दोस्तों बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 का कक्षा-10 सोशल साइंस का महत्वपूर्ण सब्जेक्टिव तथा ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर दिया गया है जिसमें से इतिहास का भारत में राष्ट्रवाद का ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर ( Bharat me Rashtravad Objective Question Answer) यहां पर दिया गया है तथा भारत में राष्ट्रवाद का लघु उत्तरीय प्रश्न ( Bharat me Rashtravad Subjective Question Answer) तथा भारत में राष्ट्रवाद दीर्घ उत्तरीय प्रश्न भी इस वेबसाइट पर दिया गया है और मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं तो यहां पर क्लास 10th सोशल साइंस का ऑनलाइन टेस्ट तथा सोशल साइंस का मॉडल पेपर भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है
[ सामाजिक विज्ञान ] भारत में राष्ट्रवाद Objective Question
1. गदर पार्टी की स्थापना किसने और कब की ?
(a) गुरूदयाल सिंह, 1916
(b) चन्द्रशेखर आजाद, 1920
(c) लाला हरदयाल, 1913
(d) सोहन सिंह भाखना, 1918
2. जलियाँवाला बाग हत्याकांड किस तिथि को हुआ ?
(a) 13 अप्रैल 1919
(b) 14 अप्रैल, 1919
(c) 15 अप्रैल 1919
(d) 16 अप्रैल 1919
3. लखनऊ समझौता किस वर्ष हुआ ?
(a) 1916
(b) 1918
(c) 1920
(d) 1922
4. असहयोग आंदोलन का प्रस्ताव काँग्रेस के किस अधिवेशन में पारित हुआ ?
(a) सितंबर 1920, कलकत्ता
(b) अक्टूबर 1920, अहमदाबाद
(c) नवंबर 1920, फैजपुर
(d) दिसंबर 1920, नागपुर
5. भारत में खिलाफत आंदोलन कब और किस देश के शासक के समर्थन में शुरू हुआ ?
(a) 1920 तुर्की
(b) 1920 अरब
(c) 1920 फ्रांस
(d) 1920 जर्मनी
6. सविनय अवज्ञा आंदोलन कब और किस देश के शासक के समर्थन में शुरू हुआ ?
(a) 1920 भुज
(b) 1930 अहदाबाद
(c) 1930 दांडी
(d) 1930 एल्बा
7. पूर्ण स्वराज्य की माँग का प्रस्ताव काँग्रेस के किस वार्षिक अधिवेशन में पारित हुआ ?
(a) 1929 लाहौर
(b) 1931 कराची
(c) 1933 कलकत्ता
(d) 1937 बेलगाँव
8. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना कब और किसने की ?
(a) 1923, गुरू गोलवलकर
(b) 1925 के०बी० हेडगेवार
(c) 1926, चितरंजन दास
(d) 1928 लालचंद
9. वल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किस किसान आंदोलन के दौरान दी गई ?
(a) बारदोली
(b) अहमदाबाद
(c) खेड़ा
(d) चंपारण
Class 10 History Bharat me Rashtravad Objective Question 2023
10. रम्पा विद्रोह कब हुआ ?
(a) 1916
(b) 1917
(c) 1918
(d) 1919
11. राष्ट्रवादी शब्द का अर्थ है –
(a) राष्ट्रीय चेतना का उदय
(b) राष्ट्रीय भाषा का उदय
(c) राष्ट्रीय धर्म का उदय
(d) राष्ट्रीय जाति का उदय
12. “वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट” 1878 में किसके द्वारा पारित किया गया था।
(a) लार्ड रिपन
(b) राबर्ट क्लाईव
(c) लार्ड लिटन
(d) लार्ड केनिंग
13. “आर्स एक्ट कब पारित किया गया था”?
(a) 1870
(b) 1879
(c) 1865
(d) 1875
14. “कलकत्ता कॉरपोरेशन” एक्ट पारित किसने किया था ?
(a) लार्ड कर्जन
(b) राबर्ट क्लाईव
(c) विलियम बैंटिक
(d) लार्ड रिपन
15. इल्बर्ट बिल किससे संबंधित था ?
(a) सेना से
(b) न्यायाधीश से
(c) पुलिस से
(d) जनता से
16. सांप्रदायिकता के आधार पर कर्जन ने बंगाल का विभाजन कब किया था ?
(a) 1901
(b) 1902
(c) 1903
(d) 1905
17. 1907 में सभाओं पर रोक लगाने के लिए कौन-सा अधिनियम पारित किया गया था ?
(a) देश द्रोही सभा अधिनियम
(b) देश सभा अधिनियम
(c) सभारोधी अधिनियम
(d) इनमें से कोई नहीं
18. अखबारों के विरूद्ध “इंडियन प्रेस एक्ट” कब पारित किया गया था ?
(a) 1955
(b) 1960
(c) 1910
(d) 1962
19. डलहौजी के संरचनात्मक विकास में इनमें से क्या शामिल है ?
(a) रेलवे
(b) टेलीग्राफ लाइन
(c) परिवहन व्यवस्था
(d) इनमें से सभी
Class 10 History Bharat me Rashtravad Objective Question 2023
20. राष्ट्रवाद के उदय के संदर्भ में भारतीय इनमें से किससे प्रभावित हुए थे ?
(a) मांटेस्क्यू
(b) रूसो
(c) केवल (a)
(d) (a) और (b) दोनों
21. सन् 1882 में सरकार ने अपना आयात कर इनमें से किस पर से हटाया था ?
(a) अफीम से
(b) वस्त्र से
(c) गरम मसाला से
(d) नील
22. अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन कब हुआ ?
(a) 1885
(b) 1875
(c) 1865
(d) 1855
23. निम्नलिखित में से उग्रवादी विचारधारा का नहीं है –
(a) बालगंगाधर तिलक
(b) विपिन चन्द्रपाल
(c) लाल लाजपत तिलक
(d) महात्मा गाँधी
24. 1914 ई० में अंग्रेजों ने भारत को किस युद्ध के लिए एक युद्धकारी देश घोषित किया था ?
(a) रूस की क्रांति
(b) प्रथम विश्व युद्ध
(c) हिन्दी- चीनी गृहयुद्ध
(d) द्वितीय विश्व युद्ध
25. प्रथम विश्व युद्ध के मित्र राष्ट्रों से संबंधित नहीं है –
(a) फ्रांस
(b) ब्रिटेन
(c) रूस
(d) जर्मनी
26. एनी बेसेन्ट द्वारा होम रूल आंदालन भारत में शुरूआत कब हुई थी ?
(a) 1915-17
(b) 1913-1915
(c) 1917-19
(d) 1911-1913
27. नरम दल और गरम दल कब आपस में मिल गए थे ?
(a) 1905
(b) 1935
(c) 1916
(d) 1918
28. महात्मा गांधी द्वारा संचालित सफल सत्याग्रह था –
(a) चम्पारण
(b) खड़ा
(c) अहमदाबाद
(d) इनमें से सभी
29. जलियांवाला वाग हत्याकांड किसके विरोध में हुआ था ?
(a) डल्बर्ट बिल
(b) प्रेस एक्ट
(c) रोलेट एक्ट
(d) आम्र्स एक्ट
Class 10th Bharat me Rashtravad objective question 2023
30. जलियांवाला बाग हत्याकांड में नरसंहार किसने करवाया था ?
(a) जनरल डायर
(b) जनरल साइमन
(c) जनरल क्लाईव
(d) जनरल रिपन
31. नाइट उपाधि का त्याग 1919 में किस नेता ने किया था ?
(a) महात्मा गांधी
(b) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(c) अली जिन्ना
(d) जवाहरलाल नेहरू
32. कैसर-ए-हिन्द की उपाधि का त्याग किस नेता ने किया था ?
(a) मुहम्मद अली जिन्ना
(b) लाल लाजपत राय
(c) महात्मा गांधी
(d) रवीन्द्रनाथ टैगोर
33. अमृतसर अधिवेशन कब हुआ था ?
(a) 1915
(b) 1916
(c) 1918
(d) 1919
34. पूरे भारत में खिलाफत दिवस कब मनाया गया था ?
(a) 17 अक्टूबर 1919 ई०
(b) 17 अक्टूबर 1920 ई०
(c) 17 अक्टूबर 1921 ई०
(d) 17 अक्टूबर 1922 ई०
35. किस अधिवेशन द्वारा कलकत्ता अधिवेशन (सितंबर 1920) की पुष्टि कर “स्वशासन की जगह स्वराज” का लक्ष्य रखा गया ?
(a) अहमदाबाद अधिवेशन (1921)
(b) बंगाल अधिवेशन (1922)
(c) नागपूर अधिवेशन (दिसंबर 1920)
(d) बंबई अधिवेशन (1925)
36. मोतीलाल नेहरू द्वारा नेहरू रिपोर्ट कब बनाई गयी थी –
(a) 1926
(b) 1927
(c) 1928
(d) 1929
37. जनवरी 1921 में किस आंदोलन की शुरूआत हुई थी ?
(a) भारत छोड़ो आंदोलन
(b) असहयोग आंदोलन
(c) खिलाफत आंदोलन
(d) खेड़ा आंदोलन
38. चौरी-चौरा हत्याकांड कहाँ से संबंधित है ?
(a) गोरखपुर
(b) अमृतसर
(c) अहमदाबाद
(d) मुम्बई
39. खिलाफत आंदोलन का अन्त किस आंदोलन के अंत के साथ हुआ ?
(a) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(b) भारत छोड़ो आंदोलन
(c) असहयोग आंदोलन
(d) चम्पारण आंदोलन
History Class 10th Bharat me Rashtravad objective question
40. साइमन कमीशन का उद्देश्य क्या था ?
(a) आम्र्स एक्ट की जाँच
(b) जलियांवाला काण्ड की जाँच
(c) रौलेट एक्ट की जाँच
(d) संवैधानिक सुधार पर विचार
41. 7 सदस्यीय साइमन कमीशन बंबई कब पहुँचा ?
(a) 13 फरवरी 1928 ई०
(b) 13 जनवरी 1929 ई०
(c) 3 फरवरी 1928 ई०
(d) 3 फरवरी 1919 ई०
42. नेहरू द्वारा रावी नदी के किनारे तिरंगा कब फहराया गया था ?
(a) 29 दिसंबर 1929
(b) 31 दिसंबर 1929
(c) 30 दिसंबर 1930
(d) 30 दिसंबर 1929
43. गांधी ने अपना कौन-सा आंदोलन 78 अनुयायियों के साथ शुरू किया था ?
(a) दांडी
(b) खेड़ा
(c) चम्पारन
(d) असहयोग
44. खुदाई खिदमतगार (लाल कुर्ती) नामक स्वयंसेवी संगठन किसने बनाया था जिन्हें सीमांत गांधी भी कहा जाता है ?
(a) सुभाष चन्द्र बोस
(b) मौलाना आज़ाद
(c) फिरोज़ शाह मेहता
(d) खान अब्दु गफ्फार खान
45. “कनिंघम सरकुलर” का विरोध छात्रों द्वारा कहाँ हुआ था ?
(a) गुजरात
(b) पंजाब
(c) असम
(d) बिहार
भारत में राष्ट्रवाद का V.v.i Objective Question
46. तीन कठिया व्यवस्था के अंतर्गत किसानों को भूमि के कितने हिस्से पर खेती करनी पड़ती थी ?
(a)3/20
(b)1/20
(c) 5/20
(d) 10/20
47. भारत शासन अधिनियम कब पारित हुआ था ?
(a) 1735
(b) 1635
(c) 1835
(d) 1935
48. अखिल भारतीय किसान सभा का गठन हुआ था ?
(a) मद्रास
(b) लखनऊ
(c) पटना
(d) मुम्बई
49. 1923 में स्वराज पार्टी का प्रथम सम्मेलन कहाँ हुआ था ?
(a) कलकत्ता
(b) लखनऊ
(c) इलाहाबाद
(d) पटना
50. खेड़ा आंदोलन, 1918 ई०, जो गांधी द्वारा किसान लगान हेतु किया गया था इसका संबंध कहाँ से था ?
(a) गुजरात
(b) उत्तरप्रदेश
(c) बिहार
(d) महाराष्ट्र