Wed. Oct 4th, 2023
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Youtube Channel Join Now
[ सामाजिक विज्ञान ] शहरीकरण एवं शहरी जीवन Objective Question, Class 10 History Shahareekaran evan Shaharee Jeevan Objective Question 2023, शहरीकरण एवं शहरी जीवन का V.v.i Objective Question, Class 10th Shahareekaran evan Shaharee Jeevan objective question 2023, Shahareekaran evan Shaharee Jeevan objective question Class 10th, History Class 10th Shahareekaran evan Shaharee Jeevan objective question, V2 ACADEMY
Join Telegram

दोस्तों बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 का कक्षा-10 सोशल साइंस का महत्वपूर्ण सब्जेक्टिव तथा ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर दिया गया है जिसमें से इतिहास का शहरीकरण एवं शहरी जीवन का ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर (Shahareekaran evan Shaharee Jeevan Objective Question Answer) यहां पर दिया गया है तथा शहरीकरण एवं शहरी जीवन का लघु उत्तरीय प्रश्न ( Shahareekaran evan Shaharee Jeevan Subjective Question Answer) तथा शहरीकरण एवं शहरी जीवन दीर्घ उत्तरीय प्रश्न भी इस वेबसाइट पर दिया गया है और मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं तो यहां पर क्लास 10th सोशल साइंस का ऑनलाइन टेस्ट तथा सोशल साइंस का मॉडल पेपर भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है

[ सामाजिक विज्ञान ] शहरीकरण एवं शहरी जीवन Objective Question


1. सामंती व्यवस्था से हटकर किस प्रकार की शहरी व्यवस्था की प्रवृत्ति बढ़ी ?

(a) प्रगतिशील प्रवृत्ति
(b) आक्रामक प्रवृत्ति
(c) रूढ़िवादी प्रवृत्ति
(d) शोषणकारी प्रवृत्ति

(a) प्रगतिशील प्रवृत्ति


2. शहर को आधुनिक व्यक्ति का किस प्रकार का क्षेत्र माना जाता है ?

(a) सीमित क्षेत्र
(b) प्रभाव क्षेत्र
(c) विस्तृत क्षेत्र
(d) अथवा क्षेत्र

(b) प्रभाव क्षेत्र 


3. स्थायी कृषि के प्रभाव से कैसा जमाव संभव हुआ ?

(a) संपत्ति
(b) ज्ञान
(c) शांति
(d) बहुमूल्य धातु

(a) संपत्ति 


4. एक प्रतियोगी एवं उद्यमी प्रवृत्ति से किस प्रकार की अर्थव्यवस्था लागू की गई ?

(a) मुद्रा प्रधान अर्थव्यवस्था
(b) जीवन निर्वाह अर्थव्यवस्था
(c) शिथिल अर्थव्यवस्था
(d) एवं सभी

(a) मुद्रा प्रधान अर्थव्यवस्था 


5. आधुनिक काल में औद्योगीकरण ने किसके स्वरूप को गहन रूप से प्रभावित किया ?

(a) ग्रामीणकरण
(b) शहरीकरण
(c) कस्बों
(d) बन्दरगाहों

(b) शहरीकरण 


6. जनसंख्या का घनत्व सर्वाधिक कहाँ होता है ?

(a) ग्राम
(b) कस्बा
(C) नगर
(d) महानगर

(d) महानगर


7. 1810 से 1880 ई० तक लंदन की आबादी 10 लाख से बढ़कर कहाँ तक पहुँची ?

(a) 20 लाख
(b) 30 लाख
(c) 40 लाख
(d) 50 लाख

(c) 40 लाख 


8. लंदन में अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा कब लागू हुई ?
(a) 1850
(b) 1855
(c) 1860
(d) 1870

(d) 1870 


9. कौन-सा सामाजिक वर्ग बुद्धिजीवी वर्ग के रूप में उभर कर आया ?

(a) उद्योगपति वर्ग
(b) पूंजीपति वर्ग
(c) श्रमिक वर्ग
(d) मध्यम वर्ग

(d) मध्यम वर्ग 


Class 10 History Shahareekaran evan Shaharee Jeevan Objective Question 2023

10. पूंजीपति वर्ग के द्वारा किस वर्ग का शोषण हुआ ?

(a) श्रमिक वर्ग
(b) मध्यम वर्ग
(c) कृषक वर्ग
(d) सभी वर्ग

(d) सभी वर्ग 


11. किसी गाँव का शहर या कस्बे के रूप में विकसित होने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?

(a) शहरीकरण
(b) ग्रामीकरण
(c) स्थानीयकरण
(d) सामाजीकरण

(a) शहरीकरण


12. गाँव की विशेषता निम्न में से हैं –

(a) गाँव आबादी कम होती है
(b) प्राकृतिक वातावरण स्वच्छ
(c) अधिकतर लोग कृषि व पशुपालन आश्रित
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी 


13. आधुनिक काल से पूर्व शहरों की स्थापना के महत्वपूर्ण आधार क्या थे ?

(a) व्यापार
(b) धर्म
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) दोनों 


14. तेरहवीं शताब्दी तक मध्यकाल की प्रमुख विशेषता क्या थी ?

(a) उपनिवेशवाद
(b) सामंतवाद
(c) साम्राज्यवाद
(d) पूँजीवाद

(b) सामंतवाद 


15. आधुनिक शहर के उदय का विकास लगभग कितना पुराना है ?

(a) 200 वर्ष
(b) 400 वर्ष
(c) 300 वर्ष
(d) 150 वर्ष

(a) 200 वर्ष


16. आधुनिक शहर की स्थापना के लिए कितनी ऐतिहासिक प्रवृत्तियाँ/प्रक्रिया रहीं –

(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

(c) तीन 


17. जनसमूह के एक बड़े भाग की जीवन पद्धति के रूप में आधुनिक घटना है।

(a) ग्रामीणवाद
(b) नगरवाद
(c) विनगरीकरण
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) नगरवाद


18. शहरों की तुलना में गाँव की जनसंख्या का घनत्व होता है।

(a) अधिक
(b) बराबर
(c) कम
(d) कहा नहीं जा सकता

(c) कम 


19. कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था प्रवृत्ति किस प्रकार की अर्थव्यवस्था पर लागू की जा सकती है ?

(a) शिथिल अर्थव्यवस्था
(b) मुद्रा प्रधान अर्थव्यवस्था
(c) विकसित अर्थव्यवस्था
(d) जीवन निर्वाह अर्थव्यवस्था

(d) जीवन निर्वाह अर्थव्यवस्था 


शहरीकरण एवं शहरी जीवन का V.v.i Objective Question

20. ग्रामीण अंचल के एक छोटे से नगर को क्या कहा जाता है ?

(a) कस्बा
(b) ग्राम
(c) नगर
(d) महानगर

(a) कस्बा 


21. गंज क्या था ?

(a) छोटा नगर
(b) महानगर
(c) छोटा स्थायी बाजार
(d) एक शहर का मुहल्ला

(c) छोटा स्थायी बाजार


22. 1750 ई० तक इंग्लैण्ड और वेल्स का हर ……………… में से एक आदमी लन्दन में रहता था।

(a) 5
(b) 4
(c) 10
(d) 9

(d) 9 


23. लन्दन की आबादी लगभग कितनी थी ?

(a) 600000
(b) 675000
(c) 700000
(d) 750000

(b) 675000


24. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान लंदन में बिजली व मोटरकार के कारखानों ने शहर की कितनी नौकरियाँ दी थी –

(a) 3/4
(b) 1/4
(c) 2/5
(d) 4/4

(a) 3/4 


25. टेनेमेंट्स क्या था ?

(a) कृषि पद्धति
(b)औद्योगिक श्रमिक
(c) मुद्रा का नाम
(d) एक तरह का भीड़ वाला अपार्टमेन्ट

(d) एक तरह का भीड़ वाला अपार्टमेन्ट 


26. डेविड थॉम्सन के अनुसार औद्योगीकरण का सबसे बड़ा दुष्प्रभाव क्या था ?

(a) कुटीर उद्योग का पतन
(b) मलिन बस्ती
(c) नैतिक मूल्यों का पतन
(d) मजदूरों का शोषण

(c) नैतिक मूल्यों का पतन 


27. 1870 ई० के आस-पास लंदन में लगभग कितने अपराधी थे ?

(a) 20000
(b) 10000
(c) 50000
(d) 30,000

(a) 20000


28. बच्चों को औद्योगिक क्षेत्र से बचाने के लिए “फैक्ट्री कानून’ कब आया ?

(a) 1900
(b) 1901
(c) 1902
(d) 1904

(c) 1902 


29. शेरशाह सूरी एक ……………. शासक था।

(a) तुर्की
(b) मंगोल
(c) अफगान
(d) फारसी

(c) अफगान


Shahareekaran evan Shaharee Jeevan objective question Class 10th

30. मजदूरों की एक कमरे वाली झोपड़ पटिट्याँ क्यों नहीं मानी गयी ?

(a) इनमें हवा निकासी का इन्तेज़ाम नहीं था
(b) आग लगने का खतरा बना रहता था
(c) विशाल जनसमूह के कारण सामाजिक उथल-पुथल की आशंका
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


31. स्थानीय शासन के द्वारा लंदन में छोटे परिवारों के लिए कितने मकान बनाए गये थे ?

(a) 5 लाख
(b) 10 लाख
(c) 15 लाख
(d) 20 लाख

(b) 10 लाख 


32. दुनिया की सबसे पहली भूमिगत रेल का उद्घाटन कब हुआ ?

(a) 10 जनवरी 1861
(b) 10 जनवरी 1862
(c) 10 जनवरी 1860
(d) 10 जनवरी 1863

(d) 10 जनवरी 1863


33. वह सिद्धांत जिसमें व्यक्ति की स्वतंत्रता व अधिकार को स्वीकार किया जाता है समुदाय की नहीं ?

(a) व्यक्तिगत
(b) समाजवाद
(c) जातिवाद
(d) साम्यवाद

(a) व्यक्तिगत 


34. महिलाओं द्वारा राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा कब लिया गया ?

(a) 1870 के बाद
(b) 1900 के बाद
(c) 1920 के बाद
(d) 1950 के बाद

(a) 1870 के बाद


35. बम्बई के संदर्भ चॉल क्या था ?

(a) व्यापारियों का समूह
(b) बंदरगाह
(c) बहुमंज़िल इमारत
(d) बाज़ार

(c) बहुमंज़िल इमारत


36. “सिटी ऑफ बॉम्बे इम्प्रूमेंट ट्रस्ट” की स्थापना कब हुई थी ?

(a) 1890 में
(b) 1888 में
(c) 1878 में
(d) 1898 में

(c) 1878 में 


37. मुम्बई का किराया कानून कब पारित किया गया था ?

(a) 1908
(b) 1918
(c) 1910
(d) 1909

(b) 1918


38. बुलेवर्ड्स, पेरिस के सन्दर्भ में संबंधित है –

(a) चौड़ी व छायादार सड़क से
(b) खुले व हवादार मकान से
(c) मकान के सामने बागीचे से
(d) खेल के लिए मैदान से

(a) चौड़ी व छायादार सड़क से


39. पटना का प्राचीन नाम क्या था ?

(a) अवध
(b) अयोध्या
(c) पाटलीपुत्र
(d) मगध

(c) पाटलीपुत्र 


History Class 10th Shahareekaran evan Shaharee Jeevan objective question

40. पाटलीपुत्र की स्थापना छठी शताब्दी में किसने की थी ?

(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) अजातशत्रु
(c) अशोक
(d) बिम्बिसार

(a) चन्द्रगुप्त मौर्य 


41. पाटलीपुत्र का उल्लेख हमें “इंडिका” में मिलता है यह किसके द्वारा लिखी गयी थी –

(a) हवेंगसांग
(b) फाह्यान
(c) मेगस्थनीज
(d) हर्षवर्धन

(c) मेगस्थनीज


42. पाटलीपुत्र का उल्लेख करने वाला राल्फ फिंच कहाँ से आया था ?

(a) अमेरिका
(b) फ्रांस
(C) पुर्तगाल
(d) इंग्लैण्ड

(d) इंग्लैण्ड 


43. 1911 में. ………… दरबार में बिहार को पृथक राज्य का रूप दिया गया।

(a) कलकत्ता
(b) दिल्ली
(c) बम्बई
(d) लखनऊ

(b) दिल्ली


44. पटना के अनाज भण्डार गुदाम का निर्माण कब हुआ था ?

(a) 1786
(b) 1787
(c) 1788
(d) 1789

(a) 1786

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *