दोस्तों मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और सामाजिक विज्ञान का सभी चैप्टर का प्रश्न उत्तर (Class 10th Social Science Objective & Subjective Question) पढ़ना चाहते हैं तो कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान का अर्थशास्त्र का अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर (arthavyavastha evan isake vikaas ka itihaas Objective Question Answer) नीचे दिया गया है और अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास का सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगा और मैट्रिक परीक्षा 2023 में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो सामाजिक विज्ञान का ऑनलाइन टेस्ट तथा सामाजिक विज्ञान का मॉडल पेपर डाउनलोड करना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं-
1. निम्न को प्राथमिक क्षेत्र कहा जाता है।
(a) सेवा क्षेत्र
(b) कृषि क्षेत्र
(c) औद्योगिक क्षेत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
2. इनमें से कौन-से देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था है ?
(a) अमेरिका
(b) चीन
(c) भारत
(d) इनमें से कोई नहीं
3. भारत में योजना आयोग का गठन कब हुआ ?
(a) 15 मार्च 1950
(b) 15 सितम्बर 1950
(c) 15 अक्टूबर 1951
(d) इनमें से कोई नहीं
4. जिस देश की राष्ट्रीय आय अधिक होती है वह देश कहलाता है।
(a) अविकसित
(b) विकसित
(c) विकासशील
(d) इनमें से कोई नहीं
5. इनमें से किसे पिछड़ा राज्य कहा जाता है ?
(a) पंजाब
(b) केरल
(c) बिहार
(d) दिल्ली
6. 15 अगत 1947 से मिली आज़ादी के पूर्व भारत लगभग ….. .. वर्षों तक अंग्रेज़ी शासन का गुलाम था।
(a) 100
(b) 200
(c) 300
(d) 150
7. अंग्रेजी शासन काल में भारत को ………….. कहा जाता था।
(a) सोने की चिड़िया
(b) सुनहरा शेर
(c) चाँदी की चिड़िया
(d) सुनहरी कोयल
8. हमारे पास चुनौती थी कि भारतीय अर्थव्यवस्था का … पुनरूत्थान कर इसे अग्रण अर्थव्यवस्था बनाना।
(a) सामाजिक
(b) आर्थिक
(c) राजनीतिक
(d) इनमें से सभी
9. अंग्रेजी शासन ने भारतीय अर्थव्यवस्था को अपने अधीन …….. …. बनाकर रखा था।
(a) राज्य
(b) स्वतंत्र राज्य
(c) एक उपनिवेश
(d) इनमें से कोई नहीं
10. अंग्रेजों ने ……….. की नीति अपनाकर भारत को अपना दास बनाकर रखा।
(a) फूट डालो और शासन करो
(b) एकता लाओ और शासन करो
(c) सत्ता की भागीदारी और शासन
(d) इनमें से कोई नहीं
11. अंग्रेजों के शासनकाल में भारतीय अर्थव्यवस्था
(a) में वृद्धि हुई
(b) स्थिर बनी रही
(c) में ईष्टतम विकास हुआ
(d) इनमें से कोई नहीं
12. हमारी वे सभी क्रियाएँ, जिनसे हमें आय प्राप्त होती हैं … क्रियाएँ कहलाती हैं।
(a) आर्थिक
(b) राजनीतिक
(c) सामाजिक
(d) सांस्कृतिक
13. ……….. एक ऐसा केन्द्र/ढाँचा/तंत्र है जिसमें विभिन्न प्रकार की ………… क्रियाएँ संपादित होती हैं।
(a) सामाजिक व्यवस्था, सांस्कृतिक
(b) राजव्यवस्था, सामाजिक
(c) अर्थव्यवस्था, आर्थिक
(d) सांस्कृतिक व्यवस्था, राजनीतिक
14………….. के अनुसार अर्थव्यवस्था आजीविका अर्जन की एक प्रणाली है।
(a) एडम स्मिथ
(b) ब्राउन
(c) कीन्स
(d) ए० लेविस
15. अर्थव्यवस्था की संरचना का मतलब विभिन्न उत्पादन क्षेत्रों के ……….. से है।
(a) बिभाजन
(b) मिश्रण
(c) प्रसरण
(d) इनमें से कोई नहीं
16. अर्थव्यवस्था में विभिन्न प्रकार की आर्थिक क्रियाओं को मोटे तौर पर ……….. भागों में बाँटा जाता है।
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) चार
17. विभाजित आर्थिक क्रियाओं के तीन भागों में से एक है।
(a) प्राथमिक क्षेत्र
(b) द्वितीयक क्षेत्र
(c) तृतीयक/सेवा क्षेत्र
(d) इनमें से सभी
18. निम्नलिखित में से कौन-सी एक आर्थिक क्रिया प्राथमिक क्षेत्र का भाग नहीं है।
(a) उद्योग
(b) कृषि
(C) पशुपालन
(d) वन
19. निम्नलिखित में से कौन-सी तृतीयक क्षेत्र से संबंधित है।
(a) कृषि
(b) उद्योग
(c) निर्माण
(d) बैंक
20. ……….. के अन्तर्गत खनिज व्यवसाय, निर्माण कार्य, जनोपयोगी सेवाएँ आदि के उत्पादन आते हैं।
(a) प्राथमिक क्षेत्र
(b) तृतीयक क्षेत्र
(c) द्वितीयक क्षेत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
21. वर्तमान विश्व के सन्दर्भ में अर्थव्यवस्था ………… प्रकार की होती है।
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) चार
22. वह अर्थव्यवस्था जहाँ उत्पादन के साधनों का स्वामित्व निजी व्यक्तियों के पास होता है।
(a) पूँजीवादी
(b) समाजवादी
(c) मिश्रित
(d) इनमें से कोई नहीं
23. संसाधन का स्वामित्व व संचालन निजी व्यक्तियों और सरकार दोनों के पास होता है।
(a) समाजवादी
(b) पूँजीवादी
(c) मिश्रित
(d) इनमें से कोई नहीं
24. ………….. वह अर्थव्यवस्था है जहाँ उत्पादन के साधनों का : स्वामित्व एवं संचालन देश की सरकार के पास होता है।
(a) पूँजीवादी
(b) मिश्रित
(c) समाजवादी पार
(d) इनमें से कोई नहीं
25. …………. के अनुसार “आर्थिक विकास एक ओर श्रम-शक्ति में वृद्धि की दर तथा दूसरी ओर जनसंख्या में वृद्धि के बीच का संबंध है”।
(a) प्रो०रोस्टोव
(b) ब्राउन
(c) ब्राइट सिंह
(d) प्रो० मेयर
26. “आर्थिक विकास की जिस पद्धति से समाज के सभी वर्गों का जीवन-स्तर ऊँचा हो तथा कोई वर्ग विकास से अछूता न रहे” इसे कहते हैं।
(a) समावेशी विकास
(b) सामाजिक विकास
(c) राजनीतिक विकास
(d) मिश्रित विकाश
27. …………… के अनुसार वृद्धि शब्द का प्रयोग विकसित तथा विकास शब्द का प्रयोग विकासशील अर्थव्यवस्था हेतु होता है।
(a) ब्राउन
(b) उर्सलाहिक्स
(c) एडम स्मिथ
(d) कीम्स
28. “विकास की वह प्रक्रिया जिसमें वर्तमान की आवश्यकताएँ, बिना भावी पीढ़ी की क्षमता, योग्यताओं से समझौता किए, पूरी की जाती हैं” कहलाती हैं
(a) समावेशी विकास
(b) सामाजिक विकास
(c) सतत् विकास
(d) इनमें से कोई नहीं
29. वर्तमान समय में योजना आयोग को ………….. के नाम से जाना जाता है।
(a) नीति आयोग
(b) परियोजना आयोग
(c) नियोजन आयोग
(d) इनमें से कोई नहीं
30. योगना/नीति आयोग का पदेन अध्यक्ष होता है।
(a) मुख्यन्यायाधीश
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) इनमें से कोई नहीं
31. भारत में अभी कौन-सी परियोजना जारी है।
(a) 5वीं
(b) 9वीं
(c) 10वीं
(d) 12वीं
32.NREGA जिसे अब MGNREGA कहा जाता है इसके अन्तर्गत ग्रामीण मजदूरों को कम से कम ………. दिनों के लिए रोज़गार देने की व्यवस्था है।
(a) 100
(b) 150
(c) 80
(d) 70
33. शहरी क्षेत्रों के लिए गरीबी रेखा का निर्धारण कैलोरी पर किया जाता है।
(a) 2100
(b) 2200
(c) 2300
(d) 2400
34: …………. प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ने गरीबी को कैन्सर रोग की संज्ञा दी थी।
(a) ब्राउन
(b) ब्राइट
(c) कीन्स
(d) कजनेठ
(a) 1999
(b) 2000
(c) 2001
(d) 2002
36. बिहार के पिछड़ेपन के मुख्य कारणों में से एक है।
(a) तेज़ी से बढ़ती हुई जनसंख्या
(b) आधारिक संरचना का अभाव
(c) कृषि पर निर्भरता और बाढ़-सूखा
(d) इनमें से सभी
37. पहली भारत की विकास रिपोर्ट अप्रैल ………… में आई।
(a) 2002
(b) 2003
(c) 2000
(d) 2001
(a) जीवन आशा
(b) शिक्षा प्राप्ति
(c) कैलोरी प्राप्ति
(d) जीवन स्तर
(a) UNDP
(b) योजना/नीति आयोग
(c) NDE
(d) इनमें से कोई नहीं
40. प्रति व्यक्ति आय का सही फार्मूला है।
(a) राष्ट्रीय आय = प्रति व्यक्ति आय/कुल जनसंख्या
(b) प्रति व्यक्ति आय=कुल जनसंख्या/राष्ट्रीय आय
(c) कुल जनसंख्या=प्रति व्यक्ति आय/राष्ट्रीय आय
(d) प्रति व्यक्ति आय= राष्ट्रीय आय/कुल जनसंख्या