Class 10th Social Science ( आपदा काल में वैकल्पिक संचार व्यवस्था ) Objective Question Answer 2023, Aapada kaal mein vaikalpik sanchaar Objective Question Answer
Class 10th Social Science Objective Question

Class 10th Social Science ( आपदा काल में वैकल्पिक संचार व्यवस्था ) Objective Question Answer 2023 || Aapada kaal mein vaikalpik sanchaar Objective Question Answer

Contents hide


1. समान्य संचार व्यवस्था के बाधित होने का मुख्य कारण है

(a)केबल का टूटना
(b) संचार टावरों की दूरी
(c) टावरों की ऊँचाई में कमी
(d) इनमें से कोई नहीं

Join Telegram

Answer ⇒    (a)केबल का टूटना   [/bg_collapse]


2. संचार का सबसे लोकप्रिय साधन है

(a) सार्वजनिक टेलीफोन
(b) मोबाईल
(c) वॉकी-टॉकी
(d) रेडियो

Answer ⇒      (a) सार्वजनिक टेलीफोन  [/bg_collapse]


3. सुदूर संवेदी उपग्रह (रिमोट सेंसिंग) का प्रयोग किस लिए होता है ?

(a) दूर संचार के लिए
(b) मौसम विज्ञान के लिए
(c) संसाधनों की खोज के लिए
(d) दूरदर्शन के लिए

Answer ⇒      (c) संसाधनों की खोज के लिए   [/bg_collapse]


4. 2 अगस्त 2008 में बिहार में बाढ़ किस नदी के बांध टूटने से आई थी ?

(a) कोसी
(b) घाघरा
(c) गण्डक
(d) गंगा

Answer ⇒    (a) कोसी    [/bg_collapse]


5. वर्तमान समय में सबसे अधिक प्रयोग होता है

(a) टेलीफोन
(b) वॉकी-टॉकी
(c) मोबाईल फोन
(d) रेडियो

Answer ⇒    (c) मोबाईल फोन   [/bg_collapse]


6. एमेच्योर को कहा जाता है ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(a) A-रेडियो ,
(b) हेम-रेडियो
(c) टेम-रेडियो
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒    (b) हेम-रेडियो   [/bg_collapse]


7. रेडियो किस तरंग पर कार्य करता है ?
(a) मैग्नेटिक वेव
(b) सरफेस वेव
(c) मैकेनिकल वेव
(d) इलेक्ट्रो मैग्नेटिक वेव

Answer ⇒    (d) इलेक्ट्रो मैग्नेटिक वेव   [/bg_collapse]


8. देश में लगभग कितने लाइसेंस होल्डर एमेच्योर रेडियो ऑपरेटर है ?

(a) 15000
(b) 12000
(c) 10000
(d) 5000

Answer ⇒    (a) 15000   [/bg_collapse]


9. “हाबी” क्या है ?

(a) मोबाईल
(b) एमेच्योर रेडियो
(c) टेलीफोन
(d) उपग्रह

Answer ⇒    (b) एमेच्योर रेडियो   [/bg_collapse]


10. एक निश्चित फ्रीक्वेंसी पर बातचीत को पकड़ने वाला तथा उसे विस्तारित कर अन्य फ्रीक्वेंसी की मददसे पृथ्वी पर वापस भेजने वाला क्या होता ?

(a) मोबाईल
(b) प्रक्षेपण यान
(c) टेलीफोन
(d) ट्रांसपोंडर

Answer ⇒  (d) ट्रांसपोंडर     [/bg_collapse]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *