Class 10th Sanskrit Objective Question

Bihar Board Class 10 Sanskrit ( भारतमहिमा ) Objective Question Paper 2023 Matric Exam -2023

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Join Telegram

1. गायन्ति देवा ……………….. पुरूषाः सुरत्वात् यह श्लोक किस पुराण से संकलित है ?

(a) विष्णुपुराणात्
(b) भागवत पुराणात्
(c) गुरूड़ पुराणात्
(d) शिवपुरणात्

(a) विष्णुपुराणात् 


2. अहो अमीषां स्पृहा हिनः ।। यह श्लोकं किस पुराण से संकलित है ?

(a) विष्णुपुराणात्
(b) भागवतपुराणात्
(c) गरूडपुराणात्
(d) शिवपुराणात्

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(b) भागवतपुराणात्


3. कौन गीत गाते है ?

(a) देवाः
(b) असुराः
(c) नराः
(d) नर्तकाः

(a) देवाः


4. इस से प्रसन्न कौन हैं ?

(a) हरिः
(b) असुरः
(c) नरः
(d) नर्तकः

(a) हरिः


5. यह निर्मल मातृभूमि कैसी है ?

(a) अवत्सला
(b) वत्सला
(c) कर्कशा
(d) अधनया

(b) वत्सला


6. ‘विशालास्मदीया’ का सन्धि विच्छेद क्या होगा ?

(a) विशाला+अस्मदीया
(b) विशाल+अस्मदीया
(c) विशाला+स्मदीया
(d) इनमें से कोई नहीं

  (a) विशाला+अस्मदीया


7. विशाल धरा कौन है ?

(a) भारतीया
(b) पाकिस्तानीया
(c) चीनीया
(d) अफगानिस्तानीया

(a) भारतीया


8. जगत का गौरव क्या है ?

(a) पाकिस्तान
(b) लंका
(c) भारतं
(d) चीन

(c) भारतं 


9. धर्म जाति प्रभेद रहने पर भी विभिन्न लोग किस भाव से बसते है –

(a) स्वतंत्र भावं
(b) परतंत्र भावं
(c) एकत्व भावं
(d) बाहय भावं

(c) एकत्व भावं


10. “धन्याः” का विलोमपद कया होगा ?

(a) अधन्याः
(b) अघन्याः
(c) अमान्याः
(d) कोई नहीं

(a) अधन्याः


11. “शोभनीयम्” में कौन सा प्रत्यय लगा हुआ है ?

(a) यत्
(b) तुभुन्
(c) अनीयर्
(d) कत्वा

(c) अनीयर्


12. “देशभक्तिः ” में कौन सा समास लगा हुआ है ?

(a) कर्मधारयः
(b) तत्पुरूषः
(c) द्वन्द्वः
(d) द्विगुः

(b) तत्पुरूषः


13. ‘विशालास्मदीया’ का सन्धि विच्छेद क्या होगा ?

(a) विशाल + अस्मदीया
(b) विशाल + अस्मदीया
(c) विशाला + स्मदीया
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) विशाल + अस्मदीया


14. किसके गीत देवता भी गाते हैं ?

(a) भारतवर्ष के
(b) स्वीडन के
(c) बांग्लादेश के
(d) पाकिस्तान के

(a) भारतवर्ष के


15. पुराण के रचना कार कौन हैं ?

(a) महात्मा विदुर
(b) महर्षि वाल्मीकि
(c) महर्षि वेदव्यास
(d) कालिदास

(c) महर्षि वेदव्यास


16. किसकी महिमा गायी जाती है ?

(a) देव
(b) भारत
(c) विश्व
(d) पाटलिपुत्र

  (b) भारत


17. किस देश का गुणगान देवता लोग करते हैं ?

(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) बांग्लादेश

  (a) भारत


18. किस देश में देवता लोग बार-बार जन्म लेते हैं ?

(a) पाकिस्तान
(b) भारत
(c) श्रीलंका
(d) बांग्लादेश

(b) भारत


19. भारत की शोभा को कौन प्रशंसा करते हैं ?

(a) देवता
(b) दानव
(c) मनुष्य
(d) जन्तु

(a) देवता


20. भारत भूमि किससे सेवित है ?

(a) सागर
(b) पर्वत
(c) झरना
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


21. भारत महिमा का आधुनिक पद किसने रचा है ?

(a) कालिदास ने
(b) नारद ने
(c) अध्यक्ष ने
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) अध्यक्ष ने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *