कक्षा 10 हिन्दी पाठ -8 एक वृक्ष कि हत्या Objective Question Answer 2023, Class 10th Hindi Ek Vriksh ke Hatya Objective Question Bihar Board
Class 10th Hindi Objective Question

कक्षा 10 हिन्दी पाठ -8 एक वृक्ष कि हत्या Objective Question Answer 2023 || Class 10th Hindi Ek Vriksh ke Hatya Objective Question Bihar Board

कक्षा 10 हिन्दी पाठ -8 एक वृक्ष कि हत्या Objective Question Answer 2023


1. कुँवर नारायण का जन्म कहाँ हुआ था ?

Join Telegram

(a) मुंगेर
(b) पटना
(c) इलाहाबाद
(d) फैज़ाबाद

  (d) फैज़ाबाद


2. ‘एक वृक्ष की हत्या’ कविता के रचयिता हैं –

(a) कुँवर नारायण
(b) दिनकर
(c) अनामिका
(d) घनानंद

  (a) कुँवर नारायण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

3. इनमें से कुँवर नारायण की रचना है –

(a) चक्रव्युह
(b) परिवेशः हम तुम
(c) आत्मजयी
(d) इनमें से सभी

  (d) इनमें से सभी


4. ‘एक वृक्ष की हत्या’ कुँवर नारायण के किस संग्रह में संकलित है –

(a) परिवेशः हम तुम
(b) इन दिनों
(c) आत्मजयी
(d) आमने-सामने

  (b) इन दिनों


5. कुँवर नारायण का जन्म हुआ था।

(a) 1927 ई०
(b) 1929 ई०
(c) 1930 ई०
(d) 1932 ई०

(a) 1927 ई०


6. कवि जब वापस लौटा तो उसे क्या नहीं दिखाई पड़ा ?

(a) पेड़
(b) पालतू कुत्ता
(c) चौकीदार
(d) कवि का पड़ोसी

(a) पेड़ 


7. कवि ने पेड़ को क्या कहा ?

(a) अंगरक्षक
(b) चौकीदार
(C) पिता
(d) अच्छा पड़ोसी

(b) चौकीदार


8. पेड़ रूपी चौकीदार कहाँ तैनात रहता था ?

(a) दरवाजे पर
(b) आँगन में
(c) गली में
(d) बगीचे में

(a) दरवाजे पर


9. कवि ने पेड़ के शरीर को क्या कहा ?

(a) चमड़े का बना
(b) लकड़ी का बना
(c) फौलाद का बना
(d) लोहे का बना

(a) चमड़े का बना


10. पेड़ का तना कैसा था ?

(a) झुर्रियोंदार
(b) खुरदरा
(c) मैलाकुचैला
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


11. पेड़ की सूखी डाल कैसी थी ?

(a) चौकीदार के डंडे की तरह
(b) पुलिस के डंडे की तरह
(c) लाठी की तरह
(d) राइफल की तरह

  (d) राइफल की तरह


12. पेड़ की पगड़ी कैसी थी ?

(a) चौकीदार की तरह
(b) रंगीन
(c) फूल-पत्तीदार
(d) हैट की तरह

(c) फूल-पत्तीदार


13. पेड़ के पावों में जूता कैसा था ?

(a) बूट था
(b) जंगल शू था
(c) फटा-पुराना था
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) फटा-पुराना था


14. जूते में क्या था ?

(a) लोहे का शिकंजा
(b) जूते में नयापन था
(c) अक्खड़ बल-बूता
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) अक्खड़ बल-बूता


15. वृक्ष धूप, बारिश और सर्दी में क्या करता था ?

(a) हिलने लगता था
(b) शांत खड़ा रहता था
(c) चौकन्ना रहता था
(d) धूप, बारिश और सर्दी को रोकता था

(c) चौकन्ना रहता था 


16. कवि और वृक्ष में क्या रिश्ता था ?

(a) मित्रता का
(b) मालिक और चौकीदार का
(c) माली और पेड़ का
(d) पिता-पुत्र का

(a) मित्रता का


17. वृक्ष के ललकारने पर कवि क्या जवाब देता था ?

(a) दोस्त कहता था
(b) डाट देता था
(c) कुछ नहीं कहता
(d) घूरता था

(a) दोस्त कहता था


18. जब भी घर लौटता था तो क्या करता था ?

(a) अपने माता-पिता से पहले मिलता था
(b) वृक्ष के सामने सिर नवाता था
(c) वृक्ष की छाँव में पल-भर बैठता था
(d) चुपचाप घर में चला जाता था

(c) वृक्ष की छाँव में पल-भर बैठता था


19. कवि ने जानी-दुश्मन किसे कहा ?

(a) पास-पड़ोसियों को
(b) लकड़हारे को
(c) पर्यावरण को नुकसान करने वालों को
(d) देश-द्रोहियों को

(c) पर्यावरण को नुकसान करने वालों को


Class 10th Hindi Ek Vriksh ke Hatya Objective Question Bihar Board

20. कवि किससे शहर को बचाने के लिए कहता है ?

(a) जानी दुश्मनों से
(b) विद्रोहियों से
(c) नादिरों से
(d) नेताओं से

(c) नादिरों से


21. कवि ने नादिर किसे कहा ?

(a) प्राकृतिक संपदा लूटने वालों को
(b) बिल्डरों को
(c) डकैतों को
(d) भ्रष्टाचारियों को

(a) प्राकृतिक संपदा लूटने वालों को


22. देश के अंदर कवि किसे दुश्मन मानता है ?

(a) प्राकृतिक दोहन करने वालों को
(b) भूमाफियों को
(c) नेताओं को
(d) भ्रष्टाचारियों को

(a) प्राकृतिक दोहन करने वालों को


23. नदियों की सुरक्षा न करने पर वे क्या बन जाएँगी ?

(a) नाला
(b) तालाब
(c) समुद्र
(d) कीचड़

(a) नाला


24. नदियों पर क्या संकट है ?

(a) मृदा प्रदूषण
(b) वायु प्रदूषण
(c) जल प्रदूषण
(d) ध्वनि प्रदूषण

(c) जल प्रदूषण


25. धएँ से कौन-सा प्रदूषण होता है ?

(a) मृदा-प्रदूषण
(b) वायु प्रदूषण
(c) जल प्रदूषण
(d) ध्वनि-प्रदूषण

(b) वायु प्रदूषण


26. जंगल समाप्त हो जाने से भूमि क्या हो जाएगी ?

(a) दल-दल
(b) उर्वरक
(c) मरूस्थल
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) मरूस्थल


27. ‘बचाना है- मनुष्य को जंगल हो जाने से’ कवि का क्या अभिप्राय है ?

(a) मनुष्य भ्रष्टाचारी हो गया
(b) मनुष्य पापी हो गया
(c) मनुष्य नास्तिक हो गया
(d) मनुष्य संवेदनहीन हो गया

  (d) मनुष्य संवेदनहीन हो गया


28. कविता में कुँवर नारायण जी ने किसके प्रति चिंता प्रकट की है ?

(a) देश की प्रति
(b) शहर के प्रति
(c) वृक्ष के प्रति
(d) पर्यावरण के प्रति

  (d) पर्यावरण के प्रति


29. “पुराने चमड़े का बना उसका शरीर” पंक्ति किस कविता से है ?

(a) अक्षर-ज्ञान
(b) लौटकर आऊँगा फिर ”
(c) हिरोशिमा
(d) एक वृक्ष की हत्या

(d) एक वृक्ष की हत्या 


30 राइफल लिए कौन चौकन्ना खड़ा रहता है ?

(a) वृक्ष
(b) चौकीदार
(c) चौकीदार रूपी वृक्ष
(d) इनमें से कोई नहीं

  (c) चौकीदार रूपी वृक्ष


31. “पाँवों में फटा पुराना जूता चरमराता लेकिन अक्खड़ बल-बूता” पंक्ति किस कविता की है ?

(a) हमारी नींद
(b) एक वृक्ष की हत्या
(c) हिरोशिमा
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) एक वृक्ष की हत्या


32. “धूप में बारिश में, गर्मी में सर्दी में । हमेशा चौकन्ना, अपनी खाकी वर्दी में” पंक्ति किस कविता से है ?

(a) हिरोशिमा
(b) अक्षर-ज्ञान
(c) हमारी नींद
(d) इनमें से कोई नहीं

(d) इनमें से कोई नहीं


33. कवि को कौन ललकारता है ?

(a) भारतमाता
(b) कवि का पड़ोसी
(C) वृक्ष
(d) नेता

  (C) वृक्ष


34. कवि के अंदेशों में क्या था ?

(a) दुर्घटना की आशंका
(b) हमले की आशंका
(c) एक जानी दुश्मन
(d) कुछ नहीं

(c) एक जानी दुश्मन 


35. “दर असल शुरू से ही था हमारे अन्देशों में कहीं एक जानी दुश्मन” पंक्ति किस कविता से अवतरित है –

(a) हमारी नींद
(b) हिरोशिमा
(c) एक वृक्ष की हत्या
(d) अक्षर-ज्ञान

(c) एक वृक्ष की हत्या 


36. यदि पेड़ कटना बंद न हुआ तो क्या होगा ?

(a) सांस लेना कठिन हो जाएगा
(b) वर्षा होना बंद हो जाएगा
(c) धरती मरूस्थल बन जाएगी
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


37. ‘अबकी’ शब्द है –

(a) सर्वनाम
(b) क्रिया
(c) विशेषण
(d) अव्यय

(d) अव्यय


38. ‘घर’ शब्द है –

(a) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) अव्यय
(d) विशेषण

(a) संज्ञा


39. ‘कहीं’ शब्द है –

(a) संज्ञा
(b) अव्यय
(c) क्रिया
(d) विशेषण

(b) अव्यय


40. बचाना है –
“नदियों को नाला हो जाने से हवा को धुओं हो जाने से” पंक्ति है –

(a) हमारी नींद
(b) एक वृक्ष की हत्या
(c) लौटकर आऊँगा फिर
(d) अक्षर-ज्ञान

(b) एक वृक्ष की हत्या


41. “शहर को बचाना है नादिरों से देश को बचाना है देश के दुश्मनों से” पंक्ति किस कविता से है ?

(a) अक्षर-ज्ञान
(b) लौटकर आऊँगा फिर
(c) एक वृक्ष की हत्या
(d) हमारी नींद

(c) एक वृक्ष की हत्या


42. “नदियों को नाला हो जाने से हवा को धुआँ हो जाने से” पंक्ति में कवि की क्या चिंता प्रकट हो रही है ?

(a) देश की संपत्ति की चिंता
(b) राष्ट्रीय धरोहर की चिंता
(c) कवि की स्वयं संपत्ति की चिंता
(d) पर्यावरण की चिंता

(d) पर्यावरण की चिंता 


43. पर्यावरण के प्रति हमारी क्या जिम्मेदारी है ?

(a) उसकी चर्चा करनी चाहिये
(b) पर्यावरण पर निबंध लिखना चाहिये
(c) पर्यावरण की सुरक्षा करनी चाहिये
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


44. पर्यावरण की सुरक्षा करने के लिए हमें क्या करना चाहिये ?

(a) वृक्ष लगाना चाहिये
(b) प्रदूषण कम करना चाहिये
(c) पर्यावरण के प्रति जागरूक करना चाहिये
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी 


45. “पुराने चमड़े का बना उसका शरीर वही सख्त जान” पंक्ति है –

(a) हमारी नींद
(b) एक वृक्ष की हत्या
(c) अक्षर-ज्ञान
(d) हिरोशिमा

(b) एक वृक्ष की हत्या


46. आपकी पाठ्य-पुस्तक में कौन-सी कविता पर्यावरण पर आधारित है ?

(a) कोई नहीं
(b) हमारी नींद
(c) अकाल
(d) एक वृक्ष की हत्या

(d) एक वृक्ष की हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *