दोस्तों बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 का कक्षा-10 सोशल साइंस का महत्वपूर्ण सब्जेक्टिव तथा ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर दिया गया है जिसमें से इतिहास का हिन्द-चीन में राष्ट्रवादी आन्दोलन का ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर ( Hind chin mein Rashtrawadi Aandolan Objective Question Answer) यहां पर दिया गया है तथा हिन्द-चीन में राष्ट्रवादी आन्दोलनद का लघु उत्तरीय प्रश्न ( Hind chin mein Rashtrawadi Aandolan Subjective Question Answer) तथा हिन्द-चीन में राष्ट्रवादी आन्दोलन दीर्घ उत्तरीय प्रश्न भी इस वेबसाइट पर दिया गया है और मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं तो यहां पर क्लास 10th सोशल साइंस का ऑनलाइन टेस्ट तथा सोशल साइंस का मॉडल पेपर भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है
[ सामाजिक विज्ञान ] हिन्द-चीन में राष्ट्रवादी आन्दोलन Objective Question
1. हिन्द-चीन क्षेत्र में कौन-से देश आते हैं ?
(a) चीन, वियतनाम, लाओस
(b) हिन्द-चीन, वियतनाम, लाओस
(c) कम्बोडिया, वियतनाम, लाओस
(d) कम्बोडिया, वियतनाम, चीन, थाइलैण्ड
2. अंकोरवाट का मंदिर कहाँ स्थित है ?
(a) वियतनाम
(b) थाइलैण्ड
(c) लाओस
(d) कम्बोडिया
3. हिन्द-चीन पहुँचने वाले प्रथम व्यापारी कौन थे ?
(a) इंग्लैण्ड
(b) फ्रांसीसी
(c) पुर्तगाली
(d) डच
4. हिन्द-चीन में बसने वाले फ्रांसीसी कहे जाते थे ?
(a) फ्रांसीसी
(b) शासक वर्ग
(c) कोलोन
(d) जेनरल
5. नरोत्तम सिंहानुक कहाँ के शासक थे ?
(a) वियतनाम
(b) लाओस
(c) थाइलैण्ड
(d) कम्बोडिया
6. “हिस्ट्री ऑफ द लॉस ऑफ वियतनाम’ किसने लिखा ?
(a) हो-ची-मिन्ह
(b) फान-वोई-चाऊ
(c) कुआंग
(d) त्रियु
7. मार्च 1946 में फ्रांस-वियतनाम के बीच कौन-सा समझौता हुआ था ?
(a) जेनेवा समझौता
(b) हनोई समझौता
(c) पेरिस समझौता
(d) धर्म निरपेक्ष समझौता
8. किस प्रसिद्ध दार्शनिक ने एक अदालत लगाकर अमेरिका को वियतनाम युद्ध के लिए दोषी करार दिया ?
(a) रसेल
(b) हो-ची-मिन्ह
(c) नरोत्तम
(d) रूसो
9. हिन्द-चीनी युद्ध (अंतिम) समाप्ति के समय में अमेरिकी राष्ट्रपति कौन थे ?
(a) वाशिंगटन
(b) निक्सन
(c) जार्ज बुश
(d) रूजवेल्ट
Class 10 History Hind chin mein Rashtrawadi Aandolan Objective Question 2023
10. होआ-होआ आंदोलन किस प्रकृति का था ?
(a) क्रांतिकारी
(b) धार्मिक
(c) साम्राज्यवादी समर्थक
(d) क्रांतिकारी धार्मिक
11. हिन्द-चीन प्रायद्वीप कितने कि०मी० के क्षेत्र में फैला है ?
(a) 3 लाख
(b) 4 लाख
(c) 5 लाख
(d) 1.5 लाख
12. प्राचील काल से वियतनाम पर किसका प्रभुत्व रहा है –
(a) भारत
(b) चीन
(c) फ्रांस
(d) रूस
13. 3री शताब्दी में वियतनाम पर प्रभुत्व था ?
(a) यंग ली
(b) हान-सू
(c) बू-ती
(d) शी-हुआंग-टी
14. कम्बुज राज्य की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 3री शताब्दी
(b) चौथी शताब्दी
(c) 5वीं शताब्दी
(d) छठी शताब्दी
15. वास्कोडिगामा भारत कब आया था ?
(a) 1500
(b) 1495
(c) 1498
(d) 1490
16. फ्रांस द्वारा हिन्द-चीन को अपना उपनिवेश बनाने का प्रारम्भिक उद्देश्य क्या था ?
(a) डच एवं ब्रिटिश कंपनी के व्यापारिक प्रतिस्पर्धा का सामना करना
(b) मसाले का व्यापार करना
(c) कपड़ों का व्यापार करना
(d) धर्म का विस्तार करना
17. मेकांग नदी कहा बहती है ?
(a) चीन
(b) भारत
(c) कंबोडिया
(d) म्यांमार
18. दूई तान होई क्या था ?
(a) धार्मिक संगठन
(b) क्रांतिकारी संगठन
(c) व्यापारिक संगठन
(d) विद्यार्थी संगठन
19. जापान द्वारा रूस को कब हराया गया था ?
(a) 1905 में
(b) 1910 में
(c) 1900 में
(d) 1945 में
Class 10th Hind chin mein Rashtrawadi Aandolan objective question 2023
20. सन्यात सेन संबंधित था किस देश से ?
(a) जापान
(b) वियतनाम
(c) लाओस
(d) चीन
21. पेरिस में वियतनाम युद्ध के समाप्ति पर समझौता कब हुआ था ?
(a) 27 फरवरी 1973
(b) 27 मार्च 1973
(c) 27 जनवरी 1973
(d) 27 फरवरी 1972
22. उत्तरी एवं दक्षिणी वियतनाम का एकीकरण कब हुआ था –
(a) 1970
(b) 1980
(c) 1975
(d) 1985
23. माई-ली-गांव किस देश में स्थित था ?
(a) चीन
(b) वियतनाम
(c) कंबोडिया
(d) लाओस
24. एजेन्ट-आरेंज क्या था/थी ?
(a) आर्थिक नीति
(b) सैनिक संगठन
(c) एक क्रांति
(d) एक प्रकार का जहर
25. कम्बोडिया दक्षिण पूर्व एशियाई संगठन में शामिल क्यों नहीं हुआ ?
(a) आर्थिक स्थिति कमजोर थी
(b) गुटनिरपेक्ष की नीति अपना रखी थी
(c) फ्रांसीसी दबाव था
(d) चीनी दबाव था
26. अमेरिका द्वारा जहर की वर्षा कहाँ की गई थी ?
(a) कम्बोडिया
(b) लाओस
(c) वियतनाम
(d) म्यांमार
27. इंडोनेशिया ने एशियाई देशों का जकार्ता सम्मेलन कब बुलाया था ?
(a) 17 जनवरी 1970
(b) 17 मार्च 1970
(c) 16 मई 1970
(d) 17 जून 1970
28. कंबोडिया के गणराज्य घोषित कब किया गया ?
(a) 1968
(b) 1969
(c) 1967
(d) 1970
29. वियतकांग का गठन जनता द्वारा कब किया गया था ?
(a) 1959
(b) 1960
(c) 1961
(d) 1962
Hind chin mein Rashtrawadi Aandolan objective question Class 10th
30. “शांति को खतरा” नामक श्वेत पत्र किसने जारी किया था ?
(a) अमेरिका
(b) वियतनाम
(C) कंबोडिया
(d) चीन
31. हो-ची-मिन्ह ने साम्यवादी गुट कहा बनाया था ?
(a) बीजिंग
(b) मॉस्को
(c) हनोई
(d) पेरिस
32. “वियतनामी क्रांतिकारी दल” का गठन कब हुआ था ?
(a) 1920
(b) 1922
(c) 1925
(d) 1930
33. ……………… के दशक में विश्वव्यापी मंदी ने राष्ट्रवाद के विकास में योगदान दिया था।
(a) 1930
(b) 1935
(c) 1940
(d) 1925
34. “वियतनामी राष्ट्रवादी दल” की स्थापना कब हुई ?
(a) 1919
(b) 1910
(c) 1914
(d) 1920
35. “वियतनाम कांग सान देंग” की स्थापना कब हई थी ?
(a) 1925
(b) 1930
(c) 1935
(d) 1940
36. 1940 में फ्रांस किसके द्वारा पराजित हुआ था ?
(a) इंग्लैण्ड
(b) अमेरिका
(c) स्पेन
(d) जर्मनी
हिन्द-चीन में राष्ट्रवादी आन्दोलन का V.v.i Objective Question
37. “पोट्सड्स की घोषणा” के तहत आत्मसमर्पण करने वाला देश था ?
(a) जापान
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) इंग्लैण्ड
38. वियतनाम में लोकतंत्रीय गणराज्य सरकार की स्थापना कब हुई ?
(a) 2 अक्टूबकर 1940
(b) 2 नवंबर 1949
(c) 2 सिंतबर 1949
(d) 2 दिसंबर 1949
39. बाओदायी कहाँ का शासक था ?
(a) कम्बोडिया
(b) लाओस
(c) कोचीन-चीन
(d) अन्नाम
40. रूस और चीन ने कब वियतनाम गणराज्य को मान्यता दी थी ?
(a) 1945
(b) 1950
(c) 1955
(d) 1960
41. 1931 में वियतनाम का चावल निर्यातक देशों में विश्व में कौन-सा स्थान था ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) चौथा
(d) तीसरा