कक्षा 10 हिन्दी पाठ -10 अक्षर ज्ञान Objective Question Answer 2023, Class 10th Hindi Akshar Gyan Objective Question Bihar Board
Class 10th Hindi Objective Question

कक्षा 10 हिन्दी पाठ -10 अक्षर ज्ञान Objective Question Answer 2023 || Class 10th Hindi Akshar Gyan Objective Question Bihar Board

कक्षा 10 हिन्दी पाठ -10 अक्षर ज्ञान Objective Question Answer 2023


1. अनामिका जी का जन्म हुआ था।

Join Telegram

(a) 1947
(b) 1961
(c) 1965
(d) 1966

(b) 1961


2. अनामिका जी का जन्म कहाँ हुआ था ?

(a) मुजफ्फरपुर
(b) मुजफ्फरनगर
(c) इलाहाबाद
(d) गढ़वाल

(a) मुजफ्फरपुर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

3. आपका पाठ्य-पुस्तक में अनामिका की कविता किस नाम से संकलित है ?

(a) लौटकर आऊँगा फिर
(b) एक वृक्ष की हत्या
(c) जनतंत्र का जन्म
(d) अक्षर-ज्ञान

(d) अक्षर-ज्ञान


4. इनमें से कौन-सी रचना अनामिका की है ?

(a) गलत पते की चिट्ठी
(b) कहती हैं औरतें
(c) बीजाक्षर
(d) इनमें से सभी

  (d) इनमें से सभी


5. इनमें से कौन सी रचना अनामिका की नहीं है ?

(a) अनुष्टुप
(b) पोस्ट-एलिएट पोएट्री
(c) स्त्रीत्त्व का मानचित्र
(d) हम सभ्य औरतें

(d) हम सभ्य औरतें


6. ‘अक्षर-ज्ञान’ कविता किस तरह की है ?

(a) बाल-मनोविज्ञान की
(b) बाल-लीला की
(c) बाल स्वभाव की
(d) बाल-मजदूर की ,

(c) बाल स्वभाव की


7. चौखटे में नहीं अँटता बेटे का ‘क’ से कवियित्री का क्या अभिप्राय है ?

(a) बालक ‘क’ ध्वनि का उच्चारण करने में असमर्थ है
(b) बालक कबूतर से खेलना चाहता है
(c) बालक ‘क’ से कबूतर कहता है
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) बालक ‘क’ ध्वनि का उच्चारण करने में असमर्थ है


8. कौन फुदक जाता है ?

(a) चिड़िया
(b) कबूतर
(c) खरगोश
(d) बिल्ली

(b) कबूतर


9. ‘क’ व्यंजन का उच्चारण कहाँ से होता है ?

(a) तालब्य से
(b) कंठ से
(c) मूर्धन्य से
(d) ओंठ से

(b) कंठ से


10. खालिस बेचैनी किसकी है ?

(a) कबूतर की
(b) खरगोश की
(c) बालक की
(d) कवयित्री की

(b) खरगोश की


11. “फुदक जाता है जरा-सा! उसका ‘ख” पंक्ति किस पाठ से अवतरित है।

(a) जित-जित मैं निरखत हूँ
(b) श्रम विभाजन और जाति-प्रथा
(c) अक्षर-ज्ञान
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) अक्षर-ज्ञान


12. पंक्ति से क्या उतर जाता है ?

(a) क
(b) ख
(c) ग
(d) ङ

(b) ख


13. “माँ-बेटे सधते नहीं उससे और उन्हें लिख लेने की अनवरत कोशिश में उसके आ जाते है आँसू” पंक्ति किस पाठ की है ?

(a) विष के दाँत
(b) मछली
(c) अक्षर-ज्ञान
(d) मेरे बिना तुम प्रभु

(c) अक्षर-ज्ञान


Class 10th Hindi Akshar Gyan Objective Question Bihar Board

14. बालक किस व्यंजन पर आकर थम जाता है ?

(a) घ
(b) ङ
(c) च
(d) छ

(b) ङ


15. बालक ‘ड’ को क्या समझता है।

(a) ङ
(b) ण
(c) चाचा
(d) माँ

(d) माँ


16. ‘ङ’ व्यंजन की बिंदी को बालक क्या समझता है ?

(a) माँ
(b) बेटा
(c) माँ की गोद में बैठा बेटा
(d) कुछ नहीं

(c) माँ की गोद में बैठा बेटा


17. बालक से कौन-सा व्यंजन नहीं सधता है ?

(a) ङ
(b) ड
(c) ण
(d) ञ

(a) ङ


18. असफल प्रयास के बाद बालक को क्या आ जाता है ?

(a) नींद
(b) आलस्य
(c) आँसू
(d) क्रोध

(c) आँसू


19. बालक के आँसू कब आ गए थे ?

(a) माँ के डाँटने पर
(b) पहली विफलता पर
(c) पहली बार पिटाई होने पर
(d) गलती करने पर

(b) पहली विफलता पर 


20. कवयित्री किसकी विकास-कथा की चर्चा करती है ?

(a) बालक
(b) सृष्टि की
(c) मनुष्य की
(d) जीवन की

(b) सृष्टि की


21. अक्षर-ज्ञान कविता में कितने व्यंजनों की चर्चा कवयित्री ने की है ?

(a) पाँच
(b) छः
(C) सात
(d) आठ

  (C) सात


22. अनवरत’ का विलोम होगा।

(a) निरंतर
(b) कदाचित
(c) अकस्मात
(d) इनमें से सभी

(c) अकस्मात


23. अक्षर-ज्ञान कविता किस रस की कविता है ?

(a) श्रृंगार
(b) उत्साह
(c) वात्सल्य
(d) भक्ति

(c) वात्सल्य


24. ‘माँ-बेटे सधते नहीं’ पंक्ति में माँ-बेटे क्या हैं ?

(a) कवयित्री और बालक
(b) ङ व्यंजन
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) ङ व्यंजन


25. ‘प्रथमाक्षर’ का विलोम होगा –

(a) अंतराल
(b) द्वितीयाक्षर
(c) ‘अ’ व्यंजन
(d) अंतिमाक्षर

(d) अंतिमाक्षर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *