कक्षा-10 हिन्दी (गोधूलि भाग 2) भारत से हम क्या सीखें Objective Question Answer 2023, Class 10th Hindi Bharat se Hum Kya Sikhe Objective Question Answer For Bihar Board, भारत से हम क्या सीखें ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023, क्लास 10th हिंदी भारत से हम क्या सीखें ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, भारत से हम क्या सीखें प्रश्न उत्तर, भारत से हम क्या सीखें ncert solutions, भारत से हम क्या सीखें pdf, V2 Academy
Class 10th Hindi Objective Question

कक्षा-10 हिन्दी (गोधूलि भाग 2) भारत से हम क्या सीखें Objective Question Answer 2023 || Class 10th Hindi Bharat se Hum Kya Sikhe Objective Question Answer For Bihar Board

दोस्तों अगर आप लोग मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और क्लास 10th हिंदी का ऑब्जेक्टिव तथा सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर पढ़ना चाहते हैं तो यहां पर आप लोगों को भारत से हम क्या सीखें का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है और मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर क्लास टेंथ हिंदी का ऑनलाइन टेस्ट तथा क्लास टेंथ हिंदी का मॉडल पेपर भी दिया गया है जिससे आप लोग पढ़कर के मैट्रिक परीक्षा देने की तैयारी कर सकते हैं और भारत से हम क्या सीखें का सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर भी पढ़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं

Join Telegram

कक्षा-10 हिन्दी (गोधूलि भाग 2) भारत से हम क्या सीखें Objective Question Answer 2023


1. “भारत से हम क्या सीखें” गद्यखण्ड लिया गया है ?

(a) अम्बेडकर से
(b) मैक्समूलर से
(c) अमरकांत से
(d) महात्मा गाँधी से

(b) मैक्समूलर से


2. फैड्रिक मैक्समूलर का जन्म 6 दिसम्बर 1823 ई० को कहाँ हुआ था ?

(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) इंग्लैण्ड
(d) स्पेन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(a) जर्मनी


3. किस प्रख्यात विद्वान द्वारा “हितोपदेश” का जर्मन भाषा में अनुवाद किया गया था।

(a) लार्ड मैकाले
(b) मैक्समूलर
(c) राजा राममोहन राय
(d) एडोल्फ हिटलर

  (b) मैक्समूलर


4. किस भारतीय विद्वान ने मैक्समूलर को “वेदांतियों का भी वेदांत” कहा था –

(a) महात्मा गाँधी
(b) दयानन्द सरस्वती
(c) रामकृष्ण परमहंस
(d) स्वामी विवेकानन्द

(d) स्वामी विवेकानन्द


5. मैक्समूलर ने किन रचनाओं का जर्मन में अनुवाद किया था ?

(a) केन
(b) कठ
(c) मेघदूत
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


6. 1868 में मैक्समूलर को नाइट की उपाधि किसके द्वारा दी गई थी ?

(a) रानी विक्टोरिया
(b) रविन्द्र नाथ टैगोर
(c) चर्चिल
(d) प्रिंस चार्ल्स

(a) रानी विक्टोरिया


7. मैक्समूलर की अगाध आस्था निम्न में से थी ?

(a) वेदों में
(b) भारत भक्त में
(c) संस्कृति में
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


8. फैड्रिक मैक्समूलर की मृत्यु इंग्लैण्ड में कब हुई थी ?

(a) 28 अक्टूबर 1939
(b) 28 मई 1942
(c) 28 अक्टूबर 1940
(d) 28 मई 1945

(c) 28 अक्टूबर 1940


9. निम्न में से कौन की रचना मैक्समूलर से संबंधित नहीं है।

(a) सैक्रेड बुक्स ऑफ द ईस्ट
(b) एन ऑटोबायोग्राफी (An Autobiography)
(c) हिस्टरी ऑफ एनसिएन्ट संस्कृत लिटरेचर
(d) इन्ट्रोडक्शन टू द जीनियस ऑफ रेलिजन

(b) एन ऑटोबायोग्राफी (An Autobiography)


Class 10th Hindi Bharat se Hum Kya Sikhe Objective Question Answer For Bihar Board

10. मैक्समूलर के इस प्रयास से नई पीढ़ी क्या सीखेगी ?

(a) उत्तर-आधुनिकतावाद
(b) प्राचीन भारतीय संस्कृति की महत्ता
(c) पाश्चात्य संस्कृति पर बल देना
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) प्राचीन भारतीय संस्कृति की महत्ता


11. भारत जन्मस्थली नहीं रहा है ?

(a) जैन
(b) बौद्ध
(c) हिन्दू
(d) ईसाईयत

(d) ईसाईयत


12. “अग्नि और इग्निस” शब्द क्रमशः …………… भाषा के है।

(a) संस्कृत व लैटिन
(b) लैटिन व संस्कृत
(c) ग्रीक व रोमन
(d) हिन्दी व ग्रीक

(a) संस्कृत व लैटिन


13. “मूस’ शब्द किस भाषा से संबंधित है ?

(a) रोमन
(b) ग्रीक
(c) संस्कृत
(d) लैटिन

(b) ग्रीक


14. किस भाषा का साहित्य 3000 से अधिक लंबे काल तक फैला है और यूनान, रोम के संपूर्ण साहित्य से भी विशाल है –

(a) हिन्दी
(b) सैकसनी
(c) संस्कृत
(d) अरबी

(c) संस्कृत


15. किसने समुद्री यात्रा के दौरान यात्रा की समाप्ति पर क्षितिज में प्रकट होते हुए भारत तट का दर्शन किया ?

(a) मैक्समूलर
(b) विलियम जोन्स
(c) वारेन हेस्टिंग
(d) लार्ड मैकाले

(b) विलियम जोन्स


16. कौन सी भाषा सबं भाषाओं में अग्रज मानी गयी है।

(a) ग्रीक
(b) लैटिन
(c) संस्कृत
(d) रोमन

(c) संस्कृत


17. मैक्समूलर ने सर्वविध संपदा और सौन्दर्य से परिपूर्ण देश कौन-सा माना है ?

(a) इंग्लैण्ड
(b) स्पेन
(c) भारत
(d) पुर्तगाल

(c) भारत


18. मैक्समूलर के अनुसार उत्कृष्टतम उपलब्धियों का साक्षात्कार सर्वप्रथम किस देश ने किया ?

(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) इंग्लैण्ड
(d) स्पेन

  (a) भारत


19. मैक्समूलर के अनुसार यूरोपियों को संपूर्ण मानवता हेतु कौन-सा साहित्य पढ़ना चाहिए ?

(a) ग्रीक
(b) संस्कृत
(c) रोमन
(d) अरेबियन

(b) संस्कृत


भारत से हम क्या सीखें ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023

20. मैक्समूलर का ध्यान भारत की किस विशेषता पर बल देता है ?

(a) अर्थव्यवस्था पर
(b) राजनीति पर
(c) उच्च वर्ग पर
(d) नागरिक-ग्रावासियों पर

(d) नागरिक-ग्रावासियों पर


21. हिमालय से श्रीलंका तक का प्रदेश उनकी सहायता करेगा जो रूचि रखते हैं।

(a) भू-विज्ञान में
(b) मौसम विज्ञान में
(c) मानव विज्ञान में
(d) आर्थिक भूगोल में

(a) भू-विज्ञान में


22. हकर्स एक …………. वैज्ञानिक था।

(a) भू-वैज्ञानिक
(b) वनस्पति
(c) भौतिक
(d) रसायन

(b) वनस्पति


23. नालन्दा विश्वविद्यालय की स्थापना …………. द्वारा दी गयी थी –

(a) बौद्ध
(b) कैन
(c) सनातन
(d) इनमें से कोई

(a) बौद्ध


24. भारत भूमि में मुख्यतः कौन-कौन से सिक्के पाये गये ?

(a) ईरानी, कोरियन, थेसियन शासकों के
(b) पर्शियन, यूनानी, मेकेडिनियन शासकों के
(c) शकों, रोमन व मुस्लिम शासकों के
(d) इनमें सभी के

  (d) इनमें सभी के


25. किस गवर्नर जनरल को सोने के सिक्कों का घड़ा मिला था ?

(a) लार्ड मैकाले
(b) विलियम बेंटिक
(c) वारेन हेस्टिंग
(d) विलियम जोंस

(c) वारेन हेस्टिंग


26. वारेन हेस्टिंग ने खुदाई से प्राप्त सिक्कों को सौंपा था ?

(a) इंग्लिश ईस्ट इण्डिया कंपनी को
(b) फ्रांसीसी कंपनी को
(c) डच कंपनी को
(d) पुर्तगाली कंपनी को

  (a) इंग्लिश ईस्ट इण्डिया कंपनी को


27. यूरोप में प्रचलित कथाओं व कहावतों को अब किसका स्रोत माना जाता है ?

(a)जैन
(b) बौद्ध
(c) संस्कृत
(d) रोमन

(b) बौद्ध 


28. मैक्समूलर के अनुसार दन्तकथाएँ गयी थीं।

(a) पूर्व से पश्चिम गयीं
(b) पश्चिम से पूर्व गयीं
(c) स्थिर रही थीं
(d) निश्चित रूप से कहा नहीं जा सकता

(d) निश्चित रूप से कहा नहीं जा सकता


29. हाथी दाँत, बन्दर, मोर व चंदन का ज़िक्र बाईबिल में मिलता है जो केवल मिलता था।

(a) ईरान
(b) यूनान
(c) भारत
(d) रोम

  (c) भारत


क्लास 10th हिंदी भारत से हम क्या सीखें ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

30. भारत में ……. को समझने-समझाने बहुत बड़ा क्षेत्र विद्यमान है।

(a) स्थानीय शासन प्रणाली
(b) राजतंत्रीय प्रणाली
(c) अधिनायकवादी प्रणाली
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) स्थानीय शासन प्रणाली


31. बौद्ध, जैन, वैदिक, जरथुस्ट धर्म की जन्मस्थली/शरणस्थली रहा है।

(a) नेपाल
(b) भारत
(c) भूटान
(d) श्रीलंका

(b) भारत


32. “शेर की खाल में गधा” कहावत के प्राचीन विद्वान हैं।

(a) कांट
(b) रूसो
(c) दीदरो
(d) प्लेटो

(d) प्लेटो


33. भारत में आज की समस्याओं के ज्वलंत उदाहरण मिलते हैं जो इसे प्रयोगशाला बनाता है जैसे –

(a) शिक्षा या उच्च शिक्षा संबंधित
(b) संसद प्रतिनिधित्व संबंधित
(c) प्रवास संबंधित कानून
(d) इनमें से कोई नहीं

(d) इनमें से कोई नहीं


34. मानव मस्तिष्क के इतिहास, स्वरूप व सच्चे आत्मरूप की पहचान में भारत का स्थान है –

(a) पहला
(b) तीसरा
(c) दूसरा
(d) चौथा

(a) पहला


35. ‘भारत के किसी इतिहास के अध्याय का सम्यक् अध्ययन यूरोप के पढ़ाये जाने वाले इतिहास के सब अध्याय से बेहतर है –

(a) मैक्समूलर
(b) लार्ड मैकाले
(c) वारेन हेस्टिंग
(d) विवेकानन्द

(a) मैक्समूलर


36. निम्न में से सबसे प्राचीन साहित्य है।

(a) रोम
(b) ग्रीक
(c) अरबी
(d) संस्कृत

(d) संस्कृत


37. “सर्वविध संपदा और प्रकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण भारत देश है” किसने कहा ?

(a) महात्मा गाँधी ने
(b) भीमराव अंबेडकर ने
(c) मैक्समूलर ने
(d) रेनर मारिया रिल्के ने

(c) मैक्समूलर ने


38. स्वर्ग की छटा कहाँ निखर रही है ?

(a) आविन्यों में
(b) बंगाल में
(c) भारत में
(d) फ्रांस में

  (c) भारत में


39. प्लेटों क्या था ?

(a) राजा
(b) नाटककार
(c) दार्शनिक
(d) वैज्ञानिक

  (c) दार्शनिक


भारत से हम क्या सीखें प्रश्न उत्तर

40. हकर्स कौन था ?

(a) समाजशास्त्रीय
(b) दार्शनिक
(c) गवर्नर-जनरल
(d) वैज्ञानिक

(d) वैज्ञानिक


41. श्री हेकेल कौन थे ?

(a) पुरातत्त्ववेत्ता
(b) दार्शनिक
(c) सेन्ट
(d) वैज्ञानिक

(d) वैज्ञानिक


42. वारेन हेस्टिंग्स कौन था ?

(a) गवर्नर-जनरल
(b) वैज्ञानिक
(c) दार्शनिक
(d) पुरातत्व अध्ययनकर्ता

(a) गवर्नर-जनरल


43. ‘शाहनामा’ के लेखक हैं ?

(a) बाबर
(b) इब्नेबबूता
(c) फिरदौसी
(d) गुलबदन बेगम

  (c) फिरदौसी


44. “भारत में आप अपने-आपको सर्वत्र अत्यंत प्राचीन और सुदूर भविष्य बीच खड़ा पायेंगे” पंक्ति किसकी है ?

(a) अशोक वाजपेयी
(b) मैक्समूलर
(c) भीमराव अंबेडकर
(d) रामविलास शर्मा

(b) मैक्समूलर


भारत से हम क्या सीखें pdf

45. “हम सब पूर्व से आए हैं’ किसने कहा ?

(a) महात्मा गाँधी ने
(b) जवाहरलाल नेहरू ने
(c) मैक्समूलर ने
(d) सात्र ने

(c) मैक्समूलर ने


46. मैक्समूलर ने कलाओं को जननी किसे कहा ?

(a) संस्कृत भाषा को
(b) भारतवर्ष को
(c) जर्मनी को
(d) पर्शिया को

(b) भारतवर्ष को


47. मैक्समूलर ने किसे स्वप्नदर्शी कहा है ?

(a) वारेन हेस्टिंग्स को
(b) विलियम जोन्स को
(c) डा० क्ली को
(d) हेकेल को।

(b) विलियम जोन्स को


48. “भाषाविज्ञान के द्वारा हमने अब तक जो निष्कर्ष निकाले हैं वे संस्कृत की सहायता के बिना कदापि नहीं प्राप्त किये जा सकते थे।” किस पाठ से अवतरित है ?

(a) भारत से हम क्या सीखें
(b) नागरीलिपि
(c) परंपरा का मूल्यांकन
(d) शिक्षा और संस्कृति

(a) भारत से हम क्या सीखें


49. मैक्समूलर किस सिक्के को गला देने पर खेद प्रकट करते हैं ?

(a) रूबल
(b) टका
(c) दारिस
(d) दिरहम

(c) दारिस


50. संस्कृत का ‘अग्नि’ लैटिन में क्या कहलाता है ?

(a) इग्निस
(b) इंग्ले
(c) उग्निस
(d) इंग्ली

(a) इग्निस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *