[ सामाजिक विज्ञान ] समाजवाद एवं साम्यवाद Objective Question, Class 10 History Samajwad Evam Samyavad Objective Question 2023, समाजवाद एवं साम्यवाद का V.v.i Objective Question, Class 10th Samajwad Evam Samyavad objective question 2023, Samajwad Evam Samyavad objective question Class 10th, History Class 10th Samajwad Evam Samyavad objective question, V2 ACADEMY
Class 10th Social Science Objective Question

[ सामाजिक विज्ञान ] समाजवाद एवं साम्यवाद Objective Question || Class 10 History Samajwad Evam Samyavad Objective Question 2023

दोस्तों बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 का कक्षा-10 सोशल साइंस का महत्वपूर्ण सब्जेक्टिव तथा ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर दिया गया है जिसमें से इतिहास का समाजवाद एवं साम्यवाद का ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर ( Samajwad Evam Samyavad Objective Question Answer) यहां पर दिया गया है तथा समाजवाद एवं साम्यवाद का लघु उत्तरीय प्रश्न ( Samajwad Evam Samyavad Subjective Question Answer) तथा समाजवाद एवं साम्यवाद दीर्घ उत्तरीय प्रश्न भी इस वेबसाइट पर दिया गया है और मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं तो यहां पर क्लास 10th सोशल साइंस का ऑनलाइन टेस्ट तथा सोशल साइंस का मॉडल पेपर भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है

Join Telegram

[ सामाजिक विज्ञान ] समाजवाद एवं साम्यवाद Objective Question


1. रूस में कृषक दास प्रथा का अंत कब हुआ ?

(a) 1861
(b) 1862
(C) 1863
(d) 1864

(a) 1861


2. रूस में जार का अर्थ क्या होता है ?

(a) पीने का बर्तन
(b) पानी रखने का मिट्टी का पात्र
(c) रूस का सामन्त
(d) रूस का सम्राट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(d) रूस का सम्राट 


3. कार्ल मार्क्स का जन्म कहाँ हुआ था ?

(a) इंग्लैण्ड
(b) जर्मनी
(c) इटली
(d) रूस

(b) जर्मनी 


4. साम्यवादी शासन का पहला प्रयोग कहाँ हुआ ?

(a) रूस
(b) चीन
(c) क्यूबा
(d) जापान

(a) रूस


5. यूटोपियन समाजवादी कौन नहीं था ?

(a) लूई कलां
(b) सेट साइमन
(c) कार्ल मार्क्स
(d) रॉबर्ट ओवन

(c) कार्ल मार्क्स 


6. “वार एंड पीस” किसकी रचना है ?

(a) कार्ल मार्क्स
(b) टॉलस्टाय
(c) दास्तोवस्की
(d) ऐंजल्स

(b) टॉलस्टाय 


7. बोल्शेविक क्रांति कब हुई ?

(a) फरवरी 1917
(b) नवंबर 1917
(c) अप्रैल 1917
(d) मई 1905

(b) नवंबर 1917 


8. लाल सेना का गठन किसने किया था ?

(a) कार्ल मार्क्स
(b) स्टालिन
(c) ट्रॉटस्की
(d) करेंसकी

(c) ट्रॉटस्की 


9. लेनिन की मृत्यु कब हुई ?

(a) 1921
(b) 1922
(c) 1923
(d) 1924

(d) 1924


Class 10 History Samajwad Evam Samyavad Objective Question 2023

10. ब्रेस्टलिटोवस्क की संधि किन देशों के बीच हुई ?

(a) रूस और इटली
(b) रूस और फ्रांस
(c) रूस और इंग्लैण्ड
(d) रूस और जर्मनी

(d) रूस और जर्मनी


11. निजी स्वामित्व की जगह सामूहिक स्वामित्व या धन के समान वितरण पर जोर देने वाली विचारधारा है –

(a) पूँजीवादी
(b) समाजवादी
(c) उपनिवेशवादी
(d) साम्राज्यवादी

(b) समाजवादी


12. सर्वहारा वर्ग में शामिल है –

(a) भूमिहीन मजदूर
(b) पादरी
(c) सम्राट
(d) सामंत

(a) भूमिहीन मजदूर 


13. समाजवादी विचारधारा के समर्थक हैं –

(a) सेन्ट साइमन
(b) लुई ब्लां
(c) फौरियर
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी 


14. अधिकतर युटोपियन समाजवादी किस देश से थे –

(a) इंग्लैण्ड
(b) अमेरिका
(c) फ्रांस
(d) रूस

(c) फ्रांस


15. प्रथम यूटोपियन समाजवादी था-

(a) सेंट साइमन
(b) कार्ल मार्क्स
(c) फौरियर
(d) लई ब्लां

(a) सेंट साइमन 


16. किसानों के लिए फ्लांग्स बनाने की योजना रखी थी –

(a) जार अलेक्जेंडर ने
(b) लेनिन ने
(c) स्टालिन ने
(d) फौरियर ने

(d) फौरियर ने


17. राजनीति में हिस्सा लेने वाला एकमात्र यूटोपियन समाजवादी था –

(a) सेन्ट साइमन
(b) लूई ब्लां
(c) कार्ल मार्क्स
(d) लेनिन

(b) लूई ब्लां 


18. मार्क्स किसके विचारों से प्रभावित था –

(a) हिटलर
(b) माओत्से तुंग
(c) हीगल
(d) दीदरो

(c) हीगल


19. मार्क्स का सहायक मित्र कौन था ?

(a) एंगेल्स
(b) ओवेन
(c) हीगल ..
(d) लुई ब्लां

(a) एंगेल्स 


समाजवाद एवं साम्यवाद का V.v.i Objective Question

20. साम्यवादी घोषणा पत्र कब प्रकाशित किया गया था ?

(a) 1840
(b) 1870
(c) 1848
(d) 1890

(c) 1848 


21. दास कैपिटल को माना जाता है –

(a) समाजवादियों की गीता
(b) समाजवादियों की कुरान
(c) समाजवादियों की तौरेत
(d) समाजवादियों की बाइबिल

(d) समाजवादियों की बाइबिल


22. “इतिहास उत्पादन के साधन पर नियंत्रण को लेकर दो वर्गों के बीच चल रहे संघर्ष की कहानी है” यह कथन किसने कहा। था –

(a) लेनिन
(b) कार्ल मार्क्स
(c) लूई ब्लां
(d) नेपोलियन बोनापार्ट

(b) कार्ल मार्क्स 


23. कार्ल मार्क्स के अनुसार कुल कितने ऐतिहासिक चरण है –

(a) 6
(b) 4
(c) 5
(d) 3

(a) 6 


24. समाजवादी की प्रथम अंतर्राष्ट्रीय संघ की स्थापना कब हुई थी ?

(a) 1800
(b) 1864
(c) 1870
(d) 1880

(b) 1864 


25. मजदूर की एकता दिवस के लिए कौन-सी तिथि निर्धारित की गयी थी –

(a) 1 अप्रैल
(b) 1 मई
(c) 1 जून
(d) 1 जुलाई

(b) 1 मई


26. कृषि दासता किसने समाप्त की थी ?

(a) लेनिन
(b) जार निकोलस द्वितीय
(c) स्टालिन
(d) जार अलेक्जेंडर द्वितीय

(d) जार अलेक्जेंडर द्वितीय 


27. “मजदूरों के पास सिवाय अपनी बेड़ियों के खोने के लिए कुछ भी नहीं है” प्रसिद्ध कथन किस विचारक का है –

(a) जार निकोलस प्रथम
(b) एंगेल्स
(c) कार्ल मार्क्स
(d) हीगल

(c) कार्ल मार्क्स 


28. रूस-जापान युद्ध घटित हुआ था ?

(a) 1945-46
(b) 1991-92
(c) 1904-05
(d) 1910-11

(c) 1904-05


29. 9 जनवरी 1905 को लोग “रोटी दो” के नारे के साथ कहाँ सड़कों पर उतर आये थे ?

(a) पीटसबर्ग
(b) मॉस्को
(c) पेस्ट्रोगार्ड
(d) स्खालिन

(a) पीटसबर्ग


Class 10th Samajwad Evam Samyavad objective question 2023

30. पुराने कैलंडर के अनुसार खूनी रविवार के नाम से जाना जाता है ?

(a) 10 जनवरी को
(b) 22 जनवरी को
(c) 20 जनवरी को
(d) 9 जनवरी को

(d) 9 जनवरी को


31. रूस का पहला साम्यवादी कौन था –

(a) प्लेखानोव
(b) लेनिन
(c) स्टालिन
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) प्लेखानोव


32. “सोशालिस्ट रिवोल्यूशनरी पार्टी” का गठन हुआ था –

(a) 1900. ई० में
(b) 1917 ई० में
(c) 1901 ई० में
(d) 1920 ई० में

(c) 1901 ई० में


33. प्रथम विश्व युद्ध कब से कब तक चला था –

(a) 1939-45
(b) 1917-18
(c) 1789-95
(d) 1914-18

(d) 1914-18 


34. लेनिन द्वारा दिये गए तीन नारों में प्रमुख था –

(a) भूमि
(b) शांति
(c) रोटी
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


Samajwad Evam Samyavad objective question Class 10th

35. लेनिन द्वारा स्थापित “चेका” क्या था ?

(a) नारियों का संगठन
(b) मजदूरों का संगठन
(C) गुप्त पुलिस संगठन
(d) किसानों का संगठन

(C) गुप्त पुलिस संगठन


36. रूस का संविधान बनाया गया था ?

(a) 1918 में
(b) 1917 में
(c) 1920 में
(d) 1922 में

(a) 1918 में 


37. लेनिन ने नये संविधान के द्वारा मताधिकार की उम्र सीमा क्या रखी ?

(a) 12 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(d) 30 वर्ष

(C) 18 वर्ष


38. स्टालिन द्वारा ट्रॉटस्की को कब निर्वासित किया गया –

(a) 1928
(b) 1927
(c) 1930
(d) 1929

(d) 1929 


39. स्टालिन की मृत्यु हुई थी –

(a) 1953 में
(b) 1960 में
(c) 1950 में
(d) 1965 में

(a) 1953 में 


40. सोवियत संघ का विघटन 1991 के इस माह में हुआ था –

(a) जनवरी
(b) फरवरी
(c) अक्टूबर
(d) दिसंबर

(d) दिसंबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *