अम्ल क्षारक एवं लवण Objective Question Answer 2023 For Matric Exam Bihar Board, Class 10th Science Aml Ksharak evam Lavan Question Answer 2023
Class 10th Science Objective Question

अम्ल क्षारक एवं लवण Objective Question Answer 2023 For Matric Exam Bihar Board || Class 10th Science Aml Ksharak evam Lavan Question Answer 2023

 

Join Telegram

1. कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, इस का pH संभवत: क्या होगा ?

(a) 1
(b) 4
(c) 5
(d) 10

    (d) 10 


2. कोई विलयन अंडे के पिसे हुए कवच से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है जो चने के पानी को दूधिया कर देता है। इस विलयन में क्या होगा ?

(a) NaCl
(b) HCl
(c) LiCl
(d) KCl

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

  (b) HCl   


3. NaOH का 10 ml विलयन, HCl के 8 ml विलयन में पूर्णत: उदासीन हो जाता है। यदि हम NaOH के उसी विलयन का 20 ml लें तो इसे उदासीनता करने के लिए HCl के उसी विलयन की कितनी मात्रा की आवश्यकता होगी ?

(a) 4 ml
(b) 8 ml
(c) 12 ml
(d) 16 ml

  (d) 16 ml   


4. अपच का उपचार करने के लिए निम्न में से किस औषधि का उपयोग होता है ?

(a) एंटिबायोटिक प्रतिजैविक
(b) ऐनालजोसिक (पीड़ाहारी)
(c) ऐंटैसिड
(d) ऐंटिसेप्टिक (प्रतिरोधी)

  (c) ऐंटैसिड   


5. विरंजक चूर्ण का रासायनिक सूत्र क्या है ?

(a) NaHCO₃
(b) Na₂CO₃ .10H₂O
(c) CaOCl₂
(d) इनमें से कोई नहीं

  (c) CaOCl₂  


6. दंत एनेमल में कैल्शियम फॉस्फेट होता है। इसकी प्रकृति है –

(a) क्षारीय
(b) अम्लीय
(c) उदासीन
(d) विरंजकीय

  (a) क्षारीय   


7. जिप्सम को किस ताप पर गर्म करने पर प्लास्टर ऑफ पेरिस बनता है ?

(a) 100 K
(b) 200 K
(c) 273 K
(d) 373 K

    (d) 373 K 


8. निम्न में से कौन-सा क्षार नहीं है ?

(a) NaOH
(b) KOH
(c) NH₄OH
(d) C₂H₅OH

  (d) C₂H₅OH   


9. दाँत साफ करने के लिए प्रायः टुथपेस्ट की प्रकृति होती है – .

(a) अम्लीय
(b) उदासीन
(c) क्षारीय
(d) संक्षारकीय

    (c) क्षारीय 


10. निम्न में से किस में क्रिस्टलीय जल नहीं होता ?

(a) नीला थोथा
(b) धोवन सोडा
(c) मीठा सोडा
(d) जिप्सम

  (c) मीठा सोडा  


11. ऑक्सेलिक अम्ल पाया जाता है –

(a) संतरा में
(b) इमली में
(c) टमाटर में
(d) नींबू में

    (c) टमाटर में 


12. सिट्रिक अम्ल पाया जाता है ?

(a) टमाटर में
(b) खट्टे दूध में
(c) इमली में
(d) संतरा में

  (d) संतरा में  


13. लिटमस विलयन जब न तो अम्लीय होता है न ही क्षारकीय तब यह कौन-से रंग का होता है ?

(a) लाल
(b) नीला
(c) बैंगनी
(d) पीला

    (c) बैंगनी 


14. अम्ल क्षारक की अभिक्रिया के परिणामस्वरूप लवण तशी जल प्राप्त होते हैं। इसे कौन-सी अभिक्रिया कहते हैं।

(a) उदासीनीकरण
(b) तुनकरण
(c) क्लोर-क्षार
(d) इनमें से कोई नहीं

  (a) उदासीनीकरण  


15. डॉक्टर टूटी हुई हड्डियों को सही जगह पर स्थिर रखने के लिए किसका उपयोग करते हैं ?

(a) सीमेंट
(b) जिप्सम
(c) प्लास्टर ऑफ पेरिस
(d) सोडा

  (c) प्लास्टर ऑफ पेरिस  


16. तनु अम्ल से अभिक्रिया कर कौन-सा पदार्थ Co₂ उत्पन्न नहीं करेगा ?

(a) संगमरमर
(b) चूना पत्थर
(c) मीठा सोडा
(d) चूना

  (d) चूना  


17. कौन-सा अम्लीय शक्ति के बढ़ते क्रम को दर्शाने में सही है ?

(a) जल < ऐसिटिक अम्ल < हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(b) जल < हाइड्रोक्लोरिक अम्ल < ऐसिटिक अम्ल
(c) ऐसिटिक अम्ल < जल < हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल < जल < ऐसिटिक अम्ल

    (a) जल < ऐसिटिक अम्ल < हाइड्रोक्लोरिक अम्ल 


18. किसी भी उदासीन विलयन में pH का मान क्या होगा ?

(a) 14
(b) 0
(c) 5
(d) 7

  (d) 7  


19. वे पदार्थ जिनकी गंध अम्लीय या क्षारकीय माध्यम में बदल जाती है, उन्हें क्या कहते हैं ?

(a) गंधीय सूचक
(b) संश्लेषित सूचक
(c) लिटमस
(d) इनमें से सभी

    (a) गंधीय सूचक 


20. जल का स्थायी कठोरता को हटाने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?

(a) Na₂ CO₃
(b) Na₂CO₃ .10H₂O
(c) CaOCl₂
(d) Na₂SO₄

    (b) Na₂CO₃ .10H₂O 


21. पाचन के समय पाचक रसों का pH होता है –

(a) 7 से कम
(b) 7 से अधिक
(c) 7 के बराबर
(d) शून्य के बराबर

(a) 7 से कम    


22. टार्टरिक अम्ल पाया जाता है –

(a) संतरा में
(b) टमाटर में
(c) इमली में
(d) खट्टे दूध में

  (c) इमली में   


23. सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट निम्न में से किसका रासायनिक नाम है –

(a) विरंजक चूर्ण
(b) बेकिंग सोडा
(c) जिप्सम
(d) इनमें से सभी

  (b) बेकिंग सोडा  


24. निम्न में से कौन-सा खनिजीय अम्ल नहीं है ?

(a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(b) सिटरिक अम्ल
(c) सल्फ्यूरिक अम्ल
(d) नाइट्रिक अम्ल

  (b) सिटरिक अम्ल   


25. जिप्सम में क्रिस्टल के जल के कितने अणु होते हैं ?

(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

    (b) 2 


26. pH स्केल में ‘P’ किसका सूचक है ?

(a) पुसांस
(b) प्लेस
(c) प्योर
(d) पौधे

  (a) पुसांस  


27. पीने के पानी को जीवाणुओं से मुक्त करने के लिए निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है ?

(a) बेकिंग सोडा
(b) विरंजक चूर्ण
(c) धोने का सोडा
(d) इनमें से सभी

  (b) विरंजक चूर्ण  


28. अम्लीय विलयन का pH मान क्या होगा ?

(a) 7 से अधिक
(b) 7 के बराबर
(c) 7 से कम
(d) इनमें से कोई नहीं

  (c) 7 से कम  


29. क्षारीय विलयन का pH मान क्या होगा ?

(a) 7 से अधिक
(b) 7 के बराबर
(c) 7 से कम
(d) इनमें से कोई नहीं

  (a) 7 से अधिक  


30. उदासीन विलयन का pH मान होगा –

(a) 7 से अधिक
(b) 7 के बराबर
(c) 7 से कम
(d) इनमें से कोई नहीं

  (b) 7 के बराबर  


31. शुद्ध जल का pH मान कितना होता है ?

(a) 5
(b) 7
(c) 8
(d) 3

    (b) 7 


32. निम्न में से कौन दुर्बल अम्ल है ?

(a) HCl
(b) HNO₃
(c) H₂SO₄
(d) CH₃COOH

  (d) CH₃COOH  


33. कठोर जल को मृदु बनाने के लिए सोडियम के किस यौगिक का उपयोग किया जाता है ?

(a) NaOH
(b) NaCl
(c) Na₂CO₃
(d) NaHCO₃

  (d) NaHCO₃  


34. एसिटिक एसिड को गलनांक होता है –

(a) 290 K
(b) 209 K
(c) 156 K
(d) 90 K

    (a) 290 K 


35. निम्न में से कौन अम्ल नहीं है ?

(a) HCl
(b) HNO₃
(c) H₂SO₄
(d) KOH

    (d) KOH 


36. बकिंग सोडा (खाने वाला सोडा) का रासायनिक सत्र है –

(a) NaHCO₃
(b) Al₂O₃
(c) P₂O₅
(d) N₂O

  (a) NaHCO₃  


37. निम्नलिखित में कौन लवण है ?

(a) HCl
(b) NaOH
(c) K₂SO₄
(d) NH₄OH

    (c) K₂SO₄


38. क्षारक को जल में घोलने पर क्या मुक्त होता है ?

(a) (OH)-
(b) H+
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

  (a) (OH)-   


39. निम्नलिखित में कौन एक भस्म (क्षारक) है ?

(a) Cao
(b) KOH
(c) NaCl
(d) HCI

    (b) KOH 


40. साधारण नमक का रासायनिक सूत्र क्या है ?

(a) NaOH
(b) NaCl
(c) CaCO
(d) Na₂CO₃

  (b) NaCl  


41. निम्न में से कौन क्षारक है ?

(a) SO₂
(b) ZnO
(c) CO₂
(d) HNO₃

    (b) ZnO 


42. कार्बन डाइऑक्साइड जल से अभिक्रिया करके बनाता है –

(a) सल्फ्यूरस अम्ल
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल
(c) काबोनिक अम्ल
(d) कार्बोलिक अम्ल

  (c) काबोनिक अम्ल  


43. निम्न में से कौन अम्लीय ऑक्साइड है ?

(a) CaO
(b) SO₂
(c) CuO
(d) MgO

  (b) SO₂   


44. हमारा शरीर pH मान के किस परिसर में सही तरीके से कार्य करता है ?

(a) 5 – 7
(b) 2 – 3
(c) 90 – 9.5
(d) 7.0 – 7.8

  (d) 7.0 – 7.8  


45. जल में घुलनशील क्षारक क्या कहलाता है ?

(a) क्षार
(b) अम्ल
(c) लवण
(d) उदासीन

(a) क्षार    


46. क्षारक अम्लों से अभिक्रिया कर जल के साथ-साथ एक अन्य पदार्थ भी बनाते हैं। वह पदार्थ कहलाता है –

(a) क्षारक
(b) लवण
(c) अम्ल
(d) यौगिक

    (b) लवण 


47. निम्नलिखित में प्राकृतिक सूचक है –

(a) मेथिल ऑरेंज
(b) फेनॉल्पथैलीन
(c) हल्दी
(d) इनमें से कोई नहीं

  (c) हल्दी  


48. निम्न में संश्लेषित सूचक कौन है ?

(a) लिटमस पत्र
(b) मेथिल ऑरेंज
(c) हल्दी
(d) लाल पत्तागोभी

  (b) मेथिल ऑरेंज  


49. अम्लीय एवं क्षारीय विलयनों की पहचान निम्न में से किसके द्वारा की जाती है ?

(a) सूचक के द्वारा
(b) उत्प्रेरक के द्वारा
(c) उपधातु के द्वारा
(d) इनमें से सभी के द्वारा

    (a) सूचक के द्वारा 


50. आरहेनियम अम्ल (अम्ल) जलीय विलयन में प्रदान करता है –

(a) H+ आयन
(b) OH- आयन
(c) SO²₄- आयन
(d) इनमें से कोई नहीं

    (a) H+ आयन 


51. आरहेनियस क्षारक (क्षारक) जलीय विलयन में प्रदान करता है –

(a) H+ आयन
(b) OH- आयन
(c) SO²₄- आयन
(d) लवण

  (b) OH- आयन  


52. जलीय विलयन में हाइड्रोजन आयन वस्तुतः उपस्थित रहता है –

(a) OH- के रूप में
(b) H+ के रूप में
(c) H₃O+ के रूप में
(d) H₂O के रूप में

    (c) H₃O+ के रूप में 


53. ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ का रासायनिक सूत्र (आण्विक सूत्र) क्या है ?

(a) CaSO₄ .1/2 H₂O
(b) CaSO₄ .2H₂O
(c) CaSO₄
(d) Na₂CO₃

  (a) CaSO₄ .1/2 H₂O  


54. जिप्सम का रासायनिक सूत्र है –

(a) CaSO₄ .2H₂O
(b) CaSO₄ H₂O
(c) CaSO₄ .1/2 H₂O
(d) इनमें से कोई नहीं

  (a) CaSO₄ .2H₂O  


55. क्षारीय पदार्थ का स्वाद होता है-

(a) खट्टा
(b) कड़वा
(c) स्वादहीन
(d) मीठा

    (b) कड़वा 


56. अम्लीय पदार्थ का स्वाद होता है –

(a) खट्टा
(b) कड़वा
(c) नमकीन
(d) इनमें से सभी

  (a) खट्टा  


57. धातु ऑक्साइड की सामान्य प्रकृति क्या है ?

(a) अम्लीय
(b) क्षारीय
(c) उदासीन
(d) इनमें से कोई नहीं

    (b) क्षारीय 


58. pH स्केल का परास होता है –

(a) 0 स 14 तक
(b) 0 से 7 तक
(c) 7 से 14 तक
(d) 1 से 14 तक

  (a) 0 स 14 तक  


59. धोने वाले सोडा का सूत्र है –

(a) NaHCO₃
(b) KHCO₃
(c) Ca(HCO₃)₂
(d) Na₂CO₃ .10H₂O

    (d) Na₂CO₃ .10H₂O


60. NaCl है एक –

(a) क्षारक
(b) अम्ल
(c) लवण
(d) इनमें से सभी

    (c) लवण

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *