लोकतंत्र की चुनौतियाँ Objective Question Answer 2023, Class 10th Economics Lokatantra ki Chunautiyan Question Answer Pdf Download, लोकतंत्र की चुनौतियाँ प्रश्न उत्तर, लोकतंत्र की चुनौतियाँ प्रश्न उत्तर bihar board, Bihar Board Class 10th civics Chapter 5 लोकतंत्र की चुनौतियाँ का प्रश्न उत्तर, v2 academy
Class 10th Social Science Objective Question

लोकतंत्र की चुनौतियाँ Objective Question Answer 2023 || Class 10th Economics Lokatantra ki Chunautiyan Question Answer Pdf Download

दोस्तों अगर आप लोग मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और सामाजिक विज्ञान का प्रश्न उत्तर (Social Science Objective & Subjective Question) पढ़ना चाहते हैं तो आप लोगों के लिए यहां पर समाजिक विज्ञान का ऑनलाइन टेस्ट तथा कक्षा -10th सामाजिक विज्ञान का मॉडल पेपर 2023 आप लोगों को इस वेबसाइट पर मिल जाएगा तथा यहां पर लोकतंत्र की चुनौतियाँ का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर (Class 10th Economics Lokatantra ki Chunautiyan ke Sajhedari Question Answer ) यहां पर दिया गया है और लोकतंत्र की चुनौतियाँ का सब्जेक्ट प्रश्न उत्तर पढ़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं-

Join Telegram

लोकतंत्र की चुनौतियाँ Objective Question Answer 2023


1. लोकतंत्र की सफलता निर्भर करती है ?

(a) नागरिकों की उदासीनता पर
(b) नागरिकों की गैर-कानूनी कार्रवाई पर
(c) नागरिकों की विवेपूर्ण सहभागिता पर
(d) नागरिकों द्वारा अपनी जाति के हितों की रक्षा पर

(c) नागरिकों की विवेपूर्ण सहभागिता पर 


2. 15वीं लोकसभा चुनाव से पूर्व लोकतंत्र में महिलाओं की भागीदारी थी –

(a) 10 प्रतिशत
(b) 15 प्रतिशत
(c) 33 प्रतिशत
(d) 50 प्रतिशत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(a) 10 प्रतिशत 


3.”लोकतंत्र जनता का, जनता के द्वारा तथा जनता के लिए शासन है” यह कथन है ?

(a) अरस्तू
(b) अब्राहम लिंकन
(c) रूसो
(d) ग्रीन

(b) अब्राहम लिंकन 


4. नए विश्व सर्वेक्षण के आधार पर भारतवर्ष में मतदाताओं की संख्या है लगभग

(a) 90 करोड़
(b) 71 करोड़
(c) 75 करोड़
(d) 95 करोड़

(b) 71 करोड़


5. क्षेत्रवाद की भावना एक कुपरिणाम है

(a) अपने क्षेत्र से लगाव
(b) राष्ट्रहित
(c) राष्ट्रीय एकता
(d) अलगाववाद

(d) अलगाववाद


6. माओवादी नेता पुष्प कमल ‘प्रचंड’ भारत व ब्रिटेन में स्थापित कैबिनेट प्रणाली की सरकार का सिद्धांत लागू करना चाहते थे

(a) नेपाल में
(b) श्रीलंका में
(c) चीन में
(d) भूटान में

(a) नेपाल में


7. ब्रिटेन, कनाडा, आस्ट्रेलिया व न्यूज़ीलैण्ड में राष्ट्राध्यक्ष होते हैं

(a) वुड स्टाम्प
(b) लेड स्टाम्प
(c) रबर स्टाम्प
(d) फलॉवरी स्टाम्प

(c) रबर स्टाम्प


8. कैथोलिक और प्रोस्टेंटो की धार्मिक कट्टरता से संबंधित रहा है

(a) भारत
(b) आयरलैंड
(c) बांग्लादेश
(d) श्रीलंका

(b) आयरलैंड


9. 240 साल पुराने राजशाही को खत्मकर लोकतांत्रिक देश बनाया गया।

(a) नेपाल
(b) चीन
(C) अमेरिका
(d) भारत

(a) नेपाल


Class 10th Economics Lokatantra ki Chunautiyan Question Answer Pdf Download

10. भारतीय लोकतंत्र के तीन अंगों में से एक है

(a) कार्यपालिका
(b) विधायिका
(c) न्यायपालिका
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


11. अलेक्जेण्डर संविधान निर्माता के रूप में संबंधित है

(a) रूस से
(b) ब्रिटेन से
(c) अमेरिका से
(d) फ्रांस से

(c) अमेरिका से


12. निम्न में से लोकतंत्र की विशेषता नहीं है

(a) कार्यपालिका विधायिका के प्रति उत्तरदायी होती है। ”
(b) विधायिका न्यायपालिका के प्रति उत्तरदायी होती है।
(c) न्यायपालिका स्वतंत्र है।
(d) परिवारवाद का समर्थन किया जाता है।

(d) परिवारवाद का समर्थन किया जाता है।


13. लोकतंत्र के सामने चुनौती बनकर खड़ा है

(a) महँगाई
(b) मंदी
(c) बेरोजगारी
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी 


14. 15वें लोकसभा चुनाव में बहुमत प्राप्त किया था।

(a) यू०पी०ए०
(b) एन०डी०ए
(c) जे०डी०यू०
(d) राजद

(a) यू०पी०ए०


15. 15वीं लोकसभा चुनाव के दौरान काँग्रेस पार्टी ने कुल सीटें प्राप्त की थी

(a) 200
(b) 150
(c) 202
(d) 235

(d) 235


16. 15वीं लोकसभा चुनाव के समय लोकसभा के कितने सीटों पर चुनाव हुआ था

(a) 540 सीटों पर
(b) 543 सीटों पर
(c) 530 सीटों पर
(d) 525 सीटों पर

(c) 530 सीटों पर 


17. ……………. के चुनाव में मतगणना अधिकारी ने जानबूझकर उम्मीदवार को मिले वोट की संख्या बढ़ा दी और उसे जीता हुआ घोषित कर दिया।

(a) अफ्रीका
(b) पनामा
(c) चिली
(d) नाइजेरिया

(d) नाइजेरिया


18. ब्रिटेन तथा अमेरिका की राजनीति में महिलाओं की संख्या क्रमशः है

(a) 14.2 व 13.9
(b) 19.3 व 13.9
(c) 19.3 व 16.3
(d) 16.01 व 19.3

(d) 16.01 व 19.3


19.. जनरल पिनोशे की सरकार संबंधित है

(a) चिली से
(b) पोलैंड से
(c) पेरू से
(d) घाना से

(a) चिली से 


20. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद एनक्रमा राष्ट्रपति चुने गये

(a) नाइजेरिया
(b) घाना
(c) चिली
(d) पेरू

(b) घाना 


21. सोलिडरिटी की पहली सफलता के बाद सैनिक शासन लाग दिया गया।

(a) पोलैंड में
(b) म्यांमार में
(c) चिली में
(d) मैक्सिको में

(a) पोलैंड में


22. आंग सा सू की संबंधित है

(a) भूटान
(b) चीन
(c) बांग्लादेश
(d) म्याँमार

(d) म्याँमार


23. कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार से संबंधित है

(a) अमेरिका
(b) ब्रिटेन
(c) चीन
(d) फ्रांस

(c) चीन


24. जनरल परवेज मुशर्रफ संबंधित हैं

(a) पाकिस्तान
(b) ईरान
(c) अफगानिस्तान
(d) ईराक

(a) पाकिस्तान


25. दक्षिण अफ्रीकी नस्लवादी आंदोलन से मुख्यतः जुड़े थे

(a) मार्टिन लूथर
(b) एनी बेसेण्ट
(C) नेल्सन मण्डेला
(d) लेनीन ।

(b) एनी बेसेण्ट


26. बिहार में स्थापित लोकतंत्र की चुनौतियों में से एक है

(a) राजनीतिक भ्रष्टाचार और अपराध ‘
(b) अफसरशाही और लूटतंत्र
(c) आर्थिक पिछड़ापन
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी 


27. महिलाओं को सार्वजनिक गतिविधियों में भाग लेने की अनुमति नहीं है

(a) भारत में
(b) फ्रांस में
(c) सऊदी अरब में .
(d) अमेरिका में

(c) सऊदी अरब में .


28. सर्व और अल्बानियाई लोगों के बीच जातीय तनाव का संबंध

(a) युगोस्लाविया से
(b) नेपाल से
(c) तुर्की से
(d) श्रीलंका से

(a) युगोस्लाविया से


29. डच लोग असंतुष्ट होकर अधिक स्वायत्ता की माँग कर रहे थे

(a) जर्मनी के –
(b) फ्रांस के
(c) अमेरिका के
(d) बेल्जियम के

(d) बेल्जियम के


30. सर्वप्रथम लिखित संविधान निर्मित किया गया था

(a) ब्रिटेन में
(b) अमेरिका में
(c) भारत में .
(d) फ्रांस में

(b) अमेरिका में


31. बल-संघर्ष के समर्थक मोरालोज प्रधानमंत्री बने

(a) बोलिविया के
(b) बेल्जियम के
(c) नेपाल के.
(d) युगोस्लाविया के

(a) बोलिविया के 


32. फ्रांस की राजनीति में महिलाओं की भागीदारी है

(a) 19.3
(b) 14.2
(c) 16.3
(d) 13.9

(d) 13.9


33. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में महिला से संबंधित प्रावधान है

(a) निरक्षरता दूर करना
(b) शिक्षा में आने वाली बाधार दूर करना
(c). महिला को सशक्त बनाना
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


34. यहाँ नयी सरकार सत्ता स्थापित नहीं कर पाती है और बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक हिंसा होती है

(a) ईराक
(b) फ्रांस
(c) भारत
(d) अमेरिका

(a) ईराक


35. निम्न में से कहाँ के राष्ट्रपति या राष्ट्राध्यक्ष को अधिक शक्ति प्राप्त है

(a) भारत
(b) ब्रिटेन
(c) आस्टेलिया
(d) कनाडा

(a) भारत


36. टोनी ब्लेयर एक प्रसिद्ध नेता के रूप में संबंधित थे

(a) अमेरिका से
(b) नाईजेरिया से
(c) उत्तरी आयरलैंड से
(d) अफ्रीका से

(c) उत्तरी आयरलैंड से


Bihar Board Class 10th civics Chapter 5 लोकतंत्र की चुनौतियाँ का प्रश्न उत्तर

37. “कार्यपालिका में ऊर्जा होनी चाहिए तो विधायिका में दूरदर्शिता जबकि न्यायपालिका में सत्य के प्रति निष्ठा और संयम होनी. चाहिए” यह कथन कहा गया था

(a) अब्राहम लिंकन द्वारा
(b) नेल्सन मंडेला द्वारा
(c) अरस्तू द्वारा
(d) अलेक्जेंडर हैमिल्टन द्वारा 1

(d) अलेक्जेंडर हैमिल्टन द्वारा 


38. देश की एकता व अखण्डता के लिए खतरा है

(a) आपसी सौहार्द
(b) विधि के समान समता
(c) क्षेत्रवादी प्रवृत्ति
(d) धर्म निरपेक्ष राज्य |

(c) क्षेत्रवादी प्रवृत्ति


39. अगर जनता लोकतंत्र में शिकायत करती है तो यह प्रदर्शित करता है कि

(a) जनता जागरूक है
(b) लोकतंत्र बेकार है
(c) मार्गदर्शन अपर्याप्त है
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) जनता जागरूक है


40. निम्नलिखित में से किस देश में लोकतंत्र से ज्यादा तानाशाही पसन्द किया जाता है

(a) बंग्लादेश
(b) पाकिस्तान
(c) नेपाल.
(d) श्रीलंका

(b) पाकिस्तान 


41: किस आधार पर तानाशाही को लोकतंत्र से बेहतर माना जाता है

(a) आर्थिक वृद्धि
(c) रोजगार वृद्धि
(b) जनसंख्या नियंत्रण
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) आर्थिक वृद्धि


42. लोकतंत्र के संबंध में सही है

(a) अच्छी शासन व्यवस्था है क्योंकि इसमें भ्रष्टाचार कम होता
(b) अच्छी शासन व्यवस्था है क्योंकि आर्थिक वृद्धि दर उच्च रहती है।
(c) अच्छी शासन व्यवस्था है क्योंकि इसमें बहुसंख्यक शासन करते हैं।
(d) एक अच्छी शासन व्यवस्था है क्योंकि इसमें व्यक्तिगत स्वतंत्रता व मर्यादा का सम्मान किया जाता है।

(d) एक अच्छी शासन व्यवस्था है क्योंकि इसमें व्यक्तिगत स्वतंत्रता व मर्यादा का सम्मान किया जाता है।


43. निम्नलिखित में से किस देश में स्वतंत्रता से लेकर अबतक लोकतंत्र नहीं है

(a) पाकिस्तान
(b) भूटान
(c) बंग्लादेश
(d) भारत

(a) पाकिस्तान


44. लोकतंत्र के संबंध में सत्य है

(a) यह गलतियों को सुधारने का मौका देती है
(b) यह सभी तरह की सामाजिक-आर्थिक व राजनीतिक समस्या पर ध्यान देती है
(c) सरकार को मनमानी शक्तियाँ देती हैं
(d) कार्यपालिका विधायिका व न्यायपालिका पूर्णतः स्वतंत्र होते हैं

(b) यह सभी तरह की सामाजिक-आर्थिक व राजनीतिक समस्या पर ध्यान देती है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *