दोस्तों अगर आप इस बार मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आप लोगों को सामाजिक विज्ञान 2023 का महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिया गया है जिसमें से आपको यहां पर कक्षा 10 भूगोल का भारत संसाधन एवं उपयोग का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर यहां पर दिया गया है तथा भारत संसाधन एवं उपयोग का सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर पढ़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं और बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा देते इसकी तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं तो सामाजिक विज्ञान का मॉडल पेपर तथा सामाजिक विज्ञान का ऑनलाइन टेस्ट भी इस वेबसाइट पर दिया गया है
Class 10th Social Science (भारत संसाधन एवं उपयोग) Objective Question Answer Matric Exam 2023
1. कोयला किस प्रकार का संसाधन है ?
(a) अनवीकरणीय
(b) नवीकरणीय
(c) जैव
(d) अजैव सौर ऊर्जा
2. सौर्य उर्जा निम्नलिखित में से कौन-सा संसाधन है ?
(a) मानवकृत
(b) पुन:पूर्तियोग्य
(C) अजैव
(d) अचक्रीय
3. तट रेखा से कितने कि०मी० क्षेत्र सीमा अपवर्जक आर्थिक क्षेत्र कहलाते हैं ?
(a) 100 N.M
(b) 200 N.M
(C) 220 N.M
(d) 250 N.M
4. क्योटो सम्मेलन 1997 द्वारा ग्लोबल वार्मिंग हेतु जिम्मेदार छ: गैसों में कौन-सी नहीं है ?
(a) CO₂
(b) मिथेन
(c) HFC
(d) ब्यूटेन
5. मनुष्य किस प्रकार का संसाधन है
(a) जैव संसाधन
(b) अजैव संसाधन
(c) विकिरणीय
(d) संभावी
6. संसाधन ……………… हो सकते हैं।
(a) केवल भौतिक
(b) केवल जैविक
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
7. निम्नलिखित में से कौन भौतिक संसाधन है ?
(a) भूमि
(b) मृदा
(c) जल
(d) इनमें से सभी
8. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जैविक संसाधन नहीं है ?
(a) मृदा
(b) वनस्पति
(c) वन्य-जीव
(d) जलीय जीव
9. “संसाधन होते नहीं, बनते हैं” कथन है …………. का
(a) जिम्मरमैन
(b) सविन्द्र सिंह
(c) गौरिसन
(d) कबरियन बेरी
10. संसाधनों के वर्गीकरण के कितने आधार हैं ?
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) पाँच
11. उत्पत्ति के आधार पर संसाधनों को बाँटा जाता है।
(a) नवीकरणीय – अनवीकरणीय
(b) व्यक्तिगत – सामुदायिक
(c) जैव-अजैव
(d) राष्ट्रीय – अन्तर्राष्ट्रीय
12. उपयोगिता के आधार पर संसाधनों को बाँटा जाता है।
(a) राष्ट्रीय – अंतर्राष्ट्रीयः
(b) व्यक्तिगत-सामुदायिक
(c) जैव-अजैव
(d) नवीकरणीय-अनवीकरणीय
13. निम्नलिखित में से कौन-सा एक नवीकरणीय संसाधन नहीं।
(a) पेट्रोल
(b) जल
(c) विद्युत
(d) वन
14. ऐसे संसाधन जो किसी खास व्यक्ति के अधिकार क्षेत्र में हो
(a) व्यक्तिगत संसाधन
(b) सामुदायिक संसाधन
(c) राष्ट्रीय संसाधन
(d) अन्तर्राष्ट्रीय संसाधन
15. निम्नलिखित में से कौन-सा सामुदायिक संसाधन नहीं है
(a) सार्वजनिक पार्क
(b) मस्जिद
(c) घर
(d) मन्दिर
16. ऐसे संसाधन जो किसी क्षेत्र में मौजूद हो और उसे उपयोग में – लाये जाने की संभावना हो. ……………. संसाधन कहलाते हैं।
(a) विकसित
(b) संभावी
(c) नवीकरणीय
(d) जैव
17. निम्नलिखित में से ………………. सौर ऊर्जा के आधुनिक उपक्रम के बड़े स्तर के रूप में जाना जाता है।
(a) U.P. का आगरा
(b) राजस्थान का जैसलमेर
(c) M.P. का भोपाल
(d) गुजरात का भुज
Bharat Sansadhan evam Upyog Objective Question answer in hindi
18. एम संसाधन जो पर्यावरण में उपलब्ध होते हैं तथा मानवीय
आवश्यकताओं की पूर्ति में सक्षम होते है …………… कहलात है।
(a) भंडार संसाधन
(b) संभाव संसाधन
(c) नवीकरणीय संसाधन
(d) इनमें से कोई नहीं
19. संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग ही संसाधन ………….. है।
(a) विकास
(b) नियोजन
(c) दोहन
(d) इनमें से कोई नहीं
20. खनिज और कोयला प्रचुर मात्रा में पाया जाता है
(a) दिल्ली
(b) उत्तरप्रदेश
(c) झारखण्ड
(d) राजस्थान
21. चूना-पत्थर एवं पाइराईट जैसे खनिजों में धनी राज्य है ।
(a) हरियाणा
(b) झारखण्ड
(c) मध्यप्रदेश
(d) बिहार
22. राजस्थान में सौर ऊर्जा के साथ-साथ …………… ऊर्जा की प्रचुरता है।
(a) खनिज
(b) जल
(c) पवन
(d) इनमें से कोई नहीं
23. संसाधन शोषण के सन्दर्भ में ………………. का कथन था कि “हमार पास पेट भरने के लिए बहुत कुछ हैं, लेकिन पेटी भरने के लिए नहीं”
(a) रामकृष्ण
(b) महात्मा गाँधी
(c) विवेकानन्द
(d) दयानन्द
24. मधा पाटेकर से ………………… संबंधित है।
(a) नर्मदा बचाओ अभियान
(b) महानदी बचाओ अभियान
(c) गंगा बचाओ अभियान
(d) दामोदार बचाओ अभियान
25. सुन्दर लाल बहुगुणा द्वारा ………………. आंदोलन चलाया गया।
(a) चम्पारन
(b) चिपको
(c) खेड़ा
(d) डांडी
26. गाँधी जी के सन्दर्भ में सत्य नहीं है।
(a) गाँधी जी अत्याधुनिक तकनीक के समर्थक थे।
(b) गाँधी जी समावेशी विकास में यकीन रखते थे
(c) गाँधी जी श्रमिकों को कार्य-दक्षता बढ़ाने में यकीन रखते
(d) इनमें से कोई नहीं
27. संसाधन संरक्षण की वकालत “क्लब ऑफ रोम” ने सर्वप्रथम ….. में की थी।
(a) 1958
(b) 1966
(c) 1970
(d) 1968
28. गाँधी जी के विचार शुमशेर की ………………. नामक पस्तक में 1974 में प्रकाशित हुए थे।
(a)स्मॉल इज ब्यूटीफूल
(b) ला र्ज इज ब्यूटीफूल
(c) द ब्यूटीफूल : स्मॉल थिंग्स
(d) थिंग्स : दैट इज ब्यूटीफूल
29. भूमि निम्नीकरण के लिए जिम्मेदार है
(a) खनन
(b) वनोन्मूलन
(c) अत्यधिक सिंचाई
(d) इनमें से सभी
30. ब्रटलैण्ड आयोग द्वारा ……………….. में सतत् विकास और संसाधन संरक्षण पर बल दिया गया।
(a) 1997
(b) 1967
(c) 1987
(d) 1977
31. 1992 में पृथ्वी सम्मेलन ………………. में स्थापित हुआ था।
(a) U.S.A.
(b) ब्राज़ील
(c) स्पेन
(d) इंग्लैण्ड
32. 1997 में द्वितीय पृथ्वी सम्मेलन ……………… में हुआ था।
(a) न्यूयार्क
(b) बुडापेस्ट
(c) मैडरिड
(d) रियो डि जिनेरियो
33. “संसाधन प्रकृति प्रदत्त …………… है” ।
(a) चुनौती
(b) अभिशाप
(c) उपहार
(d) इनमें से सभी
34. संसाधनों के विवेकहीन दोहन से पारिस्थितिकी में संकट की स्थिति आ गयी है जो है
(a) ओजोन क्षय
(b) पर्यायवरण प्रदूषण
(c) भूमण्डलीय-तापन
(d) इनमें से सभी
35. “पर्यावरण को बिना क्षति पहुँचाये, भविष्य की आवश्यकताओं के मद्देनजर, वर्तमान विकास को कायम रखना” …………. कहलाता है।
(a) आर्थिक विकास
(b) सामाजिक विकास
(c) सतत् विकास
(d) सांस्कृतिक विकास
36. दिसम्बर …………… में पृथ्वी को ग्लोबल वार्मिंग से बचाते हेतु जापान के क्योटो में “क्योटा सम्मेलन” हुआ।
(a) 1987
(b) 1997
(c) 2001
(d) 2002
37. क्योटो प्रोटोकॉल/सम्मेलन में …………… गैसों को ग्लोबल वार्मिग के लिए जिम्मेदार माना गया था।
(a) 6
(b) 5
(c) 4
(D) 7
38. कार्यक्रम 21 UNCED के तत्वाधान में ………….. पृष्ठीय एक घोषणा पत्र है।
(a) 500
(b) 600
(c) 700
(d) 800
39. ……………… पृथ्वी सम्मेलन का कोई परिणाम नहीं निकल सका।
(a) पहले
(b) दूसरे
(c) तीसरे
(d) इनमें से कोई नहीं
40. पर्यावरण संरक्षण हेतु सर्वप्रथम स्टॉकहोम में विश्व शिखर सम्मेलन ………….. ई० में हुआ जिसके बाद प्रतिवर्ष 5 जून को “पर्यावरण दिवस’ के रूप में मनाते हैं
(a) 1970
(b) 1972
(c) 1962
(d) 197
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
(क) प्राकृतिक संसाधन |
1. भूमि का भौतिक स्वरूप है –
(a) पर्वत
(b) पठार
(c) मैदान
(d) इनमें से सभी
2. भारत में भूमि का कितना प्रतिशत भाग पर्वत है –
(a) 30%
(b) 35%
(c) 40%
(d) 50%
3. भारत में भूमि के कितने प्रतिशत भाग पर मैदान का विस्तार है।
(a) 14%
(b) 43%
(c) 50%
(d) 60%
4. बारहमासी नदियों के प्रवाह को ……….. सुनिश्चित करता है।
(a) पठार
(b) मैदान
(c) पर्वत
(d) इनमें से कोई नहीं
5. असंगठित पदार्थों से निर्मित पृथ्वी की सबसे ऊपरी पतली परत कहलाती है।
(a) पठार
(b) पहाड़
(c) मैदान
(d) मृदा
6. चट्टानों के टूटने-फूटने तथा भौतिक, रासायनिक और जैविक परिवर्तनों से .. …………… का निर्माण होता है।
(a) वन
(b) पठार
(c) मृदा
(d) पहाड़
7. मृदा निर्माण ……………….. प्रक्रिया है।
(a) लम्बी अवधि में पूर्ण होने वाली एक जटिल
(b) छोटी अवधि में पूर्ण होने वाला एक जटिल
(c) लम्बी अवधि में पूर्ण होने वाली एक सरल
(d) छोटी अवधि में पूर्ण होने वाली एक सरल
8. मृदा निर्माण का कारक है –
(a) उच्चावच
(b) जलवायु
(c) वनस्पति
(d) इनमें से सभी
9. निम्नलिखित में से कौन-सा मृदा निर्माण की प्रक्रिया में । निर्धारक तत्त्व है ?
(a) रंग-गठन
(b) गहराई
(c) आयु
(d) इनमें से सभी
10. भारत में हमें कितने प्रकार की मृदाएँ प्राप्त होती हैं –
(a) 6
(b) 8
(c) 10
(d) 4
11. निम्नलिखित में से कौन-सी सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण मृदा है।
(a) लाल
(b) जलोढ़
(c) लैटेराइट
(d) मरुस्थलीय
12. भारत का उत्तरी मैदान पूर्णत: ……………. मृदा से निर्मित है।
(a) मरूस्थलीय
(b) लैटेराइट
(c) जलोढ़
(d) लाल
13. उत्तर भारत में जलोढ़ मिट्टी का निर्माण हुआ है।
(a) गंगा द्वारा
(b) सिंधु द्वारा
(c) ब्रह्मपुत्र द्वारा
(d) इनमें से सभी
14. भारत में लगभग …………… करोड़ हेक्टेयर क्षेत्र पर जलोढ़ मिट्टी का विस्तार है।
(a) 6.4
(b) 7.4
(c) 8.4
(d) 6
15. आयु के आधार पर जलोढ़ मृदा …………… प्रकार की होती है।
(a) 3
(b) 4
(c) 2
(d) 5
16. एल्युमिनियम और लौह यौगिक की मात्रा मिलती है –
(a) जलोढ़ में
(b) काली मृदा में
(c) पीली मृदा में
(d) लैटेराइट में
17. काली मिट्टी में …………………. प्रधानता होती है।
(a) कार्बोनेट
(b) मैग्नीशियम
(c) पोटाश
(d) इनमें से सभी
18. …………. के लिए काली मिट्टी अनुकूल नहीं है।
(a) गन्ना
(b) तम्बाकू
(c) प्याज
(d) गेहूँ
19. निम्नलिखित में से कौन-से राज्य में भूमि-निम्नीकरण का कारण वनोन्मूलन था।
(a) उड़ीसा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब
(d) हरियाणा
20, महाराष्ट्र में भूमि निम्नीकरण का मुख्य कारण था।
(a) खनन
(b) अति-पशुचारण
(c) वनोन्मूलन
(d) रसायन प्रयोग
21. ……………. राज्य में खनन में भू-निम्नीकरण को अंजाम दिया।
(a) उत्तरप्रदेश
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) झारखंड
22. समोच्च जुताई का संबंध है।
(a) तटीय क्षेत्र से
(b) मैदानी क्षेत्र से
(c) पर्वतीय क्षेत्र से
(d) पठारी क्षेत्र से
23. वर्तमान समय में उपलब्ध क्षेत्रफल का मात्र ………….. भूमि ही कृषि योग्य है।
(a) 54%
(b) 60%
(c) 75%
(d) 40%
24. किसी भी देश में पर्यावरण संतुलित रखने के लिए उसके क्षेत्र के …………… भू-भाग पर वन विस्तार वांछित है।
(a) 40%
(b) 33%
(c) 45%
(d) 30%
25. पंजाब में भूमि निम्नीकरण का मुख्य कारण है –
(a) वनोन्मूलन
(b) अतिपशुचारण
(c) गहन-खेती
(d) अधिक सिंचाई
26. सोपानी कृषि किस राज्य में प्रचलित है –
(a) हरियाणा
(b) बिहार
(c) पंजाब
(d) उत्तराखण्ड
27. मरूस्थलीय मृदा का विस्तार निम्न में से कहाँ है ?
(a) उत्तरप्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र
28. मेंढक के प्रजननं को नष्ट करने वाला रसायन है।
(a) बेंजीन
(b) एंड्रिन
(c) यूरिया
(d) फॉस्फोरस
29. काली मृदा का दूसरा नाम है।
(a) बलुई मृदा
(b) रेगुर मृदा
(c) लाल मृदा
(d) पर्वतीय मृदा
30. लाल मृदा …………. की मात्रा अधिक होने से यह लाल होती है।
(a) लौह अयस्क
(b) सिलिका
(c) एल्युमीनियम
(d) मैग्नीशियम
31. पीली मृदा को .. ……….. भी कहा जाता है।
(a) जलोढ़ मृदा
(b) लैटेराइट मृदा
(c) लाल मृदा
(d) मरूस्थलीय मृदा
32. उच्च तापमान और अधिक वर्षा वाले क्षेत्र में ….. मृदा का निर्माण होता है।
(a) लाल
(b) काली
(c) जलोढ़
(d) लैटेराइट
33. निम्नलिखित में से हयूमस की मात्रा नगण्य होती है।
(a) लाल मृदा में
(b) लैटेराइट मृदा में
(c) जलोढ़ मृदा में
(d) काली मृदा में
34. इस मृदा में संस्तरों का विकास काफी कम पाया जाता है।
(a) मरूस्थलीय
(b) काली
(c) जलोढ़
(d) लाल
35. लाल मिट्टी का विस्तार नहीं पाया जाता –
(a) केरल
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु
36. …………… राज्य मरूस्थलीय मृदा से संबंधित नहीं है।
(a) राजस्थान
(b) कच्छ
(c) द०पंजाब
(d) उत्तराखण्ड
37. देश का ………… प्रतिशत भू-भाग पठार के रूप में विस्तृत है।
(a) 60
(b) 50
(c) 27
(d) 45
38. भू-क्षरण का …………….. कारण है/है-
(a) गतिशील जल
(b) पवन
(c) हिमानी
(d) इनमें से सभी
39. तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश व केरल में ………….. मृदा काज की खेती के लिए उपयुक्त मानी जाती है।
(a) काली
(b) जलोढ
(c) लैटेराइट
(d) लाल मृदा
40. ………. मृदा अधिक उपजाऊ होने के कारण इस पर गहन कृषि की जाती हैं परिणामतः यहाँ जनसंख्या का घनत्व अधिक है।
(a) जलोढ़
(b) लाल
(c) काली
(d) लैटेराइट
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
(ख) जल संसाधन |
1. वृहत् क्षेत्र में जल की उपस्थिति के कारण ही पृथ्वी को कहते हैं ?
(a) उजला ग्रह
(b) नीला ग्रह
(c) लाल ग्रह
(d) हरा ग्रह
2. वृहत् जल का कितना प्रतिशत भाग महासागरों में निहित है ?
(a) 9.5
(b) 95.5
(c) 96
(d) 96.6
3. देश के बांधों को किसने “भारत का मंदिर” कहा था ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(c) पंडित नेहरू
(d) स्वामी विवेकानन्द
4. प्राणियों के शरीर में कितना प्रतिशत जल की मात्रा निहित होती है ?
(a) 55%
(b) 60%
(c) 65%
(d) 70%
5. बिहार में अति-जल-दोहन से किस तत्व का संकेन्द्रण बढा है ?
(a) फ्लोराइड
(b) क्लोराइड
(c) आर्सेनिक
(d) लौह
6. बिहार के कोशी प्रदेश में बाढ़ आई थी ?
(a) 2001
(b) 2002
(c) 2000
(d) 2008
7. जल स्रोत कितने रूपों में पाया जाता है ?
(a) 4
(b) 2
(c) 3
(d) 5
8. महासागरों में कितने प्रतिशत जल अलवणीय हैं ?
(a) 2
(b) 2.5
(c) 3
(d) 3.5
9. भू-पृष्ठीय जल का मूल स्रोत क्या है ?
(a) झील
(b) तालाब
(c) वर्षण
(d) नदी
10. वर्षा का कितना प्रतिशत भाग वाष्पीकृत हो जाता है ?
(a) 10%
(b) 15%
(c) 25%
(d) 20%
11. वर्षा के जल के धरातलीय छिद्रों से रिस-रिस कर कठोर शैलीय आवरण पर जमा जल कहलाता है ?
(a) भूमिगत जल
(b) महासागरीय जल
(c) भू पृष्ठीय जल
(d) नदीय जल
12. विश्व के मृदु जल का कुल कितने प्रतिशत भाग हिमनद या बर्फ की चादर के रूप में पाया जाता है ?
(a) 60%
(b) 65%
(c) 70%
(d) 75%
13. भारत में विश्व की लगभग कितने प्रतिशत आबादी निवास करती है ?
(a) 10%
(b) 16%
(c) 20%
(d) 25%
14. भारत के लिए विश्व का लगभग कितने प्रतिशत स्वच्छ जल की उपलब्धता है ?
(a) 1.5
(b) 2.5
(c) 4
(d) 3.5
15. कुल भू-पृष्ठीय जल का कितना प्रतिशत भाग सिंधु, गंगा व ब्रह्मपुत्र में प्रवाहित होता है ?
(a) 2/3
(b) 1/3
(c) 1/2
(d) 1/4
16. स्वतंत्रता के समय भारत की जल भंडारण क्षमता कितनी थी ?
(a) 16 अरब घन मीटर
(b) 18000 घन मीटर
(c) 16000 घन मीटर
(d) 18 अरब घन मीटर
17. भारत उपलब्ध जल का कितने प्रतिशत प्रयोग कर पाता है ?
(a) 25
(b) 30
(c) 32
(d) 40
18. उपयोग योग्य जल भण्डारण की क्षमता में प्रथम स्थान किसका है ?
(a) ब्रह्मपुत्र नदी
(b) ताप्ती नदी
(c) गंगा नदी
(d) गोदावरी नदी
19. ताप्ती नदी के जल भण्डारण की क्षमता कितनी है ?
(a) 97%
(b) 95%
(c) 80%
(d) 85%
20. सुमेलित करें –
सूची (A) नदी |
सूची (B) जलप्रवाह का उपयोग (इकाई अरब घन मीटर में) |
I. गंगा | A. 46.0 |
II. सिंधु | B. 76.3 |
III. ब्रह्मपुत्र | C. 24.0 |
IV. गोदावरी | D. 250.0 |
(a) I-D, II-A, III-C, IV-B
(b) I-C, II-A, III-D, IV-B
(c) I-A, II-C, III-B, IV-D
(d) I-D, II-B, III-C, IV-A
21. भूमिगत जल वितरण के. प्रभावित करता है –
(a) चट्टान की संरचना
(b) धरातलीय दशा
(c) जलापूर्ति के स्रोत
(d) इनमें से सभी
22. भारत के उत्तरी मैदान में देश का कितना प्रतिशत जल मिलता है –
(a) 42
(b) 35
(c) 55
(d) 60
23. भारत में लगभग कितने अरब घन मीटर भूमिगत जल उपलब्ध है –
(a) 600
(b) 500
(c) 443.9
(d) 1450
24. 1951 ई० में भारत में प्रति व्यक्ति जल की उपलब्धता कितनी थी ?
(a) 450 घन मीटर
(b) 550 घन मीटर
(c) 600 घन मीटर
(d) 5177 घन मीटर
25. 2025 तक प्रति व्यक्ति जल की उपलब्धता कितने घन मीटर होगी ?
(a) 1342
(b) 1360
(c) 1370
(d) 1380
26. भारत में कुल विद्युत का लगभग कितना प्रतिशत जल से प्राप्त होता है ?
(a) 15
(b) 22
(c) 30
(d) 35
27. केवल कानपूर में चमड़े के कारखानों की संख्या है –
(a) 150
(b) 140
(c) 120
(d) 180
28. “राष्ट्रीय जल नीति” को कब स्वीकृत किया गया ?
(a) 1985
(b) 1986
(c) 1987
(d) 1990
29. “जल मिशन संदर्भ” किसने दिया था ?
(a) अब्दुल कलाम
(b) अबुल कलाम
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) सरदार वल्लभ
30. भूमिगत जल का कितने प्रतिशत भाग का संचय वर्षा जल का भूमि में प्रवेश करने से होता है ?
(a) 22%
(b) 30%
(c) 35%
(d) 15%
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
(ग) वन एवं वन्य प्राणी संसाधन |
1. भारत में 2001 में कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन विस्तार था ?
(a) 25%
(b) 19.27%
(c) 20%
(d) 20.60%
2. वन स्थित रिपोर्ट के अनुसार भारत में वन का विस्तार है।
(a) 20.60 भौगोलिक क्षेत्र में
(b) 20.55% भौगोलिक क्षेत्र में
(c) 20 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में
(d) इनमें से कोई नहीं
3. बिहार में कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का फैलाव है।
(a) 15
(b) 20
(c) 18
(d) 7
4. पूर्वोत्तर राज्यों के 188 आदिवासी जिलों में देश के कुल क्षेत्र का कितना प्रतिशत वन है ?
(a) 75%
(b) 80.05%
(c) 90.03%
(d) 60.11
5. किस राज्य में वन का सबसे अधिक विस्तार है ?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) मध्यप्रदेश
(d) उत्तरप्रदेश
6. वन संरक्षण एवं प्रबंधन की दृष्टि से वनों को वर्गीकृत किया जाता है।
(a) 4 वर्गों में
(b) 3 वर्गों में
(c) 5 वर्गों में
(d) इनमें से कोई नहीं
7. 1951 से 1980 तक लगभग कितना वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र कृषि भूमि में परिवर्तन हुआ ?
(a) 30,000
(b) 26,200
(c) 25,200
(d) 35,500
8. संविधान की धारा 21 का संबंध है –
(a) वन्य जीवों तथा प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण
(b) मृदा संरक्षण
(c) जल संसाधन संरक्षण
(d) खनिज.संपदा संरक्षण
9. एक NGO की वानिकी रिपोर्ट के अनुसार 1948 में विश्व में, कितने हेक्टेयर भूमि पर वन का विस्तार था।
(a) 6 अरब हेक्टेयर
(b) 4 अरब हेक्टेयर
(c) 8 अरब हेक्टेयर
(d) 5 अरब हेक्टेयर
10. प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण 1968 में कौन-सा कन्वेंशन हुआ था ?
(a) अफ्रीकी कन्वेंशन
(b) वेटलैंड्स कन्वेंशन
(c) विश्व आपदा कन्वेंशन
(d) इनमें से कोई नहीं
11. इनमें से केवल भारत में पाया जाने वाला जीव ?
(a) घड़ियाल
(b) डॉलफिन
(c) व्हेल
(d) कछुआ
12. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है –
(a) कबूतर
(b) हंस
(c) तोता
(d) मयूर
13. मैंग्रोव्स वन का सबसे अधिक विस्तार है –
(a) अण्डमान निकोबार द्वीप समूह में
(b) सुन्दर वन में
(c) पश्चिमी तटीय प्रदेश में
(d) पूर्वोत्तर राज्य में
14. टेक्सोल का उपयोग होता है –
(a) मलेरिया में
(b) एड्स में
(c) कैंसर में
(d) टी०बी० में
15. “चरक’ का संबंध किस देश से है –
(a) म्यांमार
(b) श्रीलंका
(c) भारत
(d) नेपाल
16. मिलान कीजिए –
राज्य | राष्ट्रीय उद्यान एवं अभ्यारण्य |
I. मध्यप्रदेश | A. सुन्दरवन टाइगर रिजर्व |
II. कर्नाटक | B. सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान |
III. केरल | C. गिरी राष्ट्रीय उद्यान |
IV. गुजरात | D. गाँधी सागर अभ्यारण्य |
V. पश्चिम बंगाल | E. पेरियार राष्ट्रीय उद्यान |
(a) I-B, II-D, III-E, IV-C, V-A
(b) I-A, II-D, III-E, IV-C, V-B
(c) I-D, II-B, III-C, IV-E, V-A
(d) I-E, II-C, III-D, IV-B, V-A
17. वन विस्तार की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
(a) 10वाँ
(b) 5वाँ
(c) 15वाँ
(d) तीसरा
18. वन विस्तार की दृष्टि से विश्व में प्रथम स्थान है –
(a) अमेरिका
(b) अफ्रीका
(c) रूस
(d) चीन
19. झाड़ियाँ एवं अन्य वन के वर्ग में कौन-सा राज्य नहीं आता ?
(a) पंजाब
(b) अरूणांचल प्रदेश
(c) उत्तरप्रदेश
(d) बिहार
20. वन विकास के मामले में भारत किस देश के बाद दूसरे स्थान पर है ?
(a) रूस
(b) कनाडा
(c) नेपाल
(d) चीन
21. भारत में कितना प्रतिशत क्षेत्र वन को आरक्षित वन घोषित किया _ गया है ?
(a) 54
(b) 60
(c) 65
(d) 70
22. कुल आरक्षित व रक्षित वन का 75% वन किस क्षेत्र में मिलता
(a) उत्तरप्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) मध्यप्रदेश
23. इसमें सामान्य प्रजातियों में विलुप्त होने के खतरे से अवगत किया जाता है।
(a) येलो डेटा बुक
(b) रेड डेटा बुक
(c) वाईट डेटा बुक
(d) ब्लैक डेटा बुक
24. भारत की संकटापन्न पादप प्रजातियों की सूची बनाने का काम सर्वप्रथम BSI और FRI (देहरादून) ने कब किया ?
(a) 1970
(b) 1971
(c) 1972
(d) 1965
25. वन प्राणियों के संरक्षण हेतु संरक्षित क्षेत्रों में है –
(a) राष्ट्रीय उद्यान
(b) जैव मंडल
(c) विहार या अभ्यारण्य
(d) इनमें से सभी
26. सुमेलित कीजिए –
पहाड़ियाँ/पर्वत | स्थान |
I. नंदा देवी | A. कर्नाटक |
II. नील गिरी | B. उत्तराखण्ड |
III. पंच मढ़ी | C. अरूणांचल प्रदेश |
IV. अमस्थाम लाई | D. केरल |
V. देहांग देबांग | E. मध्यप्रदेश |
(a) I-B, II-A, III-E, IV-D, V-C
(b) I-A, II-C, III-D, IV-E, IV-B
(c) I-B, II-A, III-E, IV-D, V-C
(d) I-B, II-A, III-E, IV-C, V-D
27. नन्दनकानन प्रजनन केन्द्र (उड़ीसा) किस प्राणी हेतु है –
(a) घड़ियाल
(b) उजले बाघ
(c) हाथी
(d) चीता
28. बाघ परियोजना की शुरूआत कब हुई थी ?
(a) 1973
(b) 1974
(c) 1975
(d) 1976
29. “क्लेप्टोपैरासाईटिज्म’ क्या है ?
(a) कृषि की पद्धति
(b) शिकार की पद्धति
(c) व्यापार की पद्धति
(d) पशु संरक्षण की पद्धति
30. सरिस्का बाघ रिज़र्व किस राज्य में है –
(a) उत्तरप्रदेश
(b) मध्यप्रदेश
(c) राजस्थान
(d) केरल
31. चिपको आंदोलन “वनों के संरक्षण” हेतु कब शुरू हआ था ?
(a) 1965
(b) 1967
(c) 1968
(d) 1972
32. भारतीय वन्य जीव बोर्ड का गठन कब हुआ ?
(a) 1950
(b) 1954
(c) 1952
(d) 1960
33. भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (BSI) के अनुसार विश्व की कितनी प्रतिशत प्रजातियां देशी (केवल भारत में पायी जाने वाली) हैं –
(a) 35
(b) 40
(c) 20
(d) 25
34. संजय गांधी जैविक उद्यान कहाँ स्थित है ?
(a) शिमला
(b) देहरादून
(c) पटना
(d) असम
35. पश्चिमी व पूर्वी घाट भारत के भौगोलिक क्षेत्र का कितने प्रतिशत क्रमशः है –
(a) 4% और 5.2%
(b) 5% और 10%
(c) 6% और 7%
(d) 10% और 15%
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
(घ) खनिज संसाधन |
1. भारत में लगभग कितने खनिज पाये जाते हैं ?
(a) 50
(b) 150
(c) 100 से अधिक
(d) 200
2. इनमें से कौन लौह युक्त खनिज का उदाहरण है ?
(a) मैंगनीज
(b) अभ्रक
(c) बॉक्साइट
(d) चूना-पत्थर
3. कौन अधात्विक खनिज का उदाहरण है ?
(a) सोना
(b) अभ्रक
(c) टिन
(d) ग्रेफाइट
4. किस खनिज को उद्योगों की जननी माना जाता है ?
(a) सोना
(b) तांबा
(c) लोहा
(d) मैंगनीज
5. कौन लौह अयस्क का एक प्रकार है ?
(a) लिगनाइट
(b) हेमाटाइट
(c) बिटुमिनस
(d) इनमें से कोई नहीं
6. कौन भारत का सबसे बड़ा लौह उत्पादक राज्य है ?
(a) कर्नाटक
(b) गोवा
(c) उड़ीसा
(d) झारखण्ड
7. छत्तीसगढ़ भारत का कितना प्रतिशत और अयस्क उत्पादन करता है ?
(a) 10
(b) 20
(c) 30
(d) 40
8. मैंगनीज उत्पादन में भारत का विश्व में क्या स्थान है ?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
9. एक टन इस्तपात बनाने में कितने मैंगनीज का उपयोग होता है ?
(a) 5 कि०ग्रा०
(b) 10 कि०ग्रा०
(c) 15 कि०ग्रा०
(d) 20 कि०ग्रा०
10. उड़ीसा किस खनिज का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
(a) लौह अयस्क
(b) मैंगनीज़
(c) टिन
(d) ताँबा
11. एल्युमिनियम बनाने के लिए किस खनिज की आवश्यकता पड़ती है ?
(a) मैंगनीज
(b) टिन
(c) लोहा
(d) बॉक्साइट
12. देश में तांबे का कुल भण्डार कितना है ?
(a) 100 करोड़ टन
(b) 125 करोड़ टन
(c) 150 करोड़ टन
(d) 175 करोड़ टन
13. बिहार-झारखण्ड में देश का कितना प्रतिशत अभ्रक का उत्पादन होता है ?
(a) 60
(b) 80
(c) 70
(d) 90
14. सीमेंट उद्योग का सबसे प्रमुख कच्चा माल क्या है ?
(a) चूना-पत्थर
(b) बॉक्साइट
(c) ग्रेनाइट
(d) लोहा
15. मिलान कीजिए –
धात्विक खनिज/अधात्विक खनिज | खनिज |
I. लोहयुक्त खनिज | A. कोयला |
II. अलौहयुक्त खनिज | B. मैंगनीज |
III. कार्बनिक | C. ग्रेफाइट |
IV. अकार्बनिक खनिज | D. सोना |
(a) I-B, II-D, III-A,IV-C
(b) I-A, II-D, III-B, IV-C
(c) I-D, II-C, III-A,IV-B
(d) I-C, II-B, III-A, IV-D
16. आधुनिक सभ्यता एवं संस्कृति के आधार स्तम्भ हैं।
(a) खनिज संसाधन
(b) मानव
(c) वन
(d) वन्य जीव
17. GSI का पूरा नाम है –
(a) ज्योगरॉफिकल स्टैटीक्स ऑफ इंडिया
(b) जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया
(c) ज्योगरैफिकल सर्वे ऑफ इंडिया
(d) जियोलॉजिकल स्टैटेटिक्स इंडिया
18. अब तक लगभग कितने खनिजों की पहचान की जा चुकी है।
(a) 500
(b) 1000
(c) 1500
(d) 2000 से अधिक
19. खनिजों को सामान्यतः कितने भागों में बाँटा जाता है –
(a) 3
(b) 2
(c) 4
(d) 5
20. कौन-सा एक अलौहयुक्त खनिज से संबंधित है –
(a) लोहा
(b) निकिल
(c) मैंगनीज
(d) कोयला
21. धात्विक खनिज की विशेषता नहीं है –
(a) इसे गलाने पर धातु मिलती है
(b) प्रायः परतदार चट्टानों में मिलते हैं
(c) इन्हें पीटकर तार बनाया जा सकता है
(d) ये कठोर होते हैं
22. खनिज की विशेषता नहीं है –
(a) इनका वितरण असमान होता है
(b) अधिक गुणवत्ता वाले खनिज कम मिलते हैं
(c) एक बार उपयोग के बाद उपयोग नहीं हो सकते
(d) ये असमाप्य संसाधन है
23. देश की सबसे धनी खनिज पेटी है।
(a) उत्तरी पूर्वी पठार
(b) उत्तर-पश्चिमी देश
(c) दक्षिणी पश्चिमी पठार
(d) इनमें से कोई नहीं
24. भारत में पाये जाने वाले लौह अयस्क कितने प्रकार के हैं ?
(a) 2
(b) 5
(c) 3
(d) 4
25. हेमाटाइट का उपनाम क्या है ?
(a) लाल अयस्क
(b) काला अयस्क
(c) भूरा अयस्क
(d) पीला अयस्क
26. भारत में मैंगनीज का संचित भण्डार कितना है ?
(a) 1600 लाख टन
(b) 1500 लाख टन
(c) 1670 लाख टन
(d) 1400 लाख टन
27. उड़ीसा भारत के कुल उत्पादन का कितना प्रतिशत बॉक्साइट उत्पादन करता है।
(a) 30
(b) 42
(c) 45
(d) 50
28. 2007-2008 में भारत में ताँबा का उत्पादन कितना था ?
(a) 100 हज़ार टन
(b) 120 हज़ार टन
(c) 50 हजार टन
(d) 175 हजार टन
29. कार्बनिक ईधन का उदाहरण नहीं है –
(a) कोयला
(b) लोहा
(c) डीजल
(d) पेट्रोल
30. उत्तर-पश्चिम प्रदेश में पाया जाता है –
(a) चाँदी
(b) सीसा
(c) तांबा
(d) इनमें से सभी
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
(ड़). शक्ति (उर्जा ) संसाधन |
1. किस राज्य में खनिज तेल का भंडार स्थित है ?
(a) असम
(b) राजस्थान
(c) बिहार
(d) तमिलनाडु
2. भारत के किस स्थान पर पहला परमाणु ऊर्जा केन्द्र स्थापित किया गया था ?
(a) कलपक्कम
(b) नरोरा
(c) राणाप्रताप सागर
(d) तारापुर
3. कौन-सा ऊर्जा स्रोत अनवीकरणीय है ?
(a) जल
(b) सौर
(c) कोयला
(d) पवन
4 प्राथमिक ऊर्जा का उदाहरण नहीं है –
(a) कोयला
(b) विद्युत
(c) पेट्रोलियम
(d) प्राकृतिक गैस
5. ऊर्जा का गैर-पारम्परिक स्रोत है –
(a) कोयला
(b) विद्युत
(c) पेट्रोलियम
(d) सौर ऊर्जा
6. गोंडवाना समूह के कोयले का निर्माण हुआ था –
(a) 20 करोड़ वर्ष पूर्व
(b) 20 लाख वर्ष पूर्व
(c) 20 हजार वर्ष पूर्व
(d) इनमें से कोई नहीं
7. भारत में कोयले का सर्वप्रथम उत्पादक राज्य है –
(a) पश्चिम बंगाल
(b) झारखण्ड
(c) उड़ीसा
(d) छत्तीसगढ़
8. सर्वोत्तम कोयले का प्रकार है –
(a) एन्थ्रासाइट
(b) पीट
(c) लिग्नाइट
(d) बिंदुमिनस
9. मुम्बई हाई क्यों प्रसिद्ध है ?
(a) कोयले के निर्यात हेतु
(b) तेल शोधक कारखाना हेतु
(c) खनिज तेल हेत
(d) परमाणु शक्ति हेतु
10. भारत का प्रथम तेल शोधक कारखाना कहाँ स्थित है ?
(a) मथुरा
(b) बरौनी
(c) डिगबोई
(d) गुवाहाटी
11. प्राकृतिक गैस किस खनिज के साथ पाया जाता है ?
(a) यूरेनियम
(b) पेट्रोलियम
(c) चूना पत्थर
(d) कोयला
12. भाखड़ा परियोजना किस नदी पर उपस्थित है ?
(a) नर्मदा
(b) झेलम
(C) सतलज
(d) व्यास
13. दक्षिण भारत की सबसे बड़ी नदी घाटी परियोजना है।
(a) तुंगभद्रा
(b) शारवती
(c) चंबल
(d) हीराकुंड
14. ताप विद्युत केन्द्र का उदाहरण है –
(a) गया
(b) बरौनी
(c) समस्तीपुर
(d) कटिहार
15. यूरेनियम का प्रमुख उत्पादक स्थल है –
(a) डिगबोई
(b) झरिया
(c) घाटशीला
(d) जादूगोड़ा
16. एशिया का सबसे बड़ा परमाणु विद्युत गृह है –
(a) तारापुर
(b) कलपक्कम
(c) नरौरा
(d) कैगा
17. भारत के किस राज्य में सौर ऊर्जा के विकास की सर्वाधिक संभावनाएँ हैं ?
(a) असम
(b) अरूणाचल प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) मेघालय
18. ज्वारीय एवं तरंग ऊर्जा उत्पादन हेतु भारत के अधिक अनुकूल परिस्थितियाँ कहाँ पाई जाती हैं ?
(a) मन्नार की खाड़ी में
(b) खम्भात की खाड़ी में
(c) गंगा नदी में
(d) कोसी नदी में
19. शक्ति के साधनों का वास्तविक विकास कब से हुआ ?
(a) 15वीं शताब्दी से
(b) 16वीं शताब्दी से
(c) 17वीं शताब्दी से
(d) 18वीं शताब्दी से
20. वाष्प इंजन का आविष्कार कहाँ हुआ था ?
(a) इंग्लैण्ड
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) अमेरिका
21. कोयले का स्थान किसने ले लिया है ?
(a) डायमंड
(b) पेट्रोलियम
(c) लोहा
(d) मैंगनीज
22. वाणिज्यिक ऊर्जा स्रोत का उदाहरण है-
(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) प्राकृतिक गैसें
(d) इनमें से सभी
23. सतत् शक्ति स्रोत का उदाहरण नहीं है ?
(a) सौर किरणें
(b) पवन
(C) कोयला
(d) जल
24. अजैविक शक्ति स्रोत का उदाहरण है –
(a) जल शक्ति
(b) मानव शक्ति
(c) प्राणी शक्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
25. भारत में अधिकतर कोयला किस श्रेणी का पाया जाता है –
(a) ऐंथ्रासाइट
(b) लिग्नाइट
(c) बिटुमिनस
(d) पीट
26. भारत में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस के कुल कितने भण्डार हैं –
(a) 20 अरब टन
(b) 17 अरब टन
(c) 5 अरब टन
(d) 15 अरब टन
27. भारत में पहली बार तेल कुएँ कहाँ खोदे गए थे ?
(a) असम
(b) बरौनी
(c) वाराणसी
(d) नागपूर
28. भारत में 1897 ई० में प्रथम जल विद्युत संयंत्र कहाँ लगा था ?
(a) तारापुर
(b) कलपक्कम
(c) दार्जिलिंग
(d) डिगबोई
29. हिराकुंड परियोजना उड़ीसा राज्य के किस नदी पर स्थित है ?
(a) महानदी
(b) सतलझ
(c) सोन
(d) झेलम
30. जयंती पहाड़ी यूरेनियम के भण्डार हेतु प्रसिद्ध है यह कहाँ स्थित हैं –
(a) झारखण्ड
(b) उड़ीसा
(c) अरूणांचल
(d) मेघालय
31. सुमेलित करो –
परमाणु विद्युत गृह | स्थान |
I. नरौरा परमाणु गृह (विद्युत) | A. तमिलनाडु |
II. ककरापारा परमाणु गृह (विद्युत) | B. महाराष्ट्र |
III. तारापुर परमाणु गृह (विद्युत) | C. गुजरात |
IV. कलपक्कम परमाणु गृह (विद्युत) | D. उत्तरप्रदेश |
(a) I-D,II-C,III-B,IV-A
(b) I-A,II-C,III-B,IV-D
(c) I-D,II-B,III-A,IV-C
(d) I-B,II-C,III-D,IV-A
32. एशिया का सबसे बड़ा पवन ऊर्जा संयंत्र कहाँ है ?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) उत्तरप्रदेश
(d) असम
33. भूतापीय ऊर्जा संयत्र स्थित है –
(a) तारापुर
(b) डिगबोई
(c) लद्दाख
(d) कच्छ
34. सर्वप्रथम तेल खोजने का कार्य कब शुरू हुआ ?
(a) 1945
(b) 1955
(c) 1960
(d) 1975
35. 1947 तक भारत में कितने मेगावाट बिजली पैदा की जाती थी ?
(a) 508
(b) 408
(c) 308
(d) 208