वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. संस्कार कितने हैं ?
(a) षोडश
(b) पञ्चदश
(c) सप्तदश
(d) अष्टादश
2. जन्म से पूर्व कितने संसकार होते है ?
(a) चत्वार
(b) पंच
(c) त्रयः
(d) सप्त
3. शैशव में कितने संस्कार होते हैं ?
(a) षट्
(b) पञ्च
(c) चत्वारः
(d) अष्ट
4. अक्षरारम्भ कैसा संस्कार है ?
(a) विवाह संस्कार
(b) शैशव संस्कार
(c) शिक्षा संस्कार
(d) जन्म पूर्व संस्कार
5. गृहस्थ जीवन का एक संस्कार कौन है ?
(a) विवाह संस्कार
(b) शैशव संस्कार
(c) शिक्षा संस्कार
(d) जन्म पूर्व संस्कार
6. भारतीय संस्कृति का परिचय किस चीज से होता है ?
(a) संस्कारेभ्यः
(b) कुंसस्कारेभ्यः
(c) पुरस्कारेभ्यः
(d) कोई नहीं
7. शैक्षणिक संस्कार कितने हैं ?
(a) षट्
(b) सप्त
(c) नव
(d) पञ्च
8. ‘सप्तपदी’ क्रिया किस संस्कार में होती है ?
8 (a) विवाह संस्कारे
(b) शिक्षासंस्कारे
(c) शैशवसंस्कारे
(d) अन्त्येष्ठि संस्कारे
9. भारतीय दर्शन का महत्त्वपूर्ण उपादान कया है ?
(a) संस्कारः
(b) कुसंस्कारः
(C) आविष्कारः
(d) पुरस्कारः
10. सीमन्तोन्नयनं संस्कार किन संस्कारों में गिने जाते हैं ?
(a) शैशव संस्कारेषु
(b) जन्मपूर्व संस्कारेषु
(c) शिक्षा संस्कारेषु
(d) विवाह संस्कारेषु
11. अन्नप्राशनम् किन संस्कारों में गिने जाते हैं ?
(a) शिक्षा संस्कारेषु
(b) जन्मपूर्व संस्कारेषु
(c) विवाह संस्कारेषु
(d) शैशव संस्कारेषु
12. गुरूगृह में शिष्य किस चीज का पालन करते हुए अध्ययन करते हैं ?
(a) शिक्षा नियमान्
(b) अशिक्षानियमान्
(c) बिधिनियमान्
(d) कोई नहीं
13. अन्त्येष्टि संस्कार कब सम्पादित होते हैं ?
(a) जीवनानन्तरम्
(b) मरणादनन्तरम्
(c) बालानन्तरम्
(d) कालानन्तरम्
14. पुराने समय में शिष्य वेधरम्भ कहाँ करते थे ?
(a) स्वगृहे
(b) अन्यगृहे
(c) गुरूगृहे
(d) मन्दिरे
15. पुंसवन संस्कार कब किया जाता है ?
(a) शैशव काले
(b) विवाह काले
(c) शिक्षा काले
(d) जन्म पूर्व संस्कारे
16. ‘वेदारम्भः में कौन सी सन्धि है ?
(a) स्वर सन्धि
(b) व्यंजन सन्धि
(c) विसर्ग सन्धि
(d) कोई नहीं
17. ‘अभिज्ञानम्’ में कौन सा प्रत्यय लगा हुआ है ?
(a) धब
(b) उक्
(c) ल्युट्
(d) कत
18. प्राचीन काल में शिष्यों को क्या कहा जाता था ?
(a) छात्र
(b) ब्रह्मचारी
(c) धनुर्धारी
(d) अन्तेवासी
19. गृहस्थ के कितने संस्कार है ?
(a) 1
(b) 3
(d) 6
(c) 5
20. वेद की पढ़ाई शुरू करना किस संस्कार के अन्तर्गत है ?
(a) जन्मपूर्व
(b) गृहस्थ
(c) विवाह
(d) शिक्षा
21. किस संस्कार के द्वारा मनुष्य गृहस्थ जीवन में प्रवेश करता है ?
(a) जन्म पूर्व
(b) गृहस्थ
(c) विवाह
(d) शिक्षा
22. गुरू के घर से अलग होकर गृहस्थ जीवन में प्रवेश करना किस संस्कार के अन्तर्गत आता है ?
(a) जन्मपूर्व
(b) गृहस्थ
(c) विवाह
(d) शिक्षा
23. सिन्दुर दान किस संस्कार के अन्तर्गत आता है ?
(a) जन्म पूर्व
(b) गृहस्थ
(c) विवाह
(d) शिक्षा
24. गर्भधारण करना किस संस्कार के अन्तर्गत आता है ?
(a) जन्मपूर्व
(b) गृहस्थ
(c) विवाह
(d) शिक्षा
25. नामकरण किस संस्कार के अन्तर्गत आता है ?
(a) जन्म पूर्व
(b) गृहस्थ
(c) शौशव
(d) शिक्षा