दोस्तों बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 का कक्षा-10 सोशल साइंस का महत्वपूर्ण सब्जेक्टिव तथा ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर दिया गया है जिसमें से इतिहास का प्रेस संस्कृति एवं राष्ट्रवाद का ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर ( Press Sanskriti Aur Rashtravad Objective Question Answer ) यहां पर दिया गया है तथा प्रेस संस्कृति एवं राष्ट्रवाद का लघु उत्तरीय प्रश्न ( Press Sanskriti Aur Rashtravad Subjective Question Answer) तथा प्रेस संस्कृति एवं राष्ट्रवाद दीर्घ उत्तरीय प्रश्न भी इस वेबसाइट पर दिया गया है और मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं तो यहां पर क्लास 10th सोशल साइंस का ऑनलाइन टेस्ट तथा सोशल साइंस का मॉडल पेपर भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है
[ सामाजिक विज्ञान ] प्रेस संस्कृति एवं राष्ट्रवाद Objective Question
1. महात्मा गाँधी ने किस पत्र का संपादन किया ?
(a) कामनवील
(b) यंग इंडिया
(c) बंगाली
(d) बिहारी
2. किस पत्र ने रातोंरात वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट से बचने के लिए अपनी भाषा बदल दी ?
(a) हरिजन
(b) भारत मित्र
(c) अमृत बाज़ार पत्रिका
(d) हिन्दुस्तान रिव्यू
3. 13वीं सदी में किसने ब्लाक प्रिंटिंग के नमूने यूरोप में पहुँचाए ?
(a) मार्कोपोलो
(b) निकितिन
(c) इत्सिंग
(d) मेगास्थनीज
4. गुटेनवर्ग का जन्म किस देश में हुआ था ?
(a) अमेरिका
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) इंग्लैण्ड
5. गुटेनवर्ग ने सर्वप्रथम किस पुस्तक की छपाई की ?
(a) कुरान
(b) हदीस
(c) गीता
(d) बाइबिल
6. इंग्लैण्ड में मुद्रण कला को पहुँचाने वाला कौन था ?
(a) हैमिल्टन
(b) कैक्सटन
(c) एडिसन
(d) स्मिथ
7. किसने कहा “मुद्रण ईश्वर की दी हुई महानतम् देन है, सबसे बड़ा तोहफा ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) मार्टिन लूथर
(C) मुहम्मद पैगम्बर
(d) ईसा मसीह
8. विश्व में सर्वप्रथम मुद्रण की शुरूआत कहाँ हुई ?
(a) भारत
(b) चीन
(c) मिस्र
(d) अमेरिका
9. रूसो कहाँ का दार्शनिक था ?
(a) फ्रांस
(b) रूस
(c) अमेरिका
(d) इंग्लैण्ड
Class 10 History Press Sanskriti Aur Rashtravad Objective Question 2023
10. किस देश में सिविल सेवा परिक्षा ने मुद्रित की माँग बढ़ाई ?
(a) मिस्र
(b) भारत
(c) चीन
(d) जापान
11. ब्राह्ममी लिपि में किसके अभिलेख पाये गये थे ?
(a) अशोक
(b) अकबर
(c) शिवाजी
(d) औरंगजेब
12. टस्-प्लाई-लून किस देश के थे ?
(a) भारत
(b) जापान
(c) चीन
(d) अमेरिका
13. मुद्रण की शुरूआत 594 ई० में कैसे हुई ?
(a) लकड़ी के ब्लॉक से
(b) पत्थर के ब्लॉक से
(c) लोहे के ब्लॉक से
(d) कागज़ के ब्लॉक से
14. 760 ई० में मुद्रण की लोकप्रियता का काफी प्रसार कहाँ हुआ ?
(a) इंग्लैण्ड व फ्रांस
(b) भारत व नेपाल
(c) मैक्सिको व अमेरिका
(d) चीन व जापान
15. ……………….. पूर्वावार्द्ध तक ब्लॉक प्रिंटिंग की प्रक्रिया द्वारा मुद्रा पत्र भी छापे जाते थे।
(a) 5वीं सदी के
(b) 10वीं सदी के
(c) 19वीं सदी के
(d) 15हवीं सदी के
16. 1041 ई० में पि-शेंग ने मिट्टी की मुद्रा बनाई वह कहाँ का निवासी था ?
(a) चीन
(b) जापान
(c) भारत
(d) कोरिया
17. धातु के मुवेबल टाइपों द्वारा प्रथम पुस्तक 13वीं सदी में कहाँ छपी ?
(a) जापान
(b) भारत
(c) मध्यकोरिया
(d) चीन
18. मुद्रण कला का विकास सबसे अधिक कहाँ हुआ ?
(a) एशिया
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) अफ्रीका
(d) यूरोप
19. लकड़ी के ब्लॉक द्वारा मुद्रण रेशम मार्ग द्वारा सर्वप्रथम यूरोप के किस देश पहुँचा ?
(a) एथेन्स
(b) रोम
(c) इंग्लैण्ड
(d) फ्रांस
Class 10th press Sanskriti avm rashtravad objective question 2023
20. 1336 में प्रथम पेपर मिल की स्थापना कहाँ हुई ?
(a) जर्मनी
(b) इटली
(c) फ्रांस
(d) स्पेन
21. मुद्रण कार्य में हैण्डप्रेस का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?
(a) मार्कोपोलो
(b) हिक्की
(c) गुटेनवर्ग
(d) मेगास्थनीज
22. “इन्डलजन्स” नामक पुस्तक किसने छापी ?
(a) इत्सिंग
(b) गुटेनवर्ग
(c) रूसो
(d) शुओफर
23. पुर्तगाल में मुद्रण कला को शुरूआत कब हुई थी ?
(a) 1510
(b) 1554
(c) 1544
(d) 1545
24. धर्म सुधारक मार्टिन लूथर ने रोमन कैथोलिक चर्च की कुरीतियों पर कुल कितनी स्थापनाएँ लिखी ?
(a) 95
(b) 100
(c) 80
(d) 85
25. भारत में प्रेस किसके द्वारा लाया गया था ?
(a) इंग्लिश
(b) फ्रांसीसी
(c) स्पेनिश
(d) पुर्तगाली
26. पहली तमिल पुस्तक कब छापी गयी थी ?
(a) 1570
(b) 1579
(c) 1581
(d) 1582
27. भारत का दूसरा समाचार पत्र कौन-सा था ?
(a) यंग इंडिया
(b) बंगाल गजट
(c) इंडिया गजट
(d) मराठा
28. इनमें से कौन-सा समाचार पत्र साप्ताहिक है ?
(a) कलकत्ता कैरियर
(b) बंबई गजट
(c) मद्रास गजट
(d) इनमें से सभी
29. 1857 के बाद भारत में कितने प्रकार के प्रेस थे ?
(a) 3
(b) 2
(c) 4
(d) 5
History Class 10th press Sanskriti avm rashtravad objective question
30. इनमें से कौन-सा समाचार पत्र उदार विचारों का पोषक था ?
(a) स्टेट्समैन
(b) टाइम्स ऑफ इंडिया
(C) इंग्लिशमैन –
(d) मद्रासमेल
31. “सोम प्रकाश” पत्र का संपादन किसने किया था ?
(a) राजा राम मोहन राय
(b) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
(c) द्वारकानाथ टैगोर
(d) महात्मा गाँधी
32. अल बिलाग समाचार पत्र के संपादक कौन थे ?
(a) सर सैयद खाँ
(b) अल्लामा इकबाल
(c) हामिद अंसारी
(d) मौलाना आजाद
33. मोहम्मद अली द्वारा प्रकाशित समाचार पत्र था ?
(a) कॉमरेड
(b) अल-हिलाल का
(c) मिरातुल अखबार
(d) सहारा ऊर्दू
34. वर्नाक्यूलर प्रेस ऐक्ट (Vernacular) किसके द्वारा लाया गया था ?
(a) मेटकॉफ
(b) लार्ड लिटन
(c) लार्ड मेयो
(d) लार्ड रिपन
35. बंगाल का विभाजन (1905) में किसके द्वारा किया गया था ?
(a) लार्ड डफरिन
(b) लार्ड विलियम बेंटिक
(c) लार्ड कर्जन
(d) लार्ड मेयो
36. “पत्रेक्षण अधिनियम” किसके द्वारा 1799 में लाया गया था ?
(a) लिटन
(b) कार्नवालिस
(c) रिपन
(d) वेलेजली
press Sanskriti avm rashtravad objective question Class 10th
37. अनुज्ञप्ति नियम (The Licencing Regulation) कब लाया गया था ?
(a) 1821
(b) 1820
(c) 1823
(d) 1822
38. भारत सचिव लार्ड क्रेनवुक ने प्रर्वेक्षण की धारा को कब हटाया ?
(a) 1878
(b) 1875
(c) 1872
(d) 1874
39. राष्ट्रवादी भावनाओं को दबाने के लिए कर्जन ने कौन-सा एक्ट बनाया था ?
(a) प्रेस ऐक्ट
(b) न्यूज़ पेपर ऐक्ट
(c) भारतीय पत्रिका ऐक्ट
(d) ऐन्टी न्यूज़पेपर भारतीय ऐक्ट
40. 1951 में सरकार को संविधान के किस अनुच्छेद में संशोधन करना पड़ा।
(a) 16(2)
(b) 13(2)
(c) 17(2)
(d) 19(2)