वस्तुनिष्ठ प्रश्न |
1. विकासीय दृष्टिकोण से हमारी किससे अधिक समानता है ?
(a) चीनी लोगों से
(b) बालों का रंग
(c) चिम्पैंजी से
(d) जीवाणु से
2. लैंगिक जनन की प्रक्रिया में किसकी प्रवृत्ति अंतर्निहित होती है –
(a) विभिन्नता
(b) समरूपता
(c) उत्तरजीविता
(d) इनमें कोई नहीं
3. DNA प्रतिकृति के दौरान होने वाली त्रुटियों के कारण उत्पन्न होती है।
(a) विभिन्नता
(b) समरूपता
(c) विविधता
(d) आनुवंशिकता
4. यदि एक लक्षण ‘A’ अलैंगिक प्रजनन वाली के 10% सदस्यों में पाया जाता है तथा दूसरा लक्षण ‘B’ उसी समष्टि में 60% पाया जाता है, तो कौन-सा लक्षण पहले उत्पन्न हुआ है ?
(a) लक्षण ‘A’
(b) लक्षण ‘B’
(c) दोनों लक्षण ‘A’ एवं ‘B’
(d) इनमें कोई नहीं
5. किसी व्यक्ति विशेष के पूर्वजों का मूल निवास जानने हेतु निम्नलिखित में किसके बारे में अध्ययन करने से ज्ञात होगा ?
(a) माइटोकॉन्ड्रियल DNA
(b) Y-गुणसूत्र
(c) रक्त नमूने का विश्लेषण
(d) इनमें से सभी
6. निम्नलिखित में कौन एक मानव में पाई जाने वाला व्यक्तिगत विभिन्नता है ?
(a) त्वचा का रंग
(b) बालों का रंग
(c) शरीर की लंबाई
(d) इनमें सभी
7. मेंडल के एक प्रयोग में लंबे मटर के पौधे जिनके बैंगनी पुष्प थे, का संकरण बौने पौधों जिनके सफेद पुष्प थे, से कराया गया। इनकी संतति के सभी पौधों में पुष्प बैंगनी रंग के थे, परतुं उनमें से लगभग आधे बौने थे। इससे कहा जा सकता है कि लंबे जनक पौधों की आनुवंशिक रचना निम्नलिखित थी।
(a) TTWW
(b) TTww
(c) TtWW
(d) TtWw
8. जीवों के परिरक्षित अवशेष को क्या कहते हैं ?
(a) डायनासोर
(b) समस्थानिक
(c) जीवाश्म
(d) कशेरूकी
9. अफ्रीका मानव का सबसे निकट संबंधी है –
(a) चिम्पैंजी
(b) बन्दर
(c) गोरिल्ला
(d) गिलहरी
10. कौन-सा महादेश मानव जाति का मूल उद्भव स्थल माना जाता है।
(a) आस्ट्रेलिया
(b) यूरोप
(c) एशिया
(d) अफ्रीका
11. वैसे अंग जो रचना एवं उत्पत्ति में समान होते हुए भी कार्यों में असमानता है, उन्हें क्या कहते हैं ?
(a) मूल संरचना
(b) समजात अंग
(c) अवशेषी अंग
(d) असमजात अंग
12. निम्नलिखित में कौन जैव विकास के पक्ष में साक्ष्य प्रस्तुत है ?
(a) जीवाश्म विज्ञान
(b) वर्गीकरण
(c) तुलनात्मक आंतरिक संरचना
(d) इनमे सभी
13. ‘उपर्जित लक्षण वंशागत नही होते’ इसे निम्नलिखित में किस वैज्ञानिक ने दिया था ?
(a) वाइसमान
(b) डार्विन
(c) हैल्डेन
(d) सिडने फॉक्स
14. जैव विकास की व्याख्या के संबंध में किस ‘वाद’ को सर्वप्रथम वैज्ञानिक मान्यता मिली थी ?
(a) डार्विनवाद
(b) लामार्कवाद
(c) नव-लामार्कवाद
(d) इनमें कोई नहीं
15. जीवन उत्पत्ति के समय पृथ्वी का वातावरण कैसा था ?
(a) उपचायक
(b) अपचायक
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें कोई नहीं
16. जब एक या एक से अधिक उपप्रजातियाँ उत्पन्न हो, तो इसे कहते हैं –
(a) उत्परिवर्तन
(b) प्राकृतिक चयन
(c) जाति-उद्भवन
(d) इनमें सभी
17. पक्षी एवं चमगादड़ के पंख किस प्रकार के अंग की श्रेणी में आते हैं ?
(a) समजात अंग
(b) असमजात अंग
(c) अवशेषी अंग
(d) इनमें कोई नहीं
18. एक नई उपप्रजाति के विकास को कहते हैं –
(a) सूक्ष्म विकास
(b) जाति विकास
(c) जाति-उद्भवन
(d) इनमें कोई नहीं
19. मेंडल के एकसंकरण प्रयोग के दौरान, F₂ -पीढ़ी में लंबे एवं बौने पौधे का लक्षण प्ररूपी अनुपात कौन-सा है ?
(a) 1 : 2:1
(b) 3 : 1
(c) 9 : 7
(d) 2 : 1
20. मेंडल के द्विगुण संकरण प्रयोग के दौरान F₂ -पीढ़ी प्राप्त लंबे एवं बौने पौधों का लक्षण प्ररूपी अनुपात है –
(a) 1 : 2 : 1
(b) 9 : 3 : 3 : 1
(c) 7:1 : 1 :7
(d) 9:7
21. निम्नलिखित में कौन स्त्रियों में पाया जाने वाला लिंग-क्रोमोसोम का जोड़ा है –
(a) XX
(b) XY
(c) YY
(d) XO
22. मानव में ऑटोसोम की संख्या होती है (जोड़े में)
(a) 22
(b) 23
(c) 46
(d) 24
23. मानव युग्मक में गुणसूत्र की संख्या होती है (जोड़े में )
(a) 22
(b) 23
(c) 46
(d) 24
24. प्राकृतिक चुनाव द्वारा जीवों का विकास कहलाता है।
(a) डार्विनवाद
(b) लामार्कवाद
(c) सूक्ष्मविकास
(d) वृहत विकास
25. जीवविज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत जीवों के आनुवंशिकता एवं विभिन्नता का अध्ययन किया जाता है, उसे कहते हैं –
(a) जेनेटिक्स
(b) क्रम-विकास
(c) इकोलॉजी
(d) भ्रूणविज्ञान
26. निम्न वैज्ञानिकों में किसे ‘आनुवंशिकी का पिता’ कहा जाता है ?
(a) चार्ल्स डार्विन
(b) लामार्क
(c) वाइसमान
(d) ग्रेगर जॉन मेंडल
27. मेंडल ने अपने वर्ण संकरण प्रयोग के लिए निम्नलिखित में किस पौधे का चयन किया था ?
(a) पसिम स्टाइवम
(b) लेथाइरस ओडोरेट्स
(c) आर्जीमोल मेक्सीकान
(d) कोई नहीं
28. जीवों में वंशागत गुणों का निर्धारक है –
(a) जीन
(b) क्रोमोसोम
(c) DNA
(d) इनमें कोई नहीं
29. किसी जीव की जीनी संरचना कहलाता है।
(a) लक्षणप्ररूप या फेनोटाइप
(b) जीनप्ररूप या जीनोटाइप
(c) आनुवंशिकी
(d) विभिन्नता
30. ‘The Origin of Species’ नामक पुस्तक किसने लिखी ?
(a) डार्विन
(b) ओपेरिन
(c) लेमार्क
(d) इनमें से कोई नहीं
31. मेंडल ने अपने आनुवंशिकी प्रयोग हेतु किस पौधे का उपयोग किया था ?
(a) नीम
(b) गुलाब
(c) साधारण मटर
(d) गुलदाउदी
32. मनुष्य में AA XO गुणसूत्र रहने पर क्या होता है ?
(a) सामान्य नर
(b) सामान्य मादा
(c) असामान्य नर
(d) असामान्य मादा
33. चूहे के पूँछ पर 21 पीढ़ियों तक किस वैज्ञानिक ने काम किया था ?
(a) लामार्क
(b) डार्विन
(c) वाइसमैन
(d) मेंडल
34. जीन कहाँ पाये जाते हैं ?
(a) गुणसूत्र में
(b) त्वचा में
(c) हाथ में
(d) कोशिका झिल्ली में
35. आनुवंशिकी के जनक कौन माने जाते हैं ?
(a) मेंडल
(b) डार्विन
(c) हीकेल
(d) स्पेंसर
36. आनुवंशिक विभिन्नता का मुख्य कारण है –
(a) DNA के नाइट्रोजनी क्षारकों के अनुक्रम में परिवर्तन
(b) जलवायु में परिवर्तन
(c) भौगोलिक पृथक्करण
(d) इनमें से कोई नहीं
37. DNA के एक चक्कर की लम्बाई कितनी है ?
(a) 34 cm
(b) 34 nm
(c) 34 mm
(d) 34 Å
38. सेक्स-क्रोमोजोम की खोज किसने की ?
(a) बाल्बियानी
(b) मैकक्लंग
(c) हेकिंग
(d) मॉर्गन
39. पुनरावृत्ति का सिद्धांत किसने दिया है ?
(a) स्पेंसर
(b) वैलेस
(c) डार्विन
(d) हीकेल
40. लघु पैमाने पर नई उप प्रजाति का विकास क्या है –
(a) सूक्ष्म विकास
(b) वृहद विकास
(c) जैव विकास
(d) आनुवंशिक विकास
41. डी०एन०ए० का निर्माण किन-किन से हुआ है।
(a) राइबोज सुगर, फॉस्फेट एवं नाइट्रोजन क्षार
(b) डीऑक्सीराइबोज सुगर, फॉस्फेट एवं नाइट्रोजन क्षार
(c) डीऑक्सीराइबोज सुगर, फॉस्फेट एवं न्यूक्लियोसाइड्स
(d) डीऑक्सीराइबोज सुगर, फॉस्फेट एवं न्युक्लियोटाइड्स
42. मेंडल ने मटर में कितने गुणों पर कार्य किया था ?
(a) 7
(b) 2
(c) 3
(d) 6
43. पृथक्करण का नियम किसने दिया था ?
(a) मेंडल
(b) डार्विन
(c) एसीरीयन्स
(d) बैबिलोनियन
44. इनमें किसने सर्वप्रथम विकासवाद का सिद्धांत दिया ?
(a) डार्विन
(b) वैलेस
(c) हीकेल
(d) लैमार्क
45. लैमार्क के सिद्धांत का क्या नाम है ?
(a) पुनरावृत्ति का सिद्धांत
(b) प्राकृतिक चयन
(c) हस्तगत परम्पराओं की आनुवंशिकता
(d) सर्वानुकूल की जीवन सततता