वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. इस कथा में किसके महत्त्व का वर्णन है ?
(a) मानवगुणानां
(b) दानवगुणानां
(c) देवगुणानां
(d) पशुगुणानां
2. अलस कथा के रचना कार कौन है ?
(a) विद्यापति
(b) कालिदासः
(c) अश्वघोषः
(d) व्यासः
3. विद्यापति कौन थे ?
(a) संस्कृत कविः
(b) मैथिली कविः
(c) अंग्रेजी कवि
(d) उर्दू कवि
4. नीतिकार आलस्य को क्या मानते हे ?
(a) रिपुरूपं
(b) मित्ररूपं
(c) मानवरूपं
(d) पशुरूपं
5. मिथिला के मंत्री कौन थे ?
(a) हृदयेश्वरः
(b) कामेश्वर
(c) वीरेश्वर
(d) दीनेश्वरः
6. किसको देखकर सभी धूर्त भाग गये ?
(a) गृहलग्नं अग्निम् दृष्टवा
(b) मानव दृष्टवा
(c) सैनिक दृष्टवा
(d) जलं दृष्टवा
7. अग्नि को देख कर कौन भाग गये ?
(a) नराः
(b) घूर्ता
(c) पशवः
(d) सैनिकाः
8. वीरेश्वर कौन था ?
(a) मंत्री
(b) शिक्षकः
(c) सैनिकः
(d) राजा
9. वीरेश्वर का स्वभाव कैसा था ?
(a) कर्कशः
(b) भावुकः
(c) वीरेश्वर
(d) अद्भुतः
10. वीरेश्वर कहाँ के मंत्री थे ?
(a) केरलास्य
(b) मगधस्य
(c) मिथिलायाः
(d) कानपुरस्य
11. कौन कृत्रिम आलस्य को दिखाकर भोजन ग्रहण करते थ ?
(a) धूर्ता
(b) सैनिकाः
(c) मूर्खाः
(d) मानवाः
12. वहाँ कितने पुरूष सोये हुए थे ?
(a) पञ्च
(b) षट्
(c) सप्त
(d) चत्वारः
13. चार आलसी किसके द्वारा बाहर किये गये ?
(a) नियोगिपुरूषैः
(b) धुर्तेः
(c) सैनिकैः
(d) बालकैः
14. आलसियों को कौन शरण देते हैं ?
(a) धूर्ता
(b) मानवः
(c) कारूणिकः
(d) सैनिक
15. प्राणी किनके सुख को देख कर दौड़ते है ?
(a) छात्राणां
(b) मानवानग्मय
(c) सजातीनां
(d) मूर्खाणां
16. बालको की गति कौन होती है ?
(a) जननी
(b) पिता
(c) मित्रं
(d) सखा
17. घूर्त कृत्रिम आलस्य दिखाकर क्या प्राप करते थे ?
(a) शिक्षा
(b) वस्त्र
(c) भोजन
(d) स्वर्णम्
18. मैथिली कविः में कौन सा समास है ?
(a) कर्म धारय
(b) दिगुः
(c) द्वन्द
(d) तत्पुरूष
19. अलसशाला में आग क्यों लगाई गई ?
(a) आलसियों को भगाने के लिए
(b) आलसियों की परीक्षा करने के लिए
(c) अलसशाला की सम्पत्ति को हड़पने के लिए
(d) इनमें से किसी के लिए नहीं
20. ‘अलसकथा’ पाठ कहाँ से संकलित है ?
(a) अग्निपुराण
(b) पुरूष परीक्षा
(c) रामायण
(d) महाभारत
21. मैथिल कवि कौन था ?
(a) विद्यापति
(b) नारायण पंडित
(c) कालिदास
(d) वेदव्यास
22. अलस कथा में किस महत्व का वर्णन किया गया है ?
(a) मानव गुण
(b) पशु गुण
(c) देवता गुण
(d) कोई नहीं
23. ‘अलस कथा’ पाठ में किस दोष का वर्णन किया गया।
(a) अर्थ
(b) धर्म
(c) आलस
(d) इनमें से कोई नहीं
24. अलस कथा किस प्रकार की कथा है ?
(a) व्यंगात्मक
(b) हास्यात्मक
(c) कारूणिक
(d) इनमें से कोई नहीं
25. मनुष्य को कौन नष्ट कर देता है ?
(a) धन
(b) धर्म
(c) आलस
(d) इनमें से कोई नहीं
26. अलशाला में आग क्यों लगाई गयी ?
(a) जाड़े के कारण
(b) आलसियों की परीक्षा के लिए
(c) मच्छर के कारण
(d) बिना किसी कारण के