Wed. Oct 4th, 2023
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Youtube Channel Join Now
[ सामाजिक विज्ञान ] यूरोप में राष्ट्रवाद Objective Question, Class 10 History Europe Mein Rashtrawad Objective Question 2023, यूरोप में राष्ट्रवाद का V.v.i Objective Question, Class 10th Europe Mein Rashtrawad objective question 2023, Europe Mein Rashtrawad objective question Class 10th, History Class 10th Europe Mein Rashtrawad objective question, V2 ACADEMY
Join Telegram

दोस्तों बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 का कक्षा-10 सोशल साइंस का महत्वपूर्ण सब्जेक्टिव तथा ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर दिया गया है जिसमें से इतिहास का यूरोप में राष्ट्रवाद का ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर (Europe Mein Rashtrawad Objective Question Answer) यहां पर दिया गया है तथा यूरोप में राष्ट्रवाद का लघु उत्तरीय प्रश्न (Europe Mein Rashtrawad Subjective Question Answer) तथा यूरोप में राष्ट्रवाद दीर्घ उत्तरीय प्रश्न भी इस वेबसाइट पर दिया गया है और मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं तो यहां पर क्लास 10th सोशल साइंस का ऑनलाइन टेस्ट तथा सोशल साइंस का मॉडल पेपर भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है

[ सामाजिक विज्ञान ] यूरोप में राष्ट्रवाद Objective Question


1. इटली एवं जर्मनी वर्तमान में किस महादेश के अंतर्गत आते हैं ?

(a) उत्तरी अमेरिका
(b) दक्षिणी अमेरिका
(c) यूरोप
(d) पश्चिमी एशिया

(c) यूरोप


2. फ्रांस में किस शासक वंश की पुनर्स्थापना वियना कांग्रेस द्वारा की गयी थी ?

(a) हैबसबर्ग
(b) ऑर्लिया वंश
(c) बूढे वंश
(d) जार शाही

(c) बूढे वंश


3. इटली और जर्मनी के एकीकरण के विरूद्ध निम्न में से कौन था ?

(a) इंग्लैण्ड
(b) रूस
(c) ऑस्ट्रिया
(d) प्रशा

  (c) ऑस्ट्रिया


4. काउंट काबूर को विक्टर इमैनुएल ने किस पद पर नियुक्त किया ?

(a) सेनापति
(b) फ्रांस में राजदूत
(C) प्रधानमंत्री
(d) गृहमंत्री

(C) प्रधानमंत्री


5. गैरीबाल्डी पेशे से क्या था ?

(a) सिपाही
(b) किसान
(c) जमींदार
(d) नाविक

(d) नाविक


6. जर्मन राईन राज्य का निर्माण किसने किया था ?

(a) लूई 18वां
(b) नेपोलियन बोनापार्ट
(c) नेपोलियन तृतीय
(d) बिस्मार्क

(b) नेपोलियन बोनापार्ट


7. मेजिनी का संबंध किस संगठन से था ?

(a) लाल सेना
(b) फ्रांस में राजदूत
(c) फिलिक हेटारिया
(d) कार्बोनरी

(d) कार्बोनरी


8. “जालवेरिन” एक संस्था थी ?

(a) क्रांतिकारियों की
(b) व्यापारियों की
(c) विद्वानों की
(d) पादरी सामंतों की

(b) व्यापारियों की


9. सेडान का युद्ध कब हुआ था ?

(a) 1815
(b) 1825
(c) 1820
(d) 1829

(a) 1815


Class 10 History Europe Mein Rashtrawad Objective Question 2023

10. “रक्त और लौह” की नीति का अवलंबन किसने किया था ?

(a) मेजिनी
(b) हिटलर
(c) बिस्मार्क
(d) विलियम द्वितीय.

(c) बिस्मार्क 


11. फ्रैंकफर्ट की संधि कब हुई ?

(a) 1864
(b) 1866
(c) 1870
(d) 1871

(d) 1871


12. 1829 ई० की एड्रियानोपुल की संधि किस देश के साथ हुई –

(a) तुर्की
(b) यूनान
(c) हंगरी
(d) पालैंड

(a) तुर्की 


13. फ्रांसीसी क्रांति घटित हुई थी –

(a) 1790
(b) 1780
(c) 1789
(d) 1799

(c) 1789 


14. ऐसी भावना जो किसी विशेष भौगोलिक, सांस्कृतिक या सामाजिक परिवेश में रहने वाले लोगों में एकता की वाहक बनती है –

(a) राष्ट्रवाद
(b) उपनिवेशवाद
(c) साम्राज्यवाद
(d) पूँजीवाद

(a) राष्ट्रवाद


15. वियना सम्मेलन की मेजबानी की थी –

(a) मेजिनी
(b) मेटरनिरख
(c) काबूर
(d) बिस्मार्क

(b) मेटरनिरख


16. सिसली और नेपल्स राज्य संबंधित थे –

(a) रूस
(b) जर्मनी
(c) फ्रांस
(d) इटली

(d) इटली


17. फ्रांस का वह राजा जो प्रतिक्रियावादी ओर सुधारवादी शक्तियों के मध्य सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास किया –

(a) नेपोलियन बोनापार्ट
(b) लूई 18वाँ
(c) चार्ल्स X
(d) नेपोलियन तृतीय

(b) लूई 18वाँ


18. राष्ट्रीयता एवं जनतंत्र की भावना दबाने का प्रयास किया था।

(a) लूई -14वाँ
(b) नेपालियन
(c) लूई 16वाँ
(d) चार्ल्स X

(d) चार्ल्स X 


19. समान नागरिक संहिता लागू किया था –

(b) नेपोलियन ने
(c) बिस्मार्क ने
(d) काबूर ने

(b) नेपोलियन ने


Class 10th Europe Mein Rashtrawad objective question 2023

20. फ्रांस के बूढे वंश शासन का अंत हुआ था ?

(a) 1830 ई०
(b) 1840 ई०
(c) 1850 ई०
(d) 1860 ई०

(a) 1830 ई०


21. स्वर्णिम मध्यवर्गीय नीति का संस्थापक था –

(a) मेजिनी
(b) फिलिप
(c) हीगेल
(d) नेपोलियन

(b) फिलिप 


22. नेपोलियन का पतन हुआ था –

(a) 1800 में
(b) 1810 में
(c) 1812 में
(d) 1814 में

(d) 1814 में 


23. “यंग इटली” नामक संस्था की स्थापना किसने की थी –

(a) काबूर
(b) बिस्मार्क
(c) गैरीबाल्डी
(d) मेजिनी

(d) मेजिनी


24. यंग यूरोप नामक संस्था की स्थापना किसने की थी –

(a) नेपोलियन
(b) फिलिप
(c) मेजिनी
(d) काबूर

(c) मेजिनी


25. क्रिमिया का युद्ध लड़ा गया था –

(a) 1853-54
(b) 1800-05
(c) 1865-66
(d) 1990-95

(a) 1853-54 


26. काबूर की मदद, ऑस्ट्रिया की विरूद्ध की थी –

(a) फिलिक
(b) लूई 16वाँ
(c) नेपोलियन तृतीय
(d) बिस्मार्क

(c) नेपोलियन तृतीय 


27. निम्नलिखित में से इटली से संबंधित राज्य है –

(a) परमा
(b) मोडेना
(c) टस्कनी
(d) सभी

(d) सभी


28. इमैनुएल ने रोम पर अपना कब्जा किया था –

(a) 1865
(b) 1870-71
(c) 1885
(d) 1875

(b) 1870-71 


29. जर्मनी के एकीकरण के समय वहाँ लगभग राज्य है-

(a) 300
(b) 350
(c) 400
(d) 250

(a) 300 


Europe Mein Rashtrawad objective question Class 10th

30. “ब्रूशेन शैफ्ट” शिक्षक व विद्यार्थी की संस्था संबंधित थी –

(a) फ्रांस से
(b) इटली से
(c) जर्मनी से
(d) इंग्लैण्ड से

Ans (c) जर्मनी से:  [/bg_collapse]


31. दमनकारी कानून “कार्क्सवाद के आदेश” किसने जारी किया था –

(a) इमैनुएल ने
(b) मेटरनिख ने
(c) गैरीबाल्डी ने
(d) बिस्मार्क ने

(b) मेटरनिख ने


32. बिस्मार्क प्रमुख दार्शनिक से प्रभावित था –

(a) काण्ट से
(b) अरस्तु से
(c) हीगेल से
(d) रूसो से

(c) हीगेल से


33. प्रशा ने 1870 में फ्रांस को हराया था –

(a) सेडान युद्ध में
(b) सेडोवा युद्ध में
(c) क्रिमिया युद्ध में
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) सेडान युद्ध में


34. फ्रैंकफर्ट की संधि किन दो राज्यों के मध्य हुई थी –

(a) इटली-ऑस्ट्रिया
(b) प्रशा-ऑस्ट्रिया
(c) प्रशा-फ्रांस
(d) प्रशा-इटली

(c) प्रशा-फ्रांस 


35. “हितरिया फिलाइक” नामक संस्था की स्थापना हुई थी –

(a) इटली
(b) यूनान में
(c) जर्मनी
(d) फ्रांस

(b) यूनान में


36. इंग्लैण्ड का महान दार्शनिक जो यूनान में शहीद हुआ था –

(a) शेक्सपियर
(b) वर्डवर्थ
(c) मिल्टन
(d) लार्ड बायरन

(d) लार्ड बायरन 


37. 1832 ओटो नामक शासक को राजा बनाया गया था –

(a) यूनान का
(b) प्रशा का
(c) ऑस्ट्रिया का
(d) हंगरी का

(a) यूनान का


38. हंगरी पर इटली के एकीकरण के समय किसका प्रभुत्व था –

(a) फ्रांस
(b) पिडमाण्ट
(c) ऑस्ट्रिया
(d) नेपल्स

(c) ऑस्ट्रिया


39. 1830 ई० के समय पोलैंड पर पूर्व नियंत्रण स्थापित था –

(a) फ्रांस का
(b) इंग्लैण्ड का
(c) जर्मनी का
(d) रूस का

(d) रूस का 


History Class 10th Europe Mein Rashtrawad objective question

40. यूरोप में राष्ट्रीयता की भावना का विकास किस क्रांति के गर्भ से हुआ।

(a) इंग्लैंड की क्रांति
(b) फ्रांस की क्रांति
(c) अमेरिका की क्रांति
(d) रूस की क्रांति

(b) फ्रांस की क्रांति


41. यूरोप वासियों के लिए किस देश का साहित्य एवं ज्ञान विज्ञान प्रेरणा स्रोत रहा है ?

(a) जर्मनी
(b) यूनान
(C) तुको
(d) पोलैंड

(b) यूनान 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *