दोस्तों अगर आप लोग मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और क्लास 10th हिंदी का ऑब्जेक्टिव तथा सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर पढ़ना चाहते हैं तो यहां पर आप लोगों को आविन्यों का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है और मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर क्लास टेंथ हिंदी का ऑनलाइन टेस्ट तथा क्लास टेंथ हिंदी का मॉडल पेपर भी दिया गया है जिससे आप लोग पढ़कर के मैट्रिक परीक्षा देने की तैयारी कर सकते हैं और आविन्यों का सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर भी पढ़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं
कक्षा-10 हिन्दी (गोधूलि भाग 2) आविन्यों Objective Question Answer 2023
1. आविन्यों अध्याय के लेखक हैं।
(a) यतीन्द्र मिश्र
(b) अमरकांत
(c) अशोक वाजपेयी
(d) मैक्समूलर
2. अशोक वाजपेयी जी का जन्म दुर्ग छत्तीसगढ़ में कब हुआ था।
(a) 1941 ई०
(b) 1945 ई०
(c) 1939 ई०
(d) 1942 ई०
3. अशोक वाजपेयी ने वृत्ति के रूप में ……….. को अपनाया था।
(a) IPS
(b) IRS
(c) IAS
(d) IFS
4. अशोक जी की प्रमुख कृतियों में शुमार हैं।
(a) शहर अब भी संभावना है
(b) एक पतंग अनन्त में
(c) कहीं नहीं वहीं
(d) इनमें से सभी
5. निम्न में से कौन-सी पत्रिका अशोक जी से संबंधित नहीं है।
(a) समवेत
(b) ऋतुसंहार
(c) पहचान
(d) बहुवचन
6. …………… सरकार का “ऑफिसर आव् द आर्डर आव् क्रॉस” सम्मान 2004 में अशोक वाजपेयी जी को प्राप्त हुआ।
(a) फ्रांस
(b) रूस
(c) भारत
(d) जर्मनी
7. आविन्यों …………. फ्रांस का एक मध्ययगीन इसाई मठ है।
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पूरब
(d) पश्चिम
8. दक्षिण प्रान्त की रोन नदी के किनारे अवस्थित आविन्यों में लेखक …………… वर्ष पूर्व गया था।
(a) 5
(b) 15
(c) 10
(d) 20
9. दक्षिण प्रान्त की फेमस/प्रसिद्ध नदी है।
(a) डेन्यूब
(b) डार्लिंग
(c) मरे
(d) रोन
Class 10th Hindi Aavinyo Objective Question Answer For Bihar Board Matric Exam 2023
10. फ्रांस और यूरोप का प्रसिद्ध लोकप्रिय रंग-समारोह हर बरस दक्षिण ……………. में रोन नदी के किनारे होता था।
(a) फ्रांस
(b) स्पेन
(c) इंग्लैण्ड
(d) जर्मनी
11. दक्षिण फ्रांस के समारोह के केन्द्र ……….. देश था।
(a) स्पेन
(b) फ्रांस
(c) भारत
(d) आस्ट्रेलिया
12. समारोह में पीटर बुक का विवादास्पद ……….. पहले-पहल प्रस्तुत किया जाने वाला था।
(a) रामायण
(b) महाभारत
(c) इवोकिंग
(d) द ओपेन डोर
13. भव्य समारोह की प्रस्तुति ………… की खदान में हुई थी।
(a) लकड़ी
(b) इंट
(c) धातु
(d) पत्थर
14. भव्य समारोह का आयोजन जहाँ हुआ वह आविन्यों से ……. की दूरी पर स्थित था।
(a) कुंछ कि०मी०
(b) 12 कि०मी०
(c) 13 कि०मी०
(d) 14 कि०मी०
15. “द्रुम-द्रुम लता लता” बन्दिश गाया …………… ने।
(a) राकेश गन्धर्व
(b) कुमार गन्धर्व
(c) रविगन्धर्व
(d) राम गवं
16. रोन नदी के ……………. आविन्यों का एक और हिस्सा उपस्थित था जो लगभग स्वतंत्र था।
