Wed. Oct 4th, 2023
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Youtube Channel Join Now
कक्षा 10 हिन्दी पाठ -3 अति सूधो स्नेह को मारग है Objective Question Answer 2023, Class 10th Hindi Ati sudho sneh ko maarg hai Objective Question Bihar Board

कक्षा 10 हिन्दी पाठ -3 अति सूधो स्नेह को मारग है Objective Question Answer 2023


Join Telegram

1. घनानंद का जन्म कब हुआ था ?

(a) 1689 ई०
(b) 1682 ई०
(c) 1776 ई०
(d) 1780 ई०

  (a) 1689 ई०


2. घनानंद किस धारा के कवि थे ?

(a) रीतिबद्ध
(b) रीतिसिद्ध
(c) रीतिमुक्त
(d) प्रगतिवादी धारा

(c) रीतिमुक्त


3. घनानंद किसके दरबार में नौकरी करते थे ?

(a) अकबर
(b) औरंगजेब
(c) मुअज्जम
(d) मुहम्मद शाह

(d) मुहम्मद शाह


4. घनानंद को किससे प्रेम हो गया था ?

(a) नागमति
(b) राधा
(c) अंबिका
(d) सुजान

  (d) सुजान


5. घनानंद को किसका कवि कहा जाता है ?

(a) भक्ति का
(b) प्रेम की पीर
(c) श्रृंगार का
(d) वीर रस का

(b) प्रेम की पीर


6. . घनानंद की रचना है –

(a) सुजानसागर
(b) विरहलीला
(c) रसकेलि बल्ली
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


7. अति सूधों सनेह को ………. है।

(a) मारग
(b) रूप
(c) व्यवहार
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) मारग


8. ‘घनआनंद प्यारे ………….. सुनौं’ पंक्ति के रिक्त स्थान पर आएगा।

(a) मोहन
(b) राधा
(c) सुजान
(d) कृष्ण

(c) सुजान


9. पुस्तक में संकलित घनानंद के पद किस छंद में हैं ?

(a) दोहा छंद
(b) सवैये
(c) घनाक्षरी
(d) सोरठा

(b) सवैये


10. ‘मन लेहु पै देहु …………….. नहीं’ में रिक्त स्थान पर आएगा।

(a) कतई
(b) रत्तीभर
(c) मनभर
(d) छटाँक

  (d) छटाँक


11. ………………… देह को धारि फिरौं’ में रिक्त स्थान पर आएगा।

(a) परकाजहि
(b) सत्यकाज
(c) धरमकाजहि
(d) लीलाकाजहि

  (a) परकाजहि


12. घनानंद का प्रथम पद किसे सम्बोधित है ?

(a) बादल को
(b) सुजान को
(c) भगवान को
(d) कामदेव को

(b) सुजान को


13. घनानंद का द्वितीय पद सम्बोधित है।

(a) सुजान को
(b) सज्जन पुरूष को
(c) बादल को
(d) परमात्मा को

(c) बादल को


14. कवि किस मार्ग को अति सूधो कहता है ?

(a) भक्ति के मार्ग को
(b) प्रेम-मार्ग को
(c) धर्म-मार्ग को
(d) अध्ययन-मार्ग को

(b) प्रेम-मार्ग को


15. परहित के लिए देह कौन धारण करता है ?

(a) भगवान
(b) बादल
(c) सुजान
(d) महात्मा

(b) बादल


16. कवि किसे अपने आँसू पहुँचाना चाहता है ?

(a) कृष्ण को
(b) राधा को
(c) सुजान को
(d) बादल को

  (c) सुजान को


17. घनानंद किसके द्वारा अपने आँसू पहुँचाना चाहता है ?

(a) बादल के
(b) कृष्ण के
(c) सुजान के
(d) कबूतर के

(a) बादल के


18. प्रेम का मार्ग होता है।

(a) सीधा
(b) कठिन
(c) अत्यन्त कठिन
(d) सरल

  (a) सीधा


19. घनानंद किस पक्ष के कवि हैं ?

(a) संयोग पक्ष के
(b) वियोग पक्ष के
(c) सत्य पक्ष के
(d) धर्म पक्ष के

(b) वियोग पक्ष के


20. घनानंद किस युग के कवि थे ?

(a) भक्तिकाल के
(b) रीतिकाल के
(c) आदिकाल के
(d) आधुनिक काल के

(b) रीतिकाल के


21. ‘यहाँ एक तें दूसरौ आँक नहीं’ पंक्ति है ?

(a) गुरूनानक
(b) सुमित्रानंदन पंत
(c) रसखान
(d) घनानंद

(d) घनानंद


22. ‘कछू मेरियौ पीर हिएँ परसौ’ पंक्ति के रचनाकार हैं।

(a) घनानंद
(b) गुरूनानक
(c) रसखान
(d) अशोक वाजपेयी

(a) घनानंद


23. “तुम कौन धौं पाटी पढ़े हौ कहौ मन लेहु पै देहु छटाँक नहीं।” पंक्ति के रचनाकार हैं।

(a) रसखान
(b) घनानंद
(c) जीवनानंद दास
(d) दिनकर

(b) घनानंद


24. “परकाजहि देह को धारि फिरौ परजन्य जथारथ है दरसौ” पंक्ति के रचनाकार हैं।

(a)सखान
(b) गुरूनानक
(c) बदरीनारायण चौधरी प्रेमघन
(d) घनानंद

  (d) घनानंद


Class 10th Hindi Ati sudho sneh ko maarg hai Objective Question Bihar Board

25. ‘सयानप’ शब्द का अर्थ है।

(a) चतुराई
(b) टेढ़ापन
(c) बुद्धिमानी
(d) अहंकार

  (a) चतुराई


26. बादल का पर्यायवाची शब्द है।

(a) वारिद
(b) अम्भुज
(c) मेघ
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


27. ‘पीर’ शब्द का अर्थ है।

(a) गुरू
(b) शिष्य
(C) पीड़ा
(d) सुख

  (C) पीड़ा


28. ‘बाँक’ शब्द में कौन सी संज्ञा है ?

(a) भाववाचक
(b) व्यक्तिवाचक
(c) जातिवाचक
(d) गुणवाचक

(a) भाववाचक


29. ‘जीवनदायक’ शब्द है।

(a) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) विशेषण
(d) अव्वयभाव

(c) विशेषण


30. ‘सुधो’ शब्द है।

(a) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) क्रिया
(d) विशेषण

(b) सर्वनाम


31. ‘पाटी’ शब्द है।

(a) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) क्रिया
(d) विशेषण

(a) संज्ञा 


32. ‘कछु’ शब्द है।

(a) सर्वनाम
(b) क्रिया
(c) विशेषण
(d) अव्वय

(d) अव्वय


33. ‘स्नेह का मारग’ में कौन-सा कारक है ?

(a) संबोधन कारक
(b) संबंध कारक
(c) अधिकरण कारक
(d) करण कारक

  (b) संबंध कारक


34. ‘प्यारे सुजान’ शब्द में कौन सा कारक है ?

(a) को कारक
(b) कर्मधारय कारक
(c) संबोधन कारक
(d) सम्बंध कारक

(c) संबोधन कारक


35. ‘विसासी’ शब्द है।

(a) विशेषण
(b) क्रिया
(c) अव्यय
(d) सर्वनाम

(a) विशेषण


36. ‘अँसुवानिहिं’ शब्द में कौन सा कारक है ?

(a) अधिकरण
(b) करण
(c) संबंध
(d) संबोधन

(b) करण


37. ‘हिएँ’ में कौन सा कारक है ?

(a) सम्बोधन
(b) अधिकरण
(c) सम्बंध
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) अधिकरण


38. ‘अमृत’ शब्द का विलोम होगा।

(a) विष
(b) नीर
(c) अनामृत
(d) क्षीर

(a) विष 


39. ‘सज्जन’ शब्द का विलोम होगा।

(a) दुर्जन
(b) राक्षस
(c) अधम
(d) पापी

(a) दुर्जन 


40. पानी के पर्यायवाची है।

(a) जल
(b) वारि
(c) इनमें से सभी
(d) नीर

(d) नीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *