1. नदियों में बाढ़ आने का प्रमुख कारण है
(a) जल की अधिकता
(b) नदी की तली में अवसादों का जमा होना
(c) वर्षा की अधिकता
(d) इनमें से सभी
Answer ⇒ (c) वर्षा की अधिकता [/bg_collapse]
2. बिहार में कौन-सा क्षेत्र बाढ़ ग्रस्त है ?
(a) पूर्वी बिहार
(b) दक्षिणी बिहार
(c) पश्चिमी बिहार
(d) उत्तरी बिहार
Answer ⇒ (d) उत्तरी बिहार [/bg_collapse]
3.निम्नलिखित में से किस नदी को बिहार का शोक कहा जाता है
(a) गंगा
(b) कोसी
(c) गंडक
(d) पुनपुन .
Answer ⇒ (b) कोसी [/bg_collapse]
4. बाढ़ क्या है ?
(a) प्राकृतिक आपदा
(b) मानव जीवन आपदा
(c) सामान्य आपदा
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (a) प्राकृतिक आपदा [/bg_collapse]
5. सूखा किस प्रकार की आपदा है ?
(a) प्राकृतिक
(b) मानव जनित
(c) सामान्य
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (a) प्राकृतिक [/bg_collapse]
6. सूखे की स्थिति किस प्रकार आती है?
(a) अचानक
(b) पूर्व सूचना के अनुसार
(c) धीरे-धीरे
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (c) धीरे-धीरे [/bg_collapse]
7. सूखे के लिए जिम्मेदार कारक है ?
(a) वर्षा के कमी
(b) भूकंप
(c) बाढ़
(d) ज्वालामुखी क्रिया
Answer ⇒ (a) वर्षा के कमी [/bg_collapse]
8. सूखे से बचाव का एक मुख्य तरीका है ?
(a) नदियों को आपस में जोड़ना
(b) वर्षा जल संग्रहण करना
(c) बाढ़ की स्थिति उत्पन्न करना
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (b) वर्षा जल संग्रहण करना [/bg_collapse]
9. भारतीय धर्म ग्रंथों के अनुसार अनुसार वर्षा का देवता कौन था ?
(a) इन्द्र
(b) सोम
(c) अग्नि
(d) वरूण
Answer ⇒ (a) इन्द्र [/bg_collapse]
10. निम्नलिखित में से कृत्रिम जल का उदाहरण है ?
(a) नर्मदा परियोजना
(b) रिहन्द ब
(c) कावेरी परियोजना
(d) इनमें से सभा