[ सामाजिक विज्ञान ] व्यापार और भूमंडलीकरण Objective Question, Class 10 History Vyapar aur Bhumandalikaran Objective Question 2023, व्यापार और भूमंडलीकरण का V.v.i Objective Question, Class 10th Vyapar aur Bhumandalikaran objective question 2023, Vyapar aur Bhumandalikaran objective question Class 10th, History Class 10th Vyapar aur Bhumandalikaran objective question, V2 ACADEMY
Class 10th Social Science Objective Question

[ सामाजिक विज्ञान ] व्यापार और भूमंडलीकरण Objective Question || Class 10 History Vyapar aur Bhumandalikaran Objective Question 2023

दोस्तों बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 का कक्षा-10 सोशल साइंस का महत्वपूर्ण सब्जेक्टिव तथा ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर दिया गया है जिसमें से इतिहास का व्यापार और भूमंडलीकरण का ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर ( Vyapar aur Bhumandalikaran Objective Question Answer) यहां पर दिया गया है तथा व्यापार और भूमंडलीकरण का लघु उत्तरीय प्रश्न ( Vyapar aur Bhumandalikaran Subjective Question Answer) तथा व्यापार और भूमंडलीकरण दीर्घ उत्तरीय प्रश्न भी इस वेबसाइट पर दिया गया है और मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं तो यहां पर क्लास 10th सोशल साइंस का ऑनलाइन टेस्ट तथा सोशल साइंस का मॉडल पेपर भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है

Join Telegram

[ सामाजिक विज्ञान ] व्यापार और भूमंडलीकरण Objective Question


1. प्राचीन काल में किस स्थल मार्ग से एशिया और यूरोप का व्यापार होता था ?

(a) सूती मार्ग
(b) रेशम मार्ग
(C) उत्तरा पथ
(d) दक्षिण पथ

(b) रेशम मार्ग


2. पहला विश्व बाजार के रूप में कौन-सा शहर उभर कर आया ?

(a) अलेक्जेन्ड्रिया
(b) दिलमुन
(c) मैनचेस्टर
(d) बहरीन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(a) अलेक्जेन्ड्रिया


3. आधुनिक युग में अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में होने वाली सबसे बड़ी क्रांति कौन-सी थी ?

(a) वाणिज्यिक क्रांति
(b) औद्योगिक क्रांति
(c) साम्यवादी क्रांति
(d) भौगोलिक क्रांति

(b) औद्योगिक क्रांति 


4. “गिरमिटिया मजदूर” बिहार के किस क्षेत्र से भेजे जाते थे ?

(a) पूर्वी क्षेत्र
(b) पश्चिमी क्षेत्र
(c) उत्तरी क्षेत्र
(d) दक्षिणी क्षेत्र

(b) पश्चिमी क्षेत्र


5. विश्व बाजार का विस्तार आधुनिक काल में किस समय से आरंभ हुआ ?

(a) 15वीं शताब्दी
(b) 18वीं शताब्दी
(c) 19वीं शताब्दी
(d) 20वीं शताब्दी

(b) 18वीं शताब्दी 


6. विश्व व्यापी आर्थिक संकट किस वर्ष आरंभ हुआ था ?

(a) 1914
(b) 1922
(c) 1929
(d) 1927

(c) 1929


7. आर्थिक संकट के कारण यूरोप में कौन-सी शासन प्रणाली का उदय हुआ ?

(a) साम्यवादी शासन प्रणाली
(b) लोकतांत्रिक शासन प्रणाली
(c) फांसीवादी शासन प्रणाली
(d) पूँजीवादी शासन प्रणाली

(c) फांसीवादी शासन प्रणाली 


8. ब्रेटन वुड्स सम्मेलन किस वर्ष हुआ ?

(a) 1947
(b) 1944
(c) 1948
(d) 1952

(b) 1944 


9. भूमंडलीकरण की शुरूआत किस दशक में हुआ ?

(a) 1990 के दशक में
(b) 1970 के दशक में
(c) 1960 के दशक में
(d) 1980 के दशक में

(a) 1990 के दशक में 


Class 10 History Vyapar aur Bhumandalikaran Objective Question 2023

10. द्वितीय महायुद्ध के बाद यूरोप में कौन-सी संस्था का उदय आर्थिक दुष्प्रभावों को समाप्त करने के लिए हुआ ?

(a) सार्क
(b) नाटो
(c) ओपेक
(d) यूरोपीय संघ

(b) नाटो


11. दिलमुन एक शहर है किस देश का ?

(a) बहरीन
(b) मकरान
(c) मिस्र
(d) ईरान

(a) सार्क


12. वाणिज्यिक क्रान्ति का केन्द्र कौन-सा देश था ?

(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) इंग्लैण्ड
(d) फ्रांस

(c) इंग्लैण्ड


13. भारत की आर्थिक राजधानी कौन-सी है ?

(a) दिल्ली
(b) कलकत्ता
(c) चेन्नई
(d) मुम्बई

(d) मुम्बई 


14. अलेक्जेण्ड्रीया नामक शहर लाल सागर पर किसने बसाया था ?

(a) नेपोलियन
(b) सिकन्दर
(c) फराओ
(d) दाहिर

(b) सिकन्दर 


15. इंग्लैण्ड में औद्योगिक क्रांति कब हुई थी ?

(a) 1750 ई० के बाद
(b) 1800 ई० के बाद
(c) 1850 ई० के बाद
(d) 1830 ई० के बाद

(a) 1750 ई० के बाद


16. उपनिवेश बनाने का उद्देश्य क्या था ?

(a) कच्चे माल की प्राप्ति
(b) बाजार की उपलब्धि
(c) सस्ते श्रम की प्राप्ति
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी 


17. निम्नलिखित में से कौन-सी फसल नगदी फसल नहीं है ?

(b) गेहूँ
(a) कॉफी
(c) कपास
(d) रबड़

(b) गेहूँ 


18. दक्षिण अमेरिका किसका उपनिवेश था ?

(a) इंग्लैण्ड
(b) फ्रांस
(c) स्पेन
(d) अमेरिका

(c) स्पेन


19. 1820 से 1914 के बीच विश्व व्यापार में कितने गुना वृद्धि हुई ?

(a) 20-30
(b) 25-40
(c) 40-50
(d) 10-20

(b) 25-40


व्यापार और भूमंडलीकरण का V.v.i Objective Question

20. वैश्विक व्यापार का कितने प्रतिशत भाग कृषि उत्पादों, खनन और कपड़ा का था ?

(a) 20
(b) 60
(c) 16
(d) 10

(b) 60


21. 1800 ई० में भारतीय निर्यात में सती कपड़ा का हिस्सा कितने प्रतिशत था ?

(a) 20
(b) 10
(c) 30
(d) 40

(c) 30 


22. 1800-1872 के बीच कौन-से उत्पाद का निर्यात 5 से बढ़कर 35% हो गया था ?

(a) चाय
(b) सूती कपड़ा
(c) कॉफी
(d) कच्चा कपास

(d) कच्चा कपास 


23. अर्थशास्त्र काडलिफ की प्रमुख प्रसिद्ध पुस्तक है ?

(a) दि कॉमर्स ऑफ नेशन
(b) दि इकोनोमी ऑफ कॉमर्स
(c) दि नेशन कॉमर्स
(d) कॉमर्स ऑफ इकोनोमी

(a) दि कॉमर्स ऑफ नेशन 


24. 4000 से ज़्यादा बैंक बंद हो चुके थे सन् …………… तक –

(a) 1920
(b) 1933
(c) 1921
(d) 1919

(b) 1933 


25. वह दो वर्ष कौन-से थे जिसमें मुद्रा का अवमूल्यन काफी अधिक हो गया ?

(a) 1920-1925
(b) 1923-1926
(c) 1922-1923
(d) 1940-1946

(c) 1922-1923 


26. 1929 की आर्थिक मंदी के दौरान लगभग कितने लोग बेरोजगार हुए ?

(a) 30 लाख
(b) 50 लाख
(c) 40 लाख
(d) 60 लाख

(d) 60 लाख 


27. फ्रैंकलीन डी रूजवेल्ट का उदय कब हुआ ?

(a) 1932
(b) 1938
(c) 1934
(d) 1940

(a) 1932 


28. 1945 में याल्टा सम्मेलन हुआ, याल्टा किस देश में स्थित है ?

(a) अमेरिका
(b) इंग्लैण्ड
(c) रूस
(d) फ्रांस

(c) रूस 


29. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई ?

(a) 1930 ई०
(b) 1940 ई०
(c) 1935 ई०
(d) 1945 ई०

(d) 1945 ई० 


Vyapar aur Bhumandalikaran objective question Class 10th

30. निम्न में से कौन-सा पूर्वी यूरोप का देश नहीं है ?

(a) जर्मनी
(b) स्पेन
(c) पोलैण्ड
(d) रोमानिया

(b) स्पेन 


31. बेनेलेक्स नामक संघ बनाया गया ?

(a) 1944
(b) 1942
(c) 1940
(d) 1935

(a) 1944 


32. ब्रेसेल्स की संधि कब हुई थी ?

(a) 1943
(b) 1945
(c) 1949
(d) 1948

(d) 1948 


33. संपूर्ण विश्व को एक बड़े गाँव के रूप में परिवर्तित किया है –

(a) उपनिवेशवाद ने
(b) पूँजीवाद ने
(c) भूमण्डलीकरण ने
(d) साम्राज्यवाद ने

(c) भूमण्डलीकरण ने


34. पूँजी पर आधारित वह व्यवस्था जो बाज़ार और मुनाफा के उपर टिका है ?

(a) साम्यवाद
(b) पूँजीवाद
(c) (a) और (b) दोनों
(d) केवल (b)

(d) केवल (b) 


History Class 10th Vyapar aur Bhumandalikaran objective question

35. शीत युद्ध में एक पक्ष में अमेरिका था तो विरोधी पक्ष में कौन था ?

(a) इंग्लैण्ड
(b) रूस
(c) फ्रांस
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) रूस 


36. भूमण्डलीकरण नामक शब्द का प्रयोग जॉन विलियम्सन द्वारा कब किया गया था ?

(a) 1990
(b) 1901
(c) 1995
(d) 1980

(a) 1990 


37. विश्व बैंक व मुद्रा कोष अस्तित्व में कब आये थे ?

(a) 1990
(b) 1985
(C) 1995
(d) 1945

(C) 1995 


38. 1914-1991 ई० के बीच भूमण्डलीकरण की प्रक्रिया –

(a) तेज़ रही
(b) धीमी रही
(c) रूक गयी
(d) अत्यधिक तीव्र रही

(b) धीमी रही


39. सोवियत साम्यवादी गुट का अवसान कबसे हुआ ?

(a) 1970 के बाद
(b) 1980 के बाद
(c) 1950 के बाद
(d) 1991 के बाद

(d) 1991 के बाद 


40. वैसी राजनीतिक प्रशासनिक व्यवस्था कौन-सी होती है जिसमें एक ही व्यक्ति के हाथ में सारी शक्तियाँ होती हैं ?

(a) अधिनायकवाद
(b) लोकतंत्रवाद
(c) पूँजीवाद
(d) संसदीय प्रणाली

(a) अधिनायकवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *