1. महासागर के तली पर होने वाले कंपन को किसी जाता है ?
(a) भूकंप
(b) चक्रवात
(c) सुनामी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (a) भूकंप [/bg_collapse]
2. दिसंबर 2004 को विश्व को किस हिस्से में भयंका आया था ?
(a) पश्चिम एशिया
(b) प्रशांत महासागर
(c) अटलांटिक महासागर
(d) बंगाल की खाड़ी
Answer ⇒ (d) बंगाल की खाड़ी [/bg_collapse]
3. भूकंप से पृथ्वी की सतह पर पहुंचने वाली सबसे पहली तरंग को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) पी-तरंग
(b) एस-तरंग
(c) एल-तरंग
(d) टी-तरंग
Answer ⇒ (a) पी-तरंग [/bg_collapse]
4. भूकंप केन्द्र के उर्ध्वाधर पृथ्वी पर स्थित केन्द्र को क्या कहा जाता है ?
(a) भूकंप केन्द्र
(b) अधिकेन्द्र
(c) अनुकेन्द्र
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (b) अधिकेन्द्र [/bg_collapse]
5. भूकंप एवं सुनामी से बचाव का इनमें से कौन-सा तरीका सही नहीं है ?
(a) भूकंप के पूर्वानुमान को गंभीरता से लेना।
(b) भूकंप निरोधी भवनों का निर्माण करना।
(c) गैर-सरकारी संगठनों द्वारा राहत कार्य हेतु तैयार रहना।
(d) भगवान भरोसे बैठे रहना।
Answer ⇒ (d) भगवान भरोसे बैठे रहना। [/bg_collapse]
6. निम्नलिखित में से किसका संबंध पृथ्वी की आंतरिक संरचना से है
(a) भूकंप
(b) सुनामी
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (c) दोनों [/bg_collapse]
7. ठोस भूपटल के अन्दर का तापमान होता है
(a) 1000°C से अधिक
(b) 300°C
(c) 500°C
(d) 800°C
Answer ⇒ (a) 1000°C से अधिक [/bg_collapse]
8. भूकंप. एवं सुनामी ऊर्जा तरंग का मापन किससे होता है ?
(a) नैनो स्केल
(b) लैक्टो स्केल
(c) हाइड्रो स्केल
(d) रिएक्टर स्केल
Answer ⇒ (d) रिएक्टर स्केल [/bg_collapse]
9. भारत को कितनी भूकंपीय पेटी में बाँटा गया है ?
(a) 5
(b) 6
(c) 8
(d) 4
Answer ⇒ (a) 5 [/bg_collapse]
10. दक्षिणी पठारी क्षेत्र आते हैं किस पेटी में
(a) ज़ोन-2
(b) जोन-1
(c) ज़ोन-3
(d) ज़ोन-4
Answer ⇒ (b) जोन-1 [/bg_collapse]
11. निम्नलिखित में से कौन-सा जोन भूकंप हेतु सबसे ज्यादा खतरे में है
(a) 1
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Answer ⇒ (d) 5 [/bg_collapse]
12. भूकंपीय पेटी जोन-4 से संबंधित नहीं है
(a) पश्चिम बंगाल
(b) असम
(c) पूर्वोत्तर भारत
(d) गुजरात
Answer ⇒ (d) गुजरात [/bg_collapse]
13. निम्नलिखित में से कौन-सा एक क्षेत्र जोन-3 में नहीं आता है ?
(a) कर्नाटक
(b) गंगा-सिंधु का मैदान
(c) राजस्थान
(d) उत्तरी राजस्थान
Answer ⇒ (a) कर्नाटक
[/bg_collapse]
14. मैंग्रोव झाड़ी का संबंध है
(a) मैदानी भाग से
(b) पहाड़ी भाग से
(c) घाटियों से
(d) तटों से
Answer ⇒ (d) तटों से [/bg_collapse]
15. सुनामी का प्रकोप 2004 के किस दिनांक को हुआ था ?
(a) 20 दिसंबर
(b) 26 दिसंबर
(c) 30 दिसंबर
(d) 26 नवंबर
Answer ⇒ (b) 26 दिसंबर [/bg_collapse]