1. एथेन का आण्विक सूत्र C₂H₆ है। इसमें –
(a) 6 सहसंयोजक आबंध हैं
(b) 7 सहसंयोजक आबंध हैं
(c) 8 सहसंयोजक आबंध हैं
(d) 9 सहसंयोजक आबंध हैं
2. ब्यूटेनॉन चतुर्कार्बन यौगिक है जिसका प्रकार्यात्मक समूह –
(a) कार्बोक्सिलिक अम्ल
(b) एल्डीहाइड
(c) कीटोन
(d) एल्कोहल
3. खाना बनाते समय यदि बर्तन की तली बाहर से काली हो रही हो तो इसका मतलब है कि –
(a) भोजन पूरी तरह नहीं पका है
(b) ईधन पूरी तरह से नहीं जल रहा है
(c) ईंधन आर्द्र है
(d) ईधन पूरी तरह से जल रहा है
4. कार्बोक्सिलिक अम्लों का सामान्य सूत्र है।
(a) CnH2n+1 COOH
(b) CnH2n+1
(c) Cn H2n+1 OH
(d) CnH2n+1 .CHO
5. हाइड्रोकार्बन के दहन से उत्पन्न होती है –
(a) O₂, CO₂
(b) H₂O, CO₂
(c) CO, CO₂
(d) O₂, H₂O, CO₂
6. इथेनॉल का क्वथनांक कितना होता है ?
(a) 210 K
(b) 351K
(c) 251 K
(d) 51 K
7. पेन्टेन के कितने संरचनात्मक समावयव सम्भव है ?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 2
8. शराब (Wine) होती है –
(a) CH₃OH
(b) C₃H₇OH
(c) CH₃CHO
(d) C₂H₅OH
9. एथेनोइक अम्ल का अणुसूत्र है –
(a) CH₃COOH
(b) C₂H₅COOH
(c) C₃H₇COOH
(d) HCOOH
10. सिरके में कार्बनिक अम्ल है –
(a) मेथेनोइक अम्ल
(b) प्रोपेनोइक अम्ल
(c) एथेनोइक अम्ल
(d) ब्यूटेनोइक अम्ल
11. साबुन होता है –
(a) लम्बी श्रृंखला वाले कार्बोक्सिलिक अम्लों के सोडियम अथवा पोटैशियम लवण होते हैं।
(b) कठोर जल के साथ धुलाई करने के लिए भी उपयुक्त कार होते हैं।
(c) जव-अनिम्नीकरण होते हैं तथा जल प्रदषण करते हैं।
(d) कोयले से प्राप्त हाइड्रोकार्बनों से बनाए जाते हैं।
12. एल्कोहॉल श्रेणी का सामान्य सूत्र है –
(a) CnH2n+2
(b) CnH2n+2 OH
(c) Cn H2n+1OH
(d) Cn H3n
13. एल्केन श्रेणी का सामान्य सूत्र है –
(a) CnH2n+2
(b) CnH2n-2 OH
(c) CnH2n
(d) इनमें से कोई नहीं
14. सिरके में कितने %, एसीटिक अम्ल होता है ?
(a) 23- 5%
(b) 5-8%
(c) 8-10%
(d) 9-15%
15. साबुन का कौन-सा सिरा जलरागी होता है ?
(a) C+
(b) CH₃COO
(c) SO₃Na
(d) इनमें से कोई नहीं
16. एल्कोहॉल का पूर्व लग्न क्या है ?
(a) -al
(b) -ol
(c) -ene
(d) – one
17. ऐल्डहाइड का प्रकार्यक समूह का सूत्र है –
18. समजातीय श्रेणी के उत्तरोत्तर यौगिकों में अंतर होता है।
(a) -CH-
(b) -CH2–
(c) -CH3–
(d) =C=
19. कार्बन के बाहरी कोश में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं ?
(a) 2
(b) 3
(c) 1
(d) 4
20. कार्बन की संयोजकता क्या है ?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 12
21. -CHO अभिक्रियाशील मूलक को क्या कहते हैं ?
(a) कीटोन
(b) एल्डिहाइड
(c) अम्ल
(d) ईथर
22. -COOH अभिक्रियाशील मूलक को कहते हैं –
(a) कीटोन
(b) एल्डिहाइड
(c) अम्ल
(d) अल्कोहल
23. कार्बन क्या है ?
(a) धातु
(b) अधातु
(c) उपधातु
(d) इनमें से कोई नहीं
24. ऐल्काइन का सामान्य सूत्र है –
(a) CnH2n+2
(b) CnH2n+1
(c) CnH2n
(d) CnH2n-2
25. ऐल्कीन का सामान्य सूत्र है –
(a) CnH2n
(b) CnH2n+2
(c) CnH2n-2
(d) CnH2n-1
26. ऐल्कोहल का सामान्य सूत्र है –
(a) CnH2n+2
(b) CnH2n
(c) CnH2n-2
(d) CnH2n+1 OH
27. चीनी का रासायनिक सूत्र क्या है ?
(a) CH₃COOH
(b) C₆H₁₂O₆
(c) C₁₂H₂₂O₁₁
(d) CH₃CHO
28. यूरिया का रासायनिक सूत्र है –
(a) NH₂CONH₂
(b) NH₂CNH₂
(c) CONH₂
(d) CONH₂
29. संतृप्त यौगिक में होते हैं –
(a) द्विबंध
(b) त्रिबंध
(c) एकल बंध
(d) इनमें से सभी
30. कार्बन के यौगिक होते हैं –
(a) सहसंयोजी
(b) विद्युतीय
(c) एकल संयोजी
(d) द्विसंयोजी
31. ऑक्सीजन के दो परमाणुओं के बीच किस प्रकार का आबंघ हैं ?
(a) द्वि-आबंध
(b) त्रि-आबंध
(c) एकल-आबंध
(d) इनमें से कोई नहीं
32. बेंजीन का अणुसूत्र है –
(a) CH₄
(b) C₂H₂
(c) C₆H₆
(d) C₂H₄
33. कार्बन आवर्त सारणी के किस ग्रुप का तत्व है ?
(a) IV A
(b) IV B
(c) VI A
(d) II A
34. पेंसिल बनाने में कार्बन के किस अपरूप का उपयोग किया जाता है ?
(a) चारकोल
(b) कोक
(c) ग्रेफाइट
(d) आइसोप्रीन
35. निम्नलिखित में से प्रोपेन का आण्विक सूत्र कौन है ?
(a) CH₄
(b) C₂H₄
(c) C₂H₆
(d) C₃H₈
36. निम्न में से कौन संतृप्त हाइड्रोकार्बन है ?
(a) प्रोपेन
(b) एथाइन
(c) एसिटाइलीन
(d) ब्यूटीन
37. किस हाइड्राकार्बन में द्विबंध होते हैं ?
(a) CH₄
(b) C₂H₂
(c) C₄H₁₀
(d) C₂H₄
38. निम्नलिखित में कौन सहसंयोजक यौगिक है ?
(a) CH
(b) NaCl
(c) KCl
(d) MgCl
39. –OH क्रियाशील मूलक को क्या कहते हैं ?
(a) कीटोन
(b) एल्डिहाईड
(c) अल्कोहल
(d) इनमें से कोई नहीं
40. कार्बन यौगिकों की संख्या लगभग क्या है ?
(a) 2 मिलियन
(b) 3 मिलियन
(c) 4 मिलियन
(d) 1 मिलियन
41. वायुमंडल में CO₂ की मात्रा है –
(a) 0.02%
(b) 0.03%
(c) 0.23%
(d) 0.23%
42. निम्नलिखित में कौन कार्बनिक यौगिक सर्वप्रथम प्रयोगशाला में संश्लेषित किया गया था ?
(a) मेथेन
(b) एथेन
(c) यूरिया
(d) ऐसीटिक अम्ल
43. निम्न में से कौन सभी कार्बनिक यौगिकों का आवश्यक तत्व हैं ?
(a) C
(b) H
(c) Cl
(d) N
44. उच्च वसीय अम्लों के सोडियम लवण कहलाते हैं –
(a) साबुन
(b) रबर
(c) अपमार्जक
(d) प्लैस्टिक
45. निम्न में कौन-सी गैस धातुओं को जोड़ने में प्रयुक्त होती है।
(a) मेथेन
(b) एथेन
(c) एथिलीन
(d) एथाइन
46. निम्न में किसकी थोड़ी मात्रा पीने से मृत्यु हो सकती है ?
(a) एथेनॉल
(b) एथेनोइक अम्ल
(c) मेथेनॉल
(d) सिट्रिक अम्ल
47. ऐसीटिक अम्ल का IUPAC नाम है –
(a) मेथेनोइक अम्ल
(b) एथेनोइक अम्ल
(c) प्रोपनोइक अम्ल
(d) टारटरिक अम्ल
48. एथिल ऐल्कोहॉल का IUPAC नाम है –
(a) एथेनॉल
(b) एथेनल
(c) एथेनोन
(d) एथेनोइक अम्ल
49. उच्च ऐल्कोहॉल के व्युत्पन्न के सोडियम लवण कहलाते हैं –
(a) साबुन
(b) अपमार्जक
(c) प्लैस्टिक
(d) उत्प्रेरक
50. ग्रेफाइट और हीरा कार्बन के हैं –
(a) रवेदार अपरूप
(b) समावयवी
(c) मिश्रधातु
(d) बेरवेदार अपरूप
51. निम्न में कौन असंतृत्प हाइड्रोकार्बन है ?
(a) C₂H₄
(b) C₄H₁₀
(c) CH₄
(d) C₆H₁₄
52. मोमबत्ती की लौ का बाहरी भाग किस रंग का होता है।
(a) नीला
(b) पीला
(c) काला
(d) लाल
53. साबुन, लाल लिटमस को कर देता है –
(a) नीला
(b) हरा
(c) गुलाबी
(d) इनमें से कोई नहीं
54. कार्बन का इलेक्ट्रॉनिक विन्साय है –
(a) 1s²2s²
(b) 1s²2s²2p²
(c) 1s²2p²
(d) इनमें से कोई नहीं
55. मेथेन के दहन से प्राप्त होता है –
(a) CO₂
(b) O₂
(c) SO₂
(d) NO₂