Class 10th Sanskrit Objective Question

Matric Exam 2023 Sanskrit Objective ,Class 10th ( अलसकथा ) Objective Question Pdf Download

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Join Telegram

1. इस कथा में किसके महत्त्व का वर्णन है ?

(a) मानवगुणानां
(b) दानवगुणानां
(c) देवगुणानां
(d) पशुगुणानां

(a) मानवगुणानां


2. अलस कथा के रचना कार कौन है ?

(a) विद्यापति
(b) कालिदासः
(c) अश्वघोषः
(d) व्यासः

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(a) विद्यापति


3. विद्यापति कौन थे ?

(a) संस्कृत कविः
(b) मैथिली कविः
(c) अंग्रेजी कवि
(d) उर्दू कवि

  (b) मैथिली कविः


4. नीतिकार आलस्य को क्या मानते हे ?

(a) रिपुरूपं
(b) मित्ररूपं
(c) मानवरूपं
(d) पशुरूपं

(a) रिपुरूपं


5. मिथिला के मंत्री कौन थे ?

(a) हृदयेश्वरः
(b) कामेश्वर
(c) वीरेश्वर
(d) दीनेश्वरः

(c) वीरेश्वर


6. किसको देखकर सभी धूर्त भाग गये ?

(a) गृहलग्नं अग्निम् दृष्टवा
(b) मानव दृष्टवा
(c) सैनिक दृष्टवा
(d) जलं दृष्टवा

(a) गृहलग्नं अग्निम् दृष्टवा


7. अग्नि को देख कर कौन भाग गये ?

(a) नराः
(b) घूर्ता
(c) पशवः
(d) सैनिकाः

(b) घूर्ता


8. वीरेश्वर कौन था ?

(a) मंत्री
(b) शिक्षकः
(c) सैनिकः
(d) राजा

(a) मंत्री


9. वीरेश्वर का स्वभाव कैसा था ?

(a) कर्कशः
(b) भावुकः
(c) वीरेश्वर
(d) अद्भुतः

(c) वीरेश्वर


10. वीरेश्वर कहाँ के मंत्री थे ?

(a) केरलास्य
(b) मगधस्य
(c) मिथिलायाः
(d) कानपुरस्य

(c) मिथिलायाः


11. कौन कृत्रिम आलस्य को दिखाकर भोजन ग्रहण करते थ ?

(a) धूर्ता
(b) सैनिकाः
(c) मूर्खाः
(d) मानवाः

(a) धूर्ता


12. वहाँ कितने पुरूष सोये हुए थे ?

(a) पञ्च
(b) षट्
(c) सप्त
(d) चत्वारः

(d) चत्वारः


13. चार आलसी किसके द्वारा बाहर किये गये ?

(a) नियोगिपुरूषैः
(b) धुर्तेः
(c) सैनिकैः
(d) बालकैः

(a) नियोगिपुरूषैः


14. आलसियों को कौन शरण देते हैं ?

(a) धूर्ता
(b) मानवः
(c) कारूणिकः
(d) सैनिक

(c) कारूणिकः


15. प्राणी किनके सुख को देख कर दौड़ते है ?

(a) छात्राणां
(b) मानवानग्मय
(c) सजातीनां
(d) मूर्खाणां

(c) सजातीनां


16. बालको की गति कौन होती है ?

(a) जननी
(b) पिता
(c) मित्रं
(d) सखा

(a) जननी


17. घूर्त कृत्रिम आलस्य दिखाकर क्या प्राप करते थे ?

(a) शिक्षा
(b) वस्त्र
(c) भोजन
(d) स्वर्णम्

(c) भोजन


18. मैथिली कविः में कौन सा समास है ?

(a) कर्म धारय
(b) दिगुः
(c) द्वन्द
(d) तत्पुरूष

  (d) तत्पुरूष


19. अलसशाला में आग क्यों लगाई गई ?

(a) आलसियों को भगाने के लिए
(b) आलसियों की परीक्षा करने के लिए
(c) अलसशाला की सम्पत्ति को हड़पने के लिए
(d) इनमें से किसी के लिए नहीं

(b) आलसियों की परीक्षा करने के लिए


20. ‘अलसकथा’ पाठ कहाँ से संकलित है ?

(a) अग्निपुराण
(b) पुरूष परीक्षा
(c) रामायण
(d) महाभारत

(b) पुरूष परीक्षा


21. मैथिल कवि कौन था ?

(a) विद्यापति
(b) नारायण पंडित
(c) कालिदास
(d) वेदव्यास

(a) विद्यापति


22. अलस कथा में किस महत्व का वर्णन किया गया है ?

(a) मानव गुण
(b) पशु गुण
(c) देवता गुण
(d) कोई नहीं

(a) मानव गुण


23. ‘अलस कथा’ पाठ में किस दोष का वर्णन किया गया।

(a) अर्थ
(b) धर्म
(c) आलस
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) आलस


24. अलस कथा किस प्रकार की कथा है ?

(a) व्यंगात्मक
(b) हास्यात्मक
(c) कारूणिक
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) कारूणिक


25. मनुष्य को कौन नष्ट कर देता है ?

(a) धन
(b) धर्म
(c) आलस
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) आलस


26. अलशाला में आग क्यों लगाई गयी ?

(a) जाड़े के कारण
(b) आलसियों की परीक्षा के लिए
(c) मच्छर के कारण
(d) बिना किसी कारण के

(b) आलसियों की परीक्षा के लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *