दोस्तों जैसा कि आपको पता ही होगा की IPL भारत का त्यौहार कहा जाने वाला एक क्रिकेट लीग है जोकि अब बहुत जल्द ही हमें देखने को मिल सकता है। आईपीएल हर एक साल अप्रैल के महीने में आरंभ की जाती है और सभी टीमों ने लगभग अपनी Squad भी तैयार करने में जुट गई है। ऐसे में सभी टीमों ने अपने-अपने प्लेयर को रिटेन किए हैं और कुछ नामी क्रिकेटर को टीम से रिलीज भी कर दिया है। कुछ टीम ने तो अपना कप्तान भी रिलीज कर दिया है तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम सभी टीमों के द्वारा रिलीज किए गए प्लेयर का आज हम लिस्ट आपको दिखाने वाले हैं आप लोग इस लिस्ट को देखिए और आप लोग अपने अपने सपोर्ट फ्रेंचाइजी को भी देख लीजिए कि आपका टीम में किस किस खिलाड़ी को इस बार टीम से निकाला गया है।
All Team’s Full Release Player’s List 👇 |
1. Mumbai Indians Released Player’s
दोस्तों आप लोग देख सकते हैं कि मुंबई इंडियंस ने किन-किन खिलाड़ियों को इस बार रिलीज किया है और कुछ ऐसे बड़े खिलाड़ी का नाम भी इस लिस्ट में है जो कि बहुत समय से मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए थे। कायरन पोलार्ड लगभग 13 साल से मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे और लगातार उन्हें मैच खेलने का भी मौका मिलता था, और कभी-कभी तो मुंबई इंडियंस की कप्तानी का जिम्मा भी कायरन पोलार्ड को ही सौंप दिया जाता था, लेकिन इस बार मुंबई इंडियंस ने कायरन पोलार्ड को टीम से बाहर कर दिया गया है और कुछ बड़े नाम भी हैं जिनमें Daniel Sams, Anmolpreet Singh, Mayank Markande, Riley Meredith और Tymal Mills जैसे बड़े खिलाड़ी को इस बार टीम से रिलीज कर दिया गया है और अब देखना यह दिलचस्प होगा कि अब इन्हें ऑक्शन में कितने प्राइस में कौन सी टीमें खरीदती है।
Released:
- Kieron Pollard
- Anmolpreet Singh
- Aryan Juyal
- Basil Thampi
- Daniel Sams
- Fabian Allen
- Jaydev Unadkat
- Mayank Markande
- Murugan Ashwin
- Rahul Buddhi
- Riley Meredith
- Sanjay Yadav
- Tymal Mills
Cricket से जुड़ी किसी भी प्रकार के Update के लिए Whatsapp Group या Telegram Channel से जरूर जुड़े 👇👇👇
Whats’app Group | Click Here |
Telegram Channel Link | Click Here |
2. Sunrisers Hyderabad
सनराइजर्स हैदराबाद केन विलियमसन और निकोलस पूरन जैसे बड़े खिलाड़ियों को इस बार टीम से रिलीज कर दिया गया है और कुछ और भी बड़े खिलाड़ी हैं जैसे वेस्टइंडीज के Romario Shepherd तथा इंडियन स्पिनर श्रेयस गोपाल को भी इस टीम ने रिलीज कर दिया है अब देखना दिलचस्प होगा कि सनराइजर्स हैदराबाद इस बार कप्तानी किसके हाथों में सौप्ति है तथा यह भी देखना दिलचस्प होगा कि केन विलियमसन जैसे अनुभव खिलाड़ी तथा निकोलस पूरन जैसे पावर हीटर को इस बार ऑक्शन टेबल पर किस टीम ने कितने प्राइस में इन दोनों खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल करेगी।
Released:
- Kane Williamson
- Nicholas Pooran
- Jagadeesha Suchith
- Priyam Garg
- Ravikumar Samarth
- Romario Shepherd
- Saurabh Dubey
- Sean Abbott
- Shashank Singh
- Shreyas Gopal
- Sushant Mishra
- Vishnu Vinod
3. Punjab Kings