(a) उत्तर में
(b) मध्य में
(c) काफी दूर दक्षिण
(d) दूसरी ओर
17. ला शत्रूज ईसाई मठ की जीर्णोद्धार की शुरूआत हुई।
(a) 16वीं शताब्दी के अन्त में
(b) 20वीं शताब्दी के शुरूआत में
(c) 15वीं शताब्दी में
(d) 17वीं शताब्दी में
18. ला शत्रूज को एक संरक्षित इमारत बनाए रखकर भी इसमें एक ………… की स्थापना हुई।
(a) म्यूजियम
(b) शिक्षा विद्यालय
(c) थियेटर
(d) कलाकेन्द्र
19. ला शत्रूज ………….. कमरों के चैम्बर में बँटा था।
(a) 2 – 2
(b) 3 – 3
(c) 1 – 1
(d) 4 – 4
क्लास 10th हिंदी आविन्यों ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
20. …………….. जैसा फर्नीचर ला शत्रूज में था वस्तु रसोईघर और नहानघर सर्वथा आधुनिक है।
(a) 13वीं सदी
(b) 14वीं सदी
(c) 15वीं सदी
(d) 16वीं सदी
21. चैम्बरों के मुख्य द्वार कब्रगाह के मुख्य द्वार कब्रगाह के …………. खुलते थे।
(a) मुख्य द्वार के सामने
(b) कब्रगाह के पीछे की तरफ
(c) कब्रगाह के बगल में
(d) कब्रगाह के चारो ओर बने गलियारे में
22. सप्ताह के ………….. दिनों में शाम को सबको एक स्थान पर रात का भोजन करने की सुविधा है।
(a) तीन
(b) पाँच
(c) दो
(d) चार
23. लेखक को एक महीने के लिए आमंत्रित किया गया, परन्तु वह कुछ ……….. दिन तक वहाँ रहा।
(a) 14
(b) 16
(c) 19
(d) 18
24. लेखक अपने साथ हिन्दी का टाइपराइटर, ………… पुस्तक और कुछ संगीत टेप्स ले गया था।
(a) 1 -2
(b) 2 -3
(c) 7-8
(d) 3-4
25. लेखक ने 19 दिनों में ………. कविताएँ और 27 गद्य रचनाएँ लिखी।
(a) 35
(b) 40
(c) 30
(d) 25
26. विख्यात कृति “ल मादामोजेल द आविन्यों” के लेखक ……हैं।
(a) एंजोलो
(b) पिकासो
(c) द विन्ची
(d) रूसो
27. आन्द्रे ब्रेताँ, रेने शॉ और पाल एलुआर ने मिलकर लगभग ………… संयुक्त कविताएँ आविन्यों के साथ रहकर लिखी।
(a) 33
(b) 25
(c) 27
(d) 30
28. किसी देवता या काल का पता नहीं किसकी प्रतिक्षा करते हैं।
(a) वृक्ष
(b) रास्ते
(c) पत्थर
(d) ईंट
29. “नदी चेहरा लोगों” कविता ……………. की है।
(a) विनोद शुक्ल
(b) अनामिका
(c) प्रेमघन
(d) घनानन्द
क्लास 10th हिंदी आविन्यों प्रश्न उत्तर
30. कोई …….. धुन दोहराते हुए, प्रतिक्षा में बैठे रहते हैं पत्थर –
(a) नई
(b) संवेदीय
(c) प्राचीन
(d) प्रेमपूर्ण
31. लेखक आविन्यों क्यों गया ?
(a) घूमने के लिए
(b) लिखने के लिए
(c) नियंत्रण पर
(d) सोचन के लिए
32. ला शत्रूज़ क्या था ?
(a) चर्च
(b) छावनी
(c) कला केंद्र
(d) ईसाई मठ
33. काथ्रूसियन संप्रदाय किसमें विश्वास करता है ?
(a) मौन में
(b) अहिंसा में है
(c) प्रचार में
(d) प्रोटेस्ट में
क्लास 10th हिंदी आविन्यों ncert solutions
34. वर्तमान में ला शत्रूज़ क्या है ?
(a) चर्च
(b) मठ
(c) कला-केन्द्र
(d) पर्यटन केन्द्र
35. वीलनव्व क्या है ?
(a) शहर
(b) गाँव
(c) किला
(d) चर्च
36. ला शत्रूज़ आने का निमंत्रण लेखक को किसने दिया ?
(a) फ्रेंच सरकार ने
(b) पीटर बुक ने
(c) शत्रूज़ के प्रबंधक ने
(d) यूनेस्को ने