीवन बेपरवाह होता है ?
(a) नेताओं का
(b) गरीबों का
(c) सुविधा भोगियों का
(d) इनमें से कोई नहीं
22. कौन लोग इनकार कर देते हैं ?
(a) सुविधाभोगी
(b) नेता
(c) प्रशासनिक अधिकारी
(d) अपराधी
23. ‘साफ और मजबूत इनकार’ करने से कवि का क्या तात्पर्य है ?
(a) गरीबों की सहायता करने से मना कर देना
(b) अपराध न करना
(c) पाप न करना
(d) कामकाज न करना
24. “कुछ सूत पौधे अंकुर ने अपने नाममात्र कोमल सींगों से” पंक्ति किस पाठ से है ?
(a) मछली
(b) विष के दाँत
(c) एक वृक्ष की हत्या
(d) हमारी नींद
25. मेरी नींद के दौरान कुछ ………… बढ़ गए पेड़।
(a) इंच
(b) हाथ
(d) फीट
(c) मीर
26. शिशु कैसे मार दिए जाते हैं ?
(a) दंगों में
(b) आगजनी में
(c) बमबारी में
(d) इनमें सभी में
27. कवि वीरेन डंगवाल ने अत्याचारी किसे कहा ?
(a) अपराधियों को
(b) सुविधाभोगियों को
(c) नेताओं को
(d) माफियों को
28. ‘हमारी नींद’ कविता की भाषा है ?
(a) सरल
(b) सहज
(c) दोनों
(d) सरल, सहज एवं गांभीर्य
29. पेड़ के पर्यायवाची हैं –
(a) वृक्ष
(b) पादप
(c) तरूवर
(d) इनमें से सभी
30. साफ का पर्यायवाची है –
(a) स्वच्छ
(b) निर्मल
(C) पावन
(d) इनमें से सभी
31. ‘हमारी नींद’ कविता है –
(a) आदर्शवादी
(b) यथार्थवादी
(c) आदर्शोन्मुख यथार्थवादी
(d) फैंटेसी
32. क्या कविता का शीर्षक सार्थक है ?
(a) हाँ
(b) नहीं
(c) निरर्थक है
(d) इनमें से कोई नहीं