Wed. Oct 4th, 2023
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Youtube Channel Join Now
Will there be CBSE board exam in 2024?, What is the pattern of CBSE Board exam 2024?, Has CBSE released date sheet 2024?, Will there be 10th board exam in 2024?, Will class 9 have boards in 2024?, When CBSE 10th exam 2024 will start?, Will CBSE reduce syllabus for 2024?, Are there boards in class 10 CBSE 2023 2024?, Cbse exam 2024 in hindi article term 2, Cbse exam 2024 in hindi article pdf, Cbse exam 2024 in hindi article class 12, Cbse exam 2024 in hindi article class 10,
Join Telegram

CBSE BOARD 10TH 12TH EXAM DATE ANNOUNCED

नमस्कार मेरे प्यारे छात्र एवं छात्राएं मैं आपके बीच सीबीएसई बोर्ड परीक्षा से संबंधित एक नई पोस्ट लेकर आए हैं। जिसमें बताने वाले हैं। कि आपके परीक्षा किस तिथि से होने वाली है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से परीक्षा शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। यदि आप इस परीक्षा शेड्यूल के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप इसके ऑफिशियल साइट पर जाकर इसकी संपूर्ण जानकारी ले सकते हैं। आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आप अपनी परीक्षा से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

CBSE BOARD EXAM 2024 :  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा की नोटिस जारी कर दिया गया है। इस नोटिस में विद्यार्थी का एग्जाम तिथि के बारे में बताई गई है। विद्यार्थी इस तिथि को जानकर बड़ा ही खुश होने वाले हैं। क्योंकि वह अपनी परीक्षा तिथि को लेकर काफी चिंतित थे। विद्यार्थी अब इस परीक्षा तिथि को जानकर अपनी पढ़ाई करने का समय सारणी जरूर बना ले। जैसे कि आप सही समय पर अपनी सिलेबस को पूरा कर सकें। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तरफ से परीक्षा का टाइम टेबल विस्तार रूप से नवंबर- दिसंबर में जारी किया जाएगा।
बोर्ड परीक्षा के संबंध में शेड्यूल जारी करते हुए अन्य संस्थान से अनुरोध किया है कि वे अपनी परीक्षा के पाठ्यक्रम हमारी नोटिस को ध्यान में रखते हुए अपनी परीक्षा तिथी को जारी करें। क्योंकि हमारी परीक्षा 12 फरवरी से लेकर अप्रैल माह तक होने वाली है।

Will there be CBSE board exam in 2024?, What is the pattern of CBSE Board exam 2024?, Has CBSE released date sheet 2024?, Will there be 10th board exam in 2024?, Will class 9 have boards in 2024?, When CBSE 10th exam 2024 will start?, Will CBSE reduce syllabus for 2024?, Are there boards in class 10 CBSE 2023 2024?, Cbse exam 2024 in hindi article term 2, Cbse exam 2024 in hindi article pdf, Cbse exam 2024 in hindi article class 12, Cbse exam 2024 in hindi article class 10,

15 फरवरी से शुरू होगी सीबीएसई बोर्ड एग्जाम

सीबीएसई बोर्ड के अधिकारी के नोटिस में जानकारी दी गई है। यह सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी 2024 से कक्षा 10वीं एवं 12वीं के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा लगभग 55 दिनों की अवधि तक कराई जाएगी। दसवीं बोर्ड की परीक्षा अप्रैल 2024 तक समाप्त होने की संभावना है। ऐसे में किसी परीक्षा का आयोजन करने वाले संगठनों से अनुरोध किया गया है। कि आप हमारे परीक्षा का कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए आप अपनी परीक्षा तिथि को जारी करें। जिससे कि हमारी परीक्षा कराने में किसी भी प्रकार की बाधा ना हो।

10th & 12th Expected Exam Date 2024

Name of the Board Central Board of Secondary Education
Name of the Exam CBSE 10th Board Exam
Class 10th Class/ Matriculation
Category 2024 CBSE Board Exam Date Class 10
CBSE 10th Date Sheet 2024 issuing date December
CBSE Class 10th Exam Will Be Conducted In February/ March
Location All over India
Official Website www.CBSE.gov.in

इस बार विद्यार्थी को अच्छा रहा प्रदर्शन

वर्ष 2023 में 10वीं एवं 12वीं की कक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थी की संख्या लगभग 500000 से अधिक थी जिसमें परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थी की संख्या चार लाख से ऊपर पाई गई कक्षा दसवीं के विद्यार्थी पास होने की प्रतिशतता लगभग 93.12 प्रतिशत रहा है, जबकि कक्षा 12वीं की प्रतिशतता 87.43% रहा है। वर्ष 2023 में 12वीं कक्षा में बैठने के लिए टोटल विद्यार्थी 16,96770 विद्यार्थी द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया था। जबकि दसवीं कक्षा के विद्यार्थी के द्वारा 21,86940 छात्र के द्वारा पंजीकृत किया गया था। इस वर्ष कक्षा दसवीं की परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 5 अप्रैल तक कराई गई थी और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 21 मार्च तक कराई गई थी।

♦   प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप का फॉलो करें ?

 प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आप क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें।

 क्रोम ब्राउज़र में सीबीएसई के अधिकारी पेज को सर्च करें।

आधिकारिक पेज पर सर्च करने के लिए आप क्रोम ब्राउज़र में cbse.nic.in लिखकर सर्च करें।

सर्च करने के थोड़े समय के बाद आपके होम स्क्रीन पर इसका आधिकारिक पेज प्रदर्शित होगा।

इस पेज के अंदर आप एडमिट कार्ड वाले विकल्प पर जाएं।

इसके बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम तथा डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।

यह सभी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

थोड़े समय के बाद आपके होम स्क्रीन पर पीडीएफ के रूप में में प्रवेश पत्र प्रदर्शित होगा।

अब आप इसे प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

नोट : मेरे द्वारा इस आर्टिकल में बिहार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से जारी किए गए परीक्षा शेड्यूल के बारे में चर्चा की गई है। इससे जुड़ी हर जानकारी आप तक पहुंचाने का काम किया गया है। यह सभी जानकारी मैं भी किसी अन्य न्यूज़ चैनल को पढ़कर आप तक जानकारी पहुंचाने का काम किया हूं। यदि आप इसमें कुछ त्रुटि पाया जाता है। तो हमारा पर्सनल वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगा। इसके लिए आप इसके ऑफिशियल साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। यदि आप मुझसे जुड़कर इसी तरह और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो नीचे दिए गए व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम के लिंक पर क्लिक कर आप हमसे जॉइन हो सकते हैं।

Official Website www.bseb.nic.in
Download Admit Card Click Here
Join WhatsApp Click Here

Also Read…

SSC GD New Vacancy 2023-24 : एसएससी ने जारी किया नोटिफिकेशन, इस तारीख से शुरू होगा ऑनलाइन प्रक्रिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *