Bhukamp Evam Sunami Objective Question Answer
Class 10th Social Science Objective Question

Class 10th Social Science ( भूकंप एवं सुनामी ) Objective Question Answer 2023 || Bhukamp Evam Sunami Objective Question Answer

Contents hide


1. महासागर के तली पर होने वाले कंपन को किसी जाता है ?

(a) भूकंप
(b) चक्रवात
(c) सुनामी
(d) इनमें से कोई नहीं

Join Telegram

Answer ⇒  (a) भूकंप     [/bg_collapse]


2. दिसंबर 2004 को विश्व को किस हिस्से में भयंका आया था ?

(a) पश्चिम एशिया
(b) प्रशांत महासागर
(c) अटलांटिक महासागर
(d) बंगाल की खाड़ी

Answer ⇒  (d) बंगाल की खाड़ी     [/bg_collapse]


3. भूकंप से पृथ्वी की सतह पर पहुंचने वाली सबसे पहली तरंग को किस नाम से जाना जाता है ?

(a) पी-तरंग
(b) एस-तरंग
(c) एल-तरंग
(d) टी-तरंग

Answer ⇒    (a) पी-तरंग    [/bg_collapse]


4. भूकंप केन्द्र के उर्ध्वाधर पृथ्वी पर स्थित केन्द्र को क्या कहा जाता है ?

(a) भूकंप केन्द्र
(b) अधिकेन्द्र
(c) अनुकेन्द्र
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  (b) अधिकेन्द्र      [/bg_collapse]


5. भूकंप एवं सुनामी से बचाव का इनमें से कौन-सा तरीका सही नहीं है ?

(a) भूकंप के पूर्वानुमान को गंभीरता से लेना।
(b) भूकंप निरोधी भवनों का निर्माण करना।
(c) गैर-सरकारी संगठनों द्वारा राहत कार्य हेतु तैयार रहना।
(d) भगवान भरोसे बैठे रहना।

Answer ⇒    (d) भगवान भरोसे बैठे रहना।    [/bg_collapse]


6. निम्नलिखित में से किसका संबंध पृथ्वी की आंतरिक संरचना से है

(a) भूकंप
(b) सुनामी
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Answer ⇒    (c) दोनों  [/bg_collapse]


7. ठोस भूपटल के अन्दर का तापमान होता है

(a) 1000°C से अधिक
(b) 300°C
(c) 500°C
(d) 800°C

Answer ⇒    (a) 1000°C से अधिक   [/bg_collapse]


8. भूकंप. एवं सुनामी ऊर्जा तरंग का मापन किससे होता है ?

(a) नैनो स्केल
(b) लैक्टो स्केल
(c) हाइड्रो स्केल
(d) रिएक्टर स्केल

Answer ⇒  (d) रिएक्टर स्केल    [/bg_collapse]


9. भारत को कितनी भूकंपीय पेटी में बाँटा गया है ?

(a) 5
(b) 6
(c) 8
(d) 4

Answer ⇒  (a) 5    [/bg_collapse]


10. दक्षिणी पठारी क्षेत्र आते हैं किस पेटी में

(a) ज़ोन-2
(b) जोन-1
(c) ज़ोन-3
(d) ज़ोन-4

Answer ⇒    (b) जोन-1   [/bg_collapse]


11. निम्नलिखित में से कौन-सा जोन भूकंप हेतु सबसे ज्यादा खतरे में है

(a) 1
(b) 3
(c) 4
(d) 5

Answer ⇒    (d) 5    [/bg_collapse]


12. भूकंपीय पेटी जोन-4 से संबंधित नहीं है

(a) पश्चिम बंगाल
(b) असम
(c) पूर्वोत्तर भारत
(d) गुजरात

Answer ⇒    (d) गुजरात    [/bg_collapse]


13. निम्नलिखित में से कौन-सा एक क्षेत्र जोन-3 में नहीं आता है ?

(a) कर्नाटक
(b) गंगा-सिंधु का मैदान
(c) राजस्थान
(d) उत्तरी राजस्थान

Answer ⇒      (a) कर्नाटक
  [/bg_collapse]


14. मैंग्रोव झाड़ी का संबंध है

(a) मैदानी भाग से
(b) पहाड़ी भाग से
(c) घाटियों से
(d) तटों से

Answer ⇒  (d) तटों से     [/bg_collapse]


15. सुनामी का प्रकोप 2004 के किस दिनांक को हुआ था ?

(a) 20 दिसंबर
(b) 26 दिसंबर
(c) 30 दिसंबर
(d) 26 नवंबर

Answer ⇒    (b) 26 दिसंबर   [/bg_collapse]

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *