कक्षा 10 हिन्दी पाठ -5 भारत माता Objective Question Answer 2023
1 . पाठय-पुस्तक में संकलित कविता ‘भारतमाता’ के रचियता हैं –
(a) सुमित्रानंदन पंत
(b) अनामिका
(c) कुँवरनारायण
(d) बदरीनारायण चौधरी प्रेमघन
2. सुमित्रनंदन जी का जन्म कब हुआ था ?
(a) 1886 ई०
(b) 1900 ई०
(c) 1902 ई०
(d) 1907 ई०
3. पंज जी का जन्म किस राज्य में हुआ था ?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(C) उत्तराखण्ड
(d) बंगाल
4. पंत जी का निधन किस शहर में हुआ था ?
(a) पटना
(b) काशी
(c) गोरखपुर
(d) इलाहाबाद
5. पंत किसके समकालीन थे ?
(a) भारतेन्दु
(b) बदरीनारायण चौधरी
(c) प्रसाद
(d) रसखान
6. ‘भारतमाता’ किस संग्रह से अवतरित है ?
(a) ग्राम्या
(b) लोकायतन
(c) चिदंबरा
(d) पल्लव
7. इनमें से कौन सी रचना पंत की है ?
(a) वीणा
(b) ग्रंथि
(C) गुंजन
(d) इनमें से सभी
8. पंत जी को इनमें से कौन सा सम्मान मिला था ?
(a) नोबेल पुरस्कार
(b) बुकर सम्मान
(c) ज्ञानपीठ
(d) भारतरत्न
9. ‘युगवाणी’ रचना के रचयिता कौन हैं ?
(a) अशोक वाजपेयी
(b) अनामिका
(c) पंत
(d) कुँवरनारायण
10. ‘स्वर्ण किरण’ रचना के रचयिता हैं ?
(a) कुँवरनारायण
(b) अनामिका
(c) जीवनानंददास
(d) पंत
11. ‘खेतों में फैला है श्यामल – धूल-भरा मैला-सा आँचल’ पंक्ति किस कविता से अवतरित हैं ?
(a) स्वदेशी
(b) जनतंत्र का जन्म
(c) भारतमाता
(d) लौटकर आऊँगा फिर
12. “गंगा-यमुना में आँसू मिट्टी की प्रतिमा उदासिनी” पंक्ति किस कविता से अवतरित हैं ?
(a) लौटकर आऊँगा फिर
(b) भारतमाता
(c) स्वदेशी
(d) इनमें से कोई नहीं
13. “तीस कोटि सन्तान नग्न तन है अर्थ क्षुधित, शोषित, निरस्त्रजन” पंक्ति किस कविता से अवतरित है ?
(a) भारतमाता
(b) स्वदेशी
(c) जनतंत्र का जन्म
(d) इनमें से कोई नहीं
14. “स्वर्ण शस्य पर-पद-तल लुठित धरती-सा सहिष्णु मन कुंठित।” पंक्ति के रचनाकार हैं।
(a) दिनकर
(b) जीवनानंद
(c) बदरीनारायण चौधरी प्रेमघन
(d) पंत
15. “सफल आज उसका तप संयम पिला अहिंसा स्तन्य सुधोपम” पंक्ति किस कविता से अवतरित हैं।
(a) स्वदेशी
(b) जनतंत्र का जन्म
(c) हिरोशिमा
(d) भारतमाता
16. भारतमाता’ कहाँ निवास करती हैं ?
(a) ग्राम में
(b) हृदय में
(c) शहर में
(d) घर में
Class 10th Bharatmata Objective Question Bihar Board
17. भारतमाता का आँचल कैसा है ?
(a) स्वच्छ
(b) मैला
(c) रंगीन
(d) सफेद
18. गुलामी में भारतमाता कैसी है ?
(a) प्रसन्न है
(b) उदास है
(c) क्रोधित है
(d) कमजोर है
19. भारतमाता अपने ही घर में क्या है ?
(a) मेहमान है
(b) सेविका है
(c) प्रवासिनी है
(d) मौन है
20. सभी भारतीय भारतमाता के क्या है ?
(a) सेवक
(b) भक्त
(c) दास
(d) संतान
21. पंत ने किसे मूर्ख, असभ्य और अशिक्षित कहाँ है ?
(a) भारतीयों को
(b) अंग्रेजों को
(c) नेताओं को
(d) जमीदारों को
22. कवि पंत के अनुसार कौन चिंतित है ?
(a) भारतीय लोग
(b) अंग्रेज
(c) भारतमाता
(d) ईश्वर
23. भारतीयों को अहिंसा का पाठ किसने सिखाया है ?
(a) सुभाषचंद्र बोस ने
(b) भगत सिंह ने
(c) चंद्रशेखर आजाद ने
(d) महात्मा गाँधी ने
24. भारतीयों में अंधकार और भय को किसने दूर किया है ?
(a) भारतमाता ने
(b) ईश्वर ने
(c) महात्मा गाँधी ने
(d) इनमें से कोई नहीं
25. भारतमाता की संताने कैसी हैं ?
(a) शोषित-निर्धन
(b) आज्ञाकारी
(c) बुद्धिमान
(d) इनमें से कोई नहीं
26. पंत ने किसे ‘जीवन-कामिनी’ कहा है ?
(a) अपनी माता को
(b) धरती माता को
(c) भारतमाता को
(d) गाँधी जी की माता को
27. भारतमाता की आँखों में क्या है ?
(a) स्वप्न
(b) क्रोध की ज्वाला
(c) आँसू
(d) वात्सल्य
28. भारतमाता का मन कैसा है ?
(a) समुद्र की तरह विशाल
(b) आकाश की तरह अनंत
(c) बादल की तरह विचलित
(d) धरती की तरह सहिष्णु
29. भारतमाता की संतानों की संख्या है –
(a) असंख्य
(b) तेतिस करोड़
(c) तेइस करोड़
(d) तीस करोड़
30. अपनी संतनों के दुखों को देखकर भारतमाता किसकी प्रतिमा बन गई है ?
(a) मिट्टी की
(b) सोने की
(c) लोहे की
(d) लकड़ी की
31. ‘श्यामल’ का अर्थ है –
(a) मैला
(b) स्वच्छ
(c) साँवला
(d) काला
32. ‘चितवन’ का अर्थ है।
(a) मन-मस्तिष्क
(b) दृष्टि
(c) मधुवन
(d) खेत-खलिहान
33. ‘तम’ शब्द का अर्थ है –
(a) विषम
(b) ताँबा
(c) अंधकार
(d) ताड़ का पत्ता
34. ‘क्रंदन’ का अर्थ है –
(a) चीखना
(b) बोलना
(c) हँसना
(d) रोना
35. ‘अधर’ का अर्थ है –
(a) ज़मीन पर पड़ा हुआ
(b) लटका हुआ
(c) होठ
(d) व्याकुल
36. ‘भृकुटि’ का अर्थ है –
(a) आँख
(b) मुख
(c) भौंह
(d) दृष्टि
37. ‘चितवन’ का पर्यायवाची है –
(a) दृष्टि
(b) नज़र
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
38. ‘विषाद’ का विलोम होगा –
(a) हर्ष
(b) दैन्य
(c) रौद्र
(d) वीभत्स
39. स्वर्ण का पर्यायवाची है –
(a) सोना
(b) कनक
(c) सुवर्ण
(d) इनमें से सभी
40. ‘संयम’ का पर्याय है –
(a) धैर्य
(b) सहिष्णु
(c) सदाचार
(d) मौन
41. ‘शशि’ का पर्यायवाची है –
(a) सुधाकर
(b) धन्य
(c) चंद्रमा
(d) धूर्त
42: ‘निर्धन’ का विलोम है –
(a) धैर्यवान
(b) धन्य
(c) धनवान
(d) धूर्त
43. मूढ़ का विलोम होगा –
(a) अमूर्त
(b) अधैर्यवान
(c) बुद्धिमान
(d) इनमें से कोई नहीं
44. ‘खेत’ का तत्सम होगा –
(a) क्षेत्र
(b)वर्गाकार
(c) आयतन
(d) चौकोर
45. घर का पर्यायवाची है –
(a) गृह
(b) निवास
(c) आश्रम
(d) इनमें से सभी
46. धरती का पर्यायवाची है –
(a) धरा
(b) वसुंधरा
(c) भूमि
(d) इनमें से सभी
47. गंगा-जमुना में समास है –
(a) द्वन्द्व समास
(b) तत्पुरूष समास
(c) द्विगु समास
(d) बहुव्रीह समास
48. ‘ग्रामवासिनी’ में कौन-सा समास है ?
(a) तत्पुरूष
(b) द्वन्द्व समास
(c) द्विगु समास
(d) इनमें से कोई नहीं
49. ‘आँसू-जल’ में समास होगा।
(a) तत्पुरूष
(b) द्विगु समास
(c) बहुव्रीह समास
(d) द्वन्द्व समास
50. ‘तपसंयम’ में समास है।
(a) द्विगु समास
(b) द्वन्द्व समास
(c) तत्पुरूष समास
(d) इनमें से कोई नहीं