दोस्तों अगर आप इस बार मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आप लोगों को सामाजिक विज्ञान 2023 का महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिया गया है जिसमें से आपको यहां पर कक्षा 10 भूगोल का बिहार : कृषि एवं वन संसाधन का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर यहां पर दिया गया है तथा बिहार : कृषि एवं वन संसाधन का सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर पढ़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं और बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा देते इसकी तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं तो सामाजिक विज्ञान का मॉडल पेपर तथा सामाजिक विज्ञान का ऑनलाइन टेस्ट भी इस वेबसाइट पर दिया गया है
Class 10th Social Science (बिहार : कृषि एवं वन संसाधन) Objective Question
(क) बिहार : कृषि एवं वन संसाधन |
1. बिहार में कितने प्रतिशत खेती की जाती है ?
(a) 50%
(b) 60%
(c) 80%
(d) 36.5%
2. राज्य की कितनी प्रतिशत जनसंख्या कृषि कार्य में लगी हुई है ?
(a) 80
(b) 75
(c) 65
(d) 86
3. इनमें से कौन-सा गन्ना उत्पादक जिला नहीं है।
(a) दरभंगा
(b) पश्चिमी चम्पारण
(c) मुजफ्फरपुर
(d) रोहतास
4. बिहार के जूट उत्पादन में –
(a) वृद्धि हो रही है
(b) गिरावट हो रही है
(c) स्थिर है
(d) इनमें से कोई नहीं
5. तम्बाकू उत्पादन क्षेत्र है –
(a) गंगा का उत्तरी मैदान
(b) गंगा का दक्षिणी मैदान
(c) हिमालय की तराई
(d) गंगा का दियारा
6. कोसी नदी घाटी परियोजना का आरंभ हुआ –
(a) 1950 में
(b) 1945 में
(c) 1952 में
(d) 1954 में
7. गण्डक पति का निर्माण किस स्थान पर हुआ ?
(a) बेतिया
(b) बाल्मीकिनगर
(c) मोतीहार
(d) छपरा
8. बिहार में नह द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में होती है ?
(a) रोहतास
(b) सिवान
(c) गया
(d) पश्चिमी बंगाल
9. बिहार में कुल अधिसूचित वन का विस्तार है –
(a) 6374km
(b) 6370 km
(c) 6380 km
(d) 6350 km
10. कुशेश्वर स्थान किस जिला में स्थित है ?
(a) वैशाली में
(b) दरभंगा में
(c) बेगूसराय में
(d) भागलपूर में
11. कॉवर झील कहाँ है ?
(a) दरभंगा जिला में
(b) भागलपुर जिला में
(c) बेगुसराय जिला में
(d) मुजफ्फरपुर जिला में
12. संजय गाँधी जैविक उद्यान किस नगर में स्थित है –
(a) राजगीर
(b) बोधगया
(c) बिहारशरीफ
(d) पटना
13. बिहार में कितनी फसल लगाई जाती है ?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
14. भदई फसल का उदाहरण नहीं है –
(a) धान
(b) ज्वार
(c) गन्ना
(d) मकई
15. निम्नलिखित में से कौन-सी फसल बिहार में लगाई जाती है ?
(a) भदई
(b) अगहनी
(c) रबी
(d) सभी
16. पश्चिमी चम्पारण, रोहतास तथा औरंगाबाद मिलकर बिहार का कुल धान उगाते हैं ?
(a) 18%
(b) 20%
(c) 22%
(d) 25%
17. बिहार की दूसरी मुख्य फसल है –
(a) धान
(b) गेहूँ
(c) मक्का
(d) बाजरा
Bihar : Krshi evan van Sansaadhan Objective Question answer in hindi
18. तिलहन उत्पादन अग्रणी उत्पादक है ?
(a) रोहतास
(b) गया
(c) बेगुसराय
(d) पं० चम्पारण
19. तम्बाकू उत्पादन में बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) छठा
(d) चौथा
20. बिहार की कितने प्रतिशत आबादी कृषि पर आश्रित है ?
(a) 90%
(b) 80%
(c) 75%
(d) 70%
21. सोन नदी घाटी परियोजना कब प्रारंभ हुई ?
(a) 1870
(b) 1874
(c) 1880
(d) 1885
22. कोसी बैराज कब बनकर तैयार हुआ ?
(a) 1963
(b) 1960
(c) 1965
(d) 1964
23. बगमती परियोजना का संबंध किस जिले से है ?
(a) सिवान
(b) सीतामढ़ी
(c) बेगुसराय
(d) गया
24. ऊपरी किऊल जलाश्य परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
(a) सोन
(c) कोसी
(d) किऊल
(b) गंगा
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
(ख ) बिहार : खनिज एवं उर्जा संसाधन |
1. बिहार में खनिज तेल मिलने की संभावनाएँ हैं –
(a) हिमालय क्षेत्र में
(b) दक्षिण बिहार के मैदान में
(c) दक्षिण बिहार के पहाड़ी क्षेत्र में
(d) गंगा के द्रोणी में
2. चूना-पत्थर का उपयोग मुख्य रूप से किस उद्योग में होता है –
(a) सीमेंट उद्येग
(b) लोहा उद्योग
(c) शीशा उद्योग
(d) इनमें से कोई नहीं
3. पाइराइज खनिज है –
(a) धात्विक
(b) अधात्विक
(c) परमाणु
(d) ईधन
4. बिहार के सोना अयस्क से प्रतिदिन शुद्ध सोना प्राप्त होता है –
(a) 05 से 05 ग्राम
(b) 0.1 से 0.6 ग्राम
(c) 00.00 से 0.1 ग्राम
(d) 0.001 से 0.003 ग्राम
5. कहलगाँव तापीय विद्युत परियोजना किस जिला में अवस्थित है ?
(a) भागलपुर
(b) मुंगेर
(c) जमुई
(d) साहेबगंज
6. कांटी तापीय विद्युत परियोजना किस जिला में स्थापित है ?
(a) पूर्णिया
(b) सिवान
(c) मुजफ्फरपुर
(d) पूर्वी चंपारण
7. बरौनी ताप विद्युत परियोजना की स्थापना कब हुई ?
(a) 1965
(b) 1970
(c) 1975
(d) 1980
8. बिहार में बी०एच०पी०सी० द्वारा वृहत् परियोजनाओं की संख्या कितनी हैं ?
(a) 3
(b) 10
(c) 5
(d) 7
9. बिहार में कार्यरत जल-विद्युत परियोजनाओं की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी है ?
(a) 35.60 मेगावाट
(b) 44.20 मेगावाट
(c) 50.60 मेगावाट
(d) 30 मेगावाट
10. बिहार में निम्न में से कौन-सा खनिज पर्याप्त मात्रा में मिलता है –
(a) लोहा
(b) तांबा
(c) पाइराईट
(d) सोना
11. मस्कोव्हाइट (Muscovite) क्या होता है ?
(a) लोहा
(b) चांदी
(c) तांबा
(d) अभ्रक
12. 2005-06 के खनिज संपदा से बिहार को कितना करोड़ राजस्व मिला –
(a) 96.38
(b) 100
(c) 80
(d) 70
13. मैग्नेटाईट पत्थर का बिहार में कुल भण्डार है –
(a) 1 हजार मीट्रिक टन
(b) 1.5 हजार मीट्रिक टन
(c) 200 हजार मीट्रिक टन
(d) 3 हजार मीट्रिक टन
14. अमझोर पहाड़ी के पाईराईट से कितने प्रतिशत गंधक मिलता है –
(a) 40
(b) 50
(c) 60
(d) 30
15. निम्नलिखित में से “ब्लैक सीड” के नाम से जाना जाता है –
(a) लौह खनिज
(b) कोयला
(c) परमाणु खनिज, ग्रेफाइट
(d) पेट्रोल
16. अभ्रक के प्रकार में से नहीं है –
(a) मस्कोव्हाईट
(b) फ्लोगोफाइट
(c) बायोटाइट
(d) बिटुमिनस
17. बिहार राज्य जल विद्युत निगम (Bihar State Hydro-Electric Power Corporation) की स्थापना कब हुई ?
(a) 1980
(b) 1982
(c) 1978
(d) 1975
18. लघु जल-विद्युत परियोजनाओं की स्थापना हेतु बिहार के कितने स्थलों पर संभावना व्यक्त की गयी है ?
(a) 92
(b) 80
(c) 70
(d) 50
19. ONGC कंपनी किससे संबंधित है ?
(a) लोहा
(b) सोना
(c) चाँदी
(d) तेल
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
(ग) बिहार : उधोग एवं परिवहन |
1. बिहार के किस शहर में काँच उद्योग स्थापित है ?
(a) हाजीपुर
(b) शाहपुर
(c) मुरूकुण्डा
(d) भवानी नगर
2. सिगरेट का कारखाना कहाँ है ?
(a) मुंगेर में
(b) पटना में
(c) शाहपुर में
(d) गया में
3. रेल वर्कशॉप कहाँ स्थित है ?
(a) जमालपुर
(c) भागलपुर
(d) पटना
(b) मुंगेर
4. खाद कारखाना कहाँ स्थित है ?
(a) बरौनी
(b) बाढ़
(c) मोकामा
(d) लक्खीसराय
5. किस नगर में कालीन तैयार होती है ?
(a) ओबरा
(b) दाउदनगर
(c) बिहारशरीफ
(d) गया
6. अशोक पेपर मिल किस जिला में स्थित है ?
(a) समस्तीपुर
(b) पटना
(c) पूर्णिया
(d) अररिया
7. बिहार की पहली रेल लाइन थी ?
(a) मार्टीन लाइट रेलवे
(b) ईस्ट इंडिया रेल मार्ग
(c) भारत रेल
(d) बिहार रेल सेवा
8. पटना हवाई अड्डे का क्या नाम है ?
(a) जयप्रकाश अन्तर्राष्ट्रीय हवाई पत्तन
(b) पटना हवाई अड्डा
(c) राजेन्द्र प्रसाद अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(d) बिहार हवाई अड्डा
9. GT Road की राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या क्या है ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
10. बिहार में रेल परिवहन का शुभारंभ कब माना जाता है ?
(a) 1842 से
(b) 1860 से
(c) 1858 से
(d) 1862 से
11. मध्य-पूर्व रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ?
(a) पटना
(b) हाजीपुर
(c) मुजफ्फरपुर
(d) समस्तीपुर
12. बिहार की सीमा में रेलमार्ग की कुल लंबाई कितनी है ?
(a) 6,283 कि०मी०
(b) 5,283 कि०मी०
(c) 7,283 कि०मी०
(d) 8500 कि०मी०
13. बिहार में रज्जु मार्ग कहाँ है ?
(a) बिहारशरीफ
(b) गया
(c) राजगीर
(d) बाँका
14. मन्दार हिल किस जिला में है ?
(a) मुंगेर
(b) बाँका
(c) भागलपुर
(d) बक्सर
15. राष्ट्रीय पोत संस्थान पटना के किस घाट पर स्थित है ?
(a) महेन्द्र घाट
(b) गाँधी घाट
(c) दीघा घाट
(d) बांस घाट
16. दसवीं पंचवर्षीय योजना में बिहार की विकास दर कितनी थी ?
(a) 9.8%
(b) 5%
(c) 6%
(d) 8%
17. बिहार सरकार की सर्वेक्षण रिपोर्ट 2007-08 के अनुसार बिहार हो में बड़ी एवं मंझोली औद्योगिक इकाईयों की कुल संख्या है –
(a) 162
(b) 362
(c) 262
(d) 62
18. सबसे ज्यादा औद्योगिक इकाइयों का गण बिहार के कौन-से जिले में है ?
(a) आरा
(b) पटना प्रमंडल
(c) मगध
(d) गया
19. भारत की पहली चीनी मिल कहाँ स्थापित की गई थी।
(a) दरभंगा
(b) जमशेदपुर
(c) गया
(d) मोबितिया
20. राज्य में चीनी उत्पादन पर किस पंचवर्षीय योजना में दिया गया था ?
(a) ग्यारहवीं
(b) पाँचवीं
(c) आठवीं
(d) नौवीं
21. स्वतंत्रता से पूर्व भारत में कुल कितने जूट कारखाने थे?।
(a) 90
(b) 100
(c) 80
(d) 110
22. स्वतंत्रता बाद जूट से अधिकतर कारखाने चले गये थे –
(a) पाकिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) नेपाल.
(d) भूटान
23. बिहार की सबसे प्रमुख फसल कौन-सी है ?
(a) धान
(b) गेहूँ
(c) जौ
(d) बाजरा
24. 1970 के दशक में बिहार राज्य मार्ग उद्योग के अंतर्गत कि कारखानों को स्थापित किया गया था ?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 10
25. बिहार में संपूर्ण देश का कितना प्रतिशत चूना मिलता है ?
(a) 5
(b) 10
(c) 15
(d) 2.5
26. हिन्दुस्तान फर्टिलाइजर्स उद्योग कहाँ स्थित है ?
(a) दरभंगा
(b) पटना
(c) गया
(d) बरौनी
27. रज्जु मार्ग की स्थापना किसके द्वारा हुई थी ?
(a) भारत सरकार
(b) जापान सरकार
(c) रूस सरकार
(d) चीन सरकार
28. सामान्य मूल्यस्त्राव परिशोधन संयंत्र कहाँ से संबंधित है ?
(a) भागलपुर
(b) बरौनी
(c) हाजीपुर
(d) गया
29. बिहार में चीनी मिलों की संख्या 29 से घटकर 2006-071 कितनी रह गई थी ?
(a) 09
(b) 10
(c) 12
(d) 15
30. बिहार में तेल मिलों की संख्या कितनी है ?
(a) 100
(b) 200
(c) 500
(d) 300
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
(घ) बिहार : जनसंख्याँ एवं नगरीकरण |
1. 2001 में बिहार की कुल जनसंख्या थी –
(a) 8 करोड़ से कम
(b) 9 करोड़ से अधिक
(c) 8 करोड़ से अधिक
(d) इनमें से कोई नहीं
2. 1991-2001 के दौरान बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर थी।
(a) 30 प्रतिशत
(b) 28 प्रतिशत
(c) 28.63 प्रतिशत
(d) इनमें से कोई नहीं
3. बिहार में ग्रामीण आबादी है –
(a) 89.5%
(b) 79.5%
(c)99.5%
(d) 0%
4. 2001 की जनगणना के अनुसार बिहार में प्रतिवर्ग किलोमीटर कितने व्यक्ति रहते है –
(a) 772
(b) 881
(c) 981
(d) 781
5. सबसे अधिक आबादी वाला कौन-सा जिला है ?
(a) भागलपुर
(b) पटना
(c) नालन्दा
(d) मुंगेर
6. सासाराम नगर का विकास पुरूष हुआ था –
(a) मध्ययुग में
(b) प्राचीन युग में
(C) वर्तमान युग में
(d) आधुनिक समय में
7. अविभाजित बिहार में एक मात्र नियोजित नगर था –
(a) पटना
(b) मुंगेर
(c) टाटानगर
(d) गया
8. 2001 की जनगणना के अनुसार बिहार की नगरीय आबादी है –
(a) 20.5%
(b) 15.5%
(c) 10.5%
(d) 25.5%
9. बिहार का सबसे बड़ा नगर कौन है ?
(a) पटना
(b) गया
(c) भागलपुर
(d) दरभंगा
10. मगध साम्राज्य में कितने गाँव आबाद थे ?
(a) 10 हज़ार
(b) 20 हज़ार
(c) 50 हज़ार
(d) 80 हजार से अधिक
11. CAO के अनुसार. 2007 में बिहार की जनसंख्या बढ़कर कितनी हो गयी थी ?
(a) 9.31 करोड़
(b) 6 करोड़
(c) 10 करोड़
(d) 5 करोड़
12. बिहार में प्रति हज़ार महिलाओं का लिंगानुपात कितना है –
(a) 800
(b) 990
(c) 919
(d) 980
13. बिहार राज्य में मुस्लिम का प्रतिशत है –
(a) 10%
(b) 20%
(c) 25%
(d) 16.53%
14. पटना राज्य का क्षेत्रफल बिहार राज्य का कितने प्रतिशत है –
(a) 3.40
(b) 4
(c) 5
(d) 6
15. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र की जनसंख्या का प्रतिशत 1 से भी कम है ?
(a) शिवहर
(b) लक्खीसराय
(c) शेखपुरा
(d) उपर्युक्त सभी
16. उत्तरी बिहार का जनसंख्या घनत्व दक्षिण से ज़्यादा है, यहाँ बिहार के कितने प्रतिशत आबादी है –
(a) 70%
(b) 63.42%
(c) 60%
(d) 55%
17. 12 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर वाला जिला नहीं है –
(a) पटना
(b) दरभंगा
(c) शेखपुरा
(d) बेगुसराय
18. वर्तमान समय में बिहार में एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले कितने नगर हैं –
(a) 10
(b) 15
(c) 5
(d) 19
19. 2001 की जनगणना के अनुसार बिहार राज्य में कुल नगरीय बस्तियों की संख्या है ?
(a) 131
(b) 125
(c) 120
(d) 140
20. मध्यम जनसंख्या वाले जिलों का उदाहरण है –
(a) नवादा
(b) औरंगाबाद
(c) गोपालगंज
(d) इनमें से सभी