Class 10th Social Science ( आपदा और सह – अस्तित्व ) Objective Question Answer 2023, Aapada aur Sah – Astitv Objective Question Answer
Class 10th Social Science Objective Question

Class 10th Social Science ( आपदा और सह – अस्तित्व ) Objective Question Answer 2023 || Aapada aur Sah – Astitv Objective Question Answer

Contents hide


1. निम्नलिखित में से कौन प्राकृतिक आपदा है ?

(a) आग लगना
(b) बम-विस्फोट
(c) भूकंप
(d) रासायनिक दुर्घटनाएँ

Join Telegram

Answer ⇒    (c) भूकंप   [/bg_collapse]


2. भूकंप संभावित क्षेत्रों में भवनों की आकृति कैसी होनी चाहिए ?

(a) अण्डाकार
(b) त्रिभुजाकार
(c) चौकोर
(d) आयताकार

Answer ⇒    (d) आयताकार    [/bg_collapse]


3. भूस्खलन वाले क्षेत्र में ढलान पर मकानों का निर्माण क्या है ?

(a) उचित
(b) अनुचित
(c) लाभकारी
(d) उपयोगी

Answer ⇒  (b) अनुचित     [/bg_collapse]


4. सुनामी प्रभावित क्षेत्र में मकानों का निर्माण कहाँ करना चाहिए ?

(a) समुद्र तट के निकट
(b) समुद्र तट से दूर
(c) समुद्र तट से दूर ऊँचाई पर
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒    (c) समुद्र तट से दूर ऊँचाई पर   [/bg_collapse]


5. बाढ़ में सबसे अधिक हानि होती है

(a) फसल को
(b) पशुओं को
(c) भवनों को
(d) इनमें से सभी

Answer ⇒  (d) इनमें से सभी     [/bg_collapse]


कृषि सुखाड़ होता है

(a) जल के अभाव में
(b) मिट्टी के नमी के अभाव में
(c) मिट्टी के क्षय के कारणं
(d) मिट्टी की लवणता के कारण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Answer ⇒    (a) जल के अभाव में   [/bg_collapse]


7. 26 जनवरी 2001 की स्थिति को भूकंप ने भुज में तांडव किया था जो स्थित है

(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(d) असम

Answer ⇒    (C) गुजरात    [/bg_collapse]


8. भू-स्खलन के कुल कितने रूप होते हैं ?

(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

Answer ⇒    (d) 5   [/bg_collapse]


9. 1954 में भारत सरकार द्वारा बाढ़ नियंत्रण हेतु निर्धारित तीन आयमों में से है

(a) त्वरित
(b) अल्प-कालिक
(c) दीर्घ कालिक
(d) इनमें से सभी

Answer ⇒    (d) इनमें से सभी   [/bg_collapse]


10. सुखाड़ कितने प्रकार के होते हैं ?

(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच

Answer ⇒    (b) तीन    [/bg_collapse]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *