1. कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, इस का pH संभवत: क्या होगा ?
(a) 1
(b) 4
(c) 5
(d) 10
2. कोई विलयन अंडे के पिसे हुए कवच से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है जो चने के पानी को दूधिया कर देता है। इस विलयन में क्या होगा ?
(a) NaCl
(b) HCl
(c) LiCl
(d) KCl
3. NaOH का 10 ml विलयन, HCl के 8 ml विलयन में पूर्णत: उदासीन हो जाता है। यदि हम NaOH के उसी विलयन का 20 ml लें तो इसे उदासीनता करने के लिए HCl के उसी विलयन की कितनी मात्रा की आवश्यकता होगी ?
(a) 4 ml
(b) 8 ml
(c) 12 ml
(d) 16 ml
4. अपच का उपचार करने के लिए निम्न में से किस औषधि का उपयोग होता है ?
(a) एंटिबायोटिक प्रतिजैविक
(b) ऐनालजोसिक (पीड़ाहारी)
(c) ऐंटैसिड
(d) ऐंटिसेप्टिक (प्रतिरोधी)
5. विरंजक चूर्ण का रासायनिक सूत्र क्या है ?
(a) NaHCO₃
(b) Na₂CO₃ .10H₂O
(c) CaOCl₂
(d) इनमें से कोई नहीं
6. दंत एनेमल में कैल्शियम फॉस्फेट होता है। इसकी प्रकृति है –
(a) क्षारीय
(b) अम्लीय
(c) उदासीन
(d) विरंजकीय
7. जिप्सम को किस ताप पर गर्म करने पर प्लास्टर ऑफ पेरिस बनता है ?
(a) 100 K
(b) 200 K
(c) 273 K
(d) 373 K
8. निम्न में से कौन-सा क्षार नहीं है ?
(a) NaOH
(b) KOH
(c) NH₄OH
(d) C₂H₅OH
9. दाँत साफ करने के लिए प्रायः टुथपेस्ट की प्रकृति होती है – .
(a) अम्लीय
(b) उदासीन
(c) क्षारीय
(d) संक्षारकीय
10. निम्न में से किस में क्रिस्टलीय जल नहीं होता ?
(a) नीला थोथा
(b) धोवन सोडा
(c) मीठा सोडा
(d) जिप्सम
11. ऑक्सेलिक अम्ल पाया जाता है –
(a) संतरा में
(b) इमली में
(c) टमाटर में
(d) नींबू में
12. सिट्रिक अम्ल पाया जाता है ?
(a) टमाटर में
(b) खट्टे दूध में
(c) इमली में
(d) संतरा में
13. लिटमस विलयन जब न तो अम्लीय होता है न ही क्षारकीय तब यह कौन-से रंग का होता है ?
(a) लाल
(b) नीला
(c) बैंगनी
(d) पीला
14. अम्ल क्षारक की अभिक्रिया के परिणामस्वरूप लवण तशी जल प्राप्त होते हैं। इसे कौन-सी अभिक्रिया कहते हैं।
(a) उदासीनीकरण
(b) तुनकरण
(c) क्लोर-क्षार
(d) इनमें से कोई नहीं
15. डॉक्टर टूटी हुई हड्डियों को सही जगह पर स्थिर रखने के लिए किसका उपयोग करते हैं ?
(a) सीमेंट
(b) जिप्सम
(c) प्लास्टर ऑफ पेरिस
(d) सोडा
16. तनु अम्ल से अभिक्रिया कर कौन-सा पदार्थ Co₂ उत्पन्न नहीं करेगा ?
(a) संगमरमर
(b) चूना पत्थर
(c) मीठा सोडा
(d) चूना
17. कौन-सा अम्लीय शक्ति के बढ़ते क्रम को दर्शाने में सही है ?
(a) जल < ऐसिटिक अम्ल < हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(b) जल < हाइड्रोक्लोरिक अम्ल < ऐसिटिक अम्ल
(c) ऐसिटिक अम्ल < जल < हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल < जल < ऐसिटिक अम्ल
18. किसी भी उदासीन विलयन में pH का मान क्या होगा ?
(a) 14
(b) 0
(c) 5
(d) 7
19. वे पदार्थ जिनकी गंध अम्लीय या क्षारकीय माध्यम में बदल जाती है, उन्हें क्या कहते हैं ?
(a) गंधीय सूचक
(b) संश्लेषित सूचक
(c) लिटमस
(d) इनमें से सभी
20. जल का स्थायी कठोरता को हटाने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?
(a) Na₂ CO₃
(b) Na₂CO₃ .10H₂O
(c) CaOCl₂
(d) Na₂SO₄
21. पाचन के समय पाचक रसों का pH होता है –
(a) 7 से कम
(b) 7 से अधिक
(c) 7 के बराबर
(d) शून्य के बराबर
22. टार्टरिक अम्ल पाया जाता है –
(a) संतरा में
(b) टमाटर में
(c) इमली में
(d) खट्टे दूध में
23. सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट निम्न में से किसका रासायनिक नाम है –
(a) विरंजक चूर्ण
(b) बेकिंग सोडा
(c) जिप्सम
(d) इनमें से सभी
24. निम्न में से कौन-सा खनिजीय अम्ल नहीं है ?
(a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(b) सिटरिक अम्ल
(c) सल्फ्यूरिक अम्ल
(d) नाइट्रिक अम्ल
25. जिप्सम में क्रिस्टल के जल के कितने अणु होते हैं ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
26. pH स्केल में ‘P’ किसका सूचक है ?
(a) पुसांस
(b) प्लेस
(c) प्योर
(d) पौधे
27. पीने के पानी को जीवाणुओं से मुक्त करने के लिए निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है ?
(a) बेकिंग सोडा
(b) विरंजक चूर्ण
(c) धोने का सोडा
(d) इनमें से सभी
28. अम्लीय विलयन का pH मान क्या होगा ?
(a) 7 से अधिक
(b) 7 के बराबर
(c) 7 से कम
(d) इनमें से कोई नहीं
29. क्षारीय विलयन का pH मान क्या होगा ?
(a) 7 से अधिक
(b) 7 के बराबर
(c) 7 से कम
(d) इनमें से कोई नहीं
30. उदासीन विलयन का pH मान होगा –
(a) 7 से अधिक
(b) 7 के बराबर
(c) 7 से कम
(d) इनमें से कोई नहीं
31. शुद्ध जल का pH मान कितना होता है ?
(a) 5
(b) 7
(c) 8
(d) 3
32. निम्न में से कौन दुर्बल अम्ल है ?
(a) HCl
(b) HNO₃
(c) H₂SO₄
(d) CH₃COOH
33. कठोर जल को मृदु बनाने के लिए सोडियम के किस यौगिक का उपयोग किया जाता है ?
(a) NaOH
(b) NaCl
(c) Na₂CO₃
(d) NaHCO₃
34. एसिटिक एसिड को गलनांक होता है –
(a) 290 K
(b) 209 K
(c) 156 K
(d) 90 K
35. निम्न में से कौन अम्ल नहीं है ?
(a) HCl
(b) HNO₃
(c) H₂SO₄
(d) KOH
36. बकिंग सोडा (खाने वाला सोडा) का रासायनिक सत्र है –
(a) NaHCO₃
(b) Al₂O₃
(c) P₂O₅
(d) N₂O
37. निम्नलिखित में कौन लवण है ?
(a) HCl
(b) NaOH
(c) K₂SO₄
(d) NH₄OH
38. क्षारक को जल में घोलने पर क्या मुक्त होता है ?
(a) (OH)-
(b) H+
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
39. निम्नलिखित में कौन एक भस्म (क्षारक) है ?
(a) Cao
(b) KOH
(c) NaCl
(d) HCI
40. साधारण नमक का रासायनिक सूत्र क्या है ?
(a) NaOH
(b) NaCl
(c) CaCO
(d) Na₂CO₃
41. निम्न में से कौन क्षारक है ?
(a) SO₂
(b) ZnO
(c) CO₂
(d) HNO₃
42. कार्बन डाइऑक्साइड जल से अभिक्रिया करके बनाता है –
(a) सल्फ्यूरस अम्ल
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल
(c) काबोनिक अम्ल
(d) कार्बोलिक अम्ल
43. निम्न में से कौन अम्लीय ऑक्साइड है ?
(a) CaO
(b) SO₂
(c) CuO
(d) MgO
44. हमारा शरीर pH मान के किस परिसर में सही तरीके से कार्य करता है ?
(a) 5 – 7
(b) 2 – 3
(c) 90 – 9.5
(d) 7.0 – 7.8
45. जल में घुलनशील क्षारक क्या कहलाता है ?
(a) क्षार
(b) अम्ल
(c) लवण
(d) उदासीन
46. क्षारक अम्लों से अभिक्रिया कर जल के साथ-साथ एक अन्य पदार्थ भी बनाते हैं। वह पदार्थ कहलाता है –
(a) क्षारक
(b) लवण
(c) अम्ल
(d) यौगिक
47. निम्नलिखित में प्राकृतिक सूचक है –
(a) मेथिल ऑरेंज
(b) फेनॉल्पथैलीन
(c) हल्दी
(d) इनमें से कोई नहीं
48. निम्न में संश्लेषित सूचक कौन है ?
(a) लिटमस पत्र
(b) मेथिल ऑरेंज
(c) हल्दी
(d) लाल पत्तागोभी
49. अम्लीय एवं क्षारीय विलयनों की पहचान निम्न में से किसके द्वारा की जाती है ?
(a) सूचक के द्वारा
(b) उत्प्रेरक के द्वारा
(c) उपधातु के द्वारा
(d) इनमें से सभी के द्वारा
50. आरहेनियम अम्ल (अम्ल) जलीय विलयन में प्रदान करता है –
(a) H+ आयन
(b) OH- आयन
(c) SO²₄- आयन
(d) इनमें से कोई नहीं
51. आरहेनियस क्षारक (क्षारक) जलीय विलयन में प्रदान करता है –
(a) H+ आयन
(b) OH- आयन
(c) SO²₄- आयन
(d) लवण
52. जलीय विलयन में हाइड्रोजन आयन वस्तुतः उपस्थित रहता है –
(a) OH- के रूप में
(b) H+ के रूप में
(c) H₃O+ के रूप में
(d) H₂O के रूप में
53. ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ का रासायनिक सूत्र (आण्विक सूत्र) क्या है ?
(a) CaSO₄ .1/2 H₂O
(b) CaSO₄ .2H₂O
(c) CaSO₄
(d) Na₂CO₃
54. जिप्सम का रासायनिक सूत्र है –
(a) CaSO₄ .2H₂O
(b) CaSO₄ H₂O
(c) CaSO₄ .1/2 H₂O
(d) इनमें से कोई नहीं
55. क्षारीय पदार्थ का स्वाद होता है-
(a) खट्टा
(b) कड़वा
(c) स्वादहीन
(d) मीठा
56. अम्लीय पदार्थ का स्वाद होता है –
(a) खट्टा
(b) कड़वा
(c) नमकीन
(d) इनमें से सभी
57. धातु ऑक्साइड की सामान्य प्रकृति क्या है ?
(a) अम्लीय
(b) क्षारीय
(c) उदासीन
(d) इनमें से कोई नहीं
58. pH स्केल का परास होता है –
(a) 0 स 14 तक
(b) 0 से 7 तक
(c) 7 से 14 तक
(d) 1 से 14 तक
59. धोने वाले सोडा का सूत्र है –
(a) NaHCO₃
(b) KHCO₃
(c) Ca(HCO₃)₂
(d) Na₂CO₃ .10H₂O
60. NaCl है एक –
(a) क्षारक
(b) अम्ल
(c) लवण
(d) इनमें से सभी