दोस्तों पंजाब किंग्स ने भी अपने कप्तान बदलकर शिखर धवन को कप्तान बनाया है तथा पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल को टीम से रिलीज कर दिया गया है तथा वेस्टइंडीज के भयानक ऑलराउंडर Odean Smith को भी टीम से रिलीज कर दिया है अब देखना यह दिलचस्प है कि मयंक अग्रवाल जैसे भारतीय बल्लेबाज तथा वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर को इस बार ऑक्शन टेबल पर कौन सी टीम कितने प्राइस के साथ अपने टीम में शामिल करती है।
Released:
- Mayank Agarwal
- Odean Smith
- Vaibhav Arora
- Benny Howell
- Ishan Porel
- Ansh Patel
- Prerak Mankad
- Sandeep Sharma
- Writtick Chatterjee
4. Chennai Super Kings
दोस्तों चेन्नई सुपर किंग इस बार बहुत अनुभवी खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो तथा रोबिन उथप्पा को इस बार टीम से रिलीज कर दिया है और जाने-माने बेहतरीन खिलाड़ियों को भी इस बार टीम से रिलीज किया गया है जैसे एडम मिलने तथा तथा क्रिस जॉर्डन जैसे बड़े नाम शामिल है अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इन खिलाड़ियों को ऑक्शन टेबल पर कौन सी टीम में अपने टीम में शामिल करना चाहेंगे।
Released:
- Dwayne Bravo
- Robin Uthappa
- Adam Milne
- Hari Nishaanth
- Chris Jordan
- Bhagath Varma
- KM Asif
- Narayan Jagadeesan
5. Kolkata Knight Riders
दोस्तों अगर कोलकाता नाइट राइडर्स के बारे में बात करें तो इन्होंने सबसे ज्यादा प्लेयर्स को इस बार रिलीज किया है जिनमें से कई बहुत बड़े ऐसे नाम थे जो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी इस टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है जैसे Pat Cummins, Sam Billings, Shivam Mavi, Mohammad Nabi, Aaron Finch, Alex Hales और Ajinkya Rahane जैसे बड़े खिलाड़ी को इस टीम ने रिलीज कर दिया है अब देखना यह दिलचस्प होगा कि कोलकाता नाइट राइडर्स किन खिलाड़ियों के तरफ रुख करती है तथा साथ में यह भी दिलचस्प होगा कि इन बड़े नामों को ऑक्शन टेबल पर कितने प्राइस के साथ कौन सी टीम में अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
Released:
- Pat Cummins
- Sam Billings
- Aman Khan
- Shivam Mavi
- Mohammad Nabi
- Chamika Karunaratne
- Aaron Finch
- Alex Hales
- Abhijeet Tomar
- Ajinkya Rahane
- Ashok Sharma
- Baba Indrajith
- Pratham Singh
- Ramesh Kumar
- Rasikh Salam
- S Jackson
Cricket से जुड़ी किसी भी प्रकार के Update के लिए Whatsapp Group या Telegram Channel से जरूर जुड़े 👇👇👇
Whats’app Group | Click Here |
Telegram Channel Link | Click Here |
6. Lucknow Super Giants
दोस्तों पिछले साल की नई टीमें लखनऊ सुपर्जायंट्स पिछले साल कमाल के क्रिकेट खेलने वाले इस टीम ने कुछ ऐसे नामों को रिलीज किया है जो बहुत बड़े नाम है जैसे मैं भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे तथा वेस्टइंडीज के खतरनाक ओपनर एवं लुईस तथा वेस्टइंडीज के खतरनाक ऑलराउंडर जेसन होल्डर को इस टीम ने रिलीज कर दिया है अब देखना होगा कि इस टीम के खिलाड़ियों के तरफ अपना रुख करती है कौन सी खिलाड़ियों को ऑप्शन टेबल पर खरीद सकती है।
Released:
- Andrew Tye
- Ankit Rajpoot
- Dushmantha Chameera
- Evin Lewis
- Jason Holder
- Manish Pandey
- Shahbaz Nadeem
7. Rajasthan Royals
दोस्तों राजस्थान रॉयल्स पिछले साल कमाल के क्रिकेट खेलने वाली फ्रेंचाइजी ने इस बार कुछ गिने-चुने खिलाड़ियों को अपने टीम से रिलीज किया है कौन-कौन से खिलाड़ी को इस टीम ने रिलीज किया है आप लोग नीचे पढ़ सकते हैं।
Released:
- Anunay Singh
- Corbin Bosch
- Daryl Mitchell
- James Neesham
- Karun Nair
- Nathan Coulter-Nile
- Rassie van der Dussen
- Shubham Garhwal
- Tejas Baroka
8. Royal Challengers Bangalore
दोस्तों रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यह एक ऐसी फ्रेंचाइजी है जो हर एक बार हर एक सीजन में यह टीम फेवरेट मानी जाती है लेकिन अभी तक कब जितने में नाकामयाब रही है दोस्तों ऐसे में इस टीम ने ज्यादा बदलाव ना करते हुए कुछ ऐसे खिलाड़ियों को रिलीज किया है जो कि पिछले साल अच्छे प्रदर्शन नहीं कर पाए थे या उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था क्योंकि इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है और ज्यादा बदलाव ना करते हुए सबसे कम खिलाड़ियों को रिलीज किया है आप लोग नीचे देख सकते हैं कि किस खिलाड़ी को इस बार टीम से रिलीज किया गया है।
Released:
- Jason Behrendorff
- Aneeshwar Gautam
- Chama Milind
- Luvnith Sisodia
- Sherfane Rutherford
Cricket से जुड़ी किसी भी प्रकार के Update के लिए Whatsapp Group या Telegram Channel से जरूर जुड़े 👇👇👇
Whats’app Group | Click Here |
Telegram Channel Link | Click Here |
9. Delhi Capitals
दोस्तों दिल्ली कैपिटल ने भी ज्यादा बदलाव नहीं किया है वह 1 नाम छोड़कर जिन भी खिलाड़ियों को रिलीज किया है उन्हें पिछले साल खेलने का मौका नहीं मिला था शार्दुल ठाकुर का नाम एक बड़े नामों में शामिल है जिन्हें पिछले साल 10.50CR मैं अपने टीम में शामिल किया था लेकिन इस बार केकेआर के साथ ट्रेड कर दिया है इस बार शार्दुल ठाकुर को आप लोग दिल्ली कैपिटल के तरफ से खेलते हुए नहीं देखेंगे।
Released:
- Shardul Thakur
- Tim Seifert
- Ashwin Hebbar
- Srikar Bharat
- Mandeep Singh
10. Gujarat Titans
दोस्तों अब हम बात करते हैं पिछले साल के डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बारे में वह अपने काफी अनुभवी फास्ट बॉलिंग लॉकी फर्ग्यूसन को इस बार टीम से रिलीज कर दिया है तथा कुछ ऐसे नाम भी हैं जो कि बहुत बड़े हैं आप लोग नीचे देख सकते हैं कि किन-किन खिलाड़ियों को गुजरात टाइटंस ने रिलीज किया है।
Released:
- Rahmanullah Gurbaz
- Lockie Ferguson
- Dominic Drakes
- Gurkeerat Singh
- Jason Roy
- Varun Aaron
दोस्तों हम आपको बता दें कि 15 नवंबर तक BCCI ने सभी फ्रेंचाइजी ओ को अपने-अपने रिटेंशन लिस्ट और रिलीज लिस्ट जारी करने का समय दिया था जोकि अब समय खत्म हो गया है और ऐसे में सभी 10 टीमों ने अपने अपने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज किया है आज हम उसी के बारे में उपर डिस्कस किये हैं तो आप लोग शुरू से लेकर अंत तक अच्छे से अवश्य से देख लीजिए।
Cricket Live Prediction | |
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
Ind Vs New Zeakand T20 Live Free | Click Here |
Hotstar Premium Free | Click Here |
Also Read…
http://v2academy.com/school-college-1-month-holiday-official-notice-download/