दोस्तों अगर आप लोग मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और सामाजिक विज्ञान का प्रश्न उत्तर (Social Science Objective & Subjective Question) पढ़ना चाहते हैं तो आप लोगों के लिए यहां पर समाजिक विज्ञान का ऑनलाइन टेस्ट तथा कक्षा -10th सामाजिक विज्ञान का मॉडल पेपर 2023 आप लोगों को इस वेबसाइट पर मिल जाएगा तथा यहां पर लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर (Class 10th Economics Lokatantra Me Satta ke Sajhedari Question Answer ) यहां पर दिया गया है और लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी का सब्जेक्ट प्रश्न उत्तर पढ़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं-
लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी Objective Question Answer 2023
1. 1961 में मराठियों का प्रतिशत था –
(a) 34
(b) 45
(c) 30
(d) 50
2. 2001 में मराठियों का प्रतिशत बढ़ कर हो गया था।
(a) 30
(b) 45
(c) 50
(d) 57
3. दक्षिण भारतीयों की मुम्बई में आने की संख्या कम हुई क्योंकि –
(a) चेन्नई का विकास हो रहा था।
(b) हैदराबाद का विकास हो रहा था
(c) बंगलौर का विकास हो रहा था
(d) इनमें से सभी
4. वर्तमान समय में काम की तलाश में आने वाले लोग –
(a) गुजराती भाषी हैं
(b) हिंदी भाषी हैं
(c) मराठी भाषी हैं
(d) तमिल भाषी हैं
5. टाटा इन्सटीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के हिसाब से कितने प्रतिशत प्रवासी लोग उत्पादन कार्य में लगे हुए हैं –
(a) 30
(b) 40
(c) 49
(d) 55
6. उत्तरप्रदेश और बिहार राज्य के बैंकों में जमा कुल राशि का एक चौथाई ऋण के रूप में जाता है –
(a) असम
(b) मुम्बई
(c) पंजाब
(d) बंगाल
7. भारत की वित्तीय राजधानी माना जाता है –
(a) मुम्बई
(b) दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई
8. रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में बिहारी छात्रों के साथ मारपीट की गयी –
(a) मुम्बई में
(b) आगरा में
(c) लखनऊ में
(d), मैसूर में
9.. मुम्बई और मैसूर में हिंसात्मक कार्यवाही का आधार था।
(a) भाषायी
(b) जातिगत
(C) क्षेत्रीय
(d) इनमें से कोई नहीं
10. …………….. के ओलंपिक समारोह में विरोध का रूप नस्ल पर आधारित था।
(a) पेरिस
(b) लंदन
(c) मैक्सिको
(d) लीमा
11. ब्रुसेल्स क्षेत्र के रहने वाले लोगों में से अधिकतर बोलते हैं –
(a) स्पेनिश
(b) फ्रेंच
(c) तर्कीश
(d) अंग्रेजी
12. भारत में सामाजिक विभाजन –
(a) सरल है
(b) जटिल है
(c) अत्यधिक जटिल है
(d) कहा नहीं जा सकता
13. भारतीय संस्कृति के संदर्भ में सामाजिक विभिन्नता का मुख्य आधार है –
(a) जाति
(b) भाषा
(c) धर्म
(d) इनमें से सभी
14. नागरिकों को स्वतंत्रता का अधिकार हमारे संविधान के अनुच्छेद –
(a) 19 में दिया है
(b) 20 में दिया है
(c) 21 में दिया है
(d) 22 में दिया है
Class 10th Economics Lokatantra Me Satta ke Sajhedari Question Answer Pdf Download
15. संविधान के अनुच्छेद 15 के तहत उल्लेख है –
(a) संविधान संशोधन का
(b) राष्ट्रपति की शक्तियों का
(c) धर्म, वंश जाति या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव निषेध का
(d) इनमें से कोई नहीं
16. कार्लोस और स्मिथ दोनों अश्वेत –
(a) अफ्रीकी थे
(b) अमेरिकी थे
(c) आस्ट्रेलियाई थे
(d) भारतीय थे
17. लोगों के बीच विचारधारा के संघर्ष का आधार हो सकता है –
(a) जाति
(b) धर्म
(c) गरीबी अमीरी
(d) इनमें से सभी
18. आयरलैण्ड और नीदरलैण्ड के प्रोस्टेन्ट और कैथोलिक लोग संबंधित है –
(a) मुस्लिम से
(b) यहुदी से
(c) जरथुष्ठ से
(d) ईसाई से
19. राजनीति में स्वर्ण जातियों का वर्चस्व रहा –
(a) 1967 तक
(b) 1980 तक
(c) 1985 तक
(d) 1990 तक
20. ब्रिटेन सरकार और नेशलिस्टों के बीच शांति समझौता हुआ –
(a) 1990 में
(b) 1985 में
(c) 1998 में
(d) 1995 में
21. निम्न में से कौन सा सामाजिक विभाजन के निर्धारक तत्त्वों से संबंधित नहीं है –
(a) पहचान और स्व-अस्तित्व की भावना
(b) समुदाय या क्षेत्र विशेष की माँगं
(c) सरकार का रूप
(d) इनमें से कोई नहीं
लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी प्रश्न उत्तर bihar board
22. सामाजिक विभाजन की अभिव्यक्तियों में सबसे महत्त्वपूर्ण अवधारणा है –
(a) धर्म की
(b) जाति की
(c) नस्ल की
(d) भाषा की
23. निम्न में से कौन एक जातिगत भेदभाव के विरोधी नहीं था।
(a) मनु
(b) महात्मा गाँधी
(c) भीमराव अंबेडकर
(d) रामास्वामी नैयर,
24. हिन्दुओं में वर्ण-व्यवस्था में सबसे ऊपर माना जाता है
(a) शुद्र
(b) क्षत्रिय
(c) वैश्य
(d) ब्राह्मण
25. 1991 और 2001 जनगणना के आँकड़ों के अनुसार कृषि कार्य क्षेत्र में महिलाओं की कुल भागीदारी है
(a) 50 प्रतिशत
(b) 40 प्रतिशत
(c) 60 प्रतिशत
(d) 35 प्रतिशत
Bihar Board Class 10th civics Chapter 1 लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी का प्रश्न उत्तर
26. ग्रामीण महिला कामगारों में कृषि से जुड़ी महिला का प्रतिशत –
(a) 25
(b) 30
(c) 40
(d) 85
27. सर्वप्रथम 1918 में महिलाओं को वोट का अधिकार प्राप्त हुआ –
(a) इंग्लैण्ड में
(b) अमेरिका में
(c) स्पेन में
(d) भारत में
28. भारत में पुरूषों की साक्षरता दर 76 प्रतिशत और महिलाओं में साक्षरता दर –
(a) 50
(b) 45
(c) 54
(d) 60
29. भारत में लोकसभा में महिला प्रतिनिधियों की संख्या है –
(a) 50
(b) 55
(c) 66
(d) 62
30. भारत में सांसद स्नातक महिला हैं –
(a) 90 प्रतिशत
(b) 80 प्रतिशत
(c) 75 प्रतिशत
(d) 70 प्रतिशत