दोस्तों अगर आप लोग मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और सामाजिक विज्ञान का प्रश्न उत्तर (Social Science Objective & Subjective Question) पढ़ना चाहते हैं तो आप लोगों के लिए यहां पर समाजिक विज्ञान का ऑनलाइन टेस्ट तथा कक्षा -10th सामाजिक विज्ञान का मॉडल पेपर 2023 आप लोगों को इस वेबसाइट पर मिल जाएगा तथा यहां पर सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाली का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर (Class 10th Economics Satta me Sajhedari ki KaryaPranali Question Answer ) यहां पर दिया गया है और सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाली का सब्जेक्ट प्रश्न उत्तर पढ़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं-
सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाली Objective Question Answer 2023
1. संघ राज्य की विशेषता नहीं है।
(a) लिखित संविधान
(b) शक्तियों का विभाजन
(C) इकहरी शासन व्यवस्था
(d) सर्वोच्च न्यायपालिका
2. संघ सरकार का उदाहरण है।
(a) अमेरिका
(b) चीन
(c) ब्रिटेन
(d) इनमें से कोई नहीं
3. भारत में संघ एवं राज्यों के बीच अधिकारों का विभाजन कितनी सूचियों में हुआ है।
(a) संघीय सूची, राज्य सूची
(b) संघीय सूची, राज्य सूची, समवर्ती सूची
(c) क्षेत्रीय सूची
(d) इनमें से कोई नहीं
4. संविधान के उद्देश्यों में से एक उद्देश्य
(a) विशेष भाषा को महत्त्व देना है
(b) राष्ट्रीय एकता व अखण्डता बनाना है
(c) विशेष धर्म को महत्त्व देना है
(d) इनमें से कोई नहीं
5. भारत में संघर्ष और टकराव का कारण रहा है
(a) क्षेत्र
(b) भाषा
(c) धर्म
(d) इनमें से सभी
6. सत्ता में साझेदारी देकर विभिन्न समुदायों में पनपते तनाव को कम किया
(a) बेल्जियम ने
(b) चीन ने
(c) श्रीलंका ने
(d) पाकिस्तान ने
7. सिंहली समुदाय द्वारा, तमिल समुदायों की उपेक्षा का उदाहरण
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) श्रीलंका
(d) बांग्लादेश
8. लोकतंत्र का मूल आधार माना जाता है
(a) एकहरी शासन व्यवस्था
(b) सत्ता का विभाजन
(c) विशेष वर्ग का वर्चस्व
(d) इनमें से कोई नहीं
9. लोकतंत्र की विशेषता है
(a) जनता द्वारा शक्ति का प्रयोग
(b) सार्वजनिक फैसलों में सबकी भागेदारी
(c) स्वशासन संस्थाओं के माध्यम से
(d) इनमें से सभी
Class 10th Economics Satta me Sajhedari ki KaryaPranali Question Answer Pdf Download
10. सत्ता में साझेदारी की विशेषता नहीं है।
(a) समाज में सामंजस्य
(b) समाज में स्थायित्व एवं सौहार्द
(c) समाज में सहयोग
(d) तनाव एवं संघर्ष
11. निम्नलिखित में से संघीय शासन की विशेषता नहीं है।
(a) शक्ति का एकीकरण
(b) दोहरी सरकार
(c) शक्ति का विभाजन
(d) स्वतंत्र न्यायपालिका
12. संविधान सभा का गठन किया गया।
(a) 1955 में
(b) 1946 में
(c) 1945 में
(d) 1950 में
13. निम्न में से कौन सा राज्य विशेष प्रावधान में नहीं आता ?
(a) अरूणाचल प्रदेश
(b) सिक्किम
(c) उत्तरप्रदेश
(d) मणिपुर
14. केन्द्र शासित प्रदेश के अंतर्गत आता है
(a) चण्डीगढ़
(b) दमन और दीव
(c) लक्ष्यद्वीप
(d) इनमें से सभी
15. सोवियत समाजवादी गणराज्यों के संघ के रूप में जाना जाता था।
(a) अमेरिका को
(b) रूस को
(c) ब्रिटेन को
(d) स्वीट्ज़रलैण्ड को
16. वेस्टइंडिज़ संघ की स्थापना
(b) 1960 में
(d) 1970 में
(a) 1958 में
(C) 1980 में
17. मिलान कीजिए
कथन संबंधित तिथियाँ
I. भारत की स्वतंत्रता A. 1999
II- चिगआरायस संधि B. 1989
III सोवियत संघ का विघटन C. 1973
IV. नाइजेरिया में दुबारा लोकतंत्र D. 1947
(a) I-D,II-C,III-B,IV-A (b) I-D,II-A,III-B,IV-C –
(c) I-A,II-C,III-B,IV-D. (d) I-D,II-B,III-C,IV-A
18. एरूबो, इबो, हउसा फुलानी समुदाय संबंधित हैं
(a) भारत से
(b) अमेरिका से
(c) नाइजेरिया से
(d) बेल्जियम से
19. हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिया गया जिसे
(a) 40 प्रतिशत बोलते हैं
(b) 50 प्रतिशत बोलते हैं
(c) 55 प्रतिशत बोलते हैं
(d) 60 प्रतिशत बोलते हैं
सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाली प्रश्न उत्तर bihar board
20. कितनी भाषाओं को संविधान की अनुसूची में डाला गया है
(a) 30
(b) 40
(c) 25
(d) 22
21. भारतीय भाषा का उल्लेख संविधान की ………….. में मिलता है।
(a) 10वीं अनुसूची
(b) 8वीं अनुसूची
(c) 9वीं अनुसूची
(d) 16वीं अनुसूची
22. सूचियों का मिलान करें
1991 की जनगणना के अनुसार
भाषा बोलने वाले
I. हिन्दी A. 8.3
II. बांग्ला B. 5.2
III. उर्दू C. 3.6
IV. मलयालम D. 40.2
(a) I-C,II-A,III-B,IV-D (b) I-D,II-A,III-C,IV-B
(c) I-D,II-A,III-B,IV-C (d) I-D, I-C,III-B,IV-A
23. सैनिक शासन के समय सरकार की शक्ति को बढ़ाने वाले अनुच्छेद हैं।
(a) 33 व 34
(b) 35 व 36
(c) 25 व 19
(d) 350 व 354
24. 1980 के दशक में केन्द्रीय सरकार ने, निर्वाचित सरकार को बर्खाश्त किया था।
(a) उत्तर प्रदेश की
(b) जम्मू की
(c) मध्य प्रदेश की
(d) बिहार की
25. बलवंत राय समिति संबंधित है।
(a) पंचायती व्यवस्था से
(b) संविधान से
(c) जनगणना से
(d) आरक्षण से
26. बलवंत राय समिति ने पंचायत व्यवस्था के लिए का सुझाव दिया।
(a) द्वि-स्तरीय
(b) त्रि-स्तरीय
(c) चतुर्थ-स्तरीय
(d) पंच-स्तरीय
27. 73वाँ संविधान संशोधन लाया गया था।
(a) 1990 में
(b) 1991 में
(c) 1995 में
(d) 1989 में
28. पंचायती राज अधिनियम सम्मिलित किया गया है।
(a) भाग-2
(b) भाग-3 में
(C) भाग-4
(d) भाग-9 में
29. पंचायती राज अधिनियम से संबंधित नया-अनुच्छेद रखा गया है।
(a) 242
(b) 241
(C) 243
(d) 250
Bihar Board Class 10th civics Chapter 2 सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाली का प्रश्न उत्तर
30. एक नई ग्यारहवीं अनुसूची जोड़ी गई
(a) 73वें संविधान संशोधन द्वारा
(b) 71वें संविधान संशोधन द्वारा
(c) 75वें संविधान द्वारा
(d) 76वें संविधान संशोधन द्वारा
31. राज्य सरकार औसत आबादी वाले ग्राफ को पंचायतों की स्थापना का आधार मानती है।
(a) 10,000
(b) 20,000
(c) 7000
(d) 5000
32. एक पंचायत क्षेत्र लगभग विभक्त होता है।
(a) 500 वार्डों में
(b) 400 वार्डों में
(c) 600 वार्डों में
(d) 300 वार्डों में
33. बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 के तहत महिलाओं को आरक्षण दिया गया है।
(a) 25%
(b) 30%
(c) 40%
(d) 50%
34. निम्नलिखित में से ग्राम पंचायत का कार्य नहीं है।
(a) प्राकृतिक विपदा में सहायता करना
(b) सामुदायिक कार्यों में सहयोग देना
(c) चुनाव कराना
(d) विकास हेतु बजट व योजना बनाना
35. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्राम पंचायतों का प्रमुख अंग है
(a) ग्रामसभा
(b) मुखिया
(c) दलपति
(d) इनमें से सभी
36. ग्राम सभा का सदस्य होने के लिए न्यूनतम आयु है
(a) 18 वर्ष
(b) 15 वर्ष
(c) 20 वर्ष
(d) 21 वर्ष
37. जिला परिषद का एक सदस्य चुना जाता है
(a) 40,000 की आबादी पर
(b) 50,000 की आबादी पर
(c) 60,000 की आबादी पर
(d) 30,000 की आबादी पर
38. पंचायती राज संस्थानों के विघटन के बाद चुनाव करवाना अनिवार्य होगा।
(a) 4 माह के अन्दर
(b) 5 माह के अन्दर
(c) 6 माह के अन्दर
(d) 7 माह के अन्दर
39. 74 वाँ संविधान संशोधन पारित हुआ था।
(a) 1992 में
(b) 1991 में
(c) 1993 में
(d) 1994 में
40. “इंडिका” से नगरपालिका संगठन का उल्लेख मिलता है, मौर्य साम्राज्य संबंधित इस पुस्तक के लेखक हैं
(a) पतंजलि
(b) मेगस्थनीज
(c) पाणिनी
(d) इब्नबतूता
41. नगरपालिका के कार्यक्षेत्र के विषय में उल्लेख है
(a) 9वीं अनुसूची में
(b) 10वीं अनुसूची में
(c) 11वीं अनुसूची में .
(d) 12वीं अनुसूची में
42. नगरों की स्थानीय शासन से संबंधित संस्था है
(a) नगर पंचायत
(b) नगर परिषद्
(c) नगर निगम
(d) इनमें से सभी
43. नगर पंचायत हेतु आबादी की सीमा है
(a) 10,000-20,000
(b) 20.000-60,000
(c) 12,000-40,000
(d) 50,000-10.0000
44. निम्नलिखित में से नगर परिषद का ऐच्छिक कार्य है।
(a) नई सड़क बनाना
(b) नगर की सफाई करना
(c) प्राथमिक शिक्षा का प्रबंध
(d) पीने के पानी व्यवस्था करना