cbse latest news

CBSE 10th 12th Datesheet Released : Big Update By CBSE, CBSE Latest news

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE ) कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड के लिए डेट शीट को लेकर बहुत बड़ी अपडेट निकलकर सामने आ रही है। सीबीएसई के द्वारा किसी भी वक्त कक्षा दसवीं और बारहवीं का डेटशीट रिलीज किया जा सकता है।

Join Telegram

 

कब जारी होगा CBSE Datesheet 2023 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा किसी भी वक्त कक्षा दसवीं और बारहवीं का डेटशीट रिलीज किया जा सकता है। परंतु से पहले एक फर्जी डेटशीट काफी ज्यादा वायरल हो रही। इस डेटशीट को सीबीएसई ने साफ-साफ गलत करार दिया है और उन्होंने यह भी कहा है कि इस तरह के आने वाले डेटशीट से आपलोग बचे और ऐसी फेक डेटशीट पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें।
जैसा कि आपको पता है कि फरवरी के मध्य से आपके सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा स्टार्ट होने वाली है, इस वजह से आप की डेट शीट नवंबर के अंतिम सप्ताह तक जारी किया जा सकता है।

cbse latest news

कब से शुरू होगी CBSE Board की परीक्षा : सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा बहुत ही जल्द शुरू होने वाली है। 10वीं और 12वीं के परीक्षा को लेकर एक तिथि निकल कर सामने आ रही है वह है 15 फरवरी। अर्थात 15 फरवरी से आपके कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा शुरू किया जा सकता है। चूंकि आपकी परीक्षा लगातार नहीं दी जाएगी उसके बीच में 1 या 2 दिन का गैप भी आपको दिया जाएगा जिसमें आप उस सब्जेक्ट का रिवीजन अच्छी तरीके से कर पाएंगे, जिस विषय की परीक्षा अगले बार होनी रहेगी।

Must Read This :-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

http://v2academy.com/uttar-pradesh-teacher-eligibility-test-2023-notification-out-apply-online-now/

अब कैसे करें CBSE बोर्ड की तैयारी :

जैसा कि आपको पता है कि अब कुछ ही समय आपकी परीक्षा में बची है। अतः अब तक जो भी आपने पढ़ा है उसे अच्छी तरीके से रिवीजन करें। प्रतिदिन कम से कम 3 से 4 घंटे पिछले पढ़े हुए चीजों का रिवीजन पर ही दें बाकी के बचे हुए समय में आप नया कुछ पढ़ने का प्रयास करें, क्योंकि अब बचे हुए समय में आप जो भी पड़ेंगे वही आपको सही तरीके से याद रह सकेगी।
अतः आप अपनी तैयारी को बिल्कुल अच्छी तरीके से करते रहे जो कुछ भी अपडेट आएगी सबसे पहले मैं अपने यूट्यूब चैनल, टेलीग्राम चैनल एवं व्हाट्सएप ग्रुप पर आपको Update कर दूंगा नीचे लिंक दिया गया है जा करके ज्वाइन कर ले।

telegram

Important Links

Apply Online Click Here
Application Form Click Here
 Registration Link
Click Here
Official Website Click Here

Must Watch This :-

http://v2academy.com/uttar-pradesh-teacher-eligibility-test-2023-notification-out-apply-online-now/

JEE, NEET & CUET 2023 Exam Date Announced : Application Form Date | JEE Main 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *