ICC WORLD CUP 2022 : जीतना है WC तो इन 6 मैच में कर लो ये काम !, 5 Problems Team India Needs To Fix Before T20 World Cup 2022, indian team squad for world cup 2022,asia cup 2022 schedule,cricbuzz,t20 world cup 2021 india squad,2007 t20 world cup indian team,indian cricket team schedule,next t20 world cup, india upcoming match 2022,india next test series 2022,india vs australia schedule 2022,india next series 2022 squad,india vs australia test series 2022 schedule,india next cricket match schedule,ind vs aus man,ind vs sa
Cricket News

ICC WORLD CUP 2022 : जीतना है WC तो इन 6 मैच में कर लो ये काम ! | 5 Problems Team India Needs To Fix Before T20 World Cup 2022

दोस्तों मैं बात करने जा रहा हूं नवंबर में होने वाले ICC World Cup 2022 के बारे में क्योंकि वर्ल्ड कप में अब ज्यादा समय नहीं रहा है वर्ल्ड कप आने में अब से कुछ ही दिनों का वक्त बच रहा है ऐसे में टीम इंडिया के पास अब प्रैक्टिस मैच के लिए ज्यादा मैच नहीं बचे हैं टीम इंडिया को अभी छह मैच और खेलने हैं ताकि वर्ल्ड कप में जाने से पहले आप पूरी तरह से तैयार हो जाएं तो मैं आप लोगों को बताने वाला हूं की टीम इंडिया को जीतना है तो यह पांच काम हिंदुस्तान को करना पड़ेगा तभी टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत पाएगी।

Join Telegram

CC Men’s T20 World Cup 2022

Dates 12 October – 7 November 2022
Administrator(s) International Cricket Council
Cricket format Twenty20 International
Tournament format(s) Group stage and knockout
Host(s) Australia
5 Point To Fix Before WC 2022

Match Fit : BUMRAH AND HARSHAL MUST BE MATCH FIT 

सबसे पहला पॉइंट है कि जसप्रीत बुमराह और हर्शल पटेल यह दोनों Squad में तो जरूर आए हैं यह दोनों फिट तो जरूर हुए हैं लेकिन मैच फिट होना अभी बाकी है क्योंकि मैच फिट होने का मतलब है फॉर्म में आना देखिये दोस्तों  आपको पता ही होगा कि बुमराह और हर्शल पटेल दोनों ही इंजूरी की वजह से अभी कुछ मैचों से बाहर चल रहे थे लेकिन अब यह दोनों बिल्कुल फिट हैं और भारत के लिए इन दोनों को आने वाले मुकाबलों में मैच फिट होना बहुत जरूरी है जब तक यह दोनों मैच फिट नहीं होंगे मतलब फॉर्म में नहीं आएंगे तब तक वर्ल्ड कप जितना मुश्किल है

DILEMMA :  Dinesh Kartik Or Rishabh Pant

दूसरा सबसे बड़ा पॉइंट यह है कि दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत मैं किसे प्लेइंग इलेवन में खिलाना चाहिए मैं बस भारतीय टीम से इतनी ही दरख्वास्त करना चाहता हूं कि अपने साथ पूरी तरह से क्लियर ईटी लेकर के आइए कि हमें दिनेश कार्तिक को खिलाना है या ऋषभ पंत को क्योंकि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलना है इससे पहले आपको यह हल निकालना होगा कि ऋषभ पंत को खिलाया जाए या दिनेश कार्तिक को क्योंकि आप दोनों में से जिसे खिलाना चाहते हो खिलाओ यह कोई प्रॉब्लम नहीं है लेकिन हां उन दोनों में से एक ही को खिलाओ फॉर्म में है क्योंकि वर्ल्ड कप में एक बड़ी गलती आप को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है क्योंकि एशिया कप के जैसा वर्ल्ड कप में मत करो कि एक मैच में आप खेल लो और एक मैच में आप खेल लो ऐसा हलवा मत करो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Replacement : Ravindra Jadeja’s Replacement

दोस्तों जब रविंद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर अक्षर पटेल को चुना गया है लेकिन हमने एशिया कप में देखा है कि हमने दीपक हुडा को मौका दिया है रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया है तो बहुत सारे एक्सपेरिमेंट भारतीय टीम ने की है तथा अक्षर पटेल पर ट्रस्ट नहीं दिखाया गया है इस बार भारतीय टीम यह चाहेगी कि यह टीम अक्षर पटेल पर ट्रस्ट दिखाएं उन्हें बैक करें क्योंकि रविंद्र जडेजा के लायक तो लाइक रिप्लेसमेंट के तौर पर अक्षर पटेल को टीम में मौका मिला है

FIRE : TOP ORDER MUST FIRE 

इसके बाद दोस्तों हम बात करते हैं टॉप ऑर्डर की क्योंकि टॉप ऑर्डर जो हमारा है उनको फायर करना बहुत जरूरी है क्योंकि T20 वर्ल्ड कप में टॉप ऑर्डर को परफॉर्म करना बहुत जरूरी है अगर आपको आईसीसी का ये टूर्नामेंट आप को जीतना है तो उसके पहले केएल राहुल को लगातार कंसिस्टेंट होना पड़ेगा रोहित शर्मा के साथ ही वही हाल है तथा विराट कोहली अच्छे रन बना रहे हैं और हम विराट कोहली से यही उम्मीद करते हैं कि वह कंसिस्टेंट रन बनाते रहे तथा यही रुल सूर्यकुमार यादव के साथ भी अप्लाई होता है क्योंकि यह हमारी top4 है यह भारत के सबसे बड़ी ताकत है क्योंकि T20 वर्ल्ड कप आने से पहले इन छह मुकाबलों में टॉप ऑर्डर से अच्छी परफॉर्म की उम्मीद है

STRONGEST PLAYING XI : FIND YOUR STRONGEST XI

सबसे बड़ी बात यह है कि आप अपने प्लेइंग इलेवन को पहचानिए क्योंकि वर्ल्ड कप में जाने से पहले आप लोग फिक्स कर लीजिए की यही हमारी वर्ल्ड कप की सबसे स्ट्रांगेस्ट प्लेइंग इलेवन हो सकती है क्योंकि अभी हाल फिलहाल में श्री लंकन टीम से देखने को मिला कि एक ही खिलाड़ी को पूरी एशिया कप में खेलने को मिला श्रीलंका टीम कोई ज्यादा बदलाव नहीं की तो ऐसे में देखना हुआ कि क्या भारत बार-बार बदलाव करती रहेगी या अपने मजबूत प्लेइंग इलेवन को ढूंढेंगी कि हां भैया सबसे मजबूत टीम हमारी यही है इसी के साथ हम वर्ल्ड कप जीत सकते हैं

Playing XI T20 WORLD CUP 2022

  1. Rohit Sharma
  2. K L Rahul
  3. Virat Kohli
  4. Suryakumar Yadav
  5. Hardik Pandya
  6. Dinesh Karthik
  7. Akshar Patel
  8. Harshal Patel
  9. Bhuvneshwar Kumar
  10. Jasprit Bumrah
  11. Yuzvendra Chahal

दोस्तों हो सके तो टीम इंडिया को आईसीसी वर्ल्ड कप खेलने से पहले यह सभी 5 पहलू भारतीय टीम को सुलझा लेनी चाहिए क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के पास इन पंक्तियों को सुलझाने के लिए अभी छह मैच बाकी है इसी के अंदर भारतीय टीम को जो भी क्वेश्चन आ रहे हो मन में उन सभी का सवाल इन्हीं छह मैचों में ढूंढना है

Cricket Match Live Prediction Group
Whatsapp Group
Join Telegram
Match Prediction Group Click Here
Disny+ Hotstar Subscription Free Click Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